Agriculture News Live Updates: भाखड़ा बांध खतरे के निशान से एक फीट दूर, पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा है जलस्तर

क‍िसान तक Noida | Sep 4, 2025, 12:15 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 4, 2025, 12:14 PM (5 घंटे में)

भाखड़ा बांध खतरे के निशान से एक फीट दूर, पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा है जलस्तर

Posted by :- Prateek

भाखड़ा बांध खतरे के निशान से एक फुट दूर - पिछले कुछ दिनों से जलस्तर बढ़ रहा है. भाखड़ा बांध का जलस्तर 1678.97 फुट पर पहुंच गया है - जो गोबिंद सागर झील के खतरे के निशान 1680 फुट से लगभग एक फुट नीचे है. बांध के चारों द्वार 8-8 फुट तक खोल दिए गए हैं.

बांध में जल प्रवाह: 95,435 क्यूसेक

टरबाइनों और द्वारों से छोड़ा गया पानी: 73,459 क्यूसेक

नंगल बांध से नहरों और सतलुज नदी में पानी इस प्रकार छोड़ा जा रहा है:

• नंगल जलविद्युत नहर: 9,000 क्यूसेक
• आनंदपुर जलविद्युत नहर: 9,000 क्यूसेक
• सतलुज नदी का प्रवाह: 57,000 क्यूसेक

Sep 4, 2025, 11:50 AM (5 घंटे में)

पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने केंद्रीय मंत्री चौहान को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाढ़ की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी. इससे पहले, चौहान अमृतसर हवाई अड्डे पहुँचे और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. मंत्री अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के गाँवों का दौरा करेंगे और प्रभावित किसानों से बातचीत करेंगे. (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 11:19 AM (4 घंटे में)

बाढ़ जैसी स्थिति के कारण कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान दूसरे दिन भी बंद

Posted by :- Prateek

श्रीनगर: पिछले दो दिनों से घाटी में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रहे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए और एहतियाती उपाय के तौर पर, कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने गुरुवार, 4 सितंबर, 2025 को पूरे कश्मीर में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है." लगातार बारिश के कारण घाटी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है, जिसके कारण बुधवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 10:59 AM (4 घंटे में)

हथिनीकुंड बैराज से निकला लाखों क्यूसेक पानी, खेत-खलिहान सब तबाह

Posted by :- Prateek

दिल्ली और हरियाणा के लिए खतरे की घंटी फिर बज चुकी है. हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खुल चुके है. तीन लाख बीस हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा चुका है. बारिश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. हथि‍नीकुंड बैराज की गेज पिछले दो दिन से मीडियम फ्लड की तरफ संकेत कर रही है. यमुना के साथ लगते गांवों में लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है. टापू कमालपुर गांव अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. यमुना तेजी से भूमि कटाव कर रही है. भयभीत ग्रामीण प्रशासनिक तैयारियों से नाराज हैं और कुछ तो पलायन करने की भी सोच रहे है. उधर, लापरा गांव के किसान मुख्यमंत्री से राहत की उम्मीद लगाए बैठे है.

Sep 4, 2025, 10:49 AM (4 घंटे में)

पंजाब बाढ़: कपूरथला के रेल पुर्जे बनाने वाली कंपनी ने राहत और बचाव कार्यों के लिए नावें बनाईं

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़/कपूरथला: ऐसे समय में जब पंजाब के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए नावें ही एकमात्र साधन हैं, कपूरथला की एक कंपनी राज्य में राहत कार्यों में मदद के लिए नावें बना रही है और उनकी आपूर्ति कर रही है, जो 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. प्रीतपाल सिंह हंसपाल, जिनकी कंपनी हंसपाल ट्रेडर्स, रेल कोच फैक्ट्री के लिए रेलवे कोच के पुर्जे बनाती है, ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों के लिए ज़रूरतमंदों को नावें देकर बस "सेवा" कर रहे हैं. हंसपाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हमने अब तक सिर्फ़ एक हफ़्ते में 50 नावें दी हैं." (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 10:26 AM (4 घंटे में)

जम्मू-कश्मीर में बारिश: जम्मू-श्रीनगर हाइवे और कई महत्वपूर्ण सड़कें बंद

Posted by :- Prateek

जम्मू: कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई है क्योंकि गुरुवार को कई भूस्खलनों और बारिश के कारण सड़कों के कुछ हिस्सों के बह जाने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी सतही संपर्क यातायात के लिए बंद कर दिए गए. 26 अगस्त से राजमार्गों और अन्य अंतर-क्षेत्रीय सड़कों के बंद होने के कारण कठुआ से कश्मीर तक विभिन्न स्थानों पर 3,500 से अधिक वाहन फंस गए हैं. कुछ फंसे हुए वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सोमवार को राजमार्ग को आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया. एक यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, "जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, मुगल रोड और सिंथन रोड कई स्थानों पर भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं." (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 9:39 AM (3 घंटे में)

राजस्थान सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शर्मा

Posted by :- Prateek

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार विकसित राजस्थान-2047 विजन के तहत विभिन्न योजनाओं और नीतियों के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. कृषि, कृषि विपणन, बागवानी, पशुपालन, डेयरी और गोपालन विभागों की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए, शर्मा ने अधिकारियों को उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि किसानों और पशुपालकों को जमीनी स्तर पर लाभ मिल सके. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों से फसलों की सीधी खरीद और उनकी शीघ्र बिक्री के लिए ई-मंडी प्लेटफॉर्म को उन्नत किया जा रहा है, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगे. (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 9:19 AM (2 घंटे में)

जम्मू-कश्मीर में फसल नुकसान रिपोर्ट तैयार करने के लिए कृषि विभाग करेगा आकलन

Posted by :- Prateek

जम्मू: एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर कृषि उत्पादन विभाग (APD) बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल क्षेत्रीय आकलन करेगा और एक व्यापक नुकसान रिपोर्ट तैयार करेगा. कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शैलेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि कृषक समुदाय के हितों की रक्षा और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से हुई फसल क्षति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए, कुमार ने विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल क्षेत्रीय आकलन करने और व्यापक नुकसान रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 9:03 AM (2 घंटे में)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों को यूरिया आपूर्ति का आश्वासन दिया, जल्‍द मिलेगी नई खेप

Posted by :- Prateek

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रत्येक किसान को यूरिया की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्य भर में 94,892 टन यूरिया उपलब्ध है. मुख्यमंत्री कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में 44,508 टन यूरिया का अतिरिक्त स्टॉक आ जाएगा. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पिछले 10 दिनों में 25,000 टन तक यूरिया वितरित किया जा चुका है. नायडू ने कहा, "हमारा एक ही इरादा है: किसानों को समय पर यूरिया की आपूर्ति की जाए. उर्वरकों की आपूर्ति की जाए." उन्होंने आगे कहा कि सभी कृषि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी किसान को यूरिया की कमी का सामना न करना पड़े. (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 8:39 AM (2 घंटे में)

केंद्रीय कृषि मंत्री आज पंजाब में बाढ़ग्रस्त जिलों के दौरे पर रहेंगे, देर शाम अमृतसर में होगी बैठक

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब में बाढ़ग्रस्त जिलों के दौरे पर रहेंगे

सुबह 9.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पंजाब के राज्यपाल और कृषि मंत्री से भेंट करेंगे शिवराज सिंह

सुबह 10 बजे अमृतसर, कपूरथला व गुरुदासपुर के बाढ़ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे

देर शाम लौटकर अमृतसर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

Sep 4, 2025, 8:27 AM (2 घंटे में)

बिहार में भूमि सर्वे प्रोजेक्ट को बड़ा झटका, हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों की गई नौकरी

Posted by :- Prateek

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक भूमि सर्वेक्षण कार्य पर अब कहीं न कहीं संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. क्योंकि, बीते 16 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हड़ताल पर बैठे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग के अधीन भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि  3 सितंबर तक काम पर वापस नहीं लौटने वाले सभी संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. वहीं, विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 3295 संविदा कर्मी ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं और अब नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही विभाग इस महीने के अंत तक नए सिरे से बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

गौरतलब है कि बिहार में 16 अगस्त से भूमि से जुड़ी त्रुटियों को सही कराने के लिए राजस्व महाअभियान की भी शुरुआत की गई है. लेकिन,जिनके ऊपर भूमि सर्वे से लेकर राजस्व महाअभियान को पूर्ण करने की जिम्मेदारी थी. वे हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया जिले के बेलागंज स्थित पड़ाव मैदान में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान हड़ताल पर गए संविदा कर्मी बैनर-पोस्टर दिखाते नजर आए, जहां वे अपनी पांच सूत्रीय मांगें मुख्यमंत्री से कर रहे थे. हालांकि, पुलिस द्वारा  मौके पर उनके बैनर-पोस्टर हटाते नजर आए.

Sep 4, 2025, 8:16 AM (एक घंटा में)

दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207 मीटर के पार, आस-पास के इलाकों में बाढ़ का पानी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर सुबह 7 बजे 207.48 मीटर था, जबकि उफनती नदी का पानी आस-पास के इलाकों में लगातार भर रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच जलस्तर 207.48 मीटर पर स्थिर रहा. सुबह 5 बजे जलस्तर 207.47 मीटर था, जबकि सुबह 6 बजे यह 207.48 मीटर पर था. अधिकारियों के अनुसार, सुबह 2 बजे से 5 बजे के बीच जलस्तर 207.47 मीटर पर स्थिर रहा. (पीटीआई)

Sep 4, 2025, 7:50 AM (एक घंटा में)

दिल्‍ली में कुछ दिन जारी रहेगी बारिश, मौसम व‍िभाग ने दिया अपडेट

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन मौसम बदला-बदला रहेगा. आज यहां आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन और रात के तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री कम रहेंगे. शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति सुबह 15-20 किमी प्रति घंटा और दोपहर में 25 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. वहीं, शनिवार को भी आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश की संभावना है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
 

Sep 4, 2025, 7:46 AM (एक घंटा में)

जीएसटी परिषद ने डेयरी उत्पादों, कृषि उपकरणों, उर्वरकों और जैव कीटनाशकों पर कर में कटौती की

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर परिषद ने बुधवार को कई डेयरी उत्पादों, उर्वरकों, जैव कीटनाशकों और कृषि उपकरणों पर कर की दरें कम करने का फैसला किया, जिससे त्योहारी सीजन से पहले किसानों और उपभोक्ताओं को राहत मिली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में कृषि और डेयरी क्षेत्रों के लिए दरों में महत्वपूर्ण कटौती को मंजूरी दी गई. आधिकारिक बयान के अनुसार, परिषद ने अल्ट्रा हाई टेम्परेचर (यूएचटी) दूध और पनीर पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया. 

Sep 4, 2025, 7:23 AM (29 मिनट में)

पूर्वी और मध्‍य भारत में जारी रहेगी भारी बारिश, मध्‍य महाराष्‍ट्र-गुजरात में भी अलर्ट

Posted by :- Prateek

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है क‍ि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब और हरियाणा में हो रही भारी बारिश में अब उल्लेखनीय कमी आएगी. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि 5 सितंबर, 2025 को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में 3-7 सितंबर के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जबकि 4-6 सितंबर के दौरान गुजरात और 6 सितंबर, 2025 को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.