मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
नई दिल्ली: ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (जीबीडी) के नवीनतम आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, वायु प्रदूषण दिल्ली के लोगों के लिए सबसे बड़ा स्वास्थ्य जोखिम बना हुआ है, जो 2023 में होने वाली सभी मौतों का लगभग 15 प्रतिशत होगा. स्वास्थ्य मीट्रिक्स एवं मूल्यांकन संस्थान (आईएचएमई) द्वारा इस महीने की शुरुआत में जारी जीबीडी 2023 के आंकड़ों के विश्लेषण में पाया गया कि 2023 में दिल्ली में परिवेशी कण प्रदूषण के संपर्क में आने से अनुमानित 17,188 मौतें हुईं. इसका मतलब है कि शहर में होने वाली हर सात में से एक मौत प्रदूषित हवा से जुड़ी थी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नवंबर माह की मौसम स्थिति को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि नवंबर महीने में देश के बड़े हिस्से खासकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, कुछ उत्तर-पश्चिमी इलाकों में रात का मौसम सामान्य या थोड़ा ठंडा रह सकता है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नवंबर में देश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हिमालय की तराई, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो सकता है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: (31 अक्टूबर) कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि कम बिक्री के कारण वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 93.96 करोड़ रुपये रह गया. एक नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 117.51 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में कुल आय 9 प्रतिशत घटकर 604.56 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 665.07 करोड़ रुपये थी. (पीटीआई)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 29 रुपये बढ़कर 4,758 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में, नवंबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 29 रुपये या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,758 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 36,505 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
रांची: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया. जिन जिलों के लिए 'येलो' (सावधान रहें) अलर्ट जारी किया गया है, उनमें चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, इन जिलों में 1 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी. (पीटीआई)
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जालना के जिला और सत्र न्यायालय के पार्किंग शेड पर चढ़कर एक किसान ने शोले फिल्म की स्टाइल में आंदोलन किया. इस किसान का नाम महादेव सोलुंके है और वह जालना तालुका के मालसोंगदेव गांव का निवासी है. महादेव सोलुंके का कहना है कि जिला अधिकारी को कई बार निवेदन देने के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, जिसके चलते उन्हें न्यायालय परिसर में आकर यह आंदोलन करना पड़ा. फसल बीमा के लिए लगाए गए नए ट्रिगर को रद्द किया जाए और वर्ष 2023-24 में जिले में हुई अतिवृष्टि (भारी बारिश) का मुआवजा दिया जाए, ऐसी उनकी प्रमुख मांगें हैं. इन मांगों को लेकर उन्होंने जालना के जिला और सत्र न्यायालय के पार्किंग शेड पर चढ़कर अनोखा आंदोलन किया. (इनपुट- गौरव साली)
गंगटोक (सिक्किम) : शुक्रवार को नाथुला दर्रे सहित भारत-चीन सीमा के ऊंचे इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई, जिससे सिक्किम में तापमान में भारी गिरावट आई. कई ऊंचाई वाले इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया, जिससे प्रमुख पर्वतीय मार्गों पर आवाजाही बाधित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, नाथुला, कुपुप और त्सोम्गो (चांगू) झील और उसके आसपास सुबह से ही भारी से बहुत भारी बर्फबारी दर्ज की गई. आईएमडी ने सिक्किम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले 24 घंटों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है. (एएनआई)
तेलंगाना में शुक्रवार को लिंगापुर मंडल के सीतारामनाइक थंडा में हाल ही में आए साइक्लोन मोंथा से फसल खराब होने के कारण कथित तौर पर डिप्रेशन में आकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों और परिवार वालों ने बताया कि जाधव बलिराम (59) ने बुधवार को साइक्लोन से अपनी कपास और मक्के की फसल खराब होने से दुखी होकर कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. उन्हें तुरंत उत्नूर मंडल सेंटर के एक अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एनएसएस द्वारा रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने झंडी दिखाकर किया. डॉ. एसके पाहुजा ने अपने संबोधन में बताया कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और एकजुटता के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए सरदार पटेल के आदर्शों और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. भगत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एस. डागर तथा अन्य कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे.
जम्मू कश्मीर के कृषि उत्पादन मंत्री, जावेद अहमद डार ने कहा कि कुलगाम के आर मोहल्ला में 300 कनाल जमीन पर एक बड़ी फल मंडी बनाई जा रही है और विभाग के पक्ष में जमीन ट्रांसफर करने का प्रोसेस चल रहा है. मंत्री ने यह बात शुक्रवार को विधानसभा में विधायक अब्दुल मजीद भट्ट लारमी की ओर से किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 3 व 4 नवंबर को ‘संसाधन प्रबंधन, सतत कृषि, खाद्य, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य’ (सफर) 2025 विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन 3 नवंबर को कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) के चेयरमैन डॉ. संजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि करेंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन के संयोजक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सैलकुक युनिवर्सिटी सारायोनू वोकेशनल स्कूल, कोन्या, टर्की से सैयदी अहमत बागसी, लैबोरेट्री आफ प्लांट न्यूट्रीशन होकाईदो यूनिवर्सिटी, जापान से प्रोफेसर टाकूरो शीनानो, लैबोरेट्री आफ सॉयल साइंस क्योटो- प्रीफेक्चूरल यूनिवर्सिटी जापान से प्रोफेसर जुंटा यानाई, पोस्ट डाकटरल रिसर्चर लैबोरेट्री आफ प्लांट न्यूट्रीशन होकिदो यूनिवर्सिटी जापान से उच्छीबायासी, फोर्मर साइंटिस्ट एट आईएनआरएई फ्रांस से आर्थर रीडैकर तथा नोर्डिक सीड, डेनमार्क से अहमद जाहूर भाग लेंगे.
तेलंगाना के कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने घोषणा की, 'किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा, और 80 लाख मीट्रिक टन धान और 11 लाख मीट्रिक टन मक्का की खरीद चल रही है. इससे मोंथा से प्रभावित किसानों को काफी राहत मिली है.' राव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को धान, मक्का और बागवानी फसलों सहित फसल के नुकसान का फील्ड लेवल पर आकलन करने और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है.
सतरंगी ,सांस्कृतिक छटाओं के बीच राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेला का आगाज हो गया. राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूजा अर्चना कर झंडारोहण किया.दिया कुमारी ने पुष्कर मेले का बजट70लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया है. कार्यक्रम की शुरुआत में 101नगाड़ा वादनो के साथ कार्यक्रम को उचाईयां दी गई. देशी विदेशी पर्यटकों ने 101 नगाड़ा बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बनाया ही है साथ ही राजस्थानी वाद्य यंत्र के साथ देशी विदेशी संस्कृति नजर आयी, नगाड़ा वादन में 20 से ज्यादा महिला पुरुषों ने भाग लिया.इस पल को कैद करने के लिए पूरी दुनिया से आये मीडिया कर्मी सॉशल प्लेट फॉर्म स जुड़े लोगों ने कैद किया. कार्यक्रम की सुरुआत के साथ ही पुष्कर अजमेर की सरकारी स्कूल की छत्राओ ने राजस्थानी गीतों पर राजस्थानी परिधान में नृत्य कर उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी का मन मोह लिया।दीया कुमारी भी अपने आप को रोक नही पाई और बालिकाओं के बीच नृत्य करने पहुंच गई. कार्यक्रम में सांस्कृतिक यात्रा भी सभी के मन को भा रही थी. राजस्थान के रण बांकुरे भी ऊंट पर हाथों में तलवार लेकर आया. वही शेखावटी का गेर नृत्य सभी को लुभा रहा था. गुरुवार से ही सांस्कृतिक खेल कूद कर्यक्रम शुरू हो गए. गामी पांच नवंबर तक ये कार्यक्रम चलेंगे जिसमे तीन नवंबर को बॉलीवुड नाईट होगी. 
  
हिंगोली के किसानों पर इस साल आसमानी कहर लगातार टूट रहा है. पहले अनियमित मौसमी बारिश ने सोयाबीन की फसल को पूरी तरह तबाह कर दिया और अब बेमौसम बारिश ने कपास की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. मेहनत से खड़ी की गई फसलें जब आंखों के सामने नष्ट हो गईं, तो किसानों के सामने अब भूखमरी की नौबत आ गई है. किसानों का कहना है कि कपास की खेती में उन्होंने बीज, खाद और अन्य खर्चों पर अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये लगा दिए थे. यह फसल ही उनके परिवार की सालभर की आर्थिक रीढ़ थी. लेकिन अब जब फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, तो परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. 
  
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भावांतर भुगतान योजना को लेकर किसानों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. इसी गुस्से में किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मी नगर अनाज मंडी बंद कर दी, जिससे नीलामी का काम करीब पांच घंटे तक पूरी तरह से ठप रहा.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को गुजरात में BJP सरकार पर जोरदार हमला बोला. पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज, गिरफ्तारियों और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर क्रिमिनल चार्ज लगाकर अत्याचार कर रही है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो अभी चल रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए गुजरात में हैं, ने कहा कि राज्य के लोग BJP के कुशासन से "तंग आ चुके हैं" और जल्द ही लोकतांत्रिक तरीकों से सरकार को हटा देंगे.
पंजाब के मुक्तसर में 2,300 करोड़ रुपये के मालवा नहर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने से किसानों में चिंता बढ़ गई है. किसानों ने इस पहल के खिलाफ जमीन अधिग्रहण अधिकारियों को ज्ञापन दिए हैं और कहा है कि इससे जलभराव की समस्या और बढ़ जाएगी.हालांकि, अधिकारियों ने किसानों की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि नहर लेटेस्ट टेक्नोलॉीजी का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी ताकि पानी रिसने से रोका जा सके. 149 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण हाल ही में शुरू हुआ है, और राज्य सरकार इसे मुक्तसर, फिरोजपुर और फरीदकोट जिलों के किसानों के लिए गेम-चेंजर बता रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए एनडीए ने कहा, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार आने पर 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसमें अभी की तरह धान की पंचायत स्तर पर एमएसपी दर पर खरीदारी की जाएगी. साथ ही गेहूं, मक्का और दलहन की भी खरीद एमएसपी दर पर की जाएगी.
एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी किए अपने घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर बड़ा जोर दिया गया है. इसके साथ ही एनडीए ने एक नई योजना का ऐलान अपने घोषणा पत्र में किया है. बिहार में किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को ₹6000 की राशि की सहायता मिलती है. अब उसमें एक नई योजना चलाई जाएगी — ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना’, जिसके तहत अतिरिक्त ₹3000 टॉपअप के रूप में दिए जाएंगे। यानी अब बिहार के किसानों को कुल ₹9000 की सहायता मिलेगी.
पंजाब भर के किसान धान की पराली जलाने के आरोप में अपने खिलाफ पुलिस केस दर्ज होने से गुस्से में हैं. वे इस कार्रवाई को "गलत तरीके से निशाना बनाना" बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह काम मजबूरी में किया जा रहा है, न कि अपनी मर्जी से.कई किसान संगठनों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर ये केस तुरंत वापस नहीं लिए गए तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले 30 से ज्यादा किसान और खेत मजदूर यूनियनों ने अपनी मांगों के समर्थन में 4 नवंबर को राज्य भर के डिप्टी कमिश्नरों को ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.
एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी किए अपने घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर बड़ा जोर दिया गया है. एनडीए ने बिहार को 'ग्लोबल स्किलिंग सेंटर' के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है. यह घोषणापत्र दलित समाज, महिलाओं और युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है.महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' से 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. एनडीए ने 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही, 'मिशन करोड़पति' के माध्यम से चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. इसके अलावा एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. 'बिहार मत्स्य मिशन' से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य है. हर मत्स्य पालक को कुल 9000 रुपये का लाभ दिया जाएगा. 'बिहार दुग्ध मिशन' से हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे.एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार आने पर 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसमें अभी की तरह धान की पंचायत स्तर पर एमएसपी दर पर खरीदारी की जाएगी, साथ ही गेहूं, मक्का और दलहन की भी खरीद एमएसपी दर पर की जाएगी.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने तमिलनाडु के तीन लोगों के खिलाफ एक एग्रो फर्म से 30 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण के पास शहाड में मौजूद कंपनी ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि तमिलनाडु के इरोड जिले के पेरुंदुरई में एक मसाला फर्म के MD समेत आरोपियों ने जुलाई-अगस्त में हल्दी का ऑर्डर दिया था. खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा,'कंसाइनमेंट तय समय पर सप्लाई किया गया था, लेकिन आरोपियों ने सिर्फ 6 लाख रुपये का पेमेंट किया और बार-बार याद दिलाने के बावजूद बाकी 30.75 लाख रुपये का पेमेंट नहीं किया.' पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब शिकायत करने वाले ने बाकी पेमेंट के लिए उनसे संपर्क किया, तो आरोपी ने जवाब देने से मना कर दिया और बाद में उनसे संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है.
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी शुक्रवार को साइक्लोन मोन्था से प्रभावित वारंगल और नलगोंडा जिलों, खासकर हुस्नाबाद विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वे करेंगे. सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं और जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे यह पक्का करें कि हर अधिकारी फील्ड विजिट करे और लोगों की शिकायतों का समाधान करे. बाढ़ कम होने के तुरंत बाद रेवेन्यू और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट नुकसान का हिसाब-किताब करेंगे. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को चक्रवात प्रभावित जिलों के मंत्रियों, कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की.
मौसम विभाग ने आज बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने अगले दो से तीन दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है. IMD ने कहा है कि आज पूर्वी मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के बनाए समीर ऐप के डेटा से पता चला कि शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ. सुबह 6 बजे राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 288 रिकॉर्ड किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 373 था. ऐप के डेटा के मुताबिक, आनंद विहार के मॉनिटरिंग स्टेशनों ने AQI 305 और बवाना में 363 बताया, जो 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी कैटेगरी में आता है. इस बीच, बुराड़ी क्रॉसिंग (275) और चांदनी चौक (203) जैसे कुछ दूसरे मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'खराब' एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की. इस बीच बादलों में अपर्याप्त नमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में क्लाउड सीडिंग ट्रायल्स को रोक दिया गया है और आने वाले दिनों में फिर से आयोजित किया जाना है.
गुरुवार को राजस्थान के बड़े हिस्सों में लगातार बूंदाबांदी और कोहरा छाया रहा, जिससे जयपुर, उदयपुर, अलवर, सीकर और करौली समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई, जबकि ग्रामीण और छोटे शहरों के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे खास हाईवे पर विज़िबिलिटी कम हो गई और गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा.मौसम विभाग ने गुरुवार को 17 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जिसमें राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाओं की चेतावनी दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम का असर बुधवार से साफ दिखने लगा, क्योंकि राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बड़े पैमाने पर बादल बने और रुक-रुक कर बारिश हुई. जयपुर सुबह के समय कोहरे और हल्की बूंदाबांदी में डूबा रहा, जबकि दोपहर तक शहर में कड़ाके की ठंड पड़ गई, जो सर्दियों के जल्दी आने का संकेत है.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को नॉर्थ बंगाल के चार बाढ़ प्रभावित जिलों, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार, के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, साथ ही शुक्रवार को भारी बारिश और लैंडस्लाइड की चेतावनी भी दी है. गंभीर साइक्लोनिक तूफान ‘मोंथा’ कमजोर होकर लो प्रेशर में बदल गया है और गुरुवार सुबह तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर था. लेकिन इस वेदर सिस्टम से चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है, और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोलकाता में IMD के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है, और जलपाईगुड़ी में एक या दो जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.' 4 अक्टूबर की रात और 5 अक्टूबर की सुबह भारी बारिश से कूचबिहार के साथ-साथ चार जिलों में लैंडस्लाइड और बाढ़ आ गई थी. कम से कम 32 लोग मारे गए, जिसमें दार्जिलिंग जिले का मिरिक और जलपाईगुड़ी का नागराकाटा सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए. 
  
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई भारी बारिश से दिन का औसत तापमान सामान्य से नीचे आ गया. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, झांसी में सबसे ज्यादा 47.8 एमएम बारिश हुई, उसके बाद उरई में 40 एमएम और हमीरपुर में 24 एमएम बारिश हुई. अयोध्या, कानपुर, सुल्तानपुर, इटावा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य की राजधानी लखनऊ में 22.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे तापमान में भारी गिरावट आई. अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 7.5 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हमीरपुर और मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा तापमान  28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बाराबंकी और अयोध्या में सबसे कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.