देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है.
तुरा: अधिकारियों ने बताया कि गनोल नदी के किनारे पिकनिक मनाते समय तेज़ बहाव में बहकर लापता हुए कृषि विभाग के एक अधिकारी का शव बुधवार को मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स ज़िले में पेल्गा जलप्रपात के पास एक स्थान से पुलिस ने बरामद किया. अम्पाती में तैनात ज़िला कृषि अधिकारी तेसेंग एम संगमा रविवार शाम (3 अगस्त) को गनोल नदी पार करने की कोशिश करते समय लापता हो गए, जो भारी बारिश के कारण उफान पर थी. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), विशेष प्रतिक्रिया दल (एसआरटी), पुलिसकर्मियों और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा रविवार शाम से ही व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. (पीटीआई)
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 7 अगस्त को लुधियाना के जोधां गांव स्थित अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आह्वान किया है. इस महापंचायत में पंजाब समेत कई अन्य राज्यों से किसान नेता भाग लेंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े अभिमन्यु कोहाड़ ने बड़ी संख्या में किसानों से महापंचायत से जुड़ने की अपील की है.
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौला तेल खली की कीमत 3 रुपये की गिरावट के साथ 3,345 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, सितंबर डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 3 रुपये या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,345 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 18,770 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में सुस्त रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 18 रुपये बढ़कर 5,299 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 18 रुपये या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 5,299 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 40,665 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
गंगटोक: सिक्किम से एकमात्र लोकसभा सांसद डॉ. इंद्र हंग सुब्बा ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर से जंगली जानवरों द्वारा फसलों को हुए नुकसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में शामिल करने का आग्रह किया है. सांसद कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, सुब्बा ने नई दिल्ली स्थित ठाकुर के कार्यालय में उनसे मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.इस ज्ञापन में, सुब्बा ने पहाड़ी और जंगल से सटे क्षेत्रों में जंगली सूअर, बंदर और हिरण जैसे जंगली जानवरों के लगातार हमलों के कारण किसानों को हो रहे फसल नुकसान के मुद्दे पर प्रकाश डाला. (पीटीआई)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किसानों को सब्सिडी वाले कृषि उपकरण उपलब्ध कराएगी. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कृषि विभाग 7 और 8 अगस्त को सभी 75 जिलों में जिलाधिकारियों की देखरेख में लॉटरी आयोजित करेगा. विभागीय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि उपकरणों की बुकिंग पहले ही की जा चुकी है, जिनमें फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देना और कृषि यंत्रीकरण पर उप-मिशन शामिल हैं. (पीटीआई)
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को मजबूती देते हुए आज केंद्र सरकार की ओर से राज्य में 100 पुलों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 375.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की. शिवराज सिंह ने नई दिल्ली में उनसे मिलने आए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए इसकी घोषणा की. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि पीएम जनमन बैच-II (2025-26) के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को 375.71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 6,569.56 मीटर के 100 पुल स्वीकृत किए हैं. इस स्वीकृति के साथ राज्य को अब तक 715 सड़कें (2,449.108 किलोमीटर) एवं 100 पुलों के निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है.
मंगलवार 5 अगस्त को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के 16वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन पूर्व सांसद, कुलपति डॉक्टर श्रीनिवास राव, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली और डॉक्टर डीआर सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कर कमलों की तरफ से डॉक्टर रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक और प्रधान और अखिलेश कुमार, कार्यक्रम सहायक (कंप्यूटर) को सामुदायिक रेडियो स्टेशन (91.2 FM) कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया. इन दोनों की मेहनत और भारी कोशिशों की वजह से कम्युनिटी रेडियो स्टेशन कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक रेडियो स्टेशन को 'वेव्स कम्युनिटी रेडियो कंटेंट चैलेंज अवार्ड 2025' मुम्बई में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है.
मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर स्थित गल्ला मंडी में खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब बड़ी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने पहुंच गए. मांग अधिक और उपलब्धता कम होने से किसानों में गुस्सा फैल गया. लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं और कई किसान घंटों इंतजार करते दिखे. इसी दौरान कुछ किसानों ने लाइन तोड़ने की कोशिश की, जिससे वितरण खिड़की पर धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई. विवाद बढ़ता देख विभाग को पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को संभाला और किसानों को संयमित ढंग से खाद वितरण कराने का प्रयास किया. लेकिन अनेक किसान खाद लेने से वंचित रहे. किसानों का कहना है कि वे रात से लाइन में लगे हैं, लेकिन फिर भी खाद मिलने की कोई गारंटी नहीं दिख रही. इस समय जिले में सोयाबीन, धान, मक्का और गन्ने की फसलें खाद की मांग पर हैं.
पंजाब के पठानकोट के किसानों कभी सूखे की मार तो कभी ज्यादा बारिश के कारण अपनी मेहनत का सही मुआवजा नहीं मिल पाता है. किसान अक्सर सरकारों की अनदेखी का शिकार होता आ रहा है. अब एक बार फिर लैंड पूलिंग के जरिए किसानों को पंजाब सरकार की अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है. किसानों ने इसी वजह से पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध किया है. न सिर्फ जिला पठानकोट बल्कि होशियारपुर के किसानों ने भी दोआबा किसान यूनियन की मदद से पठानकोट के जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ नाराजगी का प्रदर्शन किया. किसानों ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी को रद्द करने यूरिया खाद की किल्लत समेत कई मसलों पर सरकार का घेराव किया.
उत्तराखंड में बादल फटने के बाद बुधवार को बड़े पैमाने पर भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के बाद केरल के पर्यटकों का 28 सदस्यीय समूह लापता हो गया है. पीटीआई के अनुसार समूह सुबह लगभग 8:30 बजे उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए रवाना हुआ था. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली इलाके में मंगलवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई लोग लापता हो गए हैं. इस भीषण बाढ़ ने गंगोत्री तीर्थस्थल के आसपास के घरों, होटलों और होमस्टे को बहाकर ले गया.
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 71.5 मिमी बारिश हुई. इस दौरान होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली, पठानकोट, रूपनगर, फरीदकोट और पटियाला में भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोहाली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 15.8 मिमी बारिश हुई। केंद्र शासित प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में अंबाला, नारनौल, पंचकूला, कैथल और फरीदाबाद में बारिश हुई.
राजस्थान के फतेहपुर मे पांच द्विवसीय झूलोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. भगवान इन दिनों सावन के झूल रहे है और शहर के मंदिरों में खास सजावट है. नगर अराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर मे झूलोत्सव के दौरान खाटूश्याजी,भूतनाथ,राम लीला ,कृष्णलीला,गजगृह की झांकी की झांकी देखने के लिए लंबी कतार देर रात तक लगी रही. रंग-बिरंगी रोशनी से मन्दिर जगमगा रहे हैं. मन्दिरों मे विशेष सजावट,झूलोउत्सव सावन मास के अन्तिम दौर में है. एकादशी के साथ ही मन्दिरों मे भव्य सजावट रंग बिरगी रोशनी से मन्दिर जगमगा उठे. सावन के महीने को प्रेम और नवजीवन का माह भी कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि श्रावण मास में ही कृष्ण ने रास रचाई. इसी को देखते हुए मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जाता है. नगर अराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ महाराज के लक्ष्मीनाथ जी महाराज की प्रतिमा का वृंदावन के फूलों से भव्य सिंगार किया गया.
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक दिन पहले अचानक आई बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लगभग 150 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 11 सैन्यकर्मी अभी भी लापता हैं. उप महानिरीक्षक (संचालन) मोहसेन शहीदी ने संवाददाताओं को बताया कि संघीय आकस्मिक बल की तीन टीमें धराली गाँव के लिए रवाना हो चुकी थीं, लेकिन भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-उत्तरकाशी राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण देरी हो गई. उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण अब तक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की दो टीमों को देहरादून से हवाई मार्ग से नहीं निकाला जा सका है. शहीदी ने कहा कि एनडीआरएफ को मिली रिपोर्टों के अनुसार, सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान चला रही हैं और लगभग 150 लोगों को बचाया जा चुका है.
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा की उदयपुरा और बरेली तहसील में मूंग तुलाई केंद्रों पर मूंग पर एकसे डेढ़ किलो ज्यादा तुलाई के साथ सैंपल में 1 से 2 किलो मूंग ली जा रही है. किसानों ने मीडिया को यह बात बताई है. बरेली तहसील के मूंग खरीदी केंद्रों पर 200 से अधिक मूंग की ट्राली 15 दिन से खड़ी हुई है. किसानों ने बताया कि स्लाइड बुकिंग की डेट निकल गई है लेकिन तुलाई नही हुई है. नमी 12 प्रतिशत होने के बाद अधिक तौली जा रही है. ज्यादा नमी के चलते 50 किलो 600 ग्राम की जगह 51 किलो 900 ग्राम तोला जा रहा हैं. दूसरी ओर वेयरहाउस मालिक ने बताया कि ट्रॉली ज्यादा हैं और तुलाई सभी की जा रही है. लेकिन शासन स्लाइड की समय सीमा और बढ़ाए. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते 4-5 दिन तुलाई नही की जा सकी है.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के तुग्गली मंडल के पेंडेकल गांव में एक किसान को अपने खेत में काम करते समय एक बहुमूल्य हीरा मिला. किसान ने स्थानीय व्यापारियों को यह कहते हुए बेचने से इनकार कर दिया कि स्थानीय व्यापारी इसे 10 लाख रुपये में बेचेंगे. किसान को अधिकतम कीमत लगभग 50 लाख रुपये मिलने की उम्मीद थी. हालांकि छोटे हीरे हर हफ्ते मिलते हैं, लेकिन इस बार इतनी बड़ी कीमत पर मिला हीरा आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गया है. कुरनूल जिले के तुग्गली मंडल में, जोन्नागिरी, मदनाथपुरम, पगिरिराई, गिरिगेटला, एर्रागुडी और पेरावली क्षेत्रों में हर साल मई, जून और जुलाई के महीनों में पहली बारिश के दौरान हीरे मिलते हैं. पूर्व में श्री कृष्ण देवराय के शासनकाल में, हीरे ढेरों में बिकते थे. मई के पहले हफ्ते में, किसानों ने खेतों की जुताई की, और जमीन में दबे हीरे बाहर आ गए, और जब बारिश हुई, तो उन पर लगी मिट्टी हट गई और वे चमक उठे. इस क्षेत्र के लोग ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और मंदिरों, स्कूलों और सराय के पास रुककर सुबह से शाम तक मिट्टी छानते हैं.
महाराष्ट्र के अकोला के जिले के खेकड़ी गांव में रविवार रात उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब चार किसानों के घरों में अचानक आग भड़क उठी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्टसर्किट के कारण लगी बताई जा रही है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. जिन किसानों के घरों में आग लगी उनके नाम चक्रभूज काकड़, उमेश काकड़, सुरेश मोरे और विपुल मोरे हैं. आग ने देखते ही देखते चारों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में किसानों का टीनशेड, खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले कुटार, स्प्रिंकलर पाइप, पानी की टंकियां, गोदाम, भजन के कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाला साउंड सिस्टम व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की लापरवाही भी इस हादसे के साथ समाने आ गई क्योंकि आग बुझाने के लिए अकोला से रवाना हुई दमकल की गाड़ी बीच रास्ते में ही खराब हो गई और घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई. इससे आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए और आग लगने के कारण की गहराई से जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों.
ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के आरती स्थल पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा. आम जनता, प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ी.
किसान यूनियनों ने सरकार की लैंड पूलिंग नीति/विजुअल्स/सरवन सिंह पंढेर (पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव) और मनजीत सिंह राय (किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन दोआबा अध्यक्ष) एस/बी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारी समितियों को जीवंत और सफल व्यावसायिक इकाइयों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. 2 लाख बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापना के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के तहत अब तक 35,395 नई सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है.भूमिहीन और गरीब लोगों के लिए, सहकारी क्षेत्र समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. श्वेत क्रांति 2.0 के माध्यम से, अगले पांच वर्षों में सहकारी समितियों के माध्यम से 50 फीसदी दूध कलेक्शन के लक्ष्य की दिशा में भी तेज़ी से प्रगति हो रही है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार पारंपरिक बीजों के लिए छोटे किसानों के साथ अनुबंध भी करेगी ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.
पिछले दस दिनों से महाराष्ट्र की मंडी समिति में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. यहां पर रोज 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. मंगलवार को सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में प्याज की कीमतें दो रुपये से लेकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहीं. मंडी समिति में करीब 100 गाड़ियां प्याज की पहुंची लेकिन उचित दाम न मिलने से किसान नाखुश हैं. सरकार की पिछली निर्यात प्रतिबंध नीति के कारण प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. किसान इस उम्मीद में बड़ी मात्रा में प्याज जमा कर रहे हैं कि कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन कीमतें नहीं बढ़ रही हैं. अगर भंडारित प्याज कुछ दिन और रखा रहा, तो सड़ जाएगा.
बिहार में बाढ़ से तबाही का असर आम जनमानस से लेकर खेत खलिहान और फसल की बर्बादी तक दिखने लगा है. भागलपुर जिले के 16 ब्लॉक्स में 14 ब्लॉक्स बाढ़ की चपेट में हैं. उससे से ज्यादा खतरनाक हालात गंगा नदी के तटबंधीय इलाकों की है. बिहपुर, खरीक, इस्माईलपुर और सबौर ब्लॉक में बाढ़ की स्थिति भयावह दिखने लगी है. स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. उन इलाकों के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. गोराडीह प्रखंड इलाके के स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स ने बताया कि बाढ़ का पानी बढ़ जाने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. दरअसल गंगा नदी जैसे ही बक्सर से बिहार में बहती हुई प्रवेश करती है तो उसके रिवरबेड में सिल्ट यानी गाद की वजह से उथलापन दिखने लगता है और यही कटाव का बड़ा कारण बनता है. गंगा के अपस्ट्रीम प्रयागराज और वाराणसी में भी कमोवेश वैसे ही हालात हैं .
सोनीपत की नई अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन सिद्धिपुर के किसान नेताओं ने बैठक की और बैठक में कड़े फैसले लिया ओर 10 अगस्त को पानीपत के इसराना में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचेंगे. भारतीय किसान यूनियन सिद्धिपुर के किसान नेताओं ने बैठक की ओर बैठक के बाद किसानों ने कहा कि 10 अगस्त को पानीपत के इसराना में होने वाली महापंचायत में को लेकर चर्चा की है. देश भर के किसान महापंचायत में जुटेंगे. महापंचायत में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ओर बाकी नेता भी शामिल होंगे. किसान नेताओं की मांग है कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए और किसान आंदोलन के दौरान हुए मुकदमे दर्ज वापस ले. इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी सरकार भारतीय किसानों को अमेरिका की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ से बाहर करे.
हरदा जिले में भी किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिले में किसानों को जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है. खाद के लिए किसान बार बार एमपी एग्रो एवं मार्केटिंग संघ के गोदामों के चक्कर काट रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस वर्ष मक्का की फसल का रकबा बढ़ा है. फसल करीब डेढ़ से दो महीने की हो गई है, लेकिन अभी तक खाद नहीं डाली जिसके कारण उत्पादन प्रभावित होगा. किसान भीमराज गौर का कहना है की प्रति हैक्टेयर जितनी जरुँरत है , उतना खाद नहीं मिल रहा है जिसके कारण मक्का और सोयाबीन की फसल के उत्पादन पर असर पडेगा. इस बारे में कृषि उपसंचालक जवाहरलाल कास्दे ने बताया कि जिले में जरुरत 25 हजार मीट्रिक टन की है, जबकि अभी तक22 हजार मीट्रिक टन यूरिया आ चुकी है. हरदा जिले में किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण रात में लाइन लग रहे हैं. एमपी एग्रो के गोदाम पर तय दिनों में सुबह 10:00 बजे से खाद का वितरण होना होता है. लेकिन किसानों का कहना है कि कई मर्तबा लाइन लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिलता इसलिए वह रात में ही लाइन लग रहे हैं. बूंदडा के किसान सुभाष का कहना है कि 20 बोरी खाद के लिए करीब 6 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं और अभी 8 घंटे लाइन और लगना है. इसी प्रकार झालवा के किसान प्रमोद का कहना है कि रात में लाइन लगने का यह फायदा है कि सुबह उन्हें जल्दी खाद मिल सकता है. इसी प्रकार रातातलाई के किसान मोहन डूडी का कहना है कि फसल डेढ़ महीने की हो गई जो पीली पड़ने लगी लेकिन अभी तक यूरिया खाद नहीं डाला.इसके कारण फसल का उत्पादन प्रभावित हो सकता है.
उत्तराखंड का प्राचीन कल्प केदार मंदिर खीर गंगा नदी में आई बाढ़ के मलबे में दब गया. संभवतः किसी पिछली आपदा के कारण यह मंदिर कई वर्षों तक जमीन के नीचे दबा रहा था. इसका सिर्फ एक सिरा ही जमीन पर दिखाई देता है. कतुरे शैली में निर्मित शिव मंदिर की वास्तुकला केदारनाथ धाम के समान है. 1945 में एक खुदाई के दौरान इसकी खोज हुई. कई फीट जमीन के नीचे खुदाई करने पर एक प्राचीन शिव मंदिर मिला जिसकी संरचना केदारनाथ मंदिर के समान थी. मंदिर जमीन से नीचे था और भक्तों को मंदिर में पूजा करने के लिए नीचे जाना पड़ता था. लोगों का कहना है कि खीर गंगा का कुछ पानी अक्सर मंदिर के गर्भगृह में स्थापित 'शिवलिंग' पर बहता था और इसके लिए एक रास्ता बनाया गया था. मंदिर के बाहर पत्थर की नक्काशी है. गर्भगृह का 'शिवलिंग' नंदी की पीठ के आकार का है, बिल्कुल केदारनाथ मंदिर की तरह.
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बादल फटा है और जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लगातार भारी बारिश ने किन्नौर कैलाश यात्रा मार्ग के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके कारण अधिकारियों को आज से यात्रा स्थगित करनी पड़ी. सड़क और राजमार्ग मार्ग प्रभावित होने के कारण कई श्रद्धालु फंस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए तीर्थयात्रियों को पूर्वानी मार्ग से निकाला जाएगा. एक भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें पानी चट्टानों को चीरता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण तेज बहाव के कारण तांगलिप्पी और कांगरंग नदियों पर बने पुल बह गए हैं.
उत्ततराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगढ़ के पास लैंडस्लाइड की खबरें हैं. यह हाइवे रात से ही बंद पड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर चमोली में जोशीमठ नीति मलारी हाईवे पर सलधार लैंडस्लाइड जोन के पास लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया है. मंगलवार रात यहां पर एक ऑल्टो कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है हालांकि ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्ष्रित है. सड़क पूरी तरह 15 मीटर से ज्यादा वॉशआउट हो चुकी है. कोटद्वार में भ्री रात से ही बारिश जारी है. यहां पर थलीसैण में कलगड़ी नाला उफान पर आ गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पाबो से पैठाणी थलीसैण और कलगाडी के बीच का पूल भी टूट गया है. नाले के उफान होने के कारण कई बीघा फसल नष्ट हो चुकी है. निवासी जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट किया जारी है तो वहीं बाकी क्षेत्रों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के 9 जनपदों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. राज्य में देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर जनपद में आज स्कूलों बंद हैं. कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रो में छुट्टी रहेगी.
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुए विनाशकारी बादल फटने के बाद, भारतीय सेना ने बचाव और राहत कार्यों को तेज कर दिया है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी और हवाई सहायता का समन्वय किया जा रहा है. भारतीय सेना की मध्य कमान ने अपने आधिकारिक हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट किया, '14वीं राजरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन 5 अगस्त 2025 (उत्तराखंड पोस्ट) से महत्वपूर्ण बचाव और राहत कार्यों में 150 कर्मियों का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व कर रहे हैं. कमांडर से मिले इनपुट नागरिकों को आश्वस्त करते हैं कि सेना सभी जीवित बचे लोगों को बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.' सेना ने आगे पुष्टि की कि 'हर्षिल में संसाधनों की पूर्ति के लिए सेना के ट्रैकर डॉग, ड्रोन, लॉजिस्टिक ड्रोन, अर्थमूविंग उपकरण आदि के साथ अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियां आगे बढ़ाई गई हैं ताकि प्रयासों में तेजी लाई जा सके.' आवश्यक आपूर्ति पहुँचाने, चिकित्सा सहायता और फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. सेना की पोस्ट में कहा गया है, 'इस बीच, लगातार बारिश के कारण बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निवासियों को ऊंचे इलाकों में स्थानांतरित कर दिया गया है.'लगातार बारिश के कारण आई भारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद उत्तरकाशी जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
आईएमडी ने सोमवार को उत्तरी बांग्लादेश पर ऊपरी वायु परिसंचरण और एक सक्रिय मानसूनी द्रोणिका के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 10 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 10 अगस्त तक एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में भी 8 अगस्त की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है.आईएमडी ने 10 अगस्त तक के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिम बंगाल के अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में सबसे ज्यादा 48 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कोलकाता में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों ने 8 अगस्त तक कोलकाता में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान जताया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. पिछले 24 घंटों में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन आर्द्रता का स्तर उच्च बना रहा, जो सुबह 75 प्रतिशत और शाम को 69 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने बुधवार को शहर में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25 और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 97 AQI के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में रही. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 से 100 को "संतोषजनक", 101 से 200 को "मध्यम", 201 से 300 को "खराब", 301 से 400 को "बहुत खराब" और 401 से 500 को "गंभीर" माना जाता है.