Agriculture News Live Updates: अगर हम जीते तो किसानों को धान पर एमएसपी के अलावा बोनस मिलेगा: तेजस्वी

क‍िसान तक Nov 4, 2025, Updated Nov 4, 2025, 4:46 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Nov 4, 2025, 4:46 PM (3 घंटे में)

अगर हम जीते तो किसानों को धान पर एमएसपी के अलावा बोनस मिलेगा: तेजस्वी

Posted by :- Bajpai

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर बिहार में इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है तो किसानों को एमएसपी पर बोनस के रूप में धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए 400 रुपये दिए जाएंगे.यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, विपक्षी ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यादव ने यह भी कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आता है, तो सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों (व्यापार मंडल) के प्रमुखों को भी राज्य में 'जनप्रतिनिधि का दर्जा' दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 8,400 से अधिक PACS हैं. इसके अलावा, अगर इंडिया ब्लॉक राज्य में सत्ता हासिल करता है, तो बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी, उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में सरकार 'कृषि गतिविधियों में उपयोग की जाने वाली बिजली के लिए किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है'. ये घोषणाएं राज्य में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले की गई हैं. यादव ने कहा, 'अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस के रूप में धान पर 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे.' पैक्स और व्यापार मंडल ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न खरीद की एजेंसियां हैं. पैक्स जमीनी स्तर की सहकारी ऋण संस्थाएं हैं जो किसानों को विभिन्न कृषि और कृषि गतिविधियों के लिए अल्पकालिक और मध्यम अवधि के कृषि ऋण प्रदान करती है. यादव ने कहा, 'अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम राज्य में रजिस्‍टर्ड 8,400 व्यापार मंडलों और पैक्स के प्रबंधकों को मानदेय देने की भी योजना बना रहे हैं.'  

Nov 4, 2025, 4:25 PM (3 घंटे में)

राजस्‍थान के किसानों को बारिश से हुए नुकसान का मिलेगा पूरा मुआवजा

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि किसानों को उपज का पूरा मूल्य मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार ने मूंग-मूंगफली की खरीद प्रक्रिया शुरू की. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. पंजीयन का काम पूरा होने के साथ टोकन दिया जाएगा, फिर खरीद कार्य शुरू होगी. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसानों के उत्पादक दर का 25 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में खरीदा जाता है. सहकारिता मंत्री के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में बेमौसमी बारिश से खराब हुई फसल के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना में मुआवजा दिलाने काम किया जाएगा. 
 

Nov 4, 2025, 4:21 PM (3 घंटे में)

4 और 5 नवंबर को वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस से बदलेगा पहाड़ों का मौसम, मध्‍य प्रदेश में होगी बारिश

Posted by :- Bajpai

बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी, म्यांमार और बांग्लादेश के तटों के आसपास के क्षेत्रों पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को 4 और 5 नवंबर 2025 को प्रभावित करने की संभावना है. इसकी वजह से 4 और 5 नवंबर, 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना है. 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ बारिश और 4 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली गिरने की संभावना है. 4 नवंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 

Nov 4, 2025, 3:33 PM (2 घंटे में)

मध्‍य प्रदेश में आया कृषि फीडर्स पर बड़ा आदेश, कांग्रेस ने बताया किसान विरोधी

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी ने कृषि फीडरों को लेकर बड़ा एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि अगर कृषि फीडरों पर 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी गई तो अधिकारियों की सैलरी काटी जाएगी. यह आदेश ऐसे समय में आया है जब रबी फसलों की बुवाई चल रही है. यहां तक कि बेमौसम बारिश और खराब मौसम की वजह से बिजली में कटौती है. सरकार के इस आदेश से किसानों में बेचैनी है तो विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस ने इस फरमान को किसान विरोधी बताया है और कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार का ऐसा ही दोहरा रवैया है. एक तरफ वह किसान हितैषी बताती है तो दूसरी ओर किसानों की बिजली पर सख्ती दिखाई जाती है.

Nov 4, 2025, 2:19 PM (एक घंटा में)

बेलगावी में गन्ना किसानों के विरोध प्रदर्शन को मिला बीजेपी का समर्थन

Posted by :- Bajpai

बेलगावी जिले में गन्ना किसानों का विरोध प्रदर्शन, अपनी उपज के लिए 3,500 रुपये प्रति टन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग कर रहा है, गति पकड़ चुका है. हसीरू सेने किसान संघ के बैनर तले किसानों ने चीनी मिलों के 3,200 रुपये प्रति टन के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. आंदोलन ने पूरे क्षेत्र के 26 चीनी मिलों में कामकाज ठप कर दिया है, प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग से कम पर समझौता न करने की कसम खाई है. किसानों की भारी संख्या में भीड़ जुटने के कारण मुदालगी में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे; गन्ने के लिए राज्य सलाहकार मूल्य (एसएपी) की मांग के साथ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब अथानी, चिक्कोडी, हुक्केरी, बैलहोंगल, मुदालगी, गोकक और आसपास के इलाकों में फैल गया है. गोकक कस्बे में, आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया जब छात्रों ने किसानों के साथ मिलकर प्रमुख चौराहों पर सड़क जाम कर दिया, जिससे बेलगावी, सवादत्ती, मुदलागी और यारागट्टी को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रुक गया. प्रदर्शनकारी किसानों ने राज्य सरकार से महाराष्ट्र चीनी भुगतान मॉडल अपनाने का आग्रह किया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह गन्ना किसानों के लिए व्यवस्थित और समय पर भुगतान सुनिश्चित करता है.इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने धरना स्थल का दौरा किया और किसानों को अपनी पार्टी का समर्थन दिया. विजयेंद्र ने राज्य की कांग्रेस सरकार से गन्ना किसानों की 'जायज़ मांगों' पर ध्यान देने की अपील की. 

Nov 4, 2025, 1:00 PM (19 मिनट पहले)

झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक में सिंचाई परियोजना को राहत

Posted by :- Bajpai

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई. इसमें राज्य के विकास, प्रशासनिक सुचारू संचालन, आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाने से जुड़े कुल 13 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.इस मीटिंग में रांची जिले के मांडर और चान्हो प्रखंड के आंशिक क्षेत्र में भूमिगत पाइपलाइन से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 236.20 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.

Nov 4, 2025, 11:52 AM (एक घंटा पहले)

राजस्थान: कृषि उपज मंडियो में 13 करोड़ रुपये के विकास कार्य मंजूर

Posted by :- Bajpai

राजस्थान सरकार ने विभिन्न कृषि मण्डियों में 13 करोड़ रुपये के विकास कार्य मंजूर किए हैं. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृषि से संबंधित सेवाओं और सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की विभिन्न मण्डियों में विकास कार्यों के लिए 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है.इस स्वीकृति के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), पूगल रोड-अनाज (बीकानेर) और मालपुरा (टोंक) इत्यादि में 13 करोड़ 45 लाख से रुपये से अधिक की राशि से मण्डी यार्ड के निर्माण कार्य, विद्युत संबंधी कार्य एवं सम्पर्क सड़कों के निर्माण कार्य करवाये जायेंगे. 

Nov 4, 2025, 10:32 AM (3 घंटे पहले)

सरकार बनी तो महिलाओं को हर साल एकमुश्त मिलेंगे 30 हजार रुपये- तेजस्वी

Posted by :- Bajpai

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत एक वर्ष की पूरी राशि के रूप में 30,000 रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजे जाएंगे. पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, 'सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पूरा पैसा माता-बहनों के खाते में भेज देगी. यह हमारी बहनों के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम होगा.' उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी और लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता यादव ने यह घोषणा भी की कि किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूं पर प्रति क्विंटल 400 रुपये एमएसपी बोनस के रूप में दिए जाएंगे. यादव ने कहा कि किसानों के बिजली बिल भी पूरी तरह माफ किए जाएंगे। फिलहाल किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल चुकाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों के अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा, ताकि ग्रामीण स्तर से किसानों की आवाज सीधे सरकार तक पहुंच सके. यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारी सरकार बनी, तो किसान सम्मान के साथ खेती करेंगे, कर्ज और बिजली बिल के बोझ से मुक्त होंगे.' 

Nov 4, 2025, 10:00 AM (3 घंटे पहले)

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया खेतों का दौरा, नुकसान प्रभावित किसानों से की बातचीत

Posted by :- Bajpai

गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात गिर सोमनाथ डिस्ट्रिक के कड़वासन गांव पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने किसानो के खेत का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की. यह वह जगह है जहां पर बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं. सीएम पटेल ने गिर का दौरा किया जहां किसान लगातार सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं. पटेल गिर सोमनाथ के कोड़ीनार तहसील के कड़वासन गांव पहुंचे थे और यहां बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए थे. मूंगफली के खेत में सीएम ने खुद जाकर हालातों का जायजा लिया. यहां पर उन्‍होंने मूंगफली की फसल हाथ में लेकर उसे परखा. विजय भाई वाला नामक युवा किसान ने सीएम से कहा कि सबकुछ बर्बाद हो चुका है और अब आप ही किसानों को बचा सकते भी हैं. सीएम ने किसान की बात सुनी और उन्‍हें पूरी मदद का भरोसा भी दिया.
 

Nov 4, 2025, 8:59 AM (4 घंटे पहले)

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अचानक बढ़ी ठंड, 48 घंटों में और गिरेगा तापमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्‍ली-एनसीआर में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य 1-3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुख्य सतही हवा दक्षिण पूर्व दिशा से अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. मौसम में अचानक ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार कम होने के चलते उत्तर पश्चिम की हवाओं के साथ आए प्रदूषण के कारण और लोकल प्रदूषण घटक मिलाकर अगले कुछ दिनों तक दिल्ली NCR में स्मॉग का खतरा न सिर्फ बरकरार रहेगा बल्कि बढ़ भी सकता है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क्रमशः एक डिग्री अधिक और दो डिग्री कम था. मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, हालांकि गुरुवार से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के लौटने के साथ तापमान में एक डिग्री की और गिरावट आ सकती है. गुरुवार से न्यूनतम तापमान 15°C से नीचे जाने की संभावना है. 

 

Nov 4, 2025, 8:41 AM (5 घंटे पहले)

वायरल इंफेक्‍शन से हुई थी दिल्ली के चिड़ियाघर में अफ्रीकी हाथी की मौत ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

दिल्ली चिड़ियाघर के एकमात्र अफ्रीकी हाथी शंकर की मौत एक वायरल संक्रमण के कारण हुई, जिसका असर उसके दिल पर पड़ा. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है. दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने इस मामले या रिपोर्ट के निष्कर्षों पर कोई टिप्पणी नहीं की. अधिकारियों ने बताया कि दिल की मांसपेशियों में सूजन पैदा करने वाले एन्सेफेलोमायोकार्डिटिस (ईएमसीवी) वायरस को मौत का कारण बताया गया है. हाथी 17 सितंबर को अपने बाड़े में मृत पाया गया था. इससे पहले, चिड़ियाघर ने कहा था कि शुरुआती नतीजों से 'तीव्र हृदय गति रुकने' का संकेत मिलता है, और अंतिम कारण की पुष्टि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली की तरफ से की जाएगी. उन्होंने कहा कि ईएमसीवी वायरस चूहों जैसे कृन्तकों के माध्यम से फैल सकता है, जो प्राकृतिक रूप से इसके भंडार का काम करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस संक्रमण से हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है और इसके परिणामस्वरूप हृदय गति रुक सकती है. उन्होंने बताया कि शंकर में अपनी मृत्यु से एक दिन पहले तक बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे थे. यह अफ्रीकी हाथी 1998 में जिम्बाब्वे द्वारा भारत को उपहार में दिया गया था और इसका नाम पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के नाम पर रखा गया था. उनके साथी बॉम्बे की 2005 में मृत्यु हो गई. 

Nov 4, 2025, 8:29 AM (5 घंटे पहले)

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन आज कृष्णा जिले में करेंगे चक्रवात प्रभावित किसानों से मुलाकात

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी मंगलवार को कृष्णा जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी मंगलवार (4 नवंबर) को कृष्णा जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वाईएसआरसीपी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार, श्री जगन सुबह 9.30 बजे ताड़ेपल्ली स्थित अपने आवास से निकलेंगे और पेनामलुरु सेंटर, उय्युरु बाईपास और पमारु बाईपास होते हुए पेडना विधानसभा क्षेत्र के गुडुरु पहुंचेंगे. वह चक्रवात मोन्था से क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करेंगे और प्रभावित गाँवों के किसानों से बातचीत करेंगे. क्षेत्र भ्रमण के बाद, जगन दोपहर में अवनीगड्डा राजमार्ग होते हुए ताड़ेपल्ली लौटेंगे. 
 

Nov 4, 2025, 8:14 AM (5 घंटे पहले)

दिल्‍ली के AQI में कोई सुधार नहीं, अब भी बेहद खराब है हवा

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंधों के तहत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-2) पहले ही लागू कर दिया है. AQI पैमाने के अनुसार, 0 से 50 के बीच का सूचकांक मान अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है। 401 से 450 के बीच का AQI गंभीर श्रेणी में आता है.

Nov 4, 2025, 7:48 AM (6 घंटे पहले)

आंध्र प्रदेश में पूरा हुआ फसल नुकसान के आकलन का काम-कृषि निदेशक

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश के कृषि निदेशक मनाजिर जिलानी सामून ने बताया कि चक्रवात मोन्था से फसलों को हुए नुकसान की गिनती अंतिम चरण में हैऋ यह 1,24,416 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो शुरुआती अनुमान का 90 फीसदी है. उनका कहना था कि राज्‍य में 19 जिलों में जल्द ही सोशल ऑडिट शुरू हो जाएगा. कोनासीमा, काकीनाडा, कृष्णा और पूर्वी व पश्चिमी गोदावरी जिलों में चक्रवात का प्रभाव गंभीर रहा. राज्‍य के कृषि मून ने कहा कि उन्होंने सभी जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गणना प्रक्रिया के तुरंत बाद ऑडिटकरें, सभी शिकायतों का समाधान दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित समय के भीतर पारदर्शी और पूरी जवाबदेही के साथ करें और फिर ग्राम सभाओं के अनुमोदन से अंतिम अनुमोदित सूचियां जारी करें. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि फसल नुकसान से प्रभावित हर किसान को गणना सूची में शामिल किया जाए और ऑडिट के बाद उच्च अधिकारियों के साथ सुपर-चेकिंग के माध्यम से लिस्‍ट्स को तुरंत वैरीफाई किया जाए. 

Nov 4, 2025, 7:26 AM (6 घंटे पहले)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए साइक्‍लोन की चेतावनी-IMD

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए 'चक्रवाती तूफान की चेतावनी' जारी की. अधिकारियों ने बताया कि 4 नवंबर से इसके और तेज़ होने की संभावना है. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2 नवंबर को सुबह 8.30 बजे बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे म्यांमार तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनना शुरू हुआ.  अधिकारी ने कहा, "यह चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर और फिर उत्तर-पश्चिम की ओर म्यांमार-बांग्लादेश तटों के साथ-साथ आगे बढ़ने की संभावना है.' विभाग ने उत्तरी अंडमान सागर में 55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ तूफ़ानी मौसम की चेतावनी दी है.अधिकारी ने आगे कहा, 'यह सिस्टम 4 नवंबर से और तेज होने की संभावना है और समुद्र की स्थिति अशांत बनी रहेगी.'