Agriculture News Live Updates: निवेशकों से पीएम मोदी की अपील- यूपी में करें निवेश, यह विकास के नए आयाम गढ़ रहा है

क‍िसान तक Noida | Sep 25, 2025, 1:39 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 25, 2025, 1:39 PM (5 घंटे में)

निवेशकों से पीएम मोदी की अपील- यूपी में करें निवेश, यह विकास के नए आयाम गढ़ रहा है

Posted by :- Prateek

यूपी अब निवेश और प्रगति का नया केंद्र है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-3rd Edition) का किया शुभारंभ 

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-3rd Edition) के शुभारंभ पर सीएम योगी भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी के साथ प्रगति कर रहा है उत्तर प्रदेश- पीएम 

आत्मनिर्भरता अब एक विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत है, यूजर फ्रेंडली और टिकाऊ उत्पाद ही स्वदेशी की साख बनाएंगे- पीएम मोदी 

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से उपभोक्ताओं से लेकर व्यापार और उद्योग को भी मिली नई ऊर्जा- पीएम मोदी 

आज देशवासी गर्व से कहते हैं—‘यह स्वदेशी है’। हमें इस भावना को और मजबूत करना होगा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा- यूपी अब निवेश और विकास का गढ़ है, यह अद्भुत संभावनाओं से भरा है

यूपी में बीते कुछ वर्षों में कनेक्टिविटी में क्रांति आई है, यूपी अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स वाला प्रदेश बन चुका है- पीएम

Sep 25, 2025, 1:29 PM (5 घंटे में)

प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार तैयार, केंद्र ने दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन को मंजूरी दी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेख गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि केंद्र ने शहर में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर को इस साल अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन करने की अनुमति दी है. चांदनी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, "हम प्रदूषण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सरकार लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है." (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 12:56 PM (5 घंटे में)

2029 से पहले उत्तर भारत के कई राज्यों तक सिंधु नदी के पानी को पहुंचाने की तैयारी

Posted by :- Prateek

शुक्रवार को वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में जल परियोजना की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि ब्यास और सिंधु नदी को जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली 14 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए डीपीआर (Detailed Project Report) का काम शुरू कर दिया गया है. अगले एक साल में यह L&T ये डीपीआर तैयार करेगी. इसमें चुनौती का काम 14 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाना है. इसके लिए पहाड़ों की चट्टानों की study होगी. जहां कमजोर चट्टान होगी वहां  पर पाइप के जरिए सुरंग बिछाई जाएगी. मकसद है कि ये जल्दी हो और सुरक्षित भी रहे. सुरंग के साथ ही नहर के बनाने की  योजना को भी फाईनल किया जा रहा है. इसका फायदा राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों को भी मिलेगा.

Sep 25, 2025, 12:33 PM (4 घंटे में)

तेलंगाना के नलगोंडा में यूरिया शॉर्टेज पर उठाए सवाल तो पुलिस ने पीटा, किसान ने लगाए आरोप

Posted by :- Prateek

नालगोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, पुलिस ने कथित तौर पर यूरिया की कमी के बारे में सवाल उठाने पर एक किसान को बुरी तरह पीटा. पीड़ित की पहचान कोठापेट, दमरचर्ला मंडल के ठंडा गांव के किसान धनवत साई सिद्धू के रूप में हुई है. रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धू ने अन्य किसानों के साथ यूरिया की आपूर्ति की मांग करते हुए धरना दिया था, क्योंकि इस क्षेत्र में फसल की खेती पर इसका गंभीर असर पड़ा था. विरोध प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कथित तौर पर उसे पकड़ लिया. आरोप है कि पुलिस ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और तीन कॉन्स्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौजूदगी में थाने में लगभग 25 मिनट तक बेल्ट और लाठियों से पीटा. (इनपुट- अब्‍दुल बशीर)

Sep 25, 2025, 12:25 PM (4 घंटे में)

पराली जलाने पर प्रशासनिक टीम और किसानों के बीच हुआ विवाद

Posted by :- prachi

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा घटना अमृतसर के मुजफ्फरपुर गांव में हुई, जहां कुछ किसानों ने अपने खेतों में पराली जला दी. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को पराली जलाने से रोकने की कोशिश की. लेकिन, प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही विवाद शुरू हो गया. मौके पर मौजूद कुछ किसानों ने अधिकारियों से तीखी बहस की और कथित तौर पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसके अलावा, उन पर अधिकारियों को उनके काम में बाधा डालने का भी आरोप है. स्थिति बिगड़ती देख, प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शामिल किसानों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. (अमित शर्मा का इनपुट)

Sep 25, 2025, 11:08 AM (3 घंटे में)

पंजाब में खेत में आग की 75 घटनाएं, 32 मामलों में 1.5 लाख का जुर्माना लगाया गया

Posted by :- Prateek

पंजाब में धान की कटाई शुरू होने के बाद से 15 सितंबर से अब तक पराली जलाने के 75 मामले सामने आए हैं.

पराली जलाने के 27 मामलों में भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 223 (लोक सेवक द्वारा विधिपूर्वक प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा) के तहत 27 एफआईआर दर्ज की गई है.

17 मामलों में किसानों की जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है.

32 मामलों में करीब 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

पराली जलाने के आधे से ज्यादा मामले सिर्फ अमृतसर में ही सामने आए हैं. (इनपुट- कमलजीत संधू)

Sep 25, 2025, 10:47 AM (2 घंटे में)

ओडिशा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने और बारिश की चेतावनी दी

Posted by :- Prateek

भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया, क्योंकि राज्य के सभी 30 जिलों में सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. IMD ने 27 सितंबर तक और बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य में पहले ही भारी बारिश हो रही है, और गुरुवार को एक और कम दबाव वाला सिस्टम बनने की संभावना है. इसलिए अधिकारियों ने बचाव कार्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 10:08 AM (2 घंटे में)

दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान, 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है पारा

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री अधिक है. सुबह 8.30 बजे हवा में नमी का स्तर 66 प्रतिशत था. IMD ने कहा कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और दिन में आमतौर पर आसमान साफ ​​रहेगा. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 9:50 AM (एक घंटा में)

महाराष्‍ट्र में अतिवृष्टि घोषित करने की मांग, 30 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की भी डिमांड

Posted by :- Prateek

मुंबई: एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को अलग-अलग पत्र लिखकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भारी बारिश और फसल नुकसान से प्रभावित किसानों को तुरंत राहत देने की अपील की. फडणवीस को लिखे पत्र में एमएनएस प्रमुख ने मांग की कि सरकार राज्य में 'अतिवृष्टि घोषित करे. उन्होंने प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 30,000 रुपये की मदद देने की मांग की, यह कहते हुए कि किसानों को इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में कम से कम एक साल का समय लगेगा. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 9:12 AM (एक घंटा में)

वैश्विक कारकों से तय होती हैं फसल की कीमतें, किसानों को समर्थन करने की जरूरत: गडकरी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार को किसानों का समर्थन करना चाहिए, जिन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलता, क्योंकि यह वैश्विक कारकों से तय होता है. 'इंडिया बायो-एनर्जी एंड टेक एक्सपो के दूसरे संस्करण' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी की कीमत ब्राजील, तेल की कीमत मलेशिया और मक्के की कीमत अमेरिका तय करता है, जबकि सोयाबीन की कीमत पर अर्जेंटीना का प्रभाव होता है. मंत्री ने कहा, "ग्रामीण और आदिवासी भारत में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या इसलिए है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में किसानों को अच्छी कीमतें नहीं मिल रही हैं." (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 8:58 AM (37 मिनट में)

बाढ़ से फसल खराब होने पर किसान ने दी जान, बिजली का तार पकड़कर की आत्‍महत्‍या

Posted by :- Prateek

बीड़: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में बाढ़ से खड़ी फसल खराब होने से निराश एक 62 वर्षीय किसान ने कथित तौर पर बिजली के तार को छूकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार को काइज तहसील के बोरगांव बुद्रुक गांव में हुई. मृतक की पहचान रमेश ज्ञानोबा गावने के रूप में हुई है. उनके पास मंजारा नदी के किनारे लगभग आठ एकड़ उपजाऊ जमीन थी. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 8:41 AM (20 मिनट में)

कृभको में नए चेयरमैन के बाद नए एमडी की हुई नियुक्ति

Posted by :- Prateek

कृभको में नए चेयरमैन के बाद नए एमडी की नियुक्ति हुई है. इस क्रम में KRBHCO ने एस.एस. यादव प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति पर बधाई दी है. संस्‍था ने कहा कि उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता से KRBHCO सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्टता और किसानों की समृद्धि के नए मुकाम हासिल करेगा.

Sep 25, 2025, 8:29 AM (8 मिनट में)

शिरोमण‍ि अकाली दल ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 500 फॉगिंग मशीनें दीं

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 500 फॉगिंग मशीनों से भरे वाहनों के काफिले को हरी झंडी दिखाई. ये मशीनें राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में युवा अकाली दल (वाईएडी) के कार्यकर्ताओं को मलेरिया और पानी से फैलने वाली अन्य बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग करने के लिए दी जाएंगी. एसएडी अध्यक्ष ने कहा कि वाईएडी के स्वयंसेवक इन मशीनों को राज्य के हर बाढ़ प्रभावित गांव में ले जाएंगे. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 8:10 AM (11 मिनट पहले)

पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त में मिलेंगे गेहूं के बीज, सीएम मान ने किया ऐलान

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: पंजाब सरकार हाल की बाढ़ में अपनी फसलें गंवा चुके किसानों को 74 करोड़ रुपये मूल्य के 2 लाख क्विंटल गेहूं के बीज मुफ्त देगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य के किसानों को हाल की बाढ़ में भारी नुकसान हुआ है और उन्हें 74 करोड़ रुपये मूल्य के ये 2 लाख क्विंटल बीज मुफ्त दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती और दृढ़ संकल्प वाले किसानों ने देश में खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाने में अहम भूमिका निभाई है. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 7:44 AM (37 मिनट पहले)

तूफान रागासा से ताइवान में 14 लोगों की मौत, चीन में 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Posted by :- Prateek

बीजिंग: सुपर टाइफून रागासा से ताइवान में 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. वहीं, चीन के दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत, जो एक प्रमुख वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब है, में बुधवार को आने वाले इस शक्तिशाली तूफ़ान से बचने के लिए एक मिलियन से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल चीनी तट पर आने वाला यह अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है. यह इस मौसम का 18वां तूफान है और इसके ग्वांगडोंग प्रांत के तटीय इलाकों में आने की संभावना है. सीजीटीएन टीवी ने कहा कि यह इस साल चीन में अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफ़ान हो सकता है. (पीटीआई)

Sep 25, 2025, 7:28 AM (एक घंटा पहले)

इन राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किया अपडेट

Posted by :- Prateek

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर ओडिशा और इसके आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा गंगा पश्चिम बंगाल क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इन तंत्रों के प्रभाव से ओडिशा में 27 सितंबर तक, छत्तीसगढ़ में 24 और 25 सितंबर को, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 26 और 27 सितंबर को, विदर्भ में 25 सितंबर को, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 26 से 30 सितंबर तक और मराठवाड़ा में 27 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.