देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग (आईएमडी) ने गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है. सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 115 के साथ हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
उत्तर प्रदेश के औरैया में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों की तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. जहां किसानों के द्वारा औरैया क्योंटरा गांव में बाजरा, उर्द, मूंग, तिलहन की खेती बड़ी मेहनत से की जा रही थी, तभी अचानक यमुना नदी का जल स्तर बड़ा और किसानों के लिए काल बन गया. किसानों की माने तो लगभग 2500 बीघा फसल बरबाद हो गई है.
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रविवार को लगातार बारिश के कारण रुके हुए पानी में एक बच्चा डूब गया. उधमसिंह नगर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि बाजपुर तहसील के खमरिया गांव में बारिश के कारण हुए जलभराव में 11 वर्षीय यश सिंह डूब गया. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. नेगी ने बताया कि बच्चे के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने सोमवार और मंगलवार को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर और मंगलवार को उधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
मिजोरम में 1.30 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त के तहत 38 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मिली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख किसान सहायता योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से देश भर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये जारी किए. एक अधिकारी ने बताया, 'शनिवार को योजना की 20वीं किस्त के तहत मिजोरम के 1,31,238 किसानों को 38.06 करोड़ रुपये वितरित किए गए, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहली किस्त है.'
पंचायत चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र पाने वाली एक उम्मीदवार ने अधिकारियों को बताया है कि उसे अपने प्रतिद्वंद्वी से कम वोट मिले हैं और उसे विजेता घोषित किया जाना चाहिए. यह घटना तरकुली ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई. यह ग्राम पंचायत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत का हिस्सा है. विजयी घोषित की गईं काजल बिष्ट को 103 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सुमित कुमार को 106 वोट मिले. बिष्ट ने कहा, 'मैंने चुनाव अधिकारी से कहा कि मैं चुनाव नहीं जीती, बल्कि हारी हूं. मेरे प्रतिद्वंद्वी को मुझसे तीन वोट ज्यादा मिले हैं. इसलिए प्रमाण पत्र असली विजेता को दिया जाना चाहिए;' जब चुनाव अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझा, तो बिष्ट ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अनुराग आर्य की अदालत में मामला दायर किया. एसडीएम ने बिष्ट की आपत्ति स्वीकार कर ली और चुनाव अधिकारी को 30 दिनों के भीतर मतों की पुनर्गणना कराने का आदेश दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतगणना की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
मौसम विभाग (IMD), देहरादून और एनडीएमए के राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने/ बहुत तेज से बहुत तेज बारिश/ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा), और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. देहरादून जिले के सभी क्षेत्रों में वर्तमान में हो रही मध्यम से भारी वर्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है. तः आपदा न्यूनीकरण के मद्देनजर देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक चलने वाले सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
मॉनसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में खिसककर प्रदेश के शामली, शाहजहांपुर और राजधानी लखनऊ से होकर गुजर रही है. साथ ही बिहार से सटे प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण आ रही मॉनसूनी पुरवा हवाओं की से बनीं अनुकूल सिनाप्टिक परिस्थितियों की वजह से प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है. बारिश का यह दौर आगामी 24-36 घण्टों तक बिना किसी खास बदलाव के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. इसके बाद 5 अगस्त से इसमें कुछ कमी आएगी. रविवार सुबह सिद्धार्थनगर में 96 मिमी, फुर्सतगंज-अमेठी में 70.1 मिमी, बरेली में 66.6 मिमी और कौशांबी में 65.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में सबसे ज्यादा 61.5 मिमी और एयरपोर्ट पर 34.7 मिमी बारिश हुई. सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही जिसके चलते रविवार को एक नेशनल हाइवे समेत 297 सड़कें बंद हो गईं. अधिकारियों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को शिमला जिले के सुन्नी इलाके में दरगी के पास भूस्खलन के बाद एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार शाम आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भारी बारिश के बाद बिजली गिरने की घटना में एक खेतिहर मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह घटना अविनगड्डा विधानसभा क्षेत्र के कोडुरु मंडल में हुई. खेत में काम कर रही जी कोंडलम्मा (30) की बिजली गिरने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कोडुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 2-3 दिनों में गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि मौसम के मिजाज से पता चलता है कि आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने की संभावना है. एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इससे जलभराव बढ़ सकता है, वाहनों की आवाजाही धीमी हो सकती है और संवेदनशील इलाकों में स्थानीय भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है.'