Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Dec 13, 2025, Updated Dec 13, 2025, 11:47 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

Dec 13, 2025, 7:00 PM (2 दिन पहले)

ओडिशा सरकार 2030 तक 58 कोल्ड स्टोरेज यूनिट बनाएगी, डिप्‍टी सीएम ने दिया बयान

Posted by :- Prateek

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने 2029-2030 तक 252 करोड़ रुपये के निवेश से कम से कम 58 कोल्ड स्टोरेज यूनिट बनाने का फैसला किया है, यह बात राज्य के एक मंत्री ने कही. उप मुख्यमंत्री के वी सिंह देव ने कहा कि इस पहल का मकसद एक मजबूत कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना और किसानों के लिए मजबूत मार्केट लिंकेज बनाना है. देव यहां एग्रीकल्चरल प्रमोशन एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा लिमिटेड (APICOL) द्वारा ASSOCHAM के सहयोग से आयोजित कोल्ड स्टोरेज कॉन्क्लेव और बायर-सेलर मीट में बोल रहे थे. (पीटीआई)

Dec 13, 2025, 6:27 PM (2 दिन पहले)

सूरत APMC के बनाए राज्य के पहले एलिवेटेड मार्केट यार्ड का उद्घाटन हुआ, CM भूपेंद्र पटेल ने कही ये बात

Posted by :- Prateek

गांधीनगर/सूरत (गुजरात): राज्य के सबसे बड़े और पहले स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एलिवेटेड मार्केट यार्ड का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया. यह मार्केट एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) सूरत ने हाल ही में बनाया है और इसे पहली मंजिल पर भारी गाड़ियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. साथ ही, सूरत APMC मार्केट के मॉडर्नाइजेशन और विस्तार के हिस्से के तौर पर, मुख्यमंत्री ने इस अल्ट्रा-मॉडर्न एलिवेटेड मार्केट यार्ड में आने वाले किसानों, व्यापारियों और मजदूरों के लिए एक मुफ्त प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर और एक बीज डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. (ANI)

Dec 13, 2025, 6:12 PM (2 दिन पहले)

फ्रांस सरकार 10 लाख मवेशियों को लम्पी स्किन डिसीज़ का टीका लगाएगी

Posted by :- Prateek

पेरिस [फ्रांस]: फ्रांस की कृषि मंत्री एनी जेनेवार्ड ने शनिवार को कहा कि आने वाले हफ्तों में 1 मिलियन मवेशियों को लम्पी स्किन डिज़ीज़ के खिलाफ़ वैक्सीन लगाई जाएगी. फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की बड़े पैमाने पर जानवरों को मारने की पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़कें जाम कर दी थीं. यह घोषणा तब हुई जब इस बहुत ज़्यादा फैलने वाली बीमारी के कई मामले सामने आए, जिसके बाद अधिकारियों ने पूरे झुंड को मारने का आदेश दिया, जिससे किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, क्योंकि उन्हें यह कदम बहुत ज़्यादा लगा. (ANI)

Dec 13, 2025, 5:06 PM (2 दिन पहले)

ई-फसल सर्वे रजिस्ट्रेशन से चूके किसानों के लिए 15 जनवरी तक ऑफलाइन ऑप्शन: बावनकुले

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र भर के जिन किसानों ने ई-फसल सर्वे रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें सरकारी खरीद केंद्रों पर अपनी फसल बेचने में मदद करने के लिए 15 जनवरी तक ऑफलाइन प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए यह घोषणा की. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो किसी सदस्य को किसी मंत्री के ध्यान में कोई ज़रूरी सार्वजनिक मामला लाने की अनुमति देती है.

बावनकुले ने कहा कि ऑनलाइन ई-फसल सर्वे पोर्टल बंद कर दिया गया है और तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे दोबारा नहीं खोला जा सकता, लेकिन सरकार ने एक ऑफलाइन विंडो खोलने का फैसला किया है ताकि असली किसानों को नुकसान न हो.

Dec 13, 2025, 4:23 PM (2 दिन पहले)

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन किया फाइल

Posted by :- Sandeep kumar

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद थे.

Dec 13, 2025, 4:12 PM (2 दिन पहले)

महाराष्ट्र विधानसभा ने खेत की सड़कों के विवादों में मुफ्त पुलिस सुरक्षा देने वाला बिल किया पास

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र विधानसभा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से मामलातदार कोर्ट (संशोधन) बिल, 2025 पास कर दिया, जिससे खेत की सड़कों और रास्ते के अधिकारों से जुड़े विवादों का तेज़ी से निपटारा हो सकेगा, और मामलातदार के आदेशों को लागू करवाने वाले किसानों को मुफ्त पुलिस सुरक्षा मिल सकेगी. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह बिल पेश किया.

राज्य सरकार ने कहा कि नए प्रावधानों से नोटिस देने की प्रक्रिया भी आसान होगी, जो मामलातदार कोर्ट एक्ट, 1906 के तहत देरी का एक आम कारण था. अधूरे पते और नोटिस लेने से इनकार करने से कार्यवाही धीमी हो जाती थी, और धारा 14A जोड़ने के बाद, अब नोटिस डाक या ईमेल से भेजे जा सकते हैं.

Dec 13, 2025, 3:40 PM (2 दिन पहले)

मैत्रेयी पुष्पा और अंकिता जैन को मिला वर्ष 2025 का इफको साहित्य सम्मान

Posted by :- Sandeep kumar

उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा वर्ष 2025 के ‘इफको साहित्य सम्मान’ के लिए कथाकार मैत्रेयी पुष्पा और ‘ओह रे! किसान पुस्तक के लिए ‘इफको युवा साहित्य सम्मान 2025’ के लिए अंकिता जैन के नाम की घोषणा की गई है. रचनाकारों का चयन वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकांता की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है. 

Dec 13, 2025, 2:34 PM (2 दिन पहले)

हिमाचल में मौसम की बेरुखी से बड़ी चिंता, ड्राई स्पेल के चलते सूखी ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी

Posted by :- Sandeep kumar

सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर बर्फबारी होना हर किसी का सपना रहता है. लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पहाड़ों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है. ज्यादातर इलाकों में तापमान 5 डिग्री के आसपास ही बने हुए हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में कोई खास कमी नहीं आई है. लेकिन सूखी ठंड से लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ती नजर आ रही हैं.

Dec 13, 2025, 1:51 PM (2 दिन पहले)

यूपी के बांदा में धु-धु कर जली धान की फसल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी के बांदा में बीती रात अचानक खेतो में पड़ी धान की फसल धु धु कर जलने लगी, हैरानी की बात यह है कि ये फसल एक जगह नहीं जली, अलग अलग गांवों में जली हैं. किसानों का कहना है कि किसी अराजक तत्व ने ये कृत्य किया है. धु धु कर फसल जलने की सूचना पर SDM, DSP सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुचीं, फायर की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं,  SDM ने राजस्व टीम को सर्वे कराकर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. एक ही रात में अलग अलग गावों में आग से फसलों के नुकसान होने से जिले में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Dec 13, 2025, 1:14 PM (2 दिन पहले)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में खाद की किल्लत, चार दिन से खरीद केद्र का चक्कर लगा रहे किसान

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. किसानों को ठंड में भी में खाद में चक्कर में पसीने ला दिए हैं. किसान इस समय यूरिया को लेकर परेशान है और शुक्रवार को इसी संकट के चलते राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सहकारी विपणन समिति के कार्यालय में थके हारे किसानों ने अपने आधार कार्ड और जमीन की पट्टी की फोटो कॉपियों की प्रतियां धागे से इस उम्मीद से बांधना प्रांरभ कर दिया कि कभी तो हमारी सुनवाई होगी और हमे रबी की फसलों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध होगा. 

Dec 13, 2025, 12:12 PM (2 दिन पहले)

सवा लाख का चश्मा पहनकर किसान आया योगी के सामने, मुस्कुरा उठे सीएम

Posted by :- Sandeep kumar

सवा लाख का चश्मा पहनकर किसान आया योगी के सामने, मुस्कुरा उठे सीएम...जी हां, जिले के पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा ने अपने संबोधन में कहा सवा लाख का चश्मा पहनता हूं, 300 एकड़ में खेती करता है, 30000 को रोजगार दे रहा हूं, हवाई यात्रा करता हुं,और इसका श्रेय योगी सरकार को जाता है. 

Dec 13, 2025, 11:32 AM (2 दिन पहले)

भिवानी में किसान नेता पर नाबालिग लड़की से छेडखानी का आरोप, एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

Posted by :- Sandeep kumar

भिवानी में किसान नेता रवि आजाद पर एससी समाज की नाबालिग लड़की के साथ छेडखानी करने और उसके साथियों द्वारा अपहरण करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने पोस्को व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर बहल थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया है कि 15-20 दिन पहले पीडीत नाबालिग बस स्टेंड पर बहल जाने के लिए खड़ी थी. 

Dec 13, 2025, 10:58 AM (2 दिन पहले)

झारखंड के किसान का बेटा बना चर्चा का विषय, सीए एग्जाम में हासिल किया देशभर में 15वां स्थान

Posted by :- Sandeep kumar

"कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, कुछ ऐसा ही चरितार्थ कर दिखाया है एक किसान का बेटा". आज उसकी कामयाबी को देखकर न सिर्फ झारखंड के रामगढ़ जिले में वह चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि उसकी कामयाबी को देखकर लोग उसे सम्मानित भी करते आ रहे है. उसकी यह कामयाबी अन्य युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है और होगा भी क्यों नहीं क्योंकि उसकी सफलता की कहानी भी बेहद शानदार है. 

Dec 13, 2025, 10:28 AM (2 दिन पहले)

बद्रीनाथ में दिखा जबरदस्त ठंड का प्रकोप, नीलकंठ से आने वाली ऋषिगंगा नदी बनी फ्रिज!

Posted by :- Sandeep kumar

चमोली जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड अपने चरम पर है. वही ऊंचाई वाली जगहों पर ओर भी बुरा हाल है, बद्रीनाथ धाम में नीलकंठ पर्वत के सतह से निकलने वाली ऋषिगंगा नदी भी अब जमती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके है. लेकिन यहां बढ़ती ठंड के चलते नदी,नाले झरने सब कुछ फ्रिज होता हुआ नजर आ रहा है. इस बार अक्टूबर और नवंबर शुरू सप्ताह में बद्रीनाथ में बर्फबारी देखने को मिली जिसके बाद लगातार पारा लुढ़क रहा है. ऐसे में अब कोरी ठंड के बीच लुढ़कते पारे के चलते बद्रीनाथ धाम में ऋषि गंगा नदी लगभग पूरी तरह से जमने लगी है. इससे आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रभाव और अधिक बढ़ गया है. 

Dec 13, 2025, 10:07 AM (2 दिन पहले)

उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा, प्रदूषण के स्तर में भी हो सकती है बढ़ोतरी

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा
कोहरे की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हो सकती है 
दिल्ली और NCR के शहरों में भी आज कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर असर
इस साल ठंड में कोहरे का आज पहला दिन 
अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे की संभावना जतायी गई है
पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी हो सकती है
पूर्वी दिशा से आने वाली हवा की रफ़्तार कम होगी जिसके चलते कोहरे का प्रभाव भी रहेगा
न्यूनतम तापमान में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं है लेकिन पिछले 24 घंटे में पारा एक डिग्री गिरा है 
हालाँकि दिल्ली NCR में अगले दो दिन भी कोहरा और धुंद दिखाई देगा

Dec 13, 2025, 9:27 AM (2 दिन पहले)

एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: प्रशासन और किसानों में बनी सहमति, निर्माण कार्य रुका

Posted by :- Sandeep kumar

10 दिसंबर को एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन, लाठीचार्ज, तोड़फोड़ और किसानों पर मुकदमे दर्ज होने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन और किसान संगठनों के बीच सहमति बन गई है. सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ के प्रयासों के बाद आज 14 सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता की. इस वार्ता के बाद माहौल में शांति दिखाई दे रही है.

Dec 13, 2025, 9:16 AM (2 दिन पहले)

कुल्लू–मनाली सहित तमाम इलाकों में ठंड का कहर, माइनस में पहुंचा तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. समूचा प्रदेश सर्दी की चपेट में है, जबकि कुल्लू–मनाली और इससे सटे अधिकांश क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं कुल्लू में पारा करीब 3 डिग्री तक रहा. तापमान में भारी गिरावट के कारण ऊपरी इलाकों में पानी की पाइपलाइनें जमने लगी हैं. भीषण ठंड ने स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर गंभीर असर डाला है.