Agriculture News Live Updates: जमशेदपुर में कुर्मी समुदाय के 'रेल रोको' प्रदर्शन का स्टेशन पर नहीं दिखा असर

क‍िसान तक Sep 20, 2025, Updated Sep 20, 2025, 11:20 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Sep 20, 2025, 11:20 AM (5 घंटे में)

जमशेदपुर में कुर्मी समुदाय के 'रेल रोको' प्रदर्शन का स्टेशन पर नहीं दिखा असर

Posted by :- Sandeep kumar

जमशेदपुर, झारखंड: कुर्मी समुदाय के 'रेल रोको' प्रदर्शन के बारे में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारी जितेंद्र चंद्र दास ने कहा, "सुबह से कोई भी अंदर नहीं आया है. कुछ महिलाओं ने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वापस बाहर भेज दिया गया. अब तक कुछ लोकल ट्रेनें यहां से गुज़री हैं, और कोई व्यवधान नहीं हुआ है. हम ड्रोन से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं..."

Sep 20, 2025, 10:52 AM (5 घंटे में)

कोलकाता में 10 लाख अखबारों का उपयोग करके बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल

Posted by :- Sandeep kumar

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 से पहले, लेक टाउन श्री पल्ली वेलफेयर एसोसिएशन ने 10 लाख अखबारों का उपयोग करके दुर्गा पूजा पंडाल बनाया है. 

Sep 20, 2025, 10:27 AM (4 घंटे में)

पंजाब में 22 सितंबर से दूध की कीमतों में गिरावट, सीएम मान का ऐलान

Posted by :- Bajpai

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 22 सितंबर से वेरका के दूध और उत्पादों की कीमतों में भारी कमी आएगी, जब देश भर में जीएसटी दरों में कटौती लागू होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की राज्य समर्थित किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड के एक विश्वसनीय ब्रांड वेरका ने अपने लोकप्रिय दूध और दूध उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की है. 

Sep 20, 2025, 10:02 AM (4 घंटे में)

उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने की अलर्ट रहने की अपील

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 20 सितंबर को राज्य के कई पहाड़ी इलाकों में बिजली गिरने और रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना के साथ मौसम तूफानी रहेगा. कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए निवासियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. 

Sep 20, 2025, 9:24 AM (3 घंटे में)

दिल्ली-एनसीआर में दोपहर में चिलचिलाती गर्मी, शाम तक मिलेगी थोड़ी राहत

Posted by :- Bajpai

मॉनसून की वापसी के साथ ही दिल्ली और एनसीआर के निवासी बढ़ती गर्मी से जूझ रहे हैं, जिससे तुरंत राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. 20 सितंबर, 2025 शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्‍मीदें हैं. गर्मी जारी रहने के साथ ही, शाम को बादल छाने की उम्मीद है, जिससे निवासियों को कुछ राहत मिलेगी. 

Sep 20, 2025, 8:29 AM (3 घंटे में)

बारिश और टूटी सड़कों के बावजूद हिमाचल प्रदेश में सेब की रिकॉर्ड खरीद

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 15 सितंबर तक  खराब मौसम और बारिश के बावजूद बाजार में सेब की रिकॉर्ड खरीद हुई है.हिमाचल प्रदेश हॉर्टीकल्‍चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीएमसी) की तरफ से यह जानकारी दी गई है. एचपीएमसी ने कुल 1,73,74,204 सेब के बॉक्‍स खरीदे हैं. हर बॉक्‍स में 20 किलो सेब होते हैं. जबकि पिछले साल एचपीएमसी की तरफ से किसानों से  1,23,18,924 बॉक्‍स खरीदे गए थे. एचपीएमसी की तरफ से एक प्रेस रिलीज के जरिये बताया गया है कि यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की निरंतर निगरानी और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कोशिशों से संभव हो सका है. विज्ञप्ति के अनुसार एचपीएमसी के माध्यम से सेब की खरीद 55,000 मीट्रिक टन को पार कर गई है और यह पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्‍यादा है. इसे आसान  एचपीएमसी ने 274 कलेक्‍शन सेंटर स्थापित किए हैं जहां सेब की खरीद सक्रिय तौर पर चल रही है. 
 

Sep 20, 2025, 7:48 AM (2 घंटे में)

PM मोदी आज जाएंगे गुजरात, 34200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे अनावरण

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर होंगे. वह भावनगर में सुबह लगभग 10:30 बजे 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को वह संबोधित भी करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. दोपहर लगभग 1:30 बजे, वह एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोथल स्थित नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे.प्रधानमंत्री 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मैरीटाइम सेक्टर से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

Sep 20, 2025, 7:43 AM (2 घंटे में)

दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 0.3 डिग्री कम है, जबकि सुबह सापेक्ष आर्द्रता 78 प्रतिशत रही, जो शाम को घटकर 57 प्रतिशत हो गई. मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 143 पर 'मध्यम' रहा. 

 

Sep 20, 2025, 7:32 AM (2 घंटे में)

उत्तराखंड में अभी जारी रहेगा मॉनसून का कहर, इस पूरे हफ्ते बारिश की आशंका

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जानकारी के अनुसार अभी फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को भी कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश की आशंका जताई गई है. आईएमडी ने 20 सितंबर यानी शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और  बौछार होने की संभावना व्‍यक्‍त की है. मौसम विभाग ने राज्य के गढ़‌वाल मंडल के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जिलों के साथ ही  कुमाऊ मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव से अति तीव्र दौर होने की संभावना है. इन इलाकों में विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने बरतने की अपील की है.

Sep 20, 2025, 7:26 AM (एक घंटा में)

राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में आज तेज बारिश के आसार

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा और तमिलनाडु में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की है. 

Sep 20, 2025, 7:17 AM (एक घंटा में)

हिमाचल में बारिश का कहर जारी, शिमला के एक प्रमुख स्कूल के पास लैंडस्‍लाइड  

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कई भूस्खलनों के बाद बारिश से जुड़ी घटनाओं का एक नया दौर शुरू हुआ. इससे पिछले कुछ महीनों से मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित राज्य में जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को शिमला के एक प्रमुख स्कूल के पास भूस्खलन के बाद, जिसके कारण प्रशासन को संस्थान को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश देना पड़ा, कांगड़ा जिले में भी ऐसी ही एक और आपदा आई. जिले का पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज एक चर्च के पास हुए भीषण भूस्खलन के बाद संपर्क से कट गया. इस हिल स्टेशन पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. शिमला में, हिमलैंड क्षेत्र में सेंट एडवर्ड्स स्कूल के पास भूस्खलन हुआ, जो यहां के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. इसके कारण प्रशासन ने संस्थान को शुक्रवार और शनिवार दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. शिमला की लाइफलाइन, सर्कुलर रोड, भूस्खलन के बाद हिमलैंड में पूरे दिन बंद रही. यातायात को संजौली रोड और खलिनी-बेमलो रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया.  जिले के कुमारसैन क्षेत्र में, गुरुवार शाम जमीन धंसने के कारण एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. यह घटना करेवथी पंचायत में हुई. किन्नौर से भी नुकसान की खबरें आईं, जहां अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात थाच गांव में बादल फटने की घटना हुई.