Agriculture News Live Updates: छत्रपति संभाजीनगर जिले में बादल फटने जैसे हालात, किसानों को भारी नुकसान

क‍िसान तक Sep 15, 2025, Updated Sep 15, 2025, 10:47 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 15, 2025, 10:56 AM (5 घंटे में)

आज होगा राष्‍ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ, पीएम मोदी बिहार में करेंगे लॉन्‍च

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को चुनावी राज्य बिहार के पूर्णिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. साथ वह यहां पर 36,000 करोड़ रुपये की डेवलपमेंट्स प्रोजेक्‍ट्स को भी लॉन्‍च करेंगे. इन योजनाओं में उत्तर बिहार के इस शहर में एक नए एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के अलावा मुख्य आकर्षण राष्‍ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन भी है. इस बोर्ड की स्थापना की घोषणा इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बजट में की गई थी. देश में मखाना या भारतीय मखाना के उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90 प्रतिशत है. इसे प्रधानमंत्री ने अपने कई भाषणों में 'सुपर फूड' बताया है. 
 

Sep 15, 2025, 10:47 AM (5 घंटे में)

छत्रपति संभाजीनगर जिले में बादल फटने जैसे हालात, किसानों को भारी नुकसान

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण के हर्षी शिवार इलाके में बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं. रातभर हुई जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और पूरे क्षेत्र में पानी भर गया. हर्षी इलाके में तूर, मक्का, कपास और सोयाबीन जैसी फसलें पूरी तरह पानी में डूब गईं और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सैकड़ों हेक्टेयर खेतों में पानी भर गया. हर्षी शिवार के खेतों में तूर, मक्का, कपास, सोयाबीन, उड़द, मोसंबी, डाळिंब और मूंग की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. 

Sep 15, 2025, 10:13 AM (4 घंटे में)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज 

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.4 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. सुबह 8:30 बजे उमस का स्तर 69 प्रतिशत दर्ज किया गया. लोगों ने सुबह 'मध्यम' वायु गुणवत्ता का अनुभव किया, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 113 मापा गया.  

Sep 15, 2025, 9:27 AM (4 घंटे में)

भारतीय रेलवे ने लॉन्‍च की श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक कार्गो पार्सल ट्रेन सर्विस ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

भारतीय रेलवे ने श्रीनगर से दिल्ली तक के लिए एक कार्गो पार्सल ट्रेन सर्विस लॉन्‍च की है. यह ट्रेन ​​​​​घाटी से नई दिल्ली तक रोजाना करीब 200 मीट्रिक टन सेब लेकर जाएगी. इस सेवा को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई. फिलहाल केवल एक ट्रेन चलेगी, लेकिन रेलवे सूत्रों ने पुष्टि की है कि बागवानी उद्योग के अनुरोध पर इसकी आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है. कश्मीर का सेब उद्योग अपने इतिहास की सबसे बुरी ट्रांसपोर्टेशन क्राइसिस से जूझ रहा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण सेब उत्पादकों को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. पूरी सप्‍लाई चेन बाधित हो गई है और सेब की खेप ट्रकों, फल मंडियों और बागों में फंसी हुई है.हालांकि पार्सल ट्रेन थोड़ी राहत दे सकती है. लेकिन यह रोजाना केवल 15 से 20 ट्रक सेब ही ले जा सकती है, जबकि परिवहन की जरूरत रोजाना 1500 ट्रकों की है जो सड़क बंद होने के कारण फंसी हुई हैं. 
 

Sep 15, 2025, 8:54 AM (3 घंटे में)

पुणे में रात भर बारिश, मुंबई, रायगढ़, सतारा और औरंगाबाद में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Bajpai

रात भर हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को पुणे और आसपास के इलाकों ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, पुणे, रायगढ़, सतारा और औरंगाबाद में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, मुंबई, शहर और उपनगरीय इलाकों और ठाणे के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी द्वारा जारी नाउकास्ट के अनुसार, पुणे, मुंबई, ठाणे, रायगढ़, अहमदनगर, बीड और लातूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. आईएमडी मुंबई के अनुसार, इन इलाकों में तेज़ हवाओं और गरज के साथ मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. इस बीच, नासिक, पालघर, जालना और नागपुर में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी है. 

Sep 15, 2025, 8:15 AM (2 घंटे में)

दिल्ली में सोमवार को छाई रहेगी बदली, तापमान पहुंचा 34 डिग्री

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.5 डिग्री कम है, जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 58 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 110 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. 

Sep 15, 2025, 7:53 AM (2 घंटे में)

15 और 16 सितंबर को राष्‍ट्रीय कृषि सम्‍मेलन रबी अभियान का आयोजन

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्रालय की तरफ से रबी सीजन को देखते हुए एक कृषि अभियान की शुरुआत की जा रही है. मंत्रालय ने एक्‍स पर लिखा है, 'किकिसान भाइयों और बहनों! रबी फसल की तैयारी का समय आ गया है. 15-16 सितम्बर, 2025 को राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान 2025 में देशभर के कृषि विशेषज्ञ मिलेंगे एक मंच पर, जहां बात होगी- मौसम, खाद-बीज, प्राकृतिक खेती और फसल से जुड़ी सरकारी योजनाओं की. इस महत्वपूर्ण जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारे मीडिया चैनलों और इस पेज से जुड़े रहें. आपकी खेती, आपका हक अब जानकारी के साथ.' 

Sep 15, 2025, 7:26 AM (2 घंटे में)

अरुणाचल में सोमवार से फिर से बारिश की संभावना: आईएमडी

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार से अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में व्यापक बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम कार्यालय ने कहा कि सप्ताह के मध्य के बाद बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी. यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के एक बुलेटिन के अनुसार, ऊपरी सियांग, पूर्वी सियांग, निचली दिबांग घाटी और चांगलांग जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी और मध्य भागों जैसे तवांग, पश्चिमी कामेंग और पापुम पारे जिलों में छिटपुट बारिश होगी. आईएमडी ने कहा कि सियांग बेल्ट, ऊपरी सुबनसिरी और दिबांग घाटी के बड़े हिस्से में व्यापक बारिश होने की उम्मीद है. इसके अनुसार, बुधवार तक पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है.पूर्वोत्तर राज्य के कई जिलों में रविवार सुबह से ही व्यापक बारिश की सूचना है. 

Sep 15, 2025, 7:21 AM (2 घंटे में)

 हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, धर्मशाला में एक ही दिन में बना रिकॅार्ड  

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को फिर से बारिश हुई, जिसमें कांगड़ा के धर्मशाला में सबसे ज़्यादा 232 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शिमला, कुल्लू के भुंतर, चंबा के जोत, मंडी के सुंदरनगर, बिलासपुर के मुरारी देवी और पालमपुर तथा कांगड़ा के अन्य हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण हमीरपुर के सुजानपुर की खैरी ग्राम पंचायत में कई घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि इस तबाही के कारण मुख्य सड़क और सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम कार्यालय ने कहा कि पालमपुर में 126.4 मिमी, मुरारी देवी में 79 मिमी, सुंदरनगर में 77.6 मिमी, जोगिंदरनगर में 77 मिमी, भरेरी में 54.4 मिमी, घाघा में 46 मिमी, सुजानपुर टीरा में 44 मिमी, बिलासपुर में 40.2 मिमी, कांगड़ा में 30.7 मिमी, मंडी और धौलाकुआं में 26.2 मिमी और सराहन में 25 मिमी बारिश हुई.