Agriculture News Live Updates: मध्य प्रदेश के मऊगंज खाद की कमी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

क‍िसान तक Sep 7, 2025, Updated Sep 7, 2025, 6:30 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 7, 2025, 6:30 PM (8 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के मऊगंज खाद की कमी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Sandeep kumar

रविवार को मध्य प्रदेश के मऊगंज में 500 से ज़्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने खाद की कमी और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया.

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बाना के नेतृत्व में वाहनों में सवार प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई और वे बैरिकेड्स तोड़कर मुख्यमंत्री तक पहुंच गए. मुख्यमंत्री 16 किलोमीटर दूर देवतालाब इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. 

Sep 7, 2025, 5:11 PM (9 घंटे पहले)

CM नायडू ने अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों को सही मात्रा में मिले खाद

Posted by :- Sandeep kumar

बीते एक महीने से देश के कई राज्यों में खाद की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं. लगभग ज्यादातर राज्यों में किसान कई दिनों से यूरिया न मिलने की बात कह रहे हैं. खाद बिक्री केंद्रों पर और गोदामों पर किसानों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. इस बीच, आंध्र प्रदेश के खाद के लिए परेशान किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को यह आश्वासन दें कि उनमें से प्रत्येक को खाद की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वर्तमान में राज्य भर में 77,000 टन खाद उपलब्ध है.

Sep 7, 2025, 4:57 PM (9 घंटे पहले)

मौसम विभाग नें गुजरात के साबरकांठा में किया बारिश का रेड अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार साबरकांठा में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि कल रात से ही जिले के सभी जगह व्यापक वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा साबरकांठा के पोशिना क्षेत्र में छह इंच बारिश हुई है, जबकि अन्य तालुकाओं में ढाई से तीन इंच बारिश हुई है.

जिले में व्यापक बारिश के बदौलत इडर की रानी तालाब ओवर फ्लो हो गया है. साबरमती समेत हरनाव, गौवांव और भेंस्का नदियों में पानी आना शुरू हो गया है. हालांकि, साबरकांठा जिले में 100 प्रतिशत बारिश हुई है. हालांकि भारी बारिश जारी रहती है, तो आने वाले समय में मूंगफली सहित कई फसलों को नुकसान हो सकता है. जिले में सबसे ज्यादा मूंगफली की खेती होती हे वैसे में आने वाले दिनों में बारिश कितनी होती हैं. ये भी काफी महत्वपूर्ण बना रहे वैसे में राजस्थान की ढेबर तालाब में भारी बारिश की बदौलत आठ गेट खुलने से साबरमती नदी उफान पर है, जिसके चलते धरोई जराशय के भी 70 हजार क्यूसेक पानी आ रहा हैं. वैसे में आठ गेट खोल कर साबरमती नदी में 94,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि आने वाले दिनों में भारी बारिश जारी रही, तो धरोई जराशय के ओर दरवाजे खोलने की नौबत आ सकती है. 
;

Sep 7, 2025, 4:28 PM (10 घंटे पहले)

गुजरात वलसाड़ में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात वलसाड़ में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त. वलसाड जिले के मधुवन डैम से 1.30 एक लाख 30 हजार कसिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके वापी दमन गंगा नदी तूफान पर है पानी ने रूद्र स्वरूप धारण कर लिया ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है. दमन गंगा नदी में मधुबन डैम के छोड़े जाने पानी के कारण सिलवास, वापी, नामधा गांव, दमन समुद्र तट के नजदीक रहने वाले को अलर्ट कर दिया गया है. दूसरी और वलसाड एवं आसपास के विस्तार में जगह जगह-जगह जलप्रव देखने को मिल रहा है. कई गांव को रोड के ऊपर पानी बहाने के कारण रोड़ों को बंद किया गया है. 

Sep 7, 2025, 3:54 PM (10 घंटे पहले)

गुजरात में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी

Posted by :- Recha

मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के 33 में से 4 जिलों में रेड और 10 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में गुजरात के 33 जिलों के 243 तालुकाओं में बारिश दर्ज हुई है. इसमें सबसे अधिक वलसाड जिले के कपराड़ा में 10.51 इंच, साबरकांठा के पोशिना में 6.02 इंच, वलसाड के धरमपुर में 5.43 इंच, पाटन के राधनपुर में 4.65 इंच बारिश दर्ज हुई है. गुजरात के आज महेसाणा, कच्छ, पाटन, बनासकांठा में रेड अलर्ट जबकि अहमदाबाद, साबरकांठा, गांधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जामनगर, नवसारी, वलसाड में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी है. 8 सितंबर के दिन राज्य में अभी रेड अलर्ट की स्थिति नहीं है पर महेसाणा, कच्छ, पाटन, बनासकांठा में ऑरेंज जबकि अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा, साबरकांठा, अरवल्ली, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है.

Sep 7, 2025, 3:40 PM (10 घंटे पहले)

अरुणाचल प्रदेश में बारिश और आंधी का अनुमान

Posted by :- Recha

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश में सोमवार से शुरू होने वाले और पूरे सप्ताह जारी रहने वाले, विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तीव्रता के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारों की एक नई लहर का अनुमान लगाया है। यहां मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को पूरे राज्य में काफी व्यापक बारिश होने की उम्मीद है, पूर्वी सियांग, निचली दिबांग घाटी, चांगलांग, लोहित और नामसाई जैसे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. तवांग, पूर्वी कामेंग, निचले सुबनसिरी, क्रा दादी, कामले, निचले सियांग, लेपा राडा और पापुम पारे के कुछ हिस्सों के लिए 'निगरानी' सलाह जारी की गई है, जहां भारी बारिश के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार को, बारिश की गतिविधि में थोड़ी कमी आने की संभावना है, अधिकांश जिलों में केवल छिटपुट वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, खासकर मध्य बेल्ट में, जिसमें ऊपरी सुबनसिरी, पश्चिम सियांग और निचले सुबनसिरी के कुछ हिस्से शामिल हैं बुधवार से, बारिश का दौर फिर से तेज़ होने का अनुमान है, और विशेष रूप से तवांग, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, लोअर सुबनसिरी, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, पापुम पारे और चांगलांग में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को भारी बारिश के साथ संभावित गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है.

Sep 7, 2025, 2:52 PM (11 घंटे पहले)

अरविंद केजरीवाल कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के

Posted by :- Bajpai

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंंद केजरीवाल इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. उन्‍हें रविवार को एक किसान महापंचायत करनी थी लेकिन बारिश के चलते उसे स्‍थगित कर दिया गया है. केजरीवाल ने कहा, ' आज हम किसान महापंचायत करने वाले थे पर भारी बारीश की वजह से ग्राउंड में 2-2 फीट पानी भरा हुआ है इसलिए उसे स्थगित कर दिया है. हमारे कपास उगाने वाले किसानों ने जून-जुलाई के महिने कर्ज लेकर अपनी मेहनत लगा दी, अक्टूबर-नवंबर में उसकी फसल तैयार हो जाएगी पर उसे सही दाम नहीं मिलेगा.' उन्‍होंने एक्‍स पर आगे लिखा, 'केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के साथ घोखा करते हुए, अमेरिका से आने वाली कपास पर से 11 प्रतिशत ड्यूटी दूर कर दी. इस ड्यूटी की वजह से यह कपास भारतीय कपास से महंगी होती थी पर अब यह ड्यूटी हटने से हमारे किसानों की कपास से अमेरिका की कपास 15-20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो जाएगी. जिससे हमारे किसानों की कपास बिकेगी नहीं. पहले 40 दिन तक यह ड्युटी हटाई थी जो अब 31 दिसंबर तक कर दी गई है. जिससे हमारे किसानों को नुकसान होगा.' 

Sep 7, 2025, 2:17 PM (12 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के सतना में करंट लगने से किसान और भैंस की मौत

Posted by :- Bajpai

सतना जिले के कोटर थाना अंतर्गत तिहाई गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया है.यहां ट्रांसफार्मर की टूटी तार से करंट लगने पर एक किसान और उसकी भैंस दोनों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद, पूरे गांव में मातम का माहौल है,और ग्रामीण बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5 बजे रामकृष्ण अपनी भैंस को लेकर खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान, रास्ते में ट्रांसफार्मर का तार टूटकर नीचे गिर गया, जो सीधे रामकृष्ण और उनकी भैंस पर जा गिरा.बताया जा रहा है कि तार से अचानक तेज करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से किसान और उसकी भैंस दोनों बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी.और फ़ौरन करेंट की चपेट में आए रामकृष्ण को गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान किसान को मृत घोषित कर दिया. 

Sep 7, 2025, 1:27 PM (13 घंटे पहले)

असम के सीएम हेमंत बिस्‍वा ने हिमाचल में आई बाढ़ के लिए दान किए 5 करोड़ रुपये

Posted by :- Bajpai

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के लिए राहत की पेशकश की है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है... असम के लोगों की ओर से, हम राहत और पुनर्वास प्रयासों का समर्थन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान कर रहे हैं.' 

Sep 7, 2025, 12:08 PM (14 घंटे पहले)

कपास से इंपोर्ट ड्यूटी हटाना, किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर करने जैसा- केजरीवाल

Posted by :- Sandeep kumar

मोदी सरकार ने चोरी-छिपे अमेरिका से आने वाली कपास के ऊपर से 11 फीसदी की Import Duty हटा दी है. सरकार का ये कदम हमारे देश के किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देगा. 

आज चोटीला में किसानों के हक और अधिकारों के लिए एक बड़ी महासभा हो रही है जहां बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे.

Sep 7, 2025, 11:39 AM (14 घंटे पहले)

पंजाब सरकार पर बरसे BJP नेता, कहा- सारा पंजाब डुबा दिया

Posted by :- Sandeep kumar

लुधियाना ससराली गांव में सतलुज द्वारा बांध को पहुंचाये जा रहे नुकसान के चलते हालत नाज़ुक होने के बीच बीजेपी आगू तरुण चुघ मोके पर पहुंचे वही उन्होंने पंजाब सरकार पर बरसते हुए कहा कि सारा पंजाब डुबो दिया इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. कौन इसके पीछे जिम्मेवार है लगातार माइनिंग हुई जिसकी बाद इरीगेशन विभाग कहता नहरो पर बांध मजबूत करने पर पूरा पैसा लगाया है. अगर काम हुआ है तो गांव कैसे डूब गए…. वही आर्थिक पैकेज पर चुग नेकहा केंद की टीमे पंजाब में आ चुकी है किसान के हर नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा…

Sep 7, 2025, 11:16 AM (15 घंटे पहले)

सुखबीर सिंह बादल ने की मांग, बाढ़ प्रभावित किसानों के सभी कर्ज माफ करें सरकार

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब में भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. राज्‍य में लाखों हेक्‍टेयर फसल को बर्बाद हुई है तो, वहीं पशुधन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मांग की है कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के सभी किसानों और खेतिहर मजदूरों का कर्ज माफ किया जाए. उन्होंने फसलों के नुकसान और घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के लिए तत्काल मुआवजे की भी मांग की है. 

Sep 7, 2025, 11:16 AM (15 घंटे पहले)

IMD ने लगाया दिल्‍ली में गरज के साथ बारिश का अनुमान

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने दिन में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में है. 

Sep 7, 2025, 10:33 AM (16 घंटे पहले)

प्रधानमंत्री 9 सितंबर को करेंगे पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर का दौरा

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा करेंगे. वह यहां पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएंगे और पीड़‍ितों से मुलाकात भी करेंगे. पंजाब बीजेपी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.पार्टी ने बताया है कि पीएम बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों और किसानों से सीधे मिलेंगे और उनका दुख साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा साबित करता है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और इस कठिन समय में पूरा सहयोग करेगी.

Sep 7, 2025, 9:48 AM (16 घंटे पहले)

दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटा, 205.56 मीटर पहुंचा पानी

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.56 मीटर दर्ज किया गया, जो निकासी के लिए निर्धारित 206 मीटर के निशान से नीचे है. शहर के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है, और लोगों को निकालने का काम 206 मीटर से शुरू होता है. पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नज़र रखने के लिए एक प्रमुख निगरानी बिंदु के रूप में कार्य करता है. पिछले कुछ दिनों में, नदी के किनारे के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. नदी के पास निचले इलाकों से निकाले गए लोगों के अस्थायी आवास के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मयूर विहार इलाकों में टेंट लगाए गए हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हथिनीकुंड बैराज से 51,335 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वजीराबाद बैराज से लगभग 73,280 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बैराजों से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुँचने में आमतौर पर 48 से 50 घंटे लगते हैं। ऊपरी इलाकों से कम पानी छोड़े जाने पर भी जलस्तर बढ़ रहा है. 

Sep 7, 2025, 9:33 AM (17 घंटे पहले)

जम्मू शहर के लगभग 80 फीसदी प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्‍लाई बहाल

Posted by :- Bajpai

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि जम्मू शहर में एक पखवाड़े पहले हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं के लिए पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चूंकि पानी की आपूर्ति की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, इसलिए निजी पानी के टैंकरों को स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति दे दी गई है. जिले के कई हिस्सों में पानी की भारी कमी को देखते हुए जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा द्वारा जारी निर्देशों के बाद, निजी पानी के टैंकर सेवाओं को पहले जल शक्ति विभाग के नियामक नियंत्रण में रखा गया था. इस अस्थायी उपाय का मकसद संकट के दौरान सभी निवासियों के लिए समान वितरण, मूल्य विनियमन और सुरक्षित पेयजल की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करना था. 
 

Sep 7, 2025, 9:03 AM (17 घंटे पहले)

राजस्थान बनेगा देश का सबसे बड़ा डेयरी हब- सीएम शर्मा

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राजस्थान को केवल कृषि प्रधान राज्य नहीं बल्कि आने वाले समय में समूचे भारत का सबसे बड़ा ‘डेयरी हब’ बनाना हमारा सपना है. शर्मा यहां देवराहा बाबा गौ सेवा परिवार द्वारा आयोजित ‘गौ-महाकुंभ’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गौवंश, गोपालक और किसानों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, जिसमें गौ संरक्षण व संवर्धन योजनाओं के लिए 2,791 करोड़ रुपये की अनुदान राशि, प्रत्येक पंजीकृत गौशाला को प्रति गाय 50 रुपये और बछड़ों के लिए 25 रुपये प्रतिदिन की सहायता प्रदान करना शामिल है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 100 गौशालाओं को गौ काष्ठ मशीनें विशेष रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई हैं और अब तक 341 गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि नंदीशाला सहभागिता योजना के तहत पंचायत स्तर पर आधारभूत संपत्तियों के निर्माण के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है. आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि किसान और पशुपालक हमारे अन्नदाता व पोषणदाता है इसलिए हमें किसानों को आधुनिक तकनीक, सही दाम और सुरक्षित जीवन देकर सशक्त करना है.  

 

Sep 7, 2025, 8:27 AM (18 घंटे पहले)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए लोगों को दिया मुआवजा

Posted by :- Bajpai

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले के कुर्सेला में बिजली गिरने से मारे गए तीन लोगों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये के वित्तीय मुआवजे की घोषणा की है.यह घटना शनिवार को हुई, जब कटिहार में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. नीतीश कुमार ने एक पोस्ट शेयर करते हुए शोक जताया और लिखा, 'कटिहार जिले के कुर्सेला में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत दुखद है. मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.' उन्होंने जनता से खराब मौसम के बीच सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, 'लोगों से अपील है कि खराब मौसम में सभी पूरी सावधानी बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर बिजली गिरने से बचाव के लिए जारी किए गए सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें.' अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले जुलाई में बिहार के 10 जिलों में बिजली गिरने से कम से कम 19 लोगों की जान चली गई थी. उस समय, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की थी और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की थी.  

Sep 7, 2025, 8:09 AM (18 घंटे पहले)

अन्नदाता के साथ ही ऊर्जादाता बनेगा राजस्थान का किसान: मुख्यमंत्री शर्मा

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य का किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनेगा और किसानों को वर्ष 2027 तक दिन के समय बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने यहां ‘विप्र फाउंडेशन’ द्वारा निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. किसानों को वर्ष 2027 तक दिन के समय बिजली दी जाएगी. अब हमारा किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनेगा.' आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में राज्य का युवा पेपर लीक का दंश झेल रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही इस पर सख्त कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि युवाओं से किए गए वादे को पूरा करते हुए पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. शर्मा ने कहा, '‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है. राजस्थान को अग्रणी और विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.' 

Sep 7, 2025, 7:45 AM (18 घंटे पहले)

हरियाणा के सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में की बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात  

Posted by :- Bajpai

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रभावित लोगों से मुलाकात की. शनिवार को एक पोस्ट साझा करते हुए, मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने झरौली खुर्द और तंगोर गाँवों में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने लिखा, 'मैंने आज कुरुक्षेत्र जिले में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मैंने शाहाबाद के झरौली खुर्द और तंगोर गांवों के परिवारों से मुलाकात की और उनके क्षेत्रों की स्थिति और उनकी फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई.' उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सभी आवश्यक सहायता और मुआवजा प्रदान कर रही है.जलभराव से जूझ रहे राज्य के इलाकों के निवासियों और किसान भाइयों को, मैं भरोसा दिलाता हूं कि राज्य सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है और यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रभावित लोगों को मुआवजे से लेकर बाकी सभी तरह की सहायता प्रदान की जाए'
 

Sep 7, 2025, 7:29 AM (19 घंटे पहले)

पंजाब में फिर बारिश ने किया परेशान, लुधियाना में जमकर बरसा पानी

Posted by :- Bajpai

पंजाब के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिसमें लुधियाना में सबसे ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई. यहां बाढ़ के बाद से चार लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले महीने से अब तक पंजाब में बाढ़ ने कुल 46 लोगों की जान ले ली है. मौसम विभाग की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना में शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 81.2 मिमी बारिश हुई. इसी अवधि के दौरान अमृतसर में 38.4 मिमी, जबकि पटियाला में 25 मिमी बारिश हुई. मानसा में 8.5 मिमी, मोहाली में 17.5 मिमी और श्री आनंदपुर साहिब में 0.5 मिमी बारिश हुई.राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. चंडीगढ़ में 9.3 मिमी बारिश हुई और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को पंजाब में कुछ स्थानों पर और अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.पंजाब दशकों में अपनी सबसे खराब बाढ़ का सामना कर रहा है, उत्तर भारत, खासकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी और कई मौसमी छोटी नदियाँ उफान पर हैं.