मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने के लिए किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. मंत्री ने अपने दावे के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब में पराली जलाने के कथित वीडियो भी दिखाए. सिरसा ने कहा, "पंजाब के किसानों को आप सरकार द्वारा खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. दिवाली की रात पराली जलाने की सबसे ज़्यादा घटनाएं आप शासित पंजाब में हुईं." (पीटीआई)
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में ज़हरीली धुंध के लिए पंजाब की AAP सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया, और आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य ने किसानों को दिवाली की रात रिकॉर्ड मात्रा में धान की पराली जलाने के लिए मजबूर किया. दिल्ली मंगलवार को घने ग्रे धुंध में लिपटी हुई थी, विज़िबिलिटी कम हो गई थी और इसकी एयर क्वालिटी 'रेड जोन' में थी, दिवाली के अगले दिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय दो घंटे की लिमिट से कहीं ज़्यादा पटाखे फोड़े गए. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर 'धर्म की राजनीति करने' का आरोप लगाया. मंत्री ने दावा किया कि AAP नेताओं ने 'त्योहार मनाने को लेकर दिल्ली के CM, BJP और सनातन धर्म को मानने वालों की बुराई की', लेकिन खराब होती एयर क्वालिटी का असली कारण पंजाब में बड़े पैमाने पर पराली जलाना था. सिरसा ने कहा कि हर धर्म को अपना त्योहार मनाने का अधिकार है, जिससे पता चलता है कि पटाखे फोड़ना दिवाली मनाने का एक जरूरी तरीका है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साल ग्रीन पटाखों पर बैन हटाने के बावजूद, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) थोड़ा ही बढ़ा, दिवाली से पहले 345 से अगली सुबह 356 हो गया, जो 'सिर्फ 11 पॉइंट्स' की बढ़ोतरी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल इसमें 32 यूनिट और 2023 में 83 यूनिट की बढ़ोतरी हुई थी. पंजाब में पराली जलाने के वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा, 'इस साल सिर्फ 11 पॉइंट्स की यह छोटी सी बढ़ोतरी देखी गई, जबकि यह बताया गया था कि पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं कल रात हुईं.'
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी कैसे जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है.किसान पराली नहीं जलाना चाहते, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया. उन्हें चेहरा ढककर पराली जलाने के लिए मजबूर किया गया है ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर पड़े.' उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर 10 साल पंजाब के किसानों को गाली देते हुए बिताए. लेकिन अब सिर्फ सात महीनों में बीजेपी एक ऐसी बीमारी पर काम करना शुरू कर दिया है जो पिछले 27 सालों से चली आ रही थी..
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार सुबह एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना. विभाग ने बताया कि यह क्षेत्र ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बना है. विभाग ने बताया कि यह प्रणाली सोमवार को दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के बाद सुबह 5.30 बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हुई. मौसम विभाग ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 36 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में तब्दील होने की संभावना है.' इस बीच, विभाग ने सात दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने 21 से 23 अक्टूबर तक उपरोक्त क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाया है, साथ ही 45 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में 55 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंच सकती हैं. इसी अवधि के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, एससीएपी और रायलसीमा में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान है, जबकि 26 और 27 अक्टूबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम में भारी बारिश की संभावना है. इस बीच, आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने एससीएपी और रायलसीमा में भारी बारिश देखी. उन्होंने लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी और आगाह किया कि तटीय इलाकों में तेज़ हवाएँ चलेंगी.
देश के दक्षिणी हिस्से में उत्तर पूर्व मॉनसून एक्टिव है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने 21 और 22 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 cm) और बहुत ज्यादा भारी बारिश (21cm) होने की संभावना जताई है. वहीं आज यानी 21 अक्टूबर के लिए केरल एर्नाकुलम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी है. राज्य में कल यानी 22 अक्टूबर को भारी बारिश की उम्मीद है. कल के लिए मलप्पुरम, पलक्कड़ और इडुक्की में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तरी केरल में अपनी कृषि भूमि पर आत्महत्या करने वाले एक किसान की मौत के विरोध में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अगाली स्थित मिनी सिविल थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रक्रियागत खामियों और राजस्व अधिकारियों द्वारा ग्राम कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद उनकी कृषि भूमि के लिए 'थंडापर' (भूमि अभिलेख संख्या) उपलब्ध कराने में देरी के कारण किसान कृष्णस्वामी को यह कदम उठाना पड़ा. अट्टापदी के कवुंदिक्कल निवासी 53 वर्षीय किसान का शव सोमवार को उनके खेत में एक पेड़ से लटका मिला. उनके परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा 'उनकी तीन एकड़ जमीन के लिए ' थंडापर उपलब्ध न कराए जाने से तंग आकर कृष्णस्वामी ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि वह पिछले छह महीनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे और देरी से परेशान थे. सिविल थाने के सामने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लिए सड़क पर धरना दिया और सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में उन्होंने जबरन गेट खोलने की कोशिश की और सिविल स्टेशन परिसर में घुस गए, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.
हरियाणा के करनाल में किसानों ने इस बार कमाल कर दिया है.किसान ने जिस तरह से अपनी पराली का प्रबंधन खेतो में ही कर दिया है इससे न सिर्फ उन्होंने अपने खेतों की क्षमता को बढ़ाया है. वही प्रदूषण को फैलने से बचाव के लिए किसानों ने एक अच्छी पहल कर दिखाई है. किसानों ने कहा पहले पराली जलाकर किसान काफी परेशान होते थे. लेकिन सरकार ने जिस तरह से अब कृषि यंत्रों पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी है वो किसानों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है. करनाल के ताखाना गांव के रहने वाले किसान बक्शी लाल ने बताया पहले हम धान की कटाई के बाद पराली का अपने खेतों में दबाने को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे.लेकिन अब एसएमएस और सुपरसीडर के साथ अपने खेतों में ही धान कटाई के बाद पराली को मिला देते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की सहायता हेतु गेहूं के बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व पूरे उत्साह, उमंग और शांतिपूर्वक वातावरण में मनाया जा रहा है. दीपावली का पर्व पूरे उत्साह, उमंग और शांतिपूर्वक वातावरण में मनाया जा रहा है. उत्सव का वास्तविक आनंद तभी है, जब हम किसी पीड़ित को जोड़कर उसकी सहायता के लिए खड़े हों. इसी भावना के साथ आज इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आपदा का सामना पंजाब के किसान अकेले नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार (भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार) हर आपदा-पीड़ित नागरिक के साथ खड़ी हैं. चाहे वह राहत सामग्री के रूप में सहायता हो, आर्थिक सहयोग हो या पुनर्वास का प्रयास. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर किसानों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे.
मंगलवार को चेन्नई और तमिलनाडु के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश हुई, और राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में मंगलवार को 50 एमएम से कम बारिश होगी, सिवाय चेन्नई के कुछ हिस्सों में 63.5 एमएम, रामनाथपुरम में 149 एमएम और नागपट्टिनम में 90 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. इस बीच, डिप्टी चीफ मिनिस्टर उदयनिधि स्टालिन ने साउथ चेन्नई इलाके में पानी के चैनल को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रेनोवेशन के काम का इंस्पेक्शन किया, ताकि मॉसून के मौसम में बाढ़ का पानी आसानी से समुद्र में जा सके. इन कामों में नहरों को गहरा और चौड़ा करना, कंक्रीट की दीवारों वाली नहरें बनाना, बारिश के पानी के लिए नालियां बनाना और जहां नहरें समुद्र और नदी के मुहाने से मिलती हैं, वहां से गाद निकालना शामिल है. उदयनिधि ने ओक्कायम माधवी नहर का दौरा किया, जहां 27 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है. एक ऑफिशियल रिलीज में कहा गया कि उन्होंने कन्नगी नगर इलाके में गाद निकालने के काम का भी निरीक्षण किया. रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर जिलों के साथ-साथ पुदुचेरी और कराईकल इलाकों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है.एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. तमिलनाडु सिस्टम फॉर मल्टी-हैज़र्ड पोटेंशियल इम्पैक्ट असेसमेंट, अलर्ट, इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लानिंग एंड ट्रैकिंग (TNSMART) के अनुसार, मंगलवार को रामनाथपुरम के थंगाचिमदम और मंडपम में क्रमशः 170 एमएम और 143 एमएम बारिश होगी.
जालना में शॉर्टसर्किट की चिंगारी से करीब 30 एकड़ में फैला गन्ने का खेत जलकर खाक हो गया. यह घटना जाफराबाद तहसील के निमखेडा गांव की है. बताया जा रहा है कि निमखेडा गांव के गट नंबर 81, 82 और 83 में गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा खेत आग की लपटों में घिर गया.स्थानीय लोगों के मुताबिक, खेत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों में अचानक शॉर्टसर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी. किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग ने इतनी तेजी से फैलाव लिया कि गन्ना बचाया नहीं जा सका. घटनास्थल पर अग्निशमन दल के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. इस आग से प्रभावित किसानों में हताशा का माहौल है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत नुकसान का पंचनामा कर नुकसान का अंदाज़ा लगाया जाए और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
महाराष्ट्र के हिंगोली के कलमनौरी तहसील इलाके के वडगांव में आज दोपहर के दौरान गन्ने के खेत में अचानक आग लगी. इस घटना के बाद आठ एकड़ खेत पर खड़ी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई है. किसान भास्कर राव मगर, और उनके दो चचेरे भाइ यशवंतराव मगर और अरविंद मगर की कड़ी मेहनत से बोई हुई गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है. दोनों ने लाखों रुपए खर्च करके गन्ने की फसल लगाई थी. कुछ ही दिनों में वह गन्ने की फसल को काटकर वह शुगर फैक्ट्री को देने वाले थे मगर दिवाली के त्यौहार में फसल बर्बाद होने के कारण उन पर भारी संकट आ गिरा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के किसानों ने मिलकर आपको बुझाने की कोशिश की मगर आग इतनी भयानक थी कि आठ एकड़ पर खड़े गन्ने की फसल जलकर कोयला बन गई है. मगर प्रशासन की ओर से किसानों को कोई मदद नहीं मिल पाई है.बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटेलिया द्वारा शुरू किया गया एक बड़ा सम्मान समारोह; दून डिफेंस ड्रीमर्स के फाउंडर और जाने-माने एजुकेशनिस्ट हरिओम चौधरी ने अपने अल्मा मेटर, बाजना इंटर कॉलेज, बाजना को 2,51,000 रुपये डोनेट किए. ड्रीमर्स ने हाल ही में NDA (I) 2025 में 24 फाइनल मेरिट सिलेक्शन (AIR 8, 24, और 51 सहित) और 710 रिटन सिलेक्शन हासिल किए हैं। यह इंस्टीट्यूट शहीद परिवारों के बच्चों को फ्री एजुकेशन भी देता है. एक ऐतिहासिक घोषणा में, दून डिफेंस ड्रीमर्स के फाउंडर श्री हरिओम चौधरी ने बताया कि बाजना इंटर कॉलेज का कोई भी स्टूडेंट जो NDA एग्जाम की तैयारी करना चाहता है, उसे ड्रीमर्स में फ्री कोचिंग दी जाएगी. इस पहल का मकसद टैलेंटेड ग्रामीण स्टूडेंट्स को मज़बूत बनाना और देश की सेवा करने के उनके सपने को पूरा करने में उनकी मदद करना है. भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में देश और राज्य भर की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ इलाके के 20 मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता चौधरी योगेंद्र सिंह ने की, जबकि बदन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया.
15 सितंबर से 19 अक्टूबर 2025 के बीच पंजाब में 308 पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के आंकड़ों से मिली है. हर साल की तरह इस बार भी किसान धान की फसल के बाद बचे अवशेष यानी पराली को खेतों में आग लगाकर साफ कर रहे हैं, जिससे प्रदूषण की समस्या फिर बढ़ रही है.
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "हमने देखा है कि जब दिल्ली में आप की सरकार थी, तब शहर का AQI 600 को पार कर जाता था. आज, दिल्ली का AQI 350 के आसपास है. AAP के 10 साल के कुप्रबंधन के बाद, आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐसे कदम उठाए हैं कि दिल्ली में पटाखे फोड़ने के बाद भी AQI का स्तर पिछले वर्षों की तुलना में कम है... अगले साल, इन दिनों के दौरान, दिल्ली को एक स्वच्छ वातावरण मिलेगा. यह हमारी गारंटी है."
गुजरात सरकार ने अगस्त और सितंबर में भारी बारिश से फसल को हुए नुकसान के लिए पांच जिलों के किसानों के लिए 947 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. कृषि मंत्री जीतू वघानी ने सोमवार को कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लिया, जिन्होंने किसानों के लिए स्पेशल पैकेज को फाइनल करने के लिए दिवाली पर भी मीटिंग कीं. उन्होंने कहा कि SDRF के प्रोविजन के अनुसार 563 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी, जबकि राज्य के बजट से 384 करोड़ रुपये जोड़े गए हैं, जिससे कुल 947 करोड़ रुपये हो गए हैं. एक सरकारी रिलीज़ में कहा गया है कि यह मदद जूनागढ़, पंचमहल, कच्छ, पाटन और वाव-थराड ज़िलों के 18 तालुकाओं के 800 गांवों के प्रभावित किसानों को दी जाएगी. इसमें आगे कहा गया है, 'फसल के नुकसान की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार फाइनेंशियल मदद दी जाएगी, जो प्रति हेक्टेयर सिंचित और बिना सिंचित जमीन के लिए अलग-अलग हैं। सामान्य और बागवानी फसलों के लिए भी फाइनेंशियल मदद के नियम अलग-अलग हैं.' वाघानी ने कहा कि वाव-थराड और पाटन ज़िलों के निचले इलाकों में खास भौगोलिक हालात की वजह से, भारी बारिश से खेती लायक जमीन में लंबे समय तक बार-बार बाढ़ आ जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस समस्या के पक्के समाधान के लिए बाढ़ कम करने के खास उपाय लागू करने का फ़ैसला किया है. वघानी ने कहा, 'पहली बार इस इलाके के प्रभावित किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए अलग से 2,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा. अगर और जरूरत हुई तो 5,000 करोड़ रुपये या उससे ज़्यादा का भी प्रावधान किया जाएगा.'
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाडी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाडी के मध्य भागों और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाडी के ऊपर एक अवदाब में तब्दील होने की संभावना है. 21 से 24 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है जबकि 20 से 24 अक्टूबर के दौरान तटीय कर्नाटक, 20 और 23 से 24 अक्टूबर के दौरान उत्तर कर्नाटक, 21 और 22 अक्टूबर को दक्षिण कर्नाटक, 21 अक्टूबर को केरल और माहे; 20 से 26 अक्टूबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और; 20 से 25 अक्टूबर के दौरान रायलसीमा; 23 से 25 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना; 20 से 23 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश हो सकती है.अगले दो दिनों के दौरान कोंकण एवं गोवा, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ तूफान की संभावना है. वहीं उत्तर भारत में 21 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर -लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली और NCR में मौसम पर्यावरण के लिए प्रतिकूल रहेगा. तेज हवा न चलने के चलते स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी. सुबह के समय कई जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा. सुबह के समय प्रमुख सतही हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से पांच किमी प्रतिघंटा से चलेगी. देर शाम और रात तक हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बडा बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सिसयस अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा.
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी के अनुसार दिवाली के बाद हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार 21 और बुधवार 22 अक्टूबर को लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के भी आसार हैं. हालांकि, अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण इन दिनों अधिकांश जिलों में धूप के बावजूद अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहनेकी संभावना है. वहीं उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पपथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश संभावना है. जबकि बाकी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बुधवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बारिश या फिर बर्फबारी की आशंका बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आज ओडिशा, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है.
गुरुग्राम के राठीवास गांव के एक गोदाम में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई. मौके पर छह फायर टेंडर मौजूद थे. घटना के बारे में और जानकारी का अभी इंतजार है.एक और घटना में, जोधपुर के भदसिया फल मंडी में आग लग गई. अभी आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. गुरुग्राम में एक अलग घटना में, मंगलवार सुबह एक शोरूम में भीषण आग लग गई. स्टोर के मालिक का दावा है कि सुबह 2:30 बजे उन्हें आग लगने की सूचना देने वाला एक कॉल आया.
मौके पर पहुंचने के बाद, फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने रिपोर्टर्स को बताया, 'हमें दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने तुरंत 2 गाड़ियां भेजीं. सभी फायर स्टेशनों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और गाड़ियों को बुला लिया गया है.'
दिवाली की आतिशबाजी के अगले दिन मंगलवार सुबह दिल्ली में आसमान में धुंध और जहरीली हवा महसूस की गई. ज्यादातर मॉनिटरिंग जोन का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दिवाली की आतिशबाजी के बाद या तो ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ जोन में चला गया. बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण रोकने के उपाय बढ़ाए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर दिल्ली-NCR में कुछ शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी थी, लेकिन लोग रात 8 बजे से 10 बजे के तय समय के बाद भी पटाखे जलाते रहे. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 358 (बहुत खराब), बवाना में 423 (गंभीर), बुराड़ी क्रॉसिंग में 399 (बहुत खराब), चांदनी चौक में 350 (बहुत खराब), IGI एयरपोर्ट (T3) पर 302 (बहुत खराब), ITO दिल्ली में 342 (बहुत खराब), जहांगीरपुरी में 407 (गंभीर), नजफगढ़ में 336 (बहुत खराब) रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इससे अगले तीन दिनों में ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है IMD के शाम के बुलेटिन के अनुसार, 'दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके असर से, अगले 24 घंटों में खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर एरिया बन जाएगा.' IMD के अनुसार, मौसम सिस्टम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है. हालांकि, भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा, 'अभी तक, IMD ने मौसम पर किसी बड़े असर का अनुमान नहीं लगाया है. हवा की दिशा बदलने और नमी आने की वजह से राज्य में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ बिजली कड़कने और तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है.' मोहंती ने कहा कि 21 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बनने के बाद IMD सिस्टम के बारे में और डिटेल्ड अनुमान जारी करेगा. तटीय और दक्षिणी इलाकों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बिजली कड़कने के साथ 30-40 kmph की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.