Agriculture News Live Updates: SEA ने DORB के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने की मांग की

क‍िसान तक Noida | Aug 28, 2025, 4:12 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Aug 28, 2025, 4:12 PM (5 घंटे में)

SEA ने DORB के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने की मांग की

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: खाद्य तेल उद्योग निकाय एसईए ने मांग की है कि सरकार घरेलू प्रसंस्करणकर्ताओं की सुरक्षा और किसानों की आय बढ़ाने के लिए तेल रहित चावल की भूसी (डीओआरबी) के निर्यात पर प्रतिबंध हटाए. वर्तमान में, यह प्रतिबंध सितंबर 2025 तक वैध है. गुरुवार को एक बयान में, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से डीओआरबी के निर्यात पर जारी प्रतिबंध को हटाने की अपील की है. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 3:59 PM (5 घंटे में)

HAU के गेहूं वैज्ञानिकों को गोष्ठी में मिला राष्ट्रीय सम्मान

Posted by :- Prateek

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेहूं वैज्ञानिकों को 64वीं अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ शोधकर्ता वार्षिक गोष्ठी में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है. यह गोष्ठी ग्वालियर में आयोजित की गई जिसमें विश्वविद्यालय की टीम को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र दिया गया। समारोह में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट उपस्थित रहे. 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित गेहूं की उन्नत किस्म डब्ल्यू .एच. 1306 को उच्च उत्पादकता, रोग प्रतिरोधकता और बेहतर गुणवत्ता के लिए देशभर में सराहा गया है। यह किस्म विशेष रूप से भारत के प्रायद्वीपीय क्षेत्रों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गोवा, तमिलनाडु और केरल के लिए सिंचित एवं समय पर बुवाई हेतु विकसित की गई है.

Aug 28, 2025, 3:32 PM (5 घंटे में)

पंजाब में हजारों हेक्‍टेयर फसल बर्बाद, कांग्रेस ने की 51 हजार प्रत‍ि एकड़ मुआवजा की मांग

Posted by :- Prateek

सुल्तानपुर लोधी: पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को कपूरथला ज़िले के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आप सरकार पर राज्य को एक और विनाशकारी बाढ़ से बचाने में विफल रहने का आरोप लगाया. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा के साथ पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा, विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी, अवतार जूनियर हेनरी और बलविंदर सिंह धालीवाल भी थे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की. पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने बाढ़ से किसानों के फसल के नुकसान के लिए को प्रति एकड़ 51,000 रुपये की मांग की है. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 2:26 PM (3 घंटे में)

प्रधानमंत्री जन धन योजना ने लोगों को अपनी किस्मत खुद लिखने की शक्ति दी: मोदी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन धन योजना के 11 साल पूरे होने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि इस योजना ने लोगों को अपनी किस्मत खुद लिखने की शक्ति दी है और इस बात पर जोर दिया कि जब अंतिम व्यक्ति वित्तीय रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है. 2014 में आज ही के दिन शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना, वित्तीय समावेशन पर एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसमें देश के सभी परिवारों का व्यापक वित्तीय समावेशन लाने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है. इस योजना में हर परिवार के लिए कम से कम एक बुनियादी बैंकिंग खाते के साथ बैंकिंग सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुँच, वित्तीय साक्षरता, ऋण, बीमा और पेंशन सुविधा तक पहुँच की परिकल्पना की गई है. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 2:13 PM (3 घंटे में)

फाजिल्‍का में बाढ़ से कई गांव जलमग्‍न, संपर्क टूटा

Posted by :- Prateek

फाजिल्का, पंजाब: फाजिल्का में बाढ़ की स्थिति के कारण बीएसएफ की एक चौकी समेत कई गांव जलमग्न हो गए हैं. फाजिल्का की डीसी अमरप्रीत कौर संधू ने कहा, "पिछले 2-3 दिनों में यहां पानी बढ़ गया है. इससे कई गांवों का संपर्क प्रभावित हुआ है. लगभग 20 गांव प्रभावित हुए हैं... बीएसएफ की चौकियां भी प्रभावित हुई हैं. बीएसएफ और भारतीय सेना हमें पूरी मदद दे रही है..."

Aug 28, 2025, 1:48 PM (3 घंटे में)

हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू होगी लाडो लक्ष्‍मी योजना, हर महीने मह‍िलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमने आज महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत, सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी." "25 सितम्बर 2025 को हमारी सभी बहनें जिनकी आयु 23 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं को लाभ मिलेगा. पहले चरण में हमने उन परिवारों को शामिल किया है जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है. आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से अन्य आय वर्गों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. योजना का लाभ उठाने के लिए अविवाहित आवेदक या विवाहित आवेदक के पति का पिछले 15 वर्षों से हरियाणा का निवासी होना आवश्यक होगा. इस योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यदि एक परिवार में तीन पात्र महिलाएं हैं, तो तीनों महिलाओं को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा..." (ANI)

Aug 28, 2025, 1:23 PM (2 घंटे में)

भारत के किसान कहां कपास बेचेंगे? केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

Posted by :- Prateek

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीठ पीछे चोरी-चोरी कुछ ऐसे फ़ैसले लिए हैं, जो देशभर के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है. 90 प्रतिशत किसानों को पता ही नहीं किया हुआ है. जब ये फ़ैसले सामने आएंगे तो ढेरों किसानों के सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा. अमेरिका के दबाव में यह फ़ैसला लिया गया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आता था, उसपर अभी तक 11% इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी. इसकी वजह से भारतीय किसानों का कपास का दाम मंडियों में कम हो जात था. लेकिन केंद्र सरकार ने इस 11 प्रतिशत ड्यूटी को हटा दिया है. अमेरिका से जो कपास भारत आएगा या आना शुरू हो गया है वह कपास भारत के किसानों की कपास से 15-20 रुपया प्रति किलो सस्ता होगा. अब भारत के किसान कहाँ जाएंगे और वह अपनी कपास कहां बेचेंगे? हमारे किसानों की कपास अक्टूबर से मंडी में आएगा.

Aug 28, 2025, 1:07 PM (2 घंटे में)

केजरीवाल ने कपास आयात शुल्‍क हटाने पर केंद्र को घेरा, कहा- किसानों पर पड़ेगा असर

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मांग की कि भारत अमेरिकी आयात पर ज़्यादा शुल्क लगाए और कहा कि पूरा देश इस फैसले का समर्थन करेगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अमेरिका से आयातित कपास पर 11 प्रतिशत शुल्क माफ करने का फैसला किया है, जिससे यहां के स्थानीय किसानों के कारोबार पर असर पड़ सकता है. केंद्र सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 1:01 PM (2 घंटे में)

इटावा में किसान खाद के लिए परेशान, फसलों को हो रहा नुकसान

Posted by :- Prateek

जनपद इटावा में किसान खाद को लेकर परेशान हैं, समितियां पर कई दिनों से चक्कर काटने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है. आज कुछ समितियां पर खाद पहुंची है तो वहां किस को आवश्यकता फसल के अनुसार कर बोरी की है तो वहां दो या एक ही खाद की बोरी किसान को दी जा रही है. जिसके कारण किसान परेशान है और उसका कहना है कि बहुत देरी से भी खाद मिलने के बाद फसल का बड़ा नुकसान हो रहा है. इटावा की नई मंडी समिति पर पहुंचे किसान रमेश चंद्र जसवंत नगर से आए हैं 8 दिन से लगातार चक्कर काट रहे थे तब जाकर आज खाद मिली तो केवल दो बोरी उनका कहना है कि हमको जरूर चार बोरी की थी लेकिन केवल दो बोरी दी गई है और सुबह से लाइन में लगे थे कड़ी मशक्कत के बाद खाद मिली है लेकिन देरी से मिलने पर भी फसल को बड़ा नुकसान है.

Aug 28, 2025, 12:42 PM (2 घंटे में)

केरल के कोझिकोड में अमीबिक इंसेफेलाइटिस का एक नया मामला सामने आया

Posted by :- Prateek

कोझिकोड: उत्तरी केरल के इस जिले में अमीबिक इंसेफेलाइटिस का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला में इस दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह संक्रमण दूषित जल में पाए जाने वाले एक मुक्त-जीवित अमीबा के कारण होता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को एक 43 वर्षीय महिला की जांच में इस नए मामले की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही, कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में इस संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 12:28 PM (2 घंटे में)

राजस्थान में 29 और 30 अगस्त को और बारिश होने की संभावना: मौसम विभाग

Posted by :- Prateek

जयपुर: जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह तक लगभग पूरे राजस्थान में 24 घंटों में बारिश हुई. कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. डूंगरपुर के वेजा में सबसे ज़्यादा 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 11:57 AM (एक घंटा में)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त को कर्नाटक प्रवास पर रहेंगे

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त को कर्नाटक प्रवास पर रहेंगे

मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे शिवराज सिंह

किसानों, पशुपालकों, स्टार्टअप उद्यमियों, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह

बेंगलुरू में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के संस्थानों का दौरा और समीक्षा करेंगे शिवराज सिंह

Aug 28, 2025, 11:52 AM (एक घंटा में)

हरियाणा सरकार का गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने सदन में की बड़ी घोषणा, अब प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज और शहरी क्षेत्र में 50 गज तक के रिहायशी प्लाट की रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी खत्म. 2004 से 2014 तक कलेक्टर रेट में 25% औसत वृद्धि, मौजूदा सरकार में केवल 9.69% बढ़ोतरी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बोले – हमारी सरकार ने कलेक्टर रेट नहीं, सिर्फ पारदर्शिता बढ़ाई. गरीबों को राहत देते हुए ब्लैक मनी पर चोट.

Aug 28, 2025, 11:35 AM (40 मिनट में)

नुआखाई पर्व किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर: राष्ट्रपति मुर्मु

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नुआखाई के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी और कहा कि यह कृषि पर्व देश के किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है. "यह सद्भावना और आत्मीयता का प्रतीक है. मेरी शुभकामनाएं हैं कि नुआखाई सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर दे," उन्होंने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा. नुआखाई, जो मुख्य रूप से ओडिशा के पश्चिमी जिलों में मनाया जाता है, के दौरान मौसम की पहली फसल किसी देवता को अर्पित की जाती है. इस अवसर पर लोग प्रत्येक घर के बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 10:49 AM (6 मिनट पहले)

नागपुर में बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत, सभी खेत में काम कर थे

Posted by :- Prateek

नागपुर: पुलिस ने बताया कि बुधवार को नागपुर जिले के एक गांव में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से एक महिला और उसके बेटे समेत तीन किसानों की मौत हो गई. धापेवाड़ा बुद्रुक गांव के एक खेत में दोपहर में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वंदना पाटिल (37), उनके बेटे ओम (18) और निर्मला पराते (60) की मौत हो गई. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 10:34 AM (22 मिनट पहले)

किसानों को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने कपास की इंपोर्ट ड्यूटी का बढ़ाया डेट

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्र सरकार ने भारतीय कपड़ा क्षेत्र को राहत देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. सरकार ने पहले 19 अगस्त 2025 से 30 सितंबर 2025 तक कपास (HS 5201) पर आयात शुल्क में अस्थायी छूट दी थी. इस कदम से घरेलू बाजार में कपास की उपलब्धता बढ़ने की उम्मीद थी. लेकिन अब सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव करते हुए किसानों को सबसे बड़ा झटका दिया है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कपास की खेती करने वाले किसानों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. आपको बता दें कि अब किसान लगातार मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि यह किसान हितैषी नहीं बल्कि किसान विरोधी सरकार है. किसानों का यह भी कहना है कि मोदी सरकार आम लोगों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है, इसीलिए सरकार लगातार उनके पक्ष में फैसले लेती नजर आ रही है.

Aug 28, 2025, 10:05 AM (एक घंटा पहले)

शिवराज का स्‍वदेश अपनाने का आह्वान, कहा- 'स्वदेशी' आत्मनिर्भरता का मंत्र है

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट करते हुए लोगों से स्‍वदेशी अपनाने की अपील की. उन्‍होंने लिखा- स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है. अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा. स्वदेशी केवल वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है. यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है, हमारे उद्योग और युवाओं की ताक़त है. 

Aug 28, 2025, 9:46 AM (एक घंटा पहले)

पालघर में इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई

Posted by :- Prateek

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के विरार में एक इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि रात में तीन और शव बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 50 फ्लैटों वाली यह अनधिकृत चार मंजिला इमारत बुधवार रात 12.05 बजे विरार इलाके के विजय नगर में एक खाली पड़े मकान पर गिर गई. (PTI)

Aug 28, 2025, 9:31 AM (एक घंटा पहले)

यूपी में बीजेपी विधायक ने किसानों से मांगी माफी, खाद की समस्‍या पर कही ये बात

Posted by :- Prateek

यूपी के कई जिलों में खाद की समस्या को लेकर किसानों को लंबी लाइन में लगा देखा गया तो कहीं खाद के लिए किसान रोते नजर आए. इतना ही नहीं पुलिस की लाठी खाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली, बारिश में भीगकर भी किसान खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे और अब किसानों की इस समस्या को महसूस कर सीएम योगी के विधायक ने अब सरेआम अपनी और सरकार की गलती मानते हुए माफी मांगी और कहा कि  अव्‍यवस्था को वजह से खाद के लिए किसानों को समस्या का सामना करना पड़ा. इसके लिए वे किसानों से माफी मांगते है और इन गलतियों से सबक लेकर आगे से कभी किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. विधायक अजय सिंह  ने कहा कि खाद की समस्‍या के लिए मैं किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. खाद की किल्लत नहीं थी, मिस मैनेजमेंट और खाद केंद्रों की संख्या बनी मुख्य वजह.

Aug 28, 2025, 9:10 AM (2 घंटे पहले)

दिल्ली में यमुना का जलस्‍तर खतरे के निशान के पार

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली:  यमुना नदी का जलस्तर बुधवार रात 8 बजे पुराने रेलवे पुल पर 205.35 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया. अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर सुबह से ही बढ़ रहा है और लगातार दूसरे दिन 204.50 मीटर के चेतावनी निशान से ऊपर रहा.

Aug 28, 2025, 8:41 AM (2 घंटे पहले)

जीएसटी 2.0 से मक्खन, कंडेस्‍ड दूध, खजूर, मेवे जैसी चीजें सस्‍ती होने की संभावना

Posted by :- Prateek

जीएसटी परिषद कई लोकप्रिय खाद्य पदार्थों पर कर कम करने पर विचार कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं को जल्द ही अपने घरेलू खर्चों में राहत मिल सकती है. फिटमेंट समिति ने प्रस्ताव दिया है कि मक्खन, गाढ़ा दूध, जैम, मशरूम, खजूर, मेवे और नमकीन जैसे उत्पादों को मौजूदा 12% जीएसटी स्लैब से हटाकर केवल 5% कर दिया जाए. अगर यह बदलाव लागू होता है, तो इससे लाखों परिवारों के लिए कीमतों में सीधे तौर पर कमी आएगी और साथ ही बेकरी, मिठाई की दुकानों और पैकेज्ड फ़ूड निर्माताओं को भी फायदा होगा. (करिश्मा आसूदानी का इनपुट)

Aug 28, 2025, 8:12 AM (3 घंटे पहले)

IAF ने बाढ़ग्रस्त जम्मू और पंजाब में हेलीकॉप्टर से से किया रेस्‍क्‍यू, नागरिक-सेना के जवान सुरक्षित

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने बुधवार को जम्मू और उत्तरी पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए छह हेलीकॉप्टर उड़ाए और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक कस्बे से सेना के 38 और सीमा सुरक्षा बल के 10 जवानों को सुरक्षित निकाला. इससे पहले, राहत और बचाव सामग्री से लदा एक भारतीय वायुसेना का C-130 परिवहन विमान, NDRF की एक टीम के साथ, ज़रूरी सामान और मानव संसाधन के साथ जम्मू पहुंचा.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए और परिवहन विमान तैयार हैं. बुधवार को चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रही, जिससे ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा नदियों में बदल गया, और निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से हज़ारों लोगों को निकाला गया. उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ आ गई. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 7:46 AM (3 घंटे पहले)

जम्मू में 1910 के बाद से 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 380 मिमी बारिश दर्ज की गई

Posted by :- Prateek

जम्मू: जम्मू और कश्मीर में मानसून का अभूतपूर्व प्रकोप देखने को मिला. बुधवार सुबह 8.30 बजे तक जम्मू में 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1910 में वेधशाला स्थापित होने के बाद से शहर में दर्ज की गई अब तक की सबसे ज़्यादा बारिश है. इसी तरह, मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उधमपुर में इसी 24 घंटे की अवधि में 630 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 31 जुलाई, 2019 को दर्ज की गई 342 मिमी बारिश से भी ज़्यादा है. जम्मू में पहली वेधशाला 1910 में स्थापित हुई थी और 24 घंटे की अवधि में सबसे ज़्यादा बारिश का रिकॉर्ड 9 अगस्त, 1973 को 272.6 मिमी बारिश का था. इससे पहले, शहर में लगभग एक सदी पहले 5 अगस्त, 1926 को 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 228.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. (पीटीआई)

Aug 28, 2025, 7:29 AM (3 घंटे पहले)

जम्‍मू-कश्‍मीर में बारिश में आएगी कमी, इन राज्‍यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से जम्मू और कश्मीर में बारिश की गतिविधि में उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है, हालांकि, अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में कल, 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में आज, 27 अगस्त, 2025 को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.