Agriculture News Live Updates: जम्‍मू कश्‍मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी से हुआ 2026 का स्‍वागत

क‍िसान तक Jan 1, 2026, Updated Jan 1, 2026, 11:28 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
 

Jan 1, 2026, 11:28 AM (5 घंटे में)

जम्‍मू कश्‍मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी से हुआ 2026 का स्‍वागत

Posted by :- Recha

नए साल के पहले दिन जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में ताजी बर्फबारी हुई है और इससे 2026 के पहले दिन सुबह के खूबसूरत नजारे दिखे.


 

Jan 1, 2026, 9:44 AM (3 घंटे में)

मुंबई में 2026 के पहले दिन बारिश के साथ हुई सुबह, मुंबईकर्स भी हैरान

Posted by :- Recha

मुंबईवासियों के लिए नव वर्ष 2026 की शुरुआत बारिश के साथ हुई, क्योंकि गुरुवार सुबह देश की वित्तीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. सूरज की पहली किरणों के साथ साल का स्वागत करने के बजाय, मुंबई के कुछ हिस्सों, खासकर द्वीप शहर में, बारिश का स्वागत हुआ. बारिश सुबह 6 बजे से कुछ ही पहले शुरू हुई. कई इलाकों में यह तेज थी जबकि बाकी जगहों पर बूंदाबांदी हुई. सुबह 6.15 बजे के बाद बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अप्रत्याशित मौसम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. राहुल बिल्वे ने X पर लिखा, 'किसने सोचा होगा कि 2026 के पहले ही दिन बारिश होगी?' एक अन्य यूजर, मुफ्फी कपाडिया ने लिखा, '#मुंबईबारिश 2026 का स्वागत बेमौसम बारिश के साथ. फिर भी मौसम खूबसूरत है.' 

कई निवासियों ने कहा कि बेमौसम बारिश ने शहर के मौसम को सुहावना बना दिया. 

 

Jan 1, 2026, 9:04 AM (3 घंटे में)

तंबाकू पर 1 फरवरी से लगेगी ज्‍यादा एक्‍साइज ड्यूटी, महंगे होंगे उत्‍पाद

Posted by :- Recha

सरकार ने बुधवार को 1 फरवरी से तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पान मसाला पर नया उपकर लागू करने की अधिसूचना जारी की. तंबाकू और पान मसाला पर ये नए शुल्क जीएसटी (जीएसटी) दर के अतिरिक्त होंगे और वर्तमान में इन पर लगने वाले क्षतिपूर्ति उपकर का स्थान लेंगे. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, 1 फरवरी से पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू और इसी तरह के उत्पादों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि बीड़ी पर 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा. इसके अलावा पान मसाला पर स्वास्थ्य एवं राष्‍ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगेगा, जबकि तंबाकू और संबंधित उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लागू होगा. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को चबाने वाले तंबाकू, जर्दा सुगंधित तंबाकू और गुटखा पैकिंग मशीन (क्षमता निर्धारण एवं शुल्क संग्रह) नियम, 2026 को अधिसूचित किया. संसद ने दिसंबर में दो विधेयकों को मंजूरी दी थी, जिनमें पान मसाला निर्माण पर नया स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर तथा तंबाकू पर उत्पाद शुल्क लगाने की अनुमति दी गई थी. सरकार ने बुधवार को इन शुल्कों के लागू होने की तिथि 1 फरवरी निर्धारित की.  
 

Jan 1, 2026, 8:31 AM (2 घंटे में)

2025 में रबी के रकबे में रिकॉर्ड इजाफेे से उत्‍साहित किसान

Posted by :- Recha

कृषि मंत्रालय के अनुसार 2025 में रबी बुवाई के रकबे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई और रकबा बढ़कर 614.30 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल से 6.87 लाख हेक्टेयर अधिक है. दालों और तिलहनों की खेती में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है. अनुकूल मौसम, बेहतर कीमतें और सरकारी नीतियों ने किसानों का उत्साह बढ़ाया है. 


 

Jan 1, 2026, 8:01 AM (2 घंटे में)

दिल्ली में छह साल बाद दिसंबर रहा सबसे ठंडा, अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री

Posted by :- Recha

दिल्ली में बुधवार 14.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ बीते छह साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 31 दिसंबर 2019 को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीजन के औसत से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. स्काईमेट के महेश पलावत ने कहा, 'नए साल के पहले दिन भी काफी ठंड रहने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण बुधवार रात से बृहस्पतिवार के बीच दिल्ली और एनसीआर में मामूली बारिश होने का अनुमान है.'