Agriculture News Live Updates: दिल्‍ली में तापमान गिरा, एयर क्‍वालिटी संतोषजनक

क‍िसान तक Oct 7, 2025, Updated Oct 7, 2025, 11:00 AM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Oct 7, 2025, 11:00 AM (5 घंटे में)

दिल्‍ली में तापमान गिरा, एयर क्‍वालिटी संतोषजनक

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में मंगलवार सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. यह बारिश दिल्ली को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग में 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम और रिज स्टेशनों में क्रमशः 11 मिमी और 11.7 मिमी बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 68 था. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. 

Oct 7, 2025, 10:03 AM (4 घंटे में)

सितंबर में आई बाढ़ से महाराष्ट्र में 68 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद: अधिकारी

Posted by :- Bajpai

सितंबर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण महाराष्ट्र भर में 68.69 लाख हेक्टेयर में फसलें नष्ट हो गईं, जिसने मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है.एक अधिकारी ने बताया कि सरकार प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय सहायता की मांग करते हुए केंद्र को भेजने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्ताव की समीक्षा के लिए दोनों उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के साथ बैठक की। पिछले महीने आई बाढ़ से कई जिलों में व्यापक नुकसान हुआ. मराठवाड़ा में, कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए, जबकि विदर्भ और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से भी इसी तरह की क्षति की सूचना है, अधिकारियों के अनुसार. बीड, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर, यवतमाल, लातूर, सोलापुर, धाराशिव, जालना, परभणी, बुलढाणा, हिंगोली, नासिक और वाशिम सहित जिलों में तीन से सात लाख हेक्टेयर तक के क्षेत्रों में फसल का गंभीर नुकसान हुआ है. 

Oct 7, 2025, 9:34 AM (4 घंटे में)

आंध्र प्रदेश के किसान कमाएंगे जर्मनी की टेक्‍नोलॉजी से खेती में मुनाफा

Posted by :- Bajpai

भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि जर्मनी भारतीय कृषि तकनीकों को और अधिक कुशल और टिकाऊ बनाने में मदद करने की कोशिश कर रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भी मिले एकरमैन ने एएनआई को बताया कि कृषि के क्षेत्र में सहयोग बहुत अच्छा रहा है. उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कृषि यहाँ एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जर्मनी यहाँ सक्रिय है। सरकार के साथ मिलकर हम पहले से ही खेती को और अधिक कुशल और टिकाऊ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, यहां किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने और दक्षता बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के कार्यक्रम हैं। यह एक बड़ी परियोजना है जिस पर हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जहाँ तक मुझे पता है, यह परियोजना अब तक बहुत सफल रही है.' एकरमैन ने बताया कि नायडू से मिलने के अलावा उन्होंने कडप्पा जिले में जर्मन परियोजना की रेकी भी की. उन्‍होंने कहा, 'हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, यही मूल रूप से मेरी यात्रा का कारण था. फिर हम यहां निवेश एजेंसी के निदेशक से मिले. हमने उनके साथ लंबी चर्चा की. हम आसपास के अन्य लोगों से भी मिले. इसलिए, मैं जल्द ही आंध्र वापस आऊंगा क्योंकि मैं विशाखापत्तनम और कडप्पा ज़िले को भी देखना चाहता हूँ, जहाँ कुछ जर्मन परियोजनाएँ चल रही हैं। यह एक ऐसा राज्य है जिसे खोजा जा सकता है.'  

 

Oct 7, 2025, 8:59 AM (3 घंटे में)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से किया 'पूर्वोदय' स्‍कीम का प्रयोग करने की अपील 

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को राज्य में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की 'पूर्वोदय' योजना का उपयोग करने का निर्देश दिया है. 'पूर्वोदय' योजना कुछ पूर्वी राज्यों और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए है.सीएम नायडू ने कहा, 'राज्य सरकार को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार की पूर्वोदय योजना का उपयोग करना चाहिए.' अपने कैंप कार्यालय में कृषि, जलीय कृषि और बागवानी विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने किसानों और उद्यमियों की आय बढ़ाने के लिए इन क्षेत्रों में मूल्य संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया. नायडू ने अधिकारियों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के रुझानों का अध्ययन करने और किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए उच्च मांग वाली फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. उन्होंने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों से जोड़कर उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि सभी 175 विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्कों में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Oct 7, 2025, 8:38 AM (3 घंटे में)

बंगाल में दामोदर नदी में बही 65 वर्षीय महिला को 45 किलोमीटर नीचे बचाया गया

Posted by :- Bajpai

स्थानीय लोगों ने इसे चमत्कारिक बचाव बताया, एक 65 वर्षीय महिला जो भारी बारिश और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा छोड़े गए पानी के बीच उफनती दामोदर नदी में बह गई थी, उसे लगभग 45 किलोमीटर नीचे की ओर जीवित बचा लिया गया, पुलिस ने सोमवार को कहा. पुलिस ने कहा, 'यह घटना बर्दवान के रायना इलाके के जकता गांव में हुई. मटुरी टुडू (65) के रूप में पहचानी गई महिला रविवार दोपहर दामोदर नदी में अकेले नहाने गई थी. हालांकि, डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने और बारिश के बाद तेज बहाव के कारण वह बह गई. पुलिस ने कहा कि पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से, उसे 45-50 किलोमीटर नीचे की ओर बचाया गया और जमालपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह लंबे समय तक पानी में रहने के कारण बीमार पड़ गई थी. बाद में, उसे आगे के इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

 

Oct 7, 2025, 8:33 AM (3 घंटे में)

जम्‍मू-कश्‍मीर में जारी रहेगी बर्फबारी, IMD ने दी बड़ी जानकारी

Posted by :- Bajpai

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों, जैसे अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत, जोजिला पास, कुपवाड़ा के बंगस, और गुरेज घाटी के रजदान पास, में बर्फबारी दर्ज की गई. कश्मीर घाटी में दिन का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 22.6 डिग्री था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक घाटी में बारिश और बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. 
 

Oct 7, 2025, 8:22 AM (3 घंटे में)

महाराष्‍ट्र के विदर्भ में बारिश येलो अलर्ट, 10 अक्‍टूबर से होगी मॉनसून की वापसी

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. महाराष्‍ट्र सितंबर से ही मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से जूझ रहा है और 83.77 लाख एकड़ भूमि पर फसलें नष्ट हो गई हैं. राज्‍य में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 10 अक्टूबर के आसपास वापसी शुरू होने की संभावना है.  

Oct 7, 2025, 8:15 AM (2 घंटे में)

खराब मौसम के बाद भी उत्तर बंगाल में टूरिस्‍ट्स का आना जारी

Posted by :- Bajpai

खराब मौसम और भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और दोआर्स में यातायात प्रभावित होने के बावजूद, पर्यटक इन जगहों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, टूर ऑपरेटरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम (WBTDC) के होटलों और लॉज से प्राप्त कमरों की उपलब्धता के आंकड़ों के अनुसार, भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित इलाकों को छोड़कर, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बुकिंग रद्द होने की संख्या बहुत कम या बिल्कुल नहीं है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि जंगलों और तराई क्षेत्रों, जहां निचले इलाके अभी भी जलमग्न हैं, में होटल और होमस्टे बुकिंग रद्द होने की दर अधिक देखी गई है.एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन ऑफ टूरिज्म के संयोजक राज बसु ने सिलीगुड़ी से बताया, 'हमने सोचा था कि बड़े पैमाने पर कार्यक्रम रद्द होंगे, लेकिन हमें आश्चर्य हुआ कि आज भी पर्यटक आ रहे हैं.'उत्तर बंगाल के पर्यटन स्थल दुर्गा पूजा के मौसम में, जो दिवाली तक जारी रहता है, खचाखच भरे रहते हैं और देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ राज्य के भीतर से भी पर्यटक इन स्थानों पर आते हैं. 

Oct 7, 2025, 8:05 AM (2 घंटे में)

यूपी बनेगा ग्‍लोबल फूड बास्‍केट, कृषि अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अहम-सीएम योगी

Posted by :- Bajpai

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश वैश्विक खाद्यान्न भंडार बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और 2029-30 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की राज्य अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वह वाराणसी स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित प्रत्यक्ष बीज चावल (डीएसआर) सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और तकनीक उपलब्ध कराई जाए, तो उत्तर प्रदेश अपने वर्तमान उत्पादन से तीन गुना अधिक उत्पादन कर सकता है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान-आधारित कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआरआरआई और अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे.राज्य की कृषि क्षमता पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में 17 करोड़ हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, जिसका 60 प्रतिशत सिंचित है, जबकि उत्तर प्रदेश अकेले देश का 21 प्रतिशत खाद्यान्न उत्पादन करता है, जबकि यहां कुल भूमि का केवल 11 प्रतिशत और जनसंख्या का 17 प्रतिशत हिस्सा है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश धान, गेहूं, गन्ना, आलू, दलहन और तिलहन की खेती में अग्रणी है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, जिसमें किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, लागत का डेढ़ गुना एमएसपी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी पहलों से जोड़ा गया है. 

 

Oct 7, 2025, 7:48 AM (2 घंटे में)

आईएमडी ने उत्तर बंगाल में बारिश में कमी का अनुमान लगाया

Posted by :- Bajpai

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित उत्तर बंगाल के निवासियों के लिए राहत की खबर देते हुए, आईएमडी ने सोमवार को इस क्षेत्र में बारिश में कमी का अनुमान लगाया. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उप-हिमालयी जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. साथ ही, पहाड़ी इलाकों में विनाशकारी भूस्खलन के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश कम होने का अनुमान लगाते हुए, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 12 अक्टूबर तक इस क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार सुबह तक उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है.उत्तर बंगाल के किसी भी जिले में भारी बारिश का अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में लगभग कोई बारिश नहीं हुई है.हालांकि, इस अवधि के दौरान कूचबिहार (75 मिमी) और अलीपुरद्वार (78 मिमी) में काफी बारिश हुई है. IMD ने कहा कि बुधवार सुबह तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

Oct 7, 2025, 7:42 AM (2 घंटे में)

खराब मौसम के बाद भी उत्तर बंगाल में पर्यटकों का आना जारी

Posted by :- Bajpai

खराब मौसम और भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और दोआर्स में यातायात प्रभावित होने के बावजूद, पर्यटक इन जगहों पर बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं, टूर ऑपरेटरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम (WBTDC) के होटलों और लॉज से प्राप्त कमरों की उपलब्धता के आंकड़ों के अनुसार, भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित इलाकों को छोड़कर, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बुकिंग रद्द होने की संख्या बहुत कम या बिल्कुल नहीं है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि वनों से आच्छादित दोआर्स और तराई क्षेत्रों, जहाँ निचले इलाके अभी भी जलमग्न हैं, में होटल और होमस्टे बुकिंग रद्द होने की दर अधिक देखी गई है. पर्यटन संरक्षण संघ के संयोजक राज बसु ने सिलीगुड़ी से बताया, 'हमने सोचा था कि बड़े पैमाने पर कार्यक्रम रद्द होंगे, लेकिन हमें आश्चर्य हुआ कि आज भी पर्यटक आ रहे हैं. ' 

Oct 7, 2025, 7:16 AM (एक घंटा में)

दिल्ली में बारिश, तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा 

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में सोमवार को बादलों से घिरे आसमान में बारिश हुई, जिससे सुखद ठंडक महसूस हुई और तापमान गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने के साथ ही ठंड का दौर जारी रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के क्षेत्र को प्रभावित करने के कारण यह बारिश हो रही है. इस बीच, हिमालय में ताज़ा बर्फबारी से राजधानी में तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.2 डिग्री कम है. सोमवार को, बादल छाए रहने के कारण, अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक, शहर के सफदरजंग मौसम केंद्र ने 3.4 मिमी बारिश दर्ज की. अन्य केंद्रों ने भी लगभग यही आँकड़े दर्ज किए, पालम में 3.2 मिमी और रिज में 3.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.