Agriculture News: UP में अगले 24-48 घंटो के दौरान प्रदेश में मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल

क‍िसान तक Oct 11, 2025, Updated Oct 11, 2025, 7:03 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Oct 11, 2025, 7:03 PM (3 घंटे में)

UP में अगले 24-48 घंटो के दौरान प्रदेश में मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल

Posted by :- Sandeep kumar

प्रचलित और सम्भावित शुष्क मौसम परिस्थितियों के दृष्टिगत आगामी 24-48 घंटो के दौरान प्रदेश के शेष हिस्सों से मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

Oct 11, 2025, 6:48 PM (3 घंटे में)

उत्तराखंड में अक्टूबर की बर्फबारी का कारण बना पश्चिमी विक्षोभ

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अक्टूबर माह में हुई बर्फबारी का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा. इसके चलते राज्य के कई पर्वतीय क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 41 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा है.

डॉ तोमर का कहना है कि मॉनसून का एक्सटेंड होना भी इस असामान्य बारिश का एक बड़ा कारण है. हालांकि, अक्टूबर के महीने में पहले भी वर्षा के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार अनुमानित मात्रा से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
 

Oct 11, 2025, 5:58 PM (2 घंटे में)

चंदौली मे नवनिर्मित एशिया की सबसे बड़ी मछली मंडी का PM मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन

Posted by :- Sandeep kumar

धान के कटोरे के रूप में विख्यात पूर्वी उत्तर प्रदेश का चंदौली अब मत्स्य पालन की दिशा में भी इतिहास रचने के लिए तैयार है. यहां पर तकरीबन 60 करोड़ से ज्यादा की लागत से एशिया की सबसे बड़ी मछली मंडी का निर्माण कराया गया है. इस नवनिर्मित मछली मंडी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया. इस मौके चंदौली मे स्थित इस मछली मंडी के सभागार मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद और तमाम मत्स्य पालक और अधिकारी मौजूद रहे.

बताते चलें कि यह देश का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट होलसेल फिश मार्केट है, जिसमे पूर्वांचल के मत्स्य पालको एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का मिलेगा. इस मछली मंडी में मछली आधारित कुजीन और जायकों का एक्सक्लूसिव फिश रेस्टोरेंट के माध्यम से आगंतुक मछली का स्वाद ले सकेंगे.

Oct 11, 2025, 5:36 PM (2 घंटे में)

मुख्यमंत्री धन धान्य योजना और पल्स मिशन को CM मोहन यादव ने दी बधाई

Posted by :- Sandeep kumar

धार (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री धन धान्य योजना और पल्स मिशन के शुभारंभ पर मैं बधाई देना चाहता हूं कि इसमें शामिल 8 जिलों में से एक आंचल जिला है.. आज मैंने इसमें भाग लिया. 

Oct 11, 2025, 4:57 PM (एक घंटा में)

आईएमडी ने केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने शनिवार को केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की और राज्य के तीन जिलों में दिन के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि जिन जिलों को 'ऑरेंज अलर्ट' दिया गया है, वे इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड हैं. पठानमथिट्टा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों को दिन के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. 'ऑरेंज अलर्ट' 11 से 20 सेमी की "बहुत भारी" बारिश को दर्शाता है, जबकि 'येलो अलर्ट' 6 से 11 सेमी के बीच 'भारी बारिश' का संकेत देता है. आईएमडी ने आगे कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 

Oct 11, 2025, 4:12 PM (17 मिनट में)

राजस्थान के राज्यपाल ने श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी के वीसी को सस्‍पेंड किया

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को जयपुर जिले में स्थित श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी के वीसी बलराज सिंह को पद के दुरुपयोग और विश्वविद्यालय के मानदंडों के उल्लंघन की कई शिकायतों के बाद निलंबित कर दिया. राजभवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया है कि सिंह के खिलाफ आरोपों में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निर्णय लेना, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की अनधिकृत बर्खास्तगी और स्थानांतरण तथा स्थापित नियमों और प्रक्रियाओं की अवहेलना शामिल है.राज्यपाल बागड़े ने कुलाधिपति के रूप में अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिया कि मामले की आगे की जाँच होने तक निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा. इस यूनिवर्सिटी  की स्थापना साल 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर अधिनियम, 2013 के तहत की गई थी. 

Oct 11, 2025, 3:16 PM (39 मिनट पहले)

शिंदे ने उद्धव पर लगाया किसान राहत मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर में उनकी रैली को 'मगरमच्छ के आँसू' का प्रदर्शन बताया और उन पर राजनीतिक लाभ के लिए किसानों के दर्द का फायदा उठाने का आरोप लगाया. ठाकरे ने छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों के लिए "पूर्ण ऋण माफी" की घोषणा नहीं करती है, तो किसान सड़कों पर उतरेंगे. एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए, शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कभी अपने घरों की दहलीज तक नहीं पहुंच पाए, वे किसानों के लिए मोर्चा कैसे निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार हाल के वर्षों में राज्य में आए सबसे बुरे कृषि संकटों में से एक के दौरान किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रही है. उन्होंने कहा, 'जब फसलें, जमीन, पशुधन और यहां तक कि घर भी नष्‍ट हो गए, तो हमारी पूरी सरकार - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सभी मंत्री - प्रभावित इलाकों का दौरा किया और फैसला किया कि एनडीआरएफ के नियम किसानों को राहत पहुंचाने में आड़े नहीं आ सकते.' उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 31,628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है, जिसमें दिवाली से पहले ही किसानों के खातों में 10,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि जमा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें प्रति हेक्टेयर 48,000 रुपये और मनरेगा के तहत प्रति हेक्टेयर 3.47 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी. 

Oct 11, 2025, 3:11 PM (44 मिनट पहले)

किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय,आगे नहीं होगी कोई परेशानी-बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़

Posted by :- Bajpai

हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी खाद के लिए लाइनों में लगे किसानों पर हुए लाठी चार्ज मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आज तक से बातचीत में कहा कि मामला गंभीर है. इस बारे में वह मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से बातचीत करेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस काल में किसानों के साथ बहुत धोखाधड़ी हुई थी. नकली बीज खाद सब उनके मिलीभगत से चल रहा था. लेकिन किरोड़ी लाल मीणा जी ने एक साहसी कदम उठाते हुए नकली बीच खाद बनाने वाले और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसा पहले किसी ने नहीं किया और जिस तरह से भादरा में किसानों पर लाठी चार्ज हुआ है. निंदनीय है इस पर वह संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे.किसानों को जो डीएपी की कमी चल रही है उसका भी इंतजाम करवाने की कोशिश करेंगे. किसानों को आगे से परेशानी नहीं आने दी जाएगी. (हनुमानगढ़ से गुलाम नबी की रिपोर्ट)

Oct 11, 2025, 12:58 PM (3 घंटे पहले)

धन धान्य योजना को अपनी जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है-पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

पीएम ने कहा कि पीएम धन धान्य योजना का डिजाइन ऐसा है कि हर जिले की अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी प्लानिंग में बदलाव लाया जा सकता है. इसलिए मैं किसानों को संबंधित जिलों के मुखिया से आग्रहपूर्वक कहूंगा कि अब आपको जिले के स्तर पर ऐसी कारगर योजना बनानी है जो वहां की मिट्टी और जलवायु के अनुकूल हो. वहां कौन सी फसल होगी, बीज की कौन सी वैरायटी लगेगी, कौन सी खाद कब उचित रहेगी, ये आप सबको मिलकर एक नए तरीके से सोच समझकर लागू करना चाहिए.

Oct 11, 2025, 12:46 PM (3 घंटे पहले)

पहले की सरकारें देश के 100 से अधिक जिलों को पिछड़ा घोषित करके भूल गई- पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

पहले की सरकारें देश के 100 से अधिक जिलों को पिछड़ा घोषित करके भूल गई थी, हमने उन जिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया, उनको आकांक्षी घोषित किया. इन जिलों में बदलाव का हमारा मंत्र था, कन्वर्जन, कोलैब्रेशन और कंप्टीशन. यानी पहले हर सरकारी विभाग अलग-अलग योजनाओं, जिले के हर नागरिक सब को जोड़ो, फिर सबका प्रयास के भाव से काम करो और इसके बाद बाकी जिलों के साथ स्वस्थ स्पर्धा करो. इस अप्रोच का फायदा आज दिख रहा है. साथियों इन 100 से ज्यादा पिछड़े जिलों में जिसे हम अब आकांक्षी जिले कहते हैं, 20 प्रतिशत बस्तियां ऐसी थीं, जिन्होंने आजादी के बाद से सड़क ही नहीं देखी थी. आज आकांक्षी जिला योजना की वजह से अब ऐसी ज्यादातर बस्तियों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है. उस समय जिसे पिछड़े जिले कहते थे, उनमें 70 प्रतिशत ऐसे बच्चे थे जो टीकाकरण कार्यक्रम से बाहर थे, आज आकांक्षी जिला योजना की वजह से ऐसे ज्यादातर बच्चों को टीकाकरण का लाभ मिल रहा है.

Oct 11, 2025, 12:41 PM (3 घंटे पहले)

आकांक्षी जिला योजना की सफलता, इस योजना की प्रेरणा-पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री ने कि इस दौरान देश में 6 बड़ी फर्टिलाइजर फैक्ट्री बनाई गईं. 25 करोड़ से ज्यादा सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को मिले हैं. 100 लाख हेक्टेयर में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा पहुंची है. पीएम फसल बीमा योजना से करीब 2 लाख करोड़ रुपये, क्लेम के रूप में किसानों को मिले हैं. बीते 11 सालों में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पाद संघ, FPO बने हैं. अभी मुझे आने में देरी भी इसलिए हुई क्योंकि मैं कई किसानों के साथ गोष्ठि कर रहा था. ऐसी अनेक उपलब्धियां हैं जो देश के किसान ने बीते 11 सालों में अनुभाव की हैं. लेकिन आज देश का मिजाज ऐसा बन गया है कि वो कुछ उपलब्धियों से ही संतुष्ट नहीं होता. हमें विकसित बनना है तो हर क्षेत्र में लगातार बेहतर करते ही रहना होगा, सुधार करना ही होगा. इसी सोच का परिणाम है पीएम धन धान्य कृषि योजना. इस योजना की प्रेरणा बनी है आकांक्षी जिला योजना की सफलता.

Oct 11, 2025, 12:40 PM (3 घंटे पहले)

भारत को तेज विकास के लिए अपनी कृषि व्यवस्था में भी सुधार करना जरूरी-पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को तेज विकास के लिए अपनी कृषि व्यवस्था में भी सुधार करना जरूरी था और इसकी शुरुआत हुई 2014 के बाद से. हमने खेती को लेकर पुरानी सरकारों के लापरवाह रवैये को बदल दिया. 
हमने सभी किसानों के लिए उनके हित में बीज से लेकर बाजारों तक अनगिनत रिफॉर्म किए. इसके परिणाम आज हमारे सामने हैं. बीते 11 वर्षों में भारत का कृषि निर्यात करीब दोगुना हो गया है. अनाज उत्पादन जो पहले होता था, करीब 900 लाख मीट्रिक टन और बढ़ गया. फल और सब्जियों का उत्पादन 600 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा बढ़ गया. आज दूध उत्पादन में हम दुनि्या में नंबर 1 हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक है. भारत में शहद उत्पादन भी 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है. अंडे का उत्पादन भी बीते 11 सालों में डबल हो गया है.

Oct 11, 2025, 12:28 PM (3 घंटे पहले)

खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा का अहम हिस्‍सा-पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सभी किसान साथियों को पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं. साथियों खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा की एक अहम हिस्सा रही है. बहुत जरूरी होता है कि बदलते समय के साथ खेती-किसानी को सरकार का सहयोग मिलता रहे, लेकिन दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने खेती-किसानी को अपने हाल पर ही छोड़ा दिया. सरकारी की तरफ से कृषि को लेकर कोई विजन और सोच ही नहीं थी. खेती से जुड़े अलग-अलग सरकारी विभाग भी अपने-अपने तरीके से काम करते थे. इस वजह से भी भारत की कृषि अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही थी.

Oct 11, 2025, 12:21 PM (4 घंटे पहले)

पीएम मोदी ने दो खास योजनाओं की लॉन्चिंग पर किसानों को दी बधाई  

Posted by :- Bajpai

कृषि योजनाओं को लॉन्‍च करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज 11 अक्‍टूबर का दिन बेहद एतिहासिक है. आज देश के दो महान 'भारत रत्‍नों' की जन्‍मतिथि है, जयप्रकाश नारायण और नानाजी राव देशमुख. उन्‍होंने कहा कि दोनों महापुरुषों ने गांवों और किसानों के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी है. इस मौके पर दो योजनाओं को लॉन्‍च किया है, प्रधानमंत्री धन धान्‍य कृषि योजना और दलहन आत्‍मनिर्भरता मिशान. ये दोनों ही योजनाएं 35 हजार करोड़ रुपये की हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों योजनाओं के लिए वह किसानों को बधाई देते हैं. 
 

Oct 11, 2025, 12:09 PM (4 घंटे पहले)

पीएम मोदी ने किया 42 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने शनिवार को 42,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ किया है जिसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन भी शामिल हैं. इन प्रोजेक्‍ट्स के जरिये किसानों की आय वृद्धि, कृषि का आधुनिकीकरण और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक नया अध्याय शुरू होगा. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्‍यों से आए हुए किसानों को भी सम्‍मानित किया.  

Oct 11, 2025, 12:06 PM (4 घंटे पहले)

पीएम मोदी ने दी किसानों को बड़ी राहत-कृषि मंत्री शिवराज सिंह

Posted by :- Bajpai

कृषि अनुसंधान संस्थान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जीएसटी दरों को कम करके किसानों को बड़ी राहत मिली है. छोटे ट्रैक्टर और बड़े टैक्टरों पर बड़ी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों का हित आपके लिए सर्वोपरि है और किसानों के हित के साथ कोई समझौता नहीं होगा. अभी अभी आपने देखा कि रबी की फसलों की  एमएसपी बढ़ाया गया है. गेहूं पर 160 रुपये प्रति क्विंटल, चने पर 225 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर पर 300 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पर 250 रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम पर 600 रुपये प्रति क्विंटल, अभी-अभी प्रधानमंत्री जी ने एमएसपी बढ़ाकर किसानों को उनकी उपजा का सही और पूरा दाम देने का फैसला किया है.

Oct 11, 2025, 11:52 AM (4 घंटे पहले)

कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास कार्यक्रम शुरू, किसानों ने भेंट किए ऑर्गेनिक उपहार

Posted by :- Bajpai

किसान सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री की तरफ से 42,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं जिसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन भी शामिल हैं. इन प्रोजेक्‍ट्स के जरिये किसानों की आय वृद्धि, कृषि का आधुनिकीकरण और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक नया अध्याय शुरू होगा. इस मौके पर पीएम मोदी को अलग-अलग राज्‍य से आए किसानों ने अपने-अपने राज्‍य के मशहूर वस्‍तुओं को बतौर गिफ्ट में दिए.  

 

Oct 11, 2025, 11:13 AM (5 घंटे पहले)

मराठवाड़ा के किसान पर सुल्तानी और आसमानी संकट-संजय राउत

Posted by :- Bajpai

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा है कि किसानों को जिंदा रखने के लिए निकाले गए मोर्चे पर टिप्पणी करना महाराष्‍ट्र के बाढ़ग्रस्त किसानों का अपमान है. आज का 'हंबर्डे मोर्चा' सिर्फ देवेंद्र फडणवीस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महाराष्‍ट्र के हर कोने में किसानों के आक्रोश की आवाज है, जो दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए. किसानों के साथ किस तरह की धोखाधड़ी हो रही है, उनकी उम्मीदों को कैसे तोड़ा जा रहा है, यह सब सामने लाने के लिए यह मोर्चा है. मराठवाड़ा के किसान पर सुल्तानी और आसमानी, दोनों तरह के संकट हैं, जिसके कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 31,000 करोड़ के पैकेज की बात की है, लेकिन वास्तव में यह पैकेज मुश्किल से 5,500 से 6,000 करोड़ का ही है. 

Oct 11, 2025, 10:25 AM (5 घंटे पहले)

देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र नए इतिहास का साक्षी बनने वाला-पीएम मोदी

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो अहम योजनाओं को लॉन्‍च करने वाले हैं. इससे पहले उन्‍होंने एक्‍स पर एक पोस्‍ट के जरिये इन दोनों ही योजनाओं को एक नया इतिहास बनाने वाली स्‍कीम करार दिया. पीएम मोदी ने लिखा, 'देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र कल 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है. नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा. इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी. इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा.इनसे ना सिर्फ हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा.' 

Oct 11, 2025, 10:13 AM (6 घंटे पहले)

कोटा में आवारा कुत्ते पर एसिड अटैक के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

Posted by :- Bajpai

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक महिला पर आवारा कुत्ते पर तेजाब फेंकने का मामला दर्ज किया गया है; आरोपी की पहचान कोटा शहर के बालिता रोड निवासी कंचन बाई के रूप में हुई है. शहर निवासी लोकेश पारीक की शिकायत के आधार पर मंगलवार रात कुन्हाड़ी पुलिस स्टेशन में बाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (पशुओं को मारने या अपंग करने की शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया; सर्कल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज के अनुसार, आरोपी महिला ने 24 सितंबर को अपनी गली में एक कुत्ते पर हमला किया था. गंभीर रूप से घायल कुत्ते को एक पशु कार्यकर्ता ने बचाया था. पारीक ने मंगलवार रात घटना का एक वीडियो लेकर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई, सीआई ने कहा, आगे की जांच जारी है. 

Oct 11, 2025, 10:08 AM (6 घंटे पहले)

दिल्ली में ठंडक, आईएमडी ने वीकएंड में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री कम है. शुक्रवार को, दिल्ली में 2025-26 के शीतकालीन मौसम के लिए पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सर्दियों के आगमन का संकेत है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को आसमान साफ ​​रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 196 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. 

Oct 11, 2025, 8:52 AM (7 घंटे पहले)

राजस्थान में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट, सीकर में सबसे कम तापमान दर्ज

Posted by :- Bajpai

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी हवाओं के कारण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है और पारा सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के लगातार प्रभाव के कारण कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान वर्तमान में मौसमी औसत से दो से सात डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह सीकर में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले सप्ताह पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है.

Oct 11, 2025, 8:29 AM (7 घंटे पहले)

बहराइच में भेड़िए ने हमला कर सात वर्षीय बच्ची को घायल किया

Posted by :- Bajpai

बहराइच जिले में कैसरगंज तहसील के एक गांव में शुक्रवार शाम भेड़िए ने हमला कर सात वर्षीय बच्ची को घायल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गुरुवार देर रात मझारा तौकली ग्राम पंचायत की भिरगूपुरवा बस्ती में अज्ञात जानवर के हमले से 60 वर्षीय एक महिला घायल हो गई थी. प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने बताया कि कैसरगंज तहसील के ग्राम गोड़हिया नंबर तीन में आज शाम करीब 4.45 बजे गंगाराम की पुत्री नेहा (सात) घर के बाहर खेल रही थी और उसी दौरान भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कैसरगंज ले जाया गया तथा गश्ती टीम इलाके की घेराबंदी कर भेड़िए की तलाश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से रात्रि में स्वयं एवं बच्चों को घरों के अन्दर रहने एवं सुलाने तथा दरवाजे बंद रखने की सलाह दी जा रही है. डीएफओ ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे कैसरगंज तहसील के ही मझारा तौकली ग्राम पंचायत की भिरगूपुरवा बस्ती में अज्ञात हिंसक वन्यजीव ने 60 वर्षीय एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था. महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायल महिला आफती देवी (60) ने मीडिया से बताया ,'गुरुवार देर रात भोजन करके घर के आंगन में मच्छरदानी लगाकर बैठे थे, पानी लेने के लिए हाथ मच्छरदानी से बाहर निकाला तभी भेड़िए ने मेरा हाथ दबोच लिया. मैने शोर मचाया, तब घर वाले और आसपास के लोगों ने उसे भगाया और मेरी जान बच सकी.' 

Oct 11, 2025, 8:08 AM (8 घंटे पहले)

गहलोत ने खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में खाद के लिए कतार में लगे किसानों पर कथित लाठीचार्ज की निंदा की है. गहलोत ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ‘भाजपा सरकार आते ही राज्य में किसानों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं. हनुमानगढ़ जिले में 'डीएपी' लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय है.' कांग्रेस नेता गहलोत के अनुसार मुख्यमंत्री बार-बार दावा करते हैं कि डीएपी एवं यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त है तो फिर आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि ‘डबल इंजन’ सरकार होने के बावजूद पहले यूरिया और अब डीएपी के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाइन लग रही हैं? उन्होंने सवाल किया कि पहले से ही परेशान इन किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया जा रहा है?

Oct 11, 2025, 7:56 AM (8 घंटे पहले)

शिमला की ठंड के बीच स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने मनाया करवा चौथ

Posted by :- Bajpai

कड़ाके की ठंड और बादलों से घिरे आसमान के बावजूद, शुक्रवार शाम शिमला में करवा चौथ का त्यौहार छाया रहा, जब स्थानीय महिलाएं और पर्यटक वैवाहिक भक्ति के इस पारंपरिक त्योहार को मनाने के लिए एक साथ आए. 
शहर का प्रतिष्ठित रिज, जो आमतौर पर पर्यटकों से गुलजार रहता है, चटकीले पारंपरिक परिधान पहने महिलाओं के समूहों से भरा हुआ था, जो रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।
हालांकि ठंड और हल्की बारिश के कारण पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन स्थानीय महिलाओं का उत्साह बरकरार रहा. कई महिलाएं छतरियों के नीचे पूजा-अर्चना करती, दीये जलाती और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती देखी गईं. 

Oct 11, 2025, 7:45 AM (8 घंटे पहले)

कोलकाता में भारी बारिश, अगले हफ्ते शुष्क मौसम की संभावना

Posted by :- Bajpai

कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में शुक्रवार दोपहर भारी बारिश हुई. इससे महानगर के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से नौ घंटों में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पड़ोसी साल्ट लेक में इस दौरान 27 मिमी बारिश दर्ज की गई. पूर्व मेदिनीपुर में हल्दिया (60 मिमी) और दक्षिण 24 परगना में डायमंड हार्बर (48 मिमी) जैसे अन्य स्थानों पर भी अच्छी बारिश दर्ज की गई, जो बंगाल की खाड़ी के तटीय जिले हैं. आईएमडी ने अगले हफ़्ते से पश्चिम बंगाल में शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है. बुलेटिन में कहा गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार सुबह तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में एक-दो स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 
 

Oct 11, 2025, 7:31 AM (8 घंटे पहले)

2025-26 में पहली बार पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे

Posted by :- Bajpai

राष्‍ट्रीय राजधानी में 2025-26 के शीत ऋतु में पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो ठंड के मौसम के आगमन का संकेत है. जैसे ही मौसम बदलने लगा, शहर में सुबह हल्की ठंडक महसूस हुई. मौसम के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में, 12 अक्टूबर को पारा 20 डिग्री से नीचे गिरकर 18.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जबकि 2023 में, दिल्ली में 3 अक्टूबर को ही न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने शनिवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 रहा, जो इसे "मध्यम" श्रेणी में रखता है.