उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
बांदा (यूपी): पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यहां बड़ौसा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर एक 55 साल के आदमी को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि यह घटना गर्गपुर गांव में सुबह करीब 5.30 बजे हुई, जब हमलावरों ने राजा भैया गर्ग पर गोली चलाई, जिससे उनके पेट में गोली लगी. पुलिस ने बताया कि गर्ग, जो एक किसान हैं, अपने घर से मवेशियों के बाड़े की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें कथित तौर पर गोली मार दी गई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वार सीड की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 5,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, क्योंकि सटोरियों ने स्पॉट मार्केट में मजबूत रुझान के बीच अपनी पोजीशन बढ़ा दी. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए ग्वार सीड कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपये या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 5,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जिसमें ओपन इंटरेस्ट 61,575 लॉट था. बाजार के जानकारों के अनुसार, सटोरियों द्वारा दांव बढ़ाने, स्पॉट मार्केट में मजबूत रुझान और उत्पादक क्षेत्रों से कम सप्लाई के कारण मुख्य रूप से ग्वार सीड की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. (पीटीआई)
कोलकाता: (19 दिसंबर) मिल मालिकों के एक एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश को जूट के बीज के एक्सपोर्ट पर तुरंत बैन लगाने और गोल्डन फाइबर से बने सामानों के इंपोर्ट को रेगुलेट करने की अपील की है. उन्होंने पड़ोसी देश द्वारा कच्चे जूट के एक्सपोर्ट पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण घरेलू इंडस्ट्री में बढ़ते संकट का हवाला दिया है. गुरुवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को लिखे एक पत्र में, इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन (IJMA) ने कहा कि 8 सितंबर से कच्चे जूट के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने के बांग्लादेश के एकतरफा फैसले से भारत में कच्चे माल की भारी कमी हो गई है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि कच्चे माल की कमी और बढ़ती कीमतों के मिले-जुले असर से भारतीय जूट मिलें गंभीर वित्तीय संकट में आ गई हैं, जिससे जूट वैल्यू चेन की स्थिरता और इस सेक्टर में लाखों मजदूरों की आजीविका खतरे में पड़ गई है. (पीटीआई)
संबलपुर (ओडिशा): धान की जल्द खरीद की मांग को लेकर किसानों द्वारा बुलाए गए सुबह से शाम तक के बंद के कारण शुक्रवार को ओडिशा के संबलपुर जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. पुलिस ने बताया कि जिले में किसानों के सर्वोच्च संगठन 'संबलपुर जिला कृषक सुरक्षा संगठन' द्वारा बुलाया गया बंद शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. किसानों के समूहों ने हाथ जोड़कर अलग-अलग सरकारी दफ्तरों का दौरा किया और अधिकारियों से समर्थन मांगा. (पीटीआई)
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में शुक्रवार को ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे ने दोनों राज्यों के अनेक क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब का होशियारपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई. पंजाब के पठानकोट में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया जबकि बठिंडा में यह 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 5.8 डिग्री और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमशः 10.6 डिग्री और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.हरियाणा में अंबाला का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है जबकि हिसार में यह 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 5.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि रोहतक, भिवानी और सिरसा में यह क्रमशः 9.2 डिग्री, छह डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई समाने आई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में इफको टोकियो के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित चार आरोपी है जो एफआईआर के बाद से फरार थे. आरोपियों ने फेक डॉक्यूमेंट्स तैयार कर पीएम फसल बीमा योजना का अनुचित लाभ उठाया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. इससे किसान संगठनों ने आक्रोश था और लगातार इनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. आपको बता दें कि महोबा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 338 और 336(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई से कई महीनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जय जवान जय किसान यूनियन के सदस्यों ने राहत की सांस ली है. यूनियन ने पहले भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया था। दरअसल,पीएम फसल बीमा योजना में बड़े पैमाने पर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अनुचित बीमा का लाभ उठाया गया। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर जांच शुरू की और कई संदिग्धों की पहचान की। जिसमें अब तक आधा दर्जन से अधिक एफआईआर हो चुकी है जिसमें कई लोग गिरफ्तार हो चुके है और इसी क्रम में चरखारी थाना पुलिस ने गोरखा गांव के पास से इन चारों आरोपियों इफ़को टोकियो शाखा के तत्कालीन प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी सहित सीएचसी संचालक ब्रज गोपाल अरजरिया, श्यामलाल सेन और अरविंद यादव की गिरफ्तारी हुई है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना लगातार जारी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी। जय जवान जय किसान यूनियन के स्थानीय नेता इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उन्होंने कहा कि अब किसानों के साथ हुए अन्याय पर प्रशासन ने कदम उठाया है। यूनियन का कहना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा और किसानों का हित सुरक्षित रहेगा. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ सही तरीके से मिलने और किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है.
इफ्को के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिकुमार पटेल ने प्लांट का दौरा किया है. उन्होंने अपनी विजिट को एक यादगार अनुभव बताया. एक्स पर उन्होंने लिखा, 'IFFCO प्लांट्स की मशीनों के बीच समय बिताना हमेशा बहुत संतोषजनक होता है. ये सिर्फ उपकरण के पुर्जे और कनेक्शन नहीं हैं बल्कि खाद उत्पादन की जीवनरेखा हैं, जो अनाज की पैदावार को संभव बनाते हैं और सीधे हमारे देश की ताकत और आत्मनिर्भरता में योगदान देते हैं.अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर यूनिट में घूमते हुए पुरानी यादें और गर्व महसूस होता है; शक्तिशाली, कुशल मशीनों को तालमेल से काम करते देखना मुझे उस समर्पण, इंजीनियरिंग की बेहतरीन क्वालिटी और ऊर्जा की याद दिलाता है जो हर दिन IFFCO के मिशन को आगे बढ़ाती है.'
बागेश्वर जिले में ठंड ने अब पूरे दम के साथ दस्तक दे दी है मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे व पहाड़ी क्षेत्रों में पाले की चादर ने ठंंड में जबरदस्त इजाफा कर दिया है. तापमान शून्य डिग्री के आसपास लुढ़क गया है, पाला पड़ने से कई सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और हादसों का खतरा बढ़ गया है. किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है, क्योंकि इस साल अभी तक बारिश न होने से मिट्टी सूख चुकी है और शुष्क हवाओं ने ठंड को और उग्र बना दिया. गेहूं, सरसों जैसी रबी फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं, नुकसान का खतरा 20-30 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.जिला प्रशासन ने अलाव जलाने, कंंबल बांटने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश जारी किए हैं, वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और गिरावट की चेतावनी दी है.
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में लगातार घने कोहरे और ठंंड से हाहाकार मचा है. पूरा जनपद कोहरे की जद में हैं और लोगो की खासी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं लगातार पड़ रही ठंंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं किसानों के सामने भी बड़ी मुश्किले हैं. एक तरफ किसान कर्ज के तले दबे हैं तो दूसरी ओर कुदरत की मार उनका जीवन मुश्किल बना रही है. इस दोहरी मार से किसानों की लाही, मटर, और आलू की फसल नष्ट होने के कगार पर आ गई हैं. लगातार पड़ रही ठंंडकिसानों के लिए एक मुसीबत बन गई है और फसल बर्बादी के कगार पर आ पहुंची है. लाही, मटर और आलू की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है.
कोडीन सिरप मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर बरसे हैं. सीएम योगी ने कहा है कि कहा कि हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकड़े गए हैं, उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं. सीएम योगी ने कहा कि जांच होने दीजिये दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. शुरुआती जांच में सामने आया है जिन अभियुक्तों को एसटीएफ या यूपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है,उनके संबंध समाजवादी पार्टी से सामने आए हैं. समाजवादी पार्टी जो पहले से कुख्यात है, इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी. इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय एसआईटी कार्य कर रही है. इसमे यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं। किन किन लोगों को इसमे धन गया है ये सारी बातें जांच में आएंगी. सपा अध्यक्ष के बारे यही कहूंगा कि 'यही कसूर मैं बार बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा.' फोटो इनकी भी है उन माफियाओं के साथ, जांच होने दीजिए दूध का दूध पानी का पानी सामने होगा.
साल 2025 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और इसके साथ ही बिहार में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दो दिनों से राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में कुहासे और ठंड का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी देखी जा रही है.इसी तरह राज्य के कई अन्य जिलों में भी कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को भभुआ, सासाराम, बिक्रमगंज, औरंगाबाद, आरा, छपरा, बक्सर, भागलपुर और बांका जिलों में घने कोहरे का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है .इन सभी जिलों के लिए घने कोहरे को लेकर रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.बीते 24 घंटों के दौरान घने कोहरे के कारण गया और भागलपुर में न्यूनतम दृश्यता मात्र 50 मीटर दर्ज की गई, जिससे रेल और सड़क यातायात पर भी असर पड़ा.मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य के पश्चिमी और मध्य भाग के अधिकांश क्षेत्रों में घने से अति घने कोहरे की संभावना है. वहीं राज्य के पूर्वी भाग के अधिकांश स्थानों में घना कोहरा छाया रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा 20 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच पश्चिमी और मध्य बिहार के कई हिस्सों में अति घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि पूर्वी बिहार में भी घना कोहरा बना रहेगा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं पूर्व खेल-युवा कार्य मंत्री माणिकराव कोकाटे की शुक्रवार सुबह एंजियोग्राफी होगी, जिसके बाद उनकी हिरासत पर फैसला लिया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वह महाराष्ट्र के क्षि मंत्री भी रह चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि नासिक शहर पुलिस का एक दल गुरुवार रात कोकाटे के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के साथ बांद्रा पहुंचा. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप मिटके के नेतृत्व में एक दल तड़के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल पहुंचा और कोकाटे का उपचार कर रहे डॉक्टरों के साथ उनकी हिरासत को लेकर चर्चा की. चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि सुबह कोकाटे की एंजियोग्राफी की जाएगी, यदि रिपोर्ट सामान्य आती है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. नासिक पुलिस ने कोकाटे का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के बयान भी दर्ज किये. अधिकारी ने कहा कि यदि कोकाटे को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है तो नासिक पुलिस गैर-जमानती वारंट के आधार पर उन्हें हिरासत में ले लेगी. हाल में अदालत ने धाखाधड़ी और जालसाजी के मामले में कोकाटे की दो साल की कारवास की सजा का बरकरार रखा था. उनपर 1995 में जाली दस्तावेजों के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के कोटा के तहत कई फ्लैट हासिल करने का आरोप हैं. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के खेल एवं युवा कार्य, अल्पसंख्यक कार्य और वक्फ मंत्री रहे कोकाटे ने अदालत के उस आदेश के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसमें उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा गया था.
प्रादेशिक मुंबई
विपक्षी नेताओं ने ‘वीबी-जी राम जी’ विधेयक पारित होने के विरोध में गुरुवार रात संसद परिसर में 12 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि वे देशभर में सड़कों पर उतरेंगे. यह विधेयक ‘मनरेगा’ ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के स्थान पर लाया गया है. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा में उपनेता सागरिका घोष ने केंद्र सरकार पर वीबी-जी राम जी विधेयक को जबरदस्ती पारित कराने का आरोप लगाया और विपक्षी सांसद संसद परिसर में 12 घंटे तक धरने पर बैठे रहे. विपक्षी दलों के विरोध के बीच विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) विधेयक संसद द्वारा पारित कर दिया गया. राज्यसभा ने आधी रात के बाद इसे अपनी मंजूरी दे दी. घोष ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह से यह ‘‘गरीब-विरोधी, जन-विरोधी, किसान-विरोधी, ग्रामीण गरीब-विरोधी’’ वीबी-जी राम जी विधेयक लायी है और मनरेगा को खत्म कर दिया है, वह तरीका आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग थी कि इतने महत्वपूर्ण विधेयक को चयन समिति के पास भेजा जाए और विपक्षी दलों को इस पर विश्लेषण करने और सभी हितधारकों को इस पर चर्चा करने का मौका दिया जाए लेकिन तानाशाही दिखाते हुए, लोकतंत्र की हत्या करते हुए ऐसा नहीं किया गया.' कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ‘‘देश के श्रम बल के लिए एक दुखद दिन’’ करार दिया और मोदी सरकार पर किसान विरोधी और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया.
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि सरकार गुजरात में ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ (गोडावण) पक्षियों के संरक्षण की दिशा में काम कर रही है. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अनुपूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यादव ने कहा कि गुजरात सहित कई राज्यों में ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ के संरक्षण के लिए एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है.वह कांग्रेस सदस्य शक्तिसिंह गोहिल के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.गुजरात से कांग्रेस सांसद गोहिल ने कहा कि गुजरात के कच्छ में ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ के लिए एक जंगल है, लेकिन वहां सिर्फ तीन मादा पक्षी ही बचे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि यदि ये तीनों मादा पक्षी मर जाती हैं, तो जंगल की भूमि उद्योगपतियों को सौंप दी जाएगी. इस पर यादव ने कहा कि कांग्रेस सदस्य की यह आशंका 'निराधार' है. उन्होंने भरोसा आश्वासन दिया कि सरकार गुजरात में ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ के संरक्षण के लिए काम कर रही है. मंत्री ने सदन को बताया कि गुजरात के कच्छ में ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ की चार मादा पक्षी हैं, जबकि राजस्थान में इस पक्षी की आबादी 140 है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिसंबर का दिन रहा. इसमें अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है. आईएमडी के डेटा के अनुसार, इस मौसम का दूसरा सबसे कम अधिकतम (दिन का) तापमान 4 दिसंबर को 23.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि तीसरा सबसे कम अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस था, जो नवंबर में रिकॉर्ड किया गया था.इसकी तुलना में, पिछले साल दिसंबर में रिकॉर्ड किया गया सबसे कम अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था. IMD के डेटा के अनुसार, पिछले सालों में, दिसंबर में सबसे कम अधिकतम तापमान 31 दिसंबर, 2023 को 15.9 डिग्री सेल्सियस, 26 दिसंबर, 2022 को 15.6 डिग्री सेल्सियस और 26 दिसंबर, 2021 को 18 डिग्री सेल्सियस था. इस बीच, IMD ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए शहर में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें सुबह के समय घने कोहरे का अनुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 22 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, सुबह के समय कई जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा। शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, सतह की हवाएं हल्की रहने की उम्मीद है, सुबह के समय मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, दोपहर में पश्चिम से बढ़कर लगभग 15 किमी प्रति घंटे हो जाएंगी, और फिर शाम और रात में 5 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएंगी.