मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना कैंपेन शुरू करेंगे. इस महीने के आखिर तक उनकी चार चुनावी रैलियां होंगी. राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को यह जानकारी दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने कहा कि मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में एक रैली के साथ अपने कैंपेन की शुरुआत करेंगे.इसके बाद उसी दिन बेगूसराय में एक और चुनावी मीटिंग करेंगे. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी जो दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं, समस्तीपुर जिले में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम जाएंगे.अपनी पहली रैली को संबोधित करने से पहले बिहार के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देंगे. उनकी दूसरी रैली दोपहर में बेगूसराय में होगी.' जायसवाल ने कहा कि पीएम 30 अक्टूबर को चुनावी राज्य में वापस आएंगे. वह मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियों को संबोधित करेंगे. यहां सारण जिले का हेडक्वार्टर है. उन्होंने कहा, 'पीएम की रैलियां 2, 3, 6 और 7 नवंबर को भी तय हैं. इनकी जानकारी सही समय पर दी जाएगी.' विधानसभा चुनाव दो फेज में होंगे, जिसमें 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होगी और बाकी 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी.
त्योहारों के मौसम में आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया गया है. दीपावली के अवसर पर 8 से 17 अक्तूबर तक चले‘दीपावली विशेष अभियान’ के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की प्रवर्तन टीमों ने राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार निरीक्षण और छापेमारी की. आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश डॉ. रोशन जैकब के निर्देशन में चलाए गए इस प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत कुल 6075 निरीक्षण और 2740 छापेमारी कार्रवाइयां की गईं. इस दौरान 3767 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए और विभागीय टीमों ने 3548 क्विंटल मिलावटी या संदिग्ध सामग्री जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 4.97 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, 1871 क्विंटल नुकसानदेह सामग्री को नष्ट कराया गया, जिसका मूल्य लगभग 2.89 करोड़ रुपये है. इस तरह अभियान में लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य की मिलावटी सामग्री जब्त और नष्ट की जा चुकी है. आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. उनके आदेश पर जारी विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दीपावली और अन्य पर्वों पर बाजारों में बिकने वाले मिठाई, दूध, तेल, घी, मसाले, सूखे मेवे आदि पूरी तरह शुद्ध व सुरक्षित हों। जनता के स्वास्थ्य से समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है. मिलावटखोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
केरल के मंत्री जी आर अनिल, पी प्रसाद और के एन बालगोपाल ने शनिवार को चावल मिल मालिकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनसे तुरंत धान की खरीद फिर से शुरू करने का आग्रह कियाा. ;इन्फॉर्मेशन और पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट की एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, मंत्रियों ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हर मुमकिन फायदेमंद फैसले लिए जाएंगे. मंत्रियों ने मिल मालिकों को बताया कि कानूनी अड़चनों की वजह से, अभी आउट-टर्न रेश्यो (OTR) में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. हालांकि, रिलीज में कहा गया है कि कैबिनेट 2022-23 के लिए OTR में बदलाव से जुड़े पेंडिंग 63 करोड़ रुपये के बारे में विचार करेगी और पॉज़िटिव फ़ैसला लेगी.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस साल जनवरी से जून के बीच अयोध्या में रिकॉर्ड 23.82 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु आए। शहर दीपोत्सव के लिए और ज़्यादा श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दीपोत्सव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या की लोकप्रियता बढ़ा दी है. बयान में कहा गया है, ^इसके परिणामस्वरूप, अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां एक ओर घरेलू पर्यटकों की संख्या ज़्यादा है, वहीं भगवान श्री राम की इस पावन नगरी में विदेशी पर्यटकों की रुचि भी बढ़ी है.' उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, दीपोत्सव के पहले वर्ष 2017 में 1.78 करोड़ पर्यटकों से बढ़कर 2018 में लगभग 1.95 करोड़ और 2019 में 2.05 करोड़ हो गई. महामारी के कारण 2020 में इसमें गिरावट देखी गई और यह संख्या घटकर लगभग 61 लाख रह गई, और 2021 में फिर से बढ़कर लगभग 1.57 करोड़, 2022 में 2.39 करोड़, 2023 में 5.75 करोड़ और 2024 में 16.44 करोड़ हो गई; ये संख्याएं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को दर्शाती हैं. इस पवित्र नगरी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इसी तरह की वृद्धि देखी गई है.
गाय के गोबर से बने पर्यावरण के अनुकूल 'दीये' इस दिवाली झारखंड में एक अनोखे आकर्षण के रूप में उभरे हैं, जो न केवल हरित पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका का एक नया स्रोत भी प्रदान करता है. स्थानीय महिला मंडलों से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इन दीयों का उत्पादन रांची जिले के कई हिस्सों में किया जा रहा है, जिसमें कांके, अरसंडे और धुर्वा शामिल हैं. यह पहल विशेष रूप से कांके के सुकुरहुतु गौशाला में फल-फूल रही है, जहां करीब 90 से 100 महिलाएं प्रतिदिन हजारों पर्यावरण के अनुकूल दीयों के उत्पादन में शामिल हैं. सोनाली मेहता के साथ गौशाला का प्रबंधन करने वाले रोशन सिंह ने कहा, 'अकेले सुकुरहुतु इकाई में, हम प्रतिदिन 7,000 दीये बना रहे हैं.' इस त्योहारी सीजन में, केंद्र को पहले ही वाराणसी से लगभग तीन लाख दीयों का थोक ऑर्डर मिल चुका है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़ा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी दिवाली फीकी नहीं पड़ने देगी.
शनिवार देर रात ठाणे में अपनी पार्टी शिवसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, "दिवाली शुरू हो गई है और हम इसे खुशी से मना रहे हैं. लेकिन इन खुशियों के बीच, मराठवाड़ा में बाढ़ के कारण दुख है और किसान रो रहे हैं.
उन्होंने मराठवाड़ा बाढ़ पर अपनी पार्टी की तत्काल प्रतिक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को आपदा राहत को प्राथमिकता देने के विशेष निर्देश दिए गए थे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को घोषणा की कि सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप लगाने के लिए किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी को मौजूदा 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की कड़ी मेहनत के कारण, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र का योगदान 39 प्रतिशत से अधिक है.
यादव ने सोयाबीन किसानों के लिए 'भावांतर' योजना से जुड़े किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे किसान भाई मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. सरकार का हर फैसला उनके कल्याण को ध्यान में रखकर लिया जाता है.
केरल के कई जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को भारी बारिश जारी रही और कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जिलों, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने लक्षद्वीप में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट 24 घंटों में 11 से 20 सेंटीमीटर के बीच 'बहुत भारी बारिश' का संकेत देता है, जबकि येलो अलर्ट 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच 'भारी बारिश' का संकेत देता है. इडुक्की जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ जहां शनिवार रात और रविवार सुबह कई हिस्सों से बाढ़ और भूस्खलन की खबरें आईं. अधिकारियों ने कहा कि नेदुमकंदम, कुमिली और कट्टप्पना इलाकों में बाढ़ की खबर है जहां कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया. जिला अधिकारियों ने बताया कि निवासियों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. लगातार बारिश के कारण मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर और बढ़ गया है. बांध का प्रबंधन करने वाले तमिलनाडु जल संसाधन विभाग ने 13 स्पिलवे शटर 100 सेमी तक खोल दिए हैं. जिला अधिकारियों के अनुसार, बांध से 1,400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका जलस्तर सुबह 5 बजे 139.30 फीट दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जिले के तीन अन्य बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है. एर्नाकुलम में, रात भर हुई भारी बारिश के कारण एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास बाढ़ आ गई, जहाँ मरम्मत का काम चल रहा है.
दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया बना है और इस सिस्टम के 20 अक्टूबर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. डिप्रेशन या डीप डिप्रेशन के रूप में यह सिस्टम दक्षिण-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित होगा और आगे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा.जब यह सिस्टम दक्षिण-मध्य अरब सागर में डिप्रेशन के रूप में उभरेगा तब इसके ट्रैक, तीव्रता और समय-सीमा पर और स्पष्टता मिलेगी. फिलहाल यह चक्रवात भारतीय तट से पर्याप्त दूरी पर रहेगा, इसलिए भारत के पश्चिमी तट को कोई सीधा खतरा नहीं होगा. हालांकि, सिस्टम की उपस्थिति से केरल, तटीय कर्नाटक और कोकण-गोवा में 22 अक्टूबर 2025 तक छिटपुट बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली की एयर क्वालिटी रविवार को लगातार छठे दिन भी बदतर बनी रही. कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रीडिंग 'खराब' और 'बहुत खराब' कैटेगरी में है. दिवाली से एक दिन पहले एयर क्वालिटी और गिर गई, अक्षरधाम इलाके में AQI 426 रिकॉर्ड किया गया, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, यह इस सीजन में शहर में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन लेवल में से एक है. आनंद विहार इलाके में AQI 418 रहा. बारापुला में रविवार सुबह AQI 290 रहा, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में केरल, माहे और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी के मुताबिक, आज कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.आईएमडी ने आगे कहा कि केरल और कर्नाटक के तटों और आस-पास के समुद्री इलाकों, जिसमें लक्षद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र शामिल हैं, में 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, शनिवार को दक्षिणी जिलों में तेज़ बारिश हुई क्योंकि नॉर्थईस्ट मॉनसून के आने के बाद बारिश की गतिविधियां तेज हो गईं.दक्षिण के जलाशयों में पानी काफ़ी बढ़ गया, जबकि चेन्नई में, 17 अक्टूबर से हो रही मध्यम से भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई. मौसम विभाग के अनुसार, नॉर्थईस्ट मॉनसून 16 अक्टूबर को तमिलनाडु में आया था. पश्चिमी घाट और दक्षिणी जिलों के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है, जबकि चेन्नई सहित तटीय इलाकों में मध्यम बारिश जारी रहेगी.दक्षिण में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तूतीकोरिन और विरुधुनगर ज़िलों में भारी बारिश हुई, जबकि उत्तर में कांचीपुरम, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, तिरुवन्नामलाई और रानीपेट ज़िलों में भी तेज बारिश हुई. IMD ने चेतावनी दी है कि दो लो प्रेशर सिस्टम से बारिश की एक्टिविटी और तेज हो सकती है. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और केरल-कर्नाटक तटों के पास लक्षद्वीप इलाके में एक साफ तौर पर बना लो प्रेशर एरिया अगले 36 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर एक डिप्रेशन में बदल सकता है. 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदल सकता है.
मणिपुर के गवर्नर अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में मौसम का पैटर्न बदल रहा है, जिसमें अचानक बारिश हो रही है और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राजभवन के एक बयान में कहा गया कि यहां दो दिन के इंडियन हिमालयन रीजन क्लाइमेट चेंज कॉन्क्लेव के आखिरी कार्यक्रम में बोलते हुए, भल्ला ने राज्य में महसूस किए जा रहे क्लाइमेट चेंज के गंभीर असर पर रोशनी डाली. क्लाइमेट चेंज पर अपडेटेड स्टेट एक्शन प्लान (वर्जन 2) जारी करते हुए, भल्ला ने कहा कि इसे असल में एक्शन में बदलना चाहिए और यह सिर्फ एक प्लान नहीं रहना चाहिए. भल्ला ने इंफाल वेस्ट जिले के फेयेंग में मॉडल कार्बन-पॉजिटिव इको-विलेज, इंफाल ईस्ट जिले के एंड्रो में नुंगकोट सरबेल माचेनपट में इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम सर्विसेज प्रोजेक्ट, लोकतक झील समेत बड़े वेटलैंड्स में कंजर्वेशन की कोशिशें, और उखरुल, कामजोंग और सेनापति जिलों में स्प्रिंग रिजुविनेशन प्रोग्राम जैसी खास पहलों पर भी रोशनी डाली, जहां पानी की सुरक्षा और क्लाइमेट रेजिलिएंस को मजबूत करने के लिए 490 से ज़्यादा नेचुरल स्प्रिंग्स की मैपिंग की गई है. इस इवेंट में लगभग 400 पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए, जिनमें 12 हिमालयी राज्यों के राज्य सरकार के रिप्रेजेंटेटिव, इंडिपेंडेंट रिसर्चर और एक्सपर्ट, लाइन डिपार्टमेंट और एजेंसियां, साइंटिफिक कम्युनिटी के सदस्य, प्राइवेट सेक्टर के लीडर, NGO, सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन और एकेडमिक इंस्टीट्यूशन शामिल थे.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम के एवरेज से 1.2 डिग्री ज़्यादा है. सुबह 8.30 बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 87 परसेंट रिकॉर्ड की गई. IMD ने कहा कि मैक्सिमम टेम्परेचर 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को धुंध और कोहरे का अनुमान लगाया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक, सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 252 के साथ 'खराब' कैटेगरी में रहा. शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.