Agriculture News: शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में किया किसान मेले का उद्घाटन

क‍िसान तक Oct 18, 2025, Updated Oct 18, 2025, 6:57 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Oct 18, 2025, 6:57 PM (17 घंटे पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में किया किसान मेले का उद्घाटन

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उ.प्र. के देवरिया में किया किसान मेले का उद्घाटन

स्व. रविन्द्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास- शिवराज सिंह

किसानों के हितों के विरुद्ध काम करने, गड़बड़ियां करने और खराब बीज बेचने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई- शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने प्राकृतिक खेती अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती और माटी की सुरक्षा करने की अपील की

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्चे घरों में नहीं रहेगा, कोई बहन भी गरीब नहीं रहेगी- शिवराज सिंह

Oct 18, 2025, 6:03 PM (18 घंटे पहले)

अजित पवार के शासनकाल में लड़की बहिन योजना नहीं किया जाएगा खत्म: मंत्री ज़िरवाल

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के मंत्री नरहरि ज़िरवाल ने आश्वासन दिया है कि जब तक राकांपा प्रमुख अजित पवार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री बने रहेंगे, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना किसी भी हालत में बंद नहीं की जाएगी.

शुक्रवार को पालघर में राकांपा की बैठक में बोलते हुए, ज़िरवाल ने शासन के प्रति पवार की प्रतिबद्धता की सराहना की और पिछड़े समुदायों के छात्रों को आदिवासी छात्रवृत्ति देने के उनके फैसले और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जन कल्याण पर उनके ध्यान का हवाला दिया. 

Oct 18, 2025, 5:40 PM (19 घंटे पहले)

गोरखपुर के डुमरीखुर्द में किसानों से मुखातिब हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के ग्राम डुमरीखुर्द में ‘ग्राम चौपाल’ में किसानों, ग्रामीण भाई-बहनों के साथ सीधा संवाद किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण निवासी, किसान भाई-बहन, स्वयं सहायता समूह की दीदियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. 

Oct 18, 2025, 5:29 PM (19 घंटे पहले)

उज्जैन में उपज के ऊंचे दाम दिलाने के नाम पर किसानों के साथ हुई चार करोड़ की ठगी

Posted by :- Sandeep kumar

उज्जैन - उपज के ऊंचे दाम दिलाने के नाम पर किसानों के साथ हुई चार करोड़ की ठगी, नागदा पुलिस ने तीन व्यापारियों को किया गिरफ्तार, प्रापर्टी और वाहन भी किए जब्त, कुर्की से लौटाएंगे किसानों का पैसा

Oct 18, 2025, 5:29 PM (19 घंटे पहले)

ओडिशा सरकार ने दिवाली के लिए दो दिन की छुट्टी घोषित की

Posted by :- Bajpai

ओडिशा सरकार ने शनिवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, इस साल दिवाली के लिए दो दिन की छुट्टी घोषित की है. सरकार ने पहले 21 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की थी. नई अधिसूचना में, उसने 20 अक्टूबर को भी दिवाली की छुट्टी घोषित की है. राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, 'इस साल, राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिवाली के लिए दो दिन की छुट्टी मिलेगी. हालांकि, उन्हें 25 अक्टूबर को काम करना होगा, जो चौथा शनिवार है. उन्होंने कहा कि नुआपाड़ा के कर्मचारियों को 20 अक्टूबर को छुट्टी नहीं मिलेगी, क्योंकि 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख यही है. पुजारी ने कहा कि पुरी जगन्नाथ मंदिर के मुक्ति मंडप पंडित महासभा द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर 20 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की गई थी, जिसमें कहा गया था कि 'प्या श्राद्ध' सहित प्रमुख अनुष्ठान उसी दोपहर से शुरू होंगे.

Oct 18, 2025, 3:57 PM (20 घंटे पहले)

धनतेरस के मौके पर राजस्‍थान के किसानों के अकाउंट में 718 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Posted by :- Bajpai

धनतेरस के पावन पर्व पर माननीय प्रधानमंत्री के 'समृद्ध किसान, विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने की दिशा में नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 71.8 लाख पात्र किसानों को चतुर्थ किश्त के रूप में 718 करोड़ रुपये की राशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरण किया. 

 

Oct 18, 2025, 3:55 PM (20 घंटे पहले)

पिछले 11 सालो में देश का विकास हुआ, उसका लाभ बिहार को मिला-गुजरात सीएम पटेल

Posted by :- Bajpai

गया के मानपुर प्रखंड मैदान में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और बिहार के मंत्री जनक राम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वजीरगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के नामांकन के बाद चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया.सभा को संबोधित करते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कॉरिडोर के निर्माण से मगध को लाभ होगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश का विकास तेजी से हुआ है. डबल इंजन के सरकार के बल पर आज बिहार बदल रहा है. पीएम ने मंत्र दिया है विकास भी विरासत भी. बिहार में 2005 के बाद 9 मेडिकल कॉलेज बने है और 15 निर्माणाधीन है. 2005 के पहले सिर्फ 3 इंजीनियरिंग कॉलेज थी आज 38 है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में रोजगार के सबसे अधिक अवसर प्रदान हुआ है. बिहार में डबल इंजन की सरकार ने 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है.किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सशक्त बनाया गया है. बिहार का मखाना शान है. मखाना बोर्ड बनाया गया जो मखाना किसानों को उन्नति का द्वार खोल देगा. बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर को दोगुनी गति मिल रही है. पीएम ने नया इतिहास रचा है जो गुजरात से लिखा था।वह विकास आज पूरे देश जा जन आंदोलन बन गया है. 

Oct 18, 2025, 2:06 PM (एक दिन पहले)

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में कमी

Posted by :- Bajpai

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में क्रमशः शून्य से 0.07 प्रतिशत नीचे और 0.31 प्रतिशत रह गई। यह आंकड़ा अगस्त में क्रमशः 1.07 प्रतिशत और 1.26 प्रतिशत था. श्रम मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी.इसके मुताबिक सितंबर 2025 में कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-एएल) 0.11 अंक घटकर 136.23 हो गया. इस दौरान ग्रामीण श्रमिकों का सूचकांक (सीपीआई-आरएल) 0.18 अंक घटकर 136.42 पर था. अगस्त 2025 में सीपीआई-एएल 136.34 अंक और सीपीआई-आरएल 136.60 अंक थे. सितंबर 2025 में कृषि मजदूरों (एएल) के लिए खाद्य सूचकांक में 0.47 अंक और ग्रामीण मजदूरों (आरएल) के लिए 0.58 अंक की कमी आई. मंत्रालय ने कहा, 'सितंबर 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति कृषि मजदूरों के लिए शून्य से 2.35 प्रतिशत नीचे और ग्रामीण मजदूरों के लिए शून्य से 1.81 प्रतिशत नीचे रही.'

Oct 18, 2025, 1:30 PM (एक दिन पहले)

औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया गया

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया है. यह कदम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा औरंगाबाद शहर का औपचारिक रूप से छत्रपति संभाजीनगर नाम बदलने के लगभग तीन साल बाद आया है. मुगल सम्राट औरंगजेब के नाम पर रखे गए इस शहर को यह नाम मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे को श्रद्धांजलि के रूप में मिला.मूल नाम परिवर्तन की पहले पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने की थी. एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने 15 अक्टूबर को औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए एक राजपत्र अधिसूचना जारी की. औरंगाबाद रेलवे स्टेशन 1900 में खोला गया था. यह स्टेशन दक्षिण मध्य रेलवे जोन के नांदेड़ डिवीजन के अंतर्गत आता है. यह देश के प्रमुख शहरों से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है. छत्रपति संभाजीनगर शहर एक पर्यटन केंद्र है, जो कई ऐतिहासिक स्मारकों से घिरा हुआ है, जिनमें अजंता की गुफाएं और एलोरा की गुफाएं शामिल हैं, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हैं. इसे द्वारों का शहर भी कहा जाता है जिनमें से हर एक का एक स्थानीय इतिहास है. 

Oct 18, 2025, 12:11 PM (एक दिन पहले)

ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति, दिल्ली सरकार की तैयारियों पर AAP ने उठाया सवाल

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली NCR में सुप्रीम कोर्ट ने भले ही ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दे दी है लेकिन क्षेत्र में प्रदूषण का ख़तरा बरकरार है. जैसे-जैसे दिल्ली NCR में ठंड बढ़ेगी ऐसे में वायु की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. दिल्ली सरकार की तैयारियों को लेकर के आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने BJP सरकार पर सवाल खड़े किए है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ठंड के साथ ही तेजी से बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने को लेकर दिल्ली सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. वरिष्ठ नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा सरकार विंटर एक्शन में देरी का जवाब दे.

Oct 18, 2025, 11:49 AM (एक दिन पहले)

करोड़ो में बिकने वाला सांप किसान के बाड़े से मिला, वन विभाग ने किया रेसक्यू

Posted by :- Sandeep kumar

आगर मालवा जिले के ग्राम बांसखेडी में शूक्रवार को एक किसान के बाड़े में दुर्लभ रेड सैंड बोआ सर्प मिला. किसान ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्प को सुरक्षित रेस्क्य् किया.

वन विभाग के चौकीदार भेरूसिंह ने पहले स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद वन रक्षक गोविंद शर्मा और राकेश कुंभकार ने सावधानीपूर्वक सर्प को पकड़ा. रेस्क्यू के बाद सर्प को वन विभाग कार्यालय लाया गया. कार्यालय में रेंजर लक्ष्मी नारायण चौधरी के निर्देश पर पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद महाजन ने उसका मेडिकल परीक्षण किया. परीक्षण में सर्प पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। इसके उपरांत वन विभाग की टीम ने उसे उसके प्राकृतिक आवास, जंगल में सूरक्षित रूप से छोड़ दिया. 

Oct 18, 2025, 11:13 AM (एक दिन पहले)

एक दिन के यूपी दौरे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. कृषि मंत्री यूपी के गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे शिवराज सिंह चौहान. शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10:15 बजे गांव डुमरी खुर्द में ग्राम चौपाल लगाकर किसानों से संवाद किया.यहां से वह दोपहर 12 बजे देवरिया में किसान मेला कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे. वहीं गोरखपुर में वह दूसरे स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
 

Oct 18, 2025, 11:07 AM (एक दिन पहले)

हरियाणा में मंडी में अनाज बेचने के लिए घर बैठे किसान कर सकेंगे ई-पास तैयार

Posted by :- Bajpai

हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बिक्री के लिए अनाज मंडियों में ई-खरीद एप्लिकेशन के माध्यम से घर बैठे ई-गेट पास बनाने की सुविधा दी गई है.  उन्होंने कहा कि किसान अपनी सुविधा के अनुसार ई-गेट पास जनरेट करके अपनी पूरी फसल को मंडी में बेच सकते हैं. राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर शुक्रवार को जगाधरी के जिला सचिवालय में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री श्‍याम सिंह राणा ने शिरकत की और उन्‍होंने यह बात कहीं. 
 

Oct 18, 2025, 10:18 AM (एक दिन पहले)

सिस्को और सोशल अल्फा का कृषि मंगल 3.0 करेगा 7 एग्री-टेक स्टार्टअप्स को सपोर्ट

Posted by :- Bajpai

सिस्को इंडिया CSR और सोशल अल्फा, जो साइंस और टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स के लिए इंडिया का लीडिंग वेंचर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है, ने  कृषि मंगल 3.0 के लॉन्च की घोषणा की है. यह किसान-केंद्रित इनोवेशन के लिए उनके फ्लैगशिप एक्सेलरेटर प्रोग्राम का तीसरा एडिशन है. कृषि मंगल का लेटेस्ट एडिशन सात स्टार्टअप्स को स्केल करेगा जो मिट्टी के खराब होने, पानी के मैनेजमेंट, खेती के मशीनीकरण, कटाई के बाद होने वाले नुकसान और सप्लाई चेन की कमियों को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, IoT, रोबोटिक्स और रिन्यूएबल एनर्जी की पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्लाइमेट रेजिलिएंस और इनकम सिक्योरिटी पर ज़ोर देने के साथ, कृषि मंगल 3.0 को किसानों को ऐसे सॉल्यूशन देने के लिए डिजाइन किया गया है जो खेती और उससे जुड़े तरीकों की लंबे समय तक चलने वाली वायबिलिटी को सुरक्षित रखते हुए ज्‍यादा प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिटेबिलिटी लाते हैं. एक्सेलरेटर प्रोग्राम चुने हुए स्टार्टअप्स को डिप्लॉयमेंट फोकस्ड माइलस्टोन-बेस्ड फंडिंग और स्केल-अप मौकों के साथ सपोर्ट करेगा. हर स्टार्टअप किसानों और ग्रासरूट पार्टनर्स के साथ अपना सॉल्यूशन डिप्लॉय करेगा जिसे INR 50 लाख तक की नॉन-डाइल्यूटिव फंडिंग से सपोर्ट मिलेगा. स्टार्टअप्स को 200,000 से ज़्यादा किसानों और 150 किसान प्रोड्यूसर ऑर्गनाइज़ेशन (FPOs) तक एक्सेस के साथ कई राज्यों में स्केल करने का मौका मिलेगा और सोशल अल्फा द्वारा आसान तरीके से INR 2 करोड़ तक की एक्स्ट्रा नॉन-डाइल्यूटिव फंडिंग पाने का मौका मिलेगा. 

Oct 18, 2025, 9:41 AM (एक दिन पहले)

पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शनिवार को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं. यह त्योहार दिवाली के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘देश के मेरे सभी परिवारजन को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं. भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें.' धन्वंतरि त्रयोदशी को आमतौर पर धनतेरस के रूप में जाना जाता है. यह दिवाली के त्योहार की शुरुआत माना जाता है और हिंदू कैलेंडर के अश्विन माह के कृष्ण पक्ष (चंद्रमा का क्षीण काल) के 13वें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है. धनतेरस को हिंदू कैलेंडर में सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों जैसी वस्तुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. 

Oct 18, 2025, 9:25 AM (एक दिन पहले)

दक्षिण भारत में तेज बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Bajpai

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को आज आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने अगले दो से तीन दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है. इस बीच, केरल, कर्नाटक के तटों और आस-पास के समुद्री इलाकों, लक्षद्वीप, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों, मन्नार की खाड़ी के ऊपर कल तक तेज हवाओं के साथ 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. 
 

Oct 18, 2025, 8:44 AM (एक दिन पहले)

सौराष्ट्र-कच्छ में आज बेमौसम बारिश का अनुमान, कुछ हिस्‍सों में पड़ेगी हल्‍की ठंड

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 20 से 22 अक्टूबर तक गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है, दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो सकती है और अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे. नवंबर की शुरुआत से कुछ हिस्‍सों में ठंड शुरू हो जाएगी. इस साल गुजरात में मॉनसून के आखिरी दौर में बारिश हुई, तो वहीं सर्दी के भी जल्दी आने के संकेत हैं. राज्य में अभी से रात और सुबह-सुबह ठंड पड़ने लगी है. लोगों को लग रहा है कि वह समय फिर आ गया है, जब सालों पहले दिवाली के आसपास ठंड का मौसम शुरू होता था. 

Oct 18, 2025, 8:04 AM (एक दिन पहले)

मॉनसून के बाद अब गर्मी ने किया महाराष्‍ट्र को परेशान

Posted by :- Bajpai

देश के ज़्यादातर हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून वापस जा रहा है, वहीं देश के दक्षिणी तट पर उत्तर-पूर्वी मॉनसून का असर देखा जा रहा है. इस बीच, बंगाल की खाड़ी के ऊपर अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं ने भी मौसम पर असर डाला है और कुछ बदलाव आए हैं. इधर महाराष्‍ट्र में तापमान बढ़ रहा है और मॉनसून के वापस जाने से गर्मी बढ़ गई है. राज्य में औसत तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मुंबई, नवी मुंबई और विदर्भ में हवा ज्‍यादातर सूखी रहेगी और दोपहर में ज्‍यादा गर्मी महसूस होगी. इसके अलावा, समुद्र के ऊपर हवाओं की दिशा में लगातार बदलाव के कारण कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्‍ट्र के कुछ जिलों में गरज के साथ बौछारें और कहीं-कहीं बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है. इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. 

Oct 18, 2025, 7:46 AM (एक दिन पहले)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर

Posted by :- Bajpai

कृ‍षि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह यहां पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर के सरदारनगर में ग्राम चौपाल को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 देवरिया के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में लगे किसान मेला सहभागिता में शामिल होंगे. 

Oct 18, 2025, 7:34 AM (एक दिन पहले)

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'   

Posted by :- Bajpai

दिवाली से पहले बढ़ते प्रदूषण लेवल की वजह से दिल्ली की एयर क्वालिटी शुक्रवार को लगातार चौथे दिन 'खराब' कैटेगरी में रही. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शाम 4 बजे नेशनल कैपिटल में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 254 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह 'खराब' कैटेगरी में आ गया. पड़ोसी NCR शहरों में, गाजियाबाद में शुक्रवार को 'बहुत खराब' AQI 306 रिकॉर्ड किया गया, जो देश में सबसे खराब था. नोएडा (278) और गुरुग्राम (266) में भी 'खराब' एयर क्वालिटी दर्ज की गई, जबकि फरीदाबाद (105) 'मॉडरेट' रेंज में रहा. शुक्रवार को गाजियाबाद में हवा भारत में सबसे ज्‍यादा प्रदूषित रही, जबकि नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली, जो दिल्ली-NCR क्लस्टर का हिस्सा हैं, अलग-अलग जगहों पर देश के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे.