Agriculture News Live Updates: बाढ़ प्रभावित पड़ोसी राज्यों को उत्तरप्रदेश की मदद

क‍िसान तक Sep 8, 2025, Updated Sep 8, 2025, 2:05 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 8, 2025, 1:56 PM (5 घंटे में)

बाढ़ प्रभावित पड़ोसी राज्यों को उत्तरप्रदेश की मदद

Posted by :- Bajpai

सहारनपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री के वाहनों को रवाना किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा, यूपी में बाढ़ सबसे बड़ी चुनौती रही है. आज बाढ़ जैसी आपदा को को नियंत्रण करने की स्थिति में पहुंच चुके हैं. गंगा जी की मुहाने पर बिजनौर से लेकर बलिया तक हर जनपद में व्यापक व्यवस्था कि गई है. पानी  ओवर फ्लो होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि हुई तो सरकार ने तत्काल उन तक राहत सामग्री पहुंचने का काम किया है.' 

Sep 8, 2025, 1:42 PM (4 घंटे में)

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों को अपने खेतों से रेत निकालने की अनुमति देगी

Posted by :- Bajpai

आप नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद किसानों को उनके खेतों में जमा रेत निकालने की अनुमति दी जाएगी.उन्होंने जोर देकर कहा कि अगली फसल की बुवाई के लिए खेतों में जमा गाद किसानों की सबसे बड़ी चिंता है. 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाढ़ प्रभावित पंजाब दौरे से पहले, सिसोदिया ने केंद्र सरकार से 'बकाया' 60,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की. मीडिया को संबोधित करते हुए, सिसोदिया ने कहा कि पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक और यहां तक कि दिल्ली के विधायक और पार्टी कार्यकर्ता राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं. आप के पंजाब प्रभारी सिसोदिया ने कहा कि बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

Sep 8, 2025, 1:04 PM (4 घंटे में)

पीएम के दौरे से पहले पंजाब सरकार ने की 20 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग   ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे अपने दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करें. प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे. अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भले ही प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए अभी तक एक शब्द भी नहीं कहा है, लेकिन वह हमारे प्रधानमंत्री हैं और मैं उनके दौरे के लिए हाथ जोड़कर उनका स्वागत करता हूं. मुझे यह भी उम्मीद है कि वह अपने दौरे के दौरान पंजाब के साथ खड़े दिखाई देंगे.' मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने राज्य के 60,000 करोड़ रुपये की मांग की थी, अरोड़ा ने कहा कि यह पंजाब का अधिकार है और इसे जारी किया जाना चाहिए. कुछ दिन पहले, मान ने मोदी को राज्य के 60,000 करोड़ रुपये जारी करने के लिए पत्र लिखा था, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि यह भारत सरकार के पास 'फंसा' हुआ है. 

Sep 8, 2025, 12:36 PM (3 घंटे में)

कच्छ में जारी भारी बारिश, कई झीलें और बांध उफान पर

Posted by :- Bajpai

कच्छ जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है क्योंकि भारी बारिश के कारण 9 बांध भर गए हैं, कभी भी निचले इलाको में बाढ़ का पानी आ सकता है. कच्छ में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण कई नदियां और नाले दोनों किनारों पर हैं. वहीं, कच्छ का रण भी डूब गया है और दूर-दूर तक बारिश का पानी दिखाई दे रहा है. कच्छ के रापर में 15 घंटे में 15 इंच बारिश के बाद शहर में बाढ जैसे हालात हो गए है. कई सोसाइटी इलाकों में नदी की तरह पानी बह रहा है. गौरतलब है कि रापर में कल रात से भारी बारिश हो रही है. ग्रामीण इलाकों में भी कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर पानी बह रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. कच्छ जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, पूरे जिले में अत्यधिक भारी बारिश के कारण, आज, 8 सितंबर, 2025 को कच्छ जिले के सभी आंगनवाड़ियों के साथ-साथ प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियाँ बंद रहेंगी और बच्चों का अवकाश रहेगा, इसलिए बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.कच्छ जिले में भारी बारिश के कारण जिन सड़कों के ऊपर तेज पानी बह रहा है वह 7 राजमार्ग सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गई हैं। जिला कलेक्टर जनता से अनुरोध करते हैं कि वे इन सड़कों पर यात्रा न करें. 

Sep 8, 2025, 11:46 AM (2 घंटे में)

यूपी में धान के खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान की मौत

Posted by :- Bajpai

सहारनपुर पुलिस ने बताया कि रविवार को धान के खेत में कीटनाशक छिड़कते समय 50 साल के एक किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. यह घटना तीतरो क्षेत्र के दुभरकिशनपुर गांव में उस समय हुई जब पदम सिंह अपने धान के खेत में कीटनाशक छिड़क रहे थे और अचानक बीमार पड़ गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा, 'आस-पास के किसानों ने तुरंत उनके परिवार को सूचित किया. उनके परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उनका ब्‍लडप्रेशर बहुत हाई था और काफी कोशिशों के बावजूद सिंह को बचाया नहीं जा सका.' 

Sep 8, 2025, 11:36 AM (2 घंटे में)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आतंक मचा रही बाघिन को पकड़ने में वन विभाग को मिली सफलता

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के पाथरी परिसर में आतंक मचाकर एक किसान की जान लेने वाली बाघिन को पिंजराबंद करने में सावली वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय को सफलता मिली है. बता दें कि इस बाघिन ने दो दिन पहले ही एक किसान को मौत के घाट उतारा था , बाघिन के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. 

Sep 8, 2025, 11:16 AM (2 घंटे में)

राजस्थान के जालौर में भारी बारिश का दौर जारी, जनजीवन प्रभावित

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान के जालौर जिले में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम सक्रिय है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद कल शाम को जालौर जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो गया. लगातार बारिश के बाद जवाई बांध का जलस्तर बढ़ने पर शनिवार को जो गेट खोले गए पानी छोड़े जाने से जवाई और सुकड़ी नदी उफान पर चल रही है. 

Sep 8, 2025, 10:52 AM (एक घंटा में)

बिहार के बगहा में उफान पर गंडक नदी, घरों में घुसा पानी

Posted by :- Sandeep kumar

बगहा के मधुबनी प्रखंड क्षेत्र में गंडक नदी इन दिनों विकराल रूप धारण किए हुए ह.। पिछले एक माह से जारी कटाव ने सिसई के नरहवां गांव सहित आसपास की बस्तियों को अपने अंदर विलीन करने लिए आतुर है, अब तक करीब 80 घर नदी में समा चुके हैं.

कटाव की चपेट में आए परिवारों की जिंदगी मलबे और आंसुओं में बदल गई है, कोई अपने बच्चों को गोद में उठाए सुरक्षित जगह तलाश रहा है, तो कोई अपने टूटे घर की ईंटों को देखकर फफक पड़ रहा है. कई परिवार खुले आसमान के नीचे भूखे-प्यासे गुजर-बसर कर रहे हैं. 

Sep 8, 2025, 10:35 AM (एक घंटा में)

कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे पर बीजेपी ने लगाया किसानों के अपमान का आरोप

Posted by :- Bajpai

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक वीडियो के सामने आने के बाद मुश्किलों में पड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद बीजेपी ने उन पर किसान का अपमान करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिले कलबुर्गी में मल्लिकार्जुन खरगे ने किसान का अपमान किया. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक्‍स पर लिखा' किसान का अपमान, सेना का अपमान, संविधान का अपमान... कांग्रेस की पहचान. खड़गे जी ने किसानों का अपमान और तिरस्कार किया. ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने ऐसा किया हो.  राहुल ने पंजाब और हिमाचल के किसानों को भी धोखा दिया है और छुट्टियों के लिए भाग गए हैं.' 

Sep 8, 2025, 10:28 AM (एक घंटा में)

यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज बारिश से मिली गर्मी से राहत

Posted by :- Bajpai

यूपी की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. यहां पर पिछले काफी दिनों से उमस और भीषण गर्मी का दौर जारी था जिससे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग(आईएमडी ) ने हल्की बारिश काअनुमान लगाया था.माना जा रहा है कि अब तापमान में गिरावट आएगी. 

Sep 8, 2025, 10:02 AM (39 मिनट में)

उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना का जलस्‍तर बढ़ा, प्रयागराज से लेकर मथुरा तक बाढ़

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश उफनती नदियों के प्रभाव से जूझ रहा है. राज्‍य में गंगा, यमुना और बाकी नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं जिससे बड़े इलाकों में बाढ़ आ गई है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अलीगढ़, बरेली, हाथरस और मथुरा से लेकर शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज और वाराणसी तक, बाढ़ का पानी बस्तियों में घुस गया है, जिससे हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है. शाहजहांपुर में, बाढ़ के पानी ने व्यस्त दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर यातायात बाधित कर दिया. प्रयागराज और वाराणसी नए खतरों का सामना कर रहे हैं. गंगा और यमुना का जलस्तर 82 मीटर को पार कर गया है और आने वाले दिनों में 84 मीटर तक बढ़ सकता है.प्रयागराज में, बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच रहा है, जिससे शहर के बड़े हिस्से में फिर से जलभराव का खतरा है. 

Sep 8, 2025, 9:36 AM (14 मिनट में)

गुजरात में धरोई बांध से छोड़ा गया और पानी, अहमदाबाद में हलात खराब

Posted by :- Bajpai

गुजरात के धरोई बांध से भारी पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद में एहतियाती कदम उठाए गए हैं. पिछले दो दिनों में गुजरात के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अधिकारियों को धरोई बांध और लाकरोदा वीयर से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ना पड़ा है, जिसके कारण अहमदाबाद के निचले इलाकों में कई सुरक्षा उपाय करने पड़े हैं. अधिकारियों ने धरोई बांध से लगभग 95,000 क्यूसेक और लाकरोदा वीयर से 90,000 क्यूसेक पानी छोड़ा. रविवार को बहाव और बढ़ गया  जब धरोई बांध से 95,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.धरोई और संत सरोवर सहित ऊपरी धारा से अंतर्वाह 1.20 लाख क्यूसेक को पार कर गया, जिससे अहमदाबाद जिले से होकर नीचे की ओर समुद्र की ओर पानी मोड़ने के लिए वासना बैराज के 27 द्वार खोलने पड़े. इसकी वजह से साबरमती रिवरफ्रंट का निचला सैरगाह पानी में डूब गया है. लाउडस्पीकरों से लैस पुलिस वैन निचले इलाकों के गांवों में घूम रही हैं और निवासियों को नदी से दूर रहने के लिए कह रही है. 


 

Sep 8, 2025, 8:52 AM (31 मिनट पहले)

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे आया

Posted by :- Bajpai

दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर सोमवार सुबह सात बजे खतरे के निशान से नीचे 205.22 मीटर पर दर्ज किया गया. एक दिन पहले, रविवार को जलस्तर 205.33 मीटर था. पानी का स्तर पिछले गुरुवार को 207.48 मीटर तक पहुंच गया था, जो इस मौसम का सबसे उच्चतम स्तर था. इसके बाद से जलस्तर में गिरावट आ रही है. सोमवार सुबह छह बजे जलस्तर 205.24 मीटर दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर व खतरे का निशान 205.33 मीटर है, जबकि जलस्तर के 206 मीटर तक पहुंचने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जाता है. रविवार रात नौ बजे जलस्तर 205.33 मीटर दर्ज किया गया था.नदी मंगलवार को खतरे के निशान को पार कर गई थी, जिसके कारण पुराने रेलवे पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई थी. मौजूदा स्थिति के कारण लगभग 10,000 लोगों विस्थापित किया जा चुका है. पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नजर रखने के लिए एक प्रमुख व्‍यू प्‍वांइट के तौर पर काम करता है. पिछले कुछ दिनों में, नदी के किनारे के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। नदी के पास निचले इलाकों से निकाले गए लोगों के अस्थायी आवास के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मयूर विहार क्षेत्रों में शिविर लगाए गए हैं. मोनेस्ट्री बाजार, मदनपुर खादर और यमुना बाजार जैसे इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिससे लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है> 

Sep 8, 2025, 8:26 AM (एक घंटा पहले)

8 सितंबर तक गुजरात और राजस्‍थान में भारी बारिश की आशंका

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर दबाव के प्रभाव के कारण राजस्थान और गुजरात राज्य में 8 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. राजस्थान और दक्षिण गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश और मेघालय और तमिलनाडू में भी आज भारी बारिश का अलर्ट है.

Sep 8, 2025, 8:00 AM (एक घंटा पहले)

पहली बार कठुआ में बाढ़ प्रभावित गांव में ड्रोन की मदद से पहुंची राहत 

Posted by :- Bajpai

एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव के निवासियों तक राशन और बाकी जरूरी सामान पहुंचाने के लिए भारी-भरकम ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने बताया कि कठुआ जिला प्रशासन ने भारतीय सेना के सहयोग से उझ नदी के किनारे स्थित चिल्ला गांव में यह विशेष अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि 15 से ज्‍यादा परिवारों वाला यह गांव हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण कटा हुआ था, जिससे भूस्खलन हुआ और संपर्क मार्ग बह गए. अधिकारी ने बताया कि इस चुनौती से निपटने के लिए, जिला प्रशासन और सेना ने भारी-भरकम ड्रोन को सेवा में लगाया. इन ड्रोन्‍स ने फंसे हुए परिवारों तक सूखा राशन, खाना पकाने का तेल और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए कई उड़ानें भरीं. कठुआ के कमिश्‍नर राजेश शर्मा ने कहा, 'यह अभियान इस संकट के बीच किसी भी प्रभावित परिवार को अकेला न छोड़ने के हमारे संकल्प का हिस्सा था.'  

Sep 8, 2025, 7:53 AM (2 घंटे पहले)

गुजरात में अगले तीन दिनों में भारी बारिश का अनुमान: आईएमडी 

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले तीन दिनों में पूरे गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी के वैज्ञानिक अभिमन्यु चौहान ने रविवार को न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'आने वाले सप्ताह में, गुजरात में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटों में, गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्‍यादा बारिश हुई है.पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं, जिनमें बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा, 'अगले 24 से 48 घंटों में कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. तीसरे दिन तक, बारिश में काफी कमी आएगी, और कुछ इलाकों में ही छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है.' 

Sep 8, 2025, 7:25 AM (2 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून से 4,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 7 सितंबर तक भारी बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से कुल 4,080 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 366 लोगों की मौत हो चुकी है. इन 366 मौतों में से 203 बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण हुईं, जिनमें 42 मौतें भूस्खलन से, 17 बादल फटने से और 9 अचानक बाढ़ से हुईं. इसके अतिरिक्त, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 41 लोग अभी भी लापता बताए गए हैं, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 163 मौतें हुई हैं. 

Sep 8, 2025, 7:14 AM (2 घंटे पहले)

सोमवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को शहर में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.  रविवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम की स्थिति काफी हद तक शुष्क रही, केवल कुछ चुनिंदा इलाकों में हल्की बारिश हुई. रिज में सुबह 8.30 बजे तक 5.7 मिमी संचयी वर्षा दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 74 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.