Agriculture News Live Updates: बिहार के मुंगर में बाढ़ ने मचाई तबाही, स्‍कूलों और कॉलेजों में भी घुसा पानी

क‍िसान तक Aug 11, 2025, Updated Aug 11, 2025, 2:24 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Aug 11, 2025, 2:24 PM (5 घंटे में)

बिहार के मुंगर में बाढ़ ने मचाई तबाही, स्‍कूलों और कॉलेजों में भी घुसा पानी

Posted by :- Bajpai

बिहार के मुंगेर में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. पांच प्रखंड के दर्जनों पंचायत और गांव के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बाढ़ पीड़ित अपने जानमाल के साथ सड़कों, रेलवे ट्रैक और आश्रय स्थल पर पनाह लिए हुए हैं. मुंगेर में करीब आधे दर्जन स्वास्थ्य केंद्र, दर्जनों स्कूल , कॉलेजों को बाढ़ के चलते बंद करना पड़ गया है. वहीं बरियारपुर थाना , ब्लॉक और अंचल कार्यालय में भी पानी घुस चुका है. इसके बाद सरकारी दफ्तरों में पिछले कई दिनों से कामकाज ठप है. इसके अलावा बरियारपुर - हवेली खड़गपुर को जोड़ने वाली एनएच 333 बी पर भी कई जगह पानी चढ़ चुका है और लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है.  

Aug 11, 2025, 1:59 PM (5 घंटे में)

कच्छ के उमैया गांव में 8 साल का मासूम 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 

Posted by :- Bajpai

कच्छ के रापर तालुका के उमैया गांव से सामने दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक 8 साल का नन्हा बच्चा, राकेश महेश कोली, 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. यह हादसा उस समय हुआ जब मासूम अपनी मां के साथ खेत में चारा लेने गया था और खेलते-खेलते बोरवेल पर रखा पत्थर हटने से 150 फीट की गहराई में जा फंसा. लेकिन इस कहानी में उम्मीद की किरण तब जगी, जब गाँव के किसानों और रिश्तेदारों ने हिम्मत और सूझबूझ से इस बच्चे की जान बचा ली. राकेश, जो अपने दोस्तों और भाइयों के साथ खेल रहा था, अचानक इस गहरे बोरवेल में गिर गया. उसकी चीखें सुनकर उसकी मां और आसपास के लोग दौड़ पड़े. बच्चे की मां की चीखें और उसका बोरवेल के अंदर से अपनी मां को पुकारना हर किसी का दिल दहला रहा था. लेकिन गांव के बहादुर किसानों ने हार नहीं मानी. उन्होंने तुरंत दो रस्सियां बोरवेल में डालीं और डरे हुए राकेश को हिम्मत बंधाते हुए रस्सी को अपनी कमर और हाथ-पैरों में बांधने को कहा. इस तरह से उन्‍होंने उस बच्‍चे की जान बचा ली. 

Aug 11, 2025, 1:37 PM (5 घंटे में)

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से हालात बेकाबू, 137 स्‍कूल बंद, 7 लोगों की मौत

Posted by :- Bajpai

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ प्रभावित लोग घरों के अंदर पानी के बीच रहने को मजबूर हैं. यहां पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 137 स्कूलों को 11 अगस्त से 14 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं यहां अलग-अलग इलाकों में बाढ़ के पानी में डूबने से मां बेटी समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. रविवार को हुए डूबने की घटना में मटिहानी विधानसभा में मां बेटी समेत चार, बरौनी प्रखंड में एक, साहेबपुर कमाल प्रखंड में एक बच्ची और बछवाड़ा प्रखंड में एक की मौत हो गई. 

Aug 11, 2025, 12:46 PM (4 घंटे में)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः किसानों को राहत, सीधे बैंक खाते में लाभ!

Posted by :- Bajpai

#PMFBY के तहत 11 अगस्त 2025 को होगा DBT के माध्यम से 3900 करोड़ रुपये का दावा भुगतान. रबी 2024-25 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त होगी जारी. माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को आर्थिक संबल देने हेतु रबी 2024-25 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त सीधे DBT के माध्यम से 35 लाख लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में जारी करेंगे. 

Aug 11, 2025, 12:44 PM (4 घंटे में)

बिहार के खगड़िया में बाढ़ का कहर, धान, मक्‍का और सब्‍जी की फसल चौपट

Posted by :- Bajpai

बिहार के खगड़िया में बाढ़ धीरे- धीरे विकराल रूप ले रही है. जिले के चार प्रखंड के तहत आने वाली 18 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. खगड़िया सदर प्रखंड का तीन ग्राम पंचायत रहीमपुर उत्तरी, रहीमपुर दक्षिणी और रहीमपुर मध्य पंचायत बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. इन पंचायतों का अधिकांश इलाका बाढ़ के पानी से घिर गया है. रहीमपुर के पास NH -31 के किनारे बाढ़ का पानी आ गया है. भारी तादाद में लोग अपने घरों को छोड़, ऊंचे इलाकों में शरण लिए हुए हैं. बाढ़ की वजह से धान, मक्‍का और सब्जी की फसल भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है. खाने पीने के सामान से लेकर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पीड़ितों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. 
 

Aug 11, 2025, 12:24 PM (3 घंटे में)

विपक्ष पर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी और इंडी गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहा है. उन्होंने पहले विदेश में देश को बदनाम किया, चुनाव आयोग को बदनाम किया. उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट को भी बदनाम किया, कैग को बदनाम किया, सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया, सेना के शौर्य पर सवाल खड़े किए. वे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वे संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे अराजकता फैलाना चाहते हैं. राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं, ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोला और जब सेना ने सारे तथ्य सामने रखे तो उनकी बोलती बंद हो गई. पहले उन्होंने EVM पर सवाल उठाए कि EVM के कारण वे चुनाव हारते हैं, सबूत मांगे तो सबूत दिए नहीं. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो रणछोड़दास हो गए. अब EVM छोड़ दिया, अब SIR पर आ गए, अब वोटर लिस्ट को बदनाम कर रहे हैं. उन्‍होंने सवाल किया और कहा, 'मैं राहुल गांधी, कांग्रेस के नेताओं और इंडी गठबंधन से पूछना चाहता हूं– क्या कर्नाटक में कांग्रेस वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीती? क्या तेलंगाना में चुनाव आयोग की गलती के कारण जीती? क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों और गलतियों के कारण जीती? क्या DMK गठबंधन तमिलनाडु में वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीता? क्या झारखंड में इंडी गठबंधन हेमंत सोरेन की सरकार वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण बनी? राहुल , क्या आप भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीते? क्या प्रियंका जी भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीतीं हैं? क्या अखिलेश यादव भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीते हैं?' 

Aug 11, 2025, 12:16 PM (3 घंटे में)

बिहार के दानापुर में गंगा नदी उफान पर, सात पंचायतों का संपर्क कटा

Posted by :- Bajpai

बिहार के दानापुर में गंगा नदी उफान पर है और सात पंचायत बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के चारे का भीषण संकट हो गया है और फसलें भी पूरी तरह डूब चुकी हैं.दियारा के सड़कों पर कमर से ऊपर गंगा का पानी बह रहा है. यहां की सात पंचायतों का संपर्क शहर मुख्यालय से टूट चुका है और बाढ़ पीड़ित जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा के समान के लिए शहर मुख्यालय पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधा और पीने के पानी का भी भीषण संकट है. फिलहाल बाढ़ पीड़ित किसी तरह अपने पशु को लेकर ऊंचे स्थान पर पहुंचे हैं.

Aug 11, 2025, 11:52 AM (3 घंटे में)

यूरिया संकट के बीच किसान की पिटाई, दुकान का लाइसेंस रद्द

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में खाद लेने गए किसान को दुकानदार ने जिंक लेने से मना करने पर पहले लात से मारा फिर उसपर चप्पलों की बौछार कर दी. वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने खाद भंडार के संचालक पंकज चौधरी और उसके सहयोगी जैश मुहम्मद को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. इसके साथ ही पुलिस ने सख्‍त कार्रवाई करते हुए दुकान का लाइसेंस भी  कैंसिल कर दिया है. डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जिला कृषि अधिकारी ने जांच की दोषी और आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. 

Aug 11, 2025, 11:51 AM (3 घंटे में)

PM मोदी ने खड़क सिंह मार्ग पर लगाया सिंदूरी का पौधा

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला 184 फ्लैटों का उद्घाटन किया और एक सिंदूरी पौधा लगाया. 

Aug 11, 2025, 10:59 AM (2 घंटे में)

तिरुवनंतपुरम का 'सीड बॉल प्रोजेक्‍ट' वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में  

Posted by :- Bajpai

तिरुवनंतपुरम निगम के 'सीड बॉल प्रोजेक्‍ट' को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. स्थानीय निकाय की मेयर आर्या एस राजेंद्रन ने इस बात की जानकारी दी है. राजेंद्रन के फेसबुक पोस्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्‍ट, मेयर और इस पहल में शामिल छात्रों का जिक्र लंदन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्‍ट में भाग लेने वाले सभी 6,000 छात्रों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से उनके नाम पर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. राजेंद्रन को यह प्रमाण पत्र '9 अगस्त, 2025 को तिरुवनंतपुरम के पुथारिकंदम मैथनम में तीन घंटे में 6,000 छात्रों की भागीदारी के साथ चार लाख सीड बॉल वितरित करके पुनर्वनीकरण, जैव विविधता और समुदाय-आधारित पर्यावरणीय कार्रवाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीड बॉल आंदोलन के आयोजन' के लिए मिला. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में प्रमाण पत्र की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने यह भी जिक्र किया कि तिरुवनंतपुरम निगम को पिछले साल सतत विकास गतिविधियों के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावास वैश्विक पुरस्कार मिला था. उनका कहना था कि ये सभी मान्यताएं राज्य के लोगों के लिए यह एक वरदान है. सीड बॉल प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन 9 अगस्त को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया था. 

Aug 11, 2025, 9:30 AM (25 मिनट में)

बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल भी बंद

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने आज यानी 11 अगस्त को बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हैं. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर ने सोमवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12वी तक) व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है. 13 अगस्त को भी कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Aug 11, 2025, 8:56 AM (9 मिनट पहले)

आज पीएम मोदी जारी करेंगे पीएम फसल बीमा योजना की राशि 

Posted by :- Bajpai

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 11 अगस्‍त को लाखों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राशि ट्रांसफर करेंगे. राजस्थान के झुंझुनू में एक ऐतिहासिक फसल बीमा दावा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें कई किसानों को यह मदद मुहैया कराई जाएगी. इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लगभग 30 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ रुपये की राशि डाली जानी है. ये पहली किस्त है, इसलिए जिन किसानों के खातों में आज पैसे नहीं आएंगे, वे चिंता न करें. करीब 8 हजार करोड़ रुपये की राशि बाद में जारी की जाएगी.' उन्‍होंने कहा कि ये योजना आपदा पीड़ित किसानों के लिए वरदान बन गई है. किसानों को पैसा समय पर मिले, इसके लिए हमने तय किया है कि अगर बीमा कंपनी क्लेम के बाद निर्धारित समय-सीमा में पैसा जमा नहीं करती, तो उसे 12 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा जो सीधे किसान के खाते में जाएगा. कृषि मंत्री के अनुसार, 'किसान भाइयों-बहनों, आपकी सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है. अगर फसल बीमा योजना से संबंधित आपकी कोई शिकायत है, तो मुझे जरूर सूचित करें. हम सदैव आपके साथ खड़े हैं.' 
 

Aug 11, 2025, 8:26 AM (39 मिनट पहले)

पंजाब में लैंड पूलिंग एक्‍ट के विरोध में निकाली गई बाइक रैली 

Posted by :- Bajpai

किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) ने पंजाब लैंड पूलिंग एक्‍ट का विरोध किया है. इस मौके पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की अगुवाई में एक बाइक रैली निकाली गई. पूरे राज्‍य में किसान इसका विरोध कर रहे हैं.  जो बाइक रैली निकाली गई उसमें किसानों ने अमृतसर के जलियांवाला बाग से मार्च शुरू किया. इस मौके पर किसान नेता पंढेर ने कहा कि लैंड पूलिंग एक्‍ट से किसानी खत्म हो जाएगी. मार्च जलियांवाला बाग से होता हुआ, स्‍वर्ण मंदिर, अटारी और उसके बाद रामतीर्थ मंदिर में खत्म होगा. 

Aug 11, 2025, 8:08 AM (एक घंटा पहले)

उत्तराखंड के कई जिलों में 14 अगस्त तक ऑरेंज और येलो अलर्ट 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए, जिसमें 10 अगस्त से 14 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. ऑरेंज अलर्ट बेहद खराब मौसम की चेतावनी के रूप में जारी किया जाता है, जिसमें सड़क और रेल बंद होने और बिजली आपूर्ति बाधित होने से आवागमन में व्यवधान की संभावना होती है, जबकि येलो अलर्ट नागरिकों को कई दिनों तक चलने वाले गंभीर खराब मौसम की चेतावनी देने के लिए जारी किया जाता है. इससे यह भी संकेत मिलता है कि मौसम और भी खराब हो सकता है, जिससे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में बाधा आ सकती है. इस बीच, उत्तरकाशी जिला प्रशासन धराली और हर्षिल में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. रविवार सुबह 11 बजे तक, 20 लोगों को मटली हेलीपैड पर सुरक्षित बचा लिया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा, '1000 से ज्‍यादा लोगों को बचा लिया गया है. 

Aug 11, 2025, 7:48 AM (एक घंटा पहले)

दिल्ली में रविवार को भी रहा ठंडा दिन, सोमवार को बारिश के आसार

Posted by :- Bajpai

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 7.8 डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम 5:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई. 

Aug 11, 2025, 7:44 AM (एक घंटा पहले)

उत्तराखंड पुलिस की बाढ़ इकाई ने चलाया खोज और बचाव अभियान

Posted by :- Bajpai

देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, उत्तराखंड पुलिस की बाढ़ कंपनी के कर्मियों ने रविवार को आपदा प्रभावित मार्गों का निरीक्षण किया. वे खोज और बचाव कार्य के लिए पैदल ही घटनास्थल के लिए रवाना हुए. 5 अगस्त को हर्षिल के पास खीरगाड़ क्षेत्र के धराली गांव में हुए भीषण भूस्खलन के बाद बस्तियों में अचानक मलबा और पानी का प्रवाह शुरू हो गया था. इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. बादल फटने से धराली के ऊंचाई वाले गांवों में अचानक बाढ़ आ गई. कई घरों के बह जाने की खबर है. इस बीच, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने रविवार को उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के पहले चरण की समीक्षा की. डीजीपी सेठ ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में आगामी कार्ययोजना की उच्चस्तरीय समीक्षा की. बैठक में उत्तरकाशी जिले में राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु भेजे गए पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस की विभिन्न शाखाओं - एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा, पीएसी, दूरसंचार आदि के टीम लीडर शामिल हुए. 

Aug 11, 2025, 7:14 AM (2 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार तक भारी बारिश की भविष्यवाणी

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार से गुरुवार तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। शनिवार रात से कांगड़ा में 68.4 मिमी बारिश हुई, इसके बाद मुरारी देवी में 52.6 मिमी, पालमपुर में 52 मिमी, सराहन में 25 मिमी, धर्मशाला में 23.2 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 17 मिमी, बाजुरा में 16 मिमी, पंडोह में 11.5 मिमी, कुफरी में 11.2 मिमी, बिलासपुर में 10.4 मिमी और कसौली में 10 मिमी बारिश हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग-305 का हिस्सा औट-सैंज मार्ग सहित कुल 360 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, इनमें से 212 मंडी जिले में और 92 निकटवर्ती कुल्लू जिले में थीं. इस मॉनसून में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 116 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 लोग लापता हैं. एसईओसी ने बताया कि इसके अलावा, 132 बिजली ट्रांसफार्मर और 520 जलापूर्ति योजनाएँ प्रभावित हुई हैं. 20 जून को मॉनसून की शुरुआत के बाद से, हिमाचल प्रदेश में 1,989 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक 58 बार अचानक बाढ़, 30 बार बादल फटने और 54 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, चालू मॉनसून के दौरान, राज्य में 1 जून से 10 अगस्त तक 507.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 445.5 मिमी होती है। यह सामान्य बारिश से 11 प्रतिशत अधिक है.