देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी, एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) और बरवाला, आदमपुर, हिसार, रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, के अलग-अलग स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली (30-50 किमी/घंटा तेज़ हवाएं) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाडी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) खुर्जा, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, बरसाना (यूपी) पिलानी, भिवाड़ी, झुंझुनू, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, अलवर, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) में भी बारिश होने के आसार है.
सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा
सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलैस इलाज की सुविधा
प्राथमिक उच्च प्राथमिक, वित्त पोषित विद्यालयों के हो, सबको मिलगी कैशलैस उपचार की सुविधा
शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइया को भी इसके साथ जोड़ा जाएगा
प्रदेश के 9 लाख परिवार होंगे लाभान्वित
ईटानगर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को 6 सितंबर से 9 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. साथ ही, राज्य के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी जिलावार पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है, जिसका विशेष रूप से पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, लोअर सुबनसिरी, पापुम पारे और लोहित व नामसाई के कुछ हिस्सों पर असर पड़ेगा. दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. (पीटीआई)
गुरदासपुर जिले में बासमती की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर परेशानी भरी लकीरें दिखाई दे रही हैं, जहां बाढ़ के कारण लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं खासकर बासमती की फसल पर भी काफी असर पड़ा है क्योंकि पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर ब्लॉक में बासमती की सबसे ज्यादा खेती होती थी. लेकिन इस बार बासमती की खेती करने वाले जमीन मालिकों को भी बड़ा झटका लग रहा है. क्योंकि इस बासमती की खेती करने वाले जमीन मालिकों ने प्रति एकड़ करीब 35 से 40 हजार का खर्चा किया था, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ा, वहीं जिन जमीन मालिकों ने ठेके पर जमीन लेकर इस फसल की खेती की थी उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है क्योंकि पूरे पंजाब के मुकाबले गुरदासपुर जिले के दौरांगला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यह फसल सबसे ज्यादा उगाई जाती है. इस बार बासमती की खेती कम होने के कारण इसके दाम भी काफी ऊंचे देखने को मिल सकते हैं, जिससे जहां आम लोगों को बासमती चावल खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. (इनपुट- बिशम्भर बिट्टू)
मुंबई: पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने महाराष्ट्र के 29 जिलों में 14.44 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है. राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भराणे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा नुकसान 15 से 20 अगस्त के बीच हुआ, जब मानसून काफ़ी सक्रिय था. 191 तालुकाओं में अत्यधिक बारिश से 654 राजस्व क्षेत्रों में खरीफ़ की फसलों को नुकसान पहुंचा, जबकि 12 जिलों में 10,000 हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचा. (पीटीआई)
परगवाल (जम्मू): बाढ़ के पानी में अपने घरों और खेतों को निगल जाने के कई दिनों बाद, परगवाल के ग्रामीण कीचड़ और मलबे के बीच नंगे पांव चल रहे हैं, न केवल अपने सामान की तलाश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक फैले कीचड़ से भरे खेतों में यादों के कुछ टुकड़े भी ढूंढ़ रहे हैं. पिछले मंगलवार को, चिनाब नदी उनके गाँव में ज़ोरदार तरीके से घुस आई, दीवारें तोड़ दीं, जानवरों और घरेलू सामान को बहा ले गई, और पीछे कीचड़ की घुटन भरी चादर छोड़ गई. ग्रामीण खेतों में बिखरे हुए थे, उन सभी चीज़ों की तलाश में जो नदी ने नहीं ली थीं. अखनूर के पास स्थित परगवाल गांव, 27 सीमावर्ती बस्तियों में से एक, पाकिस्तान की सीमा और विशाल चिनाब नदी के बीच स्थित है. (पीटीआई)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी मित्रों से, बहन-भाई, भांजे-भांजियों से, एक निवेदन मुझे करना है, हमारे जितने भी धर्म केंद्र हैं सभी समाज सेवा और समाज सुधार का माध्यम भी बनना चाहते हैं. सेवा के बिना धर्म अधूरा है और लोगों की सहायता करना और लोगों का सहयोग मदद करना मतलब लोगों की सेवा ही असली भगवान की पूजा है. कल मैं पंजाब में था, मैंने वहाँ देर रात तक दौरा किया बाढ़ पीड़ितों के गांव-गांव गया. वहां की जनता में मैंने अद्भुत सेवा की भावना देखी जो डूबे नहीं थे, जो बाकी डूबे हुए थे उनके लिए सेवा के लिए दौड़ रहे थे. मैं उन्हें प्रणाम करता हूं और हम सभी का कर्तव्य है पंजाब बाढ़ में डूबा हुआ है ऐसे समय देश को भी पंजाब की सेवा के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भोजन वितरण और टेंट लगाने में देरी हो रही है. पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक राहत शिविर के दौरे के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान को राहत सामग्री भेज सकती है तो दिल्ली के बाढ़ पीड़ितों को भी समय पर मदद मिलनी चाहिए. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "मैं देख सकता हूं कि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें समय पर भोजन नहीं मिल रहा है. हर जगह मच्छर हैं. बारिश हो रही है, लेकिन टेंट कल ही लगाए गए हैं. यह एक प्राकृतिक आपदा है. हम सरकार से लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह करते हैं. पर्याप्त व्यवस्था करना सरकार की ज़िम्मेदारी है." (पीटीआई)
UP मे बुंदेलखंड के महोबा जिले में किसान पहले से ही दैवीय आपदाओं की मार झेल रहे हैं, वहीं अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़े घोटाले ने उनकी कमर तोड़ दी है. किसानों की आय दोगुनी करने और आपदाओं में फसल नष्ट होने पर नुकसान की भरपाई का दावा करने वाली इस योजना में विभागीय मिलीभगत से भारी धांधली सामने आई है. सदर तहसील के मुरैनी गांव के 167 किसानों की 153 हेक्टेयर कृषि भूमि पर 42 अज्ञात लोगों ने फर्जी तरीके से कब्जा जमाकर बीमा राशि हड़प ली.
हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उनके साथ कैंपस स्कूल की निदेशिका संतोष कुमारी भी उपस्थित रही. कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक एवं राष्ट्र का शिल्पकार होता है. शिक्षक समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वह केवल पाठ्य पुस्तकों का ज्ञान ही नहीं देता बल्कि जीवन मूल्यों, नैतिकता और चरित्र निर्माण का भी संवाहक होता है. किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार उसके नागरिकों की सोच, शिक्षा और आचरण पर निर्भर करता है. इन सब की नींव शिक्षक के द्वारा ही रखी जाती है.
नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 7 रुपये की गिरावट के साथ 5,177 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, अक्टूबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 7 रुपये या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,177 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 48,480 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से बढ़ती आपूर्ति को बताया. (पीटीआई)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इन्दिरा चक्रवर्ती सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में गणपति उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई. विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और मंगल की कामना की. इस अवसर पर महाविद्यालय में नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया. नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय और गणेश वंदना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया था और लोगों और किसानों से बातचीत की थी. वहीं, आज उन्होंने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि पंजाब में बाढ़ की जो परिस्थितियां हैं, उससे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी अत्यंत चिंतित हैं. उन्हीं के निर्देश पर मैं वहां के हालात समझने पंजाब गया था. पंजाब में जलप्रलय की स्थिति है. फसलें तबाह और बर्बाद हो गई हैं. संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब की जनता और किसानों के साथ खड़ी है. अब बाढ़ग्रस्त इलाकों के पुनर्निमाण के लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. पंजाब को इस संकट से बाहर निकालने के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी. मैं प्रधानमंत्री जी को पंजाब के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपूंगा. संकट बड़ा है, लेकिन इस संकट से निकलने के लिए केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी.
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम बुढ़ाना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के पास यमुना नदी में बाढ़ के पानी से बने टापू पर चार लोग फंस गए थे. अपनी जान बचाने के लिए ऊपर वाले का नाम जप रहे थे. इन चारों के पानी में फंसे होने की जानकारी पुलिस के पास तक पहुंची. सूचना मिलते ही चौकी तोरा थाना ताजगंज पुलिस ने राजस्व विभाग और जल चौकी ताज सुरक्षा पुलिस को अलर्ट किया. जल पुलिस टीम ने स्टीमर के जरिए त्वरित कार्रवाई करते हुए टापू पर पहुंचे.
टापू पर फंसे रुस्तम (45), भीकम सिंह (50), उनकी पत्नी (35) और बेटे रोहित (13) को बारी-बारी से स्टीमर में बैठाया और बाढ़ के पानी में फंसी जिंदगियों को बाहर निकाल लिया. यमुना का रौद्र रूप अब शहर तक दिखाई दे रहा है. पोईया शमशान घाट पूरी तरह पानी में डूब चुका है, जिससे अंतिम संस्कार में भी दिक्कत हो रही है. एडीएम वित्त और राजस्व शुभांगी शुक्ला ने पोईया घाट का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. कई गांवों में घर और मकान डूब गए हैं. (इनपुट-अरविंद शर्मा)
बालाघाट के कटंगी और वारासिवनी क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. 4 सितम्बर को ग्राम पंचायत आम्बेझरी में बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है. वन विभाग अलर्ट मोड़ पर है ग्रामीण को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय किसान सेवकराम गोपाले अपने खेत से बैल लेकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. हमले के दौरान बैल भाग निकले और किसान सेवकराम को बाघ से अपनी जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष करना पड़ा. किसी तरह जान बचाकर घायल किसान ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया. कटंगी में यह हमले की 5वीं घटना है. (इनपुट- अतुल वैद्य)
जनपद इटावा की यमुना और चंबल का जल स्तर बढ़ गया है और यह नदियां उफनाने लगी है. यमुना नदी खतरे के निशान 121.95 को पार कर चुकी है. यमुना में भी जल सैलाब देखा जा सकता है. यमुना नदी के नजदीक में बसे कई गांव कि फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, चारों ओर पानी ही पानी होने से सब कुछ जलमग्न हो गया है, शहर में स्थित घाट और मंदिरों में जल भराव हो गया है और यह लगातार जल स्तर बढ़ रहा है. धूमनपुरा गांव में यमुना का जल प्रवेश कर गया है. वहां के मंदिरों में लगभग 8 से 10 फुट की ऊंचाई तक पानी भर गया है. धूमनपूरा निवासी मिजाजी लाल का कहना है कि हमारे यहां की सभी फैसले डूब गई है हम लोगों ने सब्जियों की फसल की थी जो पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है यहां पर यमुना का जलस्तर 10 फीट ऊंचाई तक प्रवेश कर गया है, मेरे सामने आप देख सकते हैं की मंदिरों में पानी भर गया है और लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. (इनपुट- अमित कुमार तिवारी)
बेंगलुरु: कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को किसानों, छात्रों और कन्नड़ कार्यकर्ताओं सहित अन्य से जुड़े 60 पुलिस मामलों को वापस लेने का फैसला किया, कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल ने यह जानकारी दी. मंत्री ने इन मामलों के बारे में और जानकारी साझा नहीं की. (पीटीआई)
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश से हुए फसलों के नुकसान के मुद्दे पर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और प्रभावित किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की. शून्यकाल के दौरान, कांग्रेस विधायकों ने यह मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. विधायक अमित चाचाण और नरेंद्र बुडानिया ने दावा किया कि लाखों एकड़ कृषि भूमि प्रभावित हुई है और खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कार्रवाई करने में विफल रही है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए दालों की उच्च उपज वाली किस्मों और बेहतर बीज प्रतिस्थापन दरों पर शोध की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. दालों पर नीति आयोग की रिपोर्ट के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए, चतुर्वेदी ने कहा कि देश के सामने दालों और तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने की एक बड़ी चुनौती है, हालांकि चावल और गेहूँ के उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. सचिव ने सभी प्रकार की दालों की किस्मों के उत्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, "दालें भारत में आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और खाद्य तेलों के विपरीत इनमें लचीलापन और प्रतिस्थापन क्षमता बहुत कम होती है."
नई दिल्ली: दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह 8 बजे 207.31 मीटर पर पहुंच गया. एक दिन पहले यह इस मौसम के सबसे उच्च स्तर 207.48 मीटर पर पहुंच गया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे जलस्तर 207.35 मीटर था और सुबह 7 बजे घटकर 207.33 मीटर हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दिन में जलस्तर और घटने की संभावना है. बुधवार सुबह अधिकारियों द्वारा जारी बाढ़ बुलेटिन में कहा गया है कि रात 8 बजे तक जलस्तर 207.15 मीटर पर पहुंचने की संभावना है और इसके नीचे जाने की संभावना है. (पीटीआई)
चंडीगढ़: पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य में बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए तत्काल राहत पैकेज की मांग की. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए बढ़े हुए मुआवजे की भी मांग की, क्योंकि राज्य की 4 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और राज्य तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है. खुड्डियां ने गुरुवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर केंद्रीय कृषि मंत्री का स्वागत किया, जो नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य के दौरे पर आए थे. वह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गए और उन्हें कृषि क्षेत्र पर पड़े विनाशकारी प्रभाव से अवगत कराया. (पीटीआई)
शिमला: राज्य सरकार, विपक्ष और किसान संगठन ने कई वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती और 28 प्रतिशत तथा 12 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त करने के फैसले की सराहना की है और इसे लोगों के लिए बड़ी राहत बताया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने गुरुवार को कहा, "कांग्रेस पार्टी लंबे समय से इन सुधारों पर जोर दे रही थी और आखिरकार जीएसटी परिषद ने एक फैसला लिया है, जो देश के व्यापक हित में है क्योंकि कई स्लैब उपभोक्ताओं पर भारी बोझ डाल रहे थे." जीएसटी प्रणाली शुरू से ही कई स्लैब के कारण बोझिल थी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीएसटी स्लैब को युक्तिसंगत बनाने के लिए एक अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि हालांकि यह फैसला बहुत देर से लिया गया है, लेकिन यह एक स्वागत योग्य कदम है. (पीटीआई)
पीलीभीत मैं बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है यहां बीसलपुर तहसील क्षेत्र में 12 किलोमीटर हाईवे पर पानी भरा है. साथ ही 35 गांव पूरे जिले में बाढ़ की चपेट में है डीएम की माने तो लगभग 50000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिसके लिए लगभग 12000 राहत किट मंगाई गई है, जो ग्रामीणों को बांटी जा रही है. जिलाधिकारी एसपी एडीएम स्वयं ट्रैक्टर के जरिए गांवो में पहुंचे. डीएम ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मेडिकल कैंप भी गांव में लगवाए जा रहे हैं. साथ ही हर तरह से लोगों को मदद की जा रही है उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों से कहा है कि वह जिला प्रशासन या वह लोग स्वयं उनके नंबर पर कॉल करें तत्काल उनको सहायता पहुंचाई जाएगी.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दलहन उत्पादक और उपभोक्ता देश है. खाद्य सुरक्षा, पोषण और पर्यावरणीय संतुलन के लिहाज से दलहन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. यही वजह है कि भारत दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन चला रहा है, जिसे हासिल करने के लिए नीतिगत स्तर पर तेजी से लगातार काम चल रहा है. इसी क्रम में नीति आयोग ने दलहन उत्पादन को लेकर रिपोर्ट जारी की है, ताकि इसके विकास में तेजी लाई जा सके. इस रिपोर्ट का नाम है - "आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर दलहनों के विकास में तेजी लाने की रणनीतियां और मार्ग". आयोग ने भारत के दलहन क्षेत्र के विकास और कायाकल्प में तेजी लाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की है.
नेपाल में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब वाट्स एप सहित अधिकांश सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला
सरकार ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में पंजीकरण न कराने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ्ग की अध्यक्षता में आज, गुरुवार को हुई एक बैठक में उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया जो निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण नहीं किया है.
पिछली बार सभी सोशल मीडिया साइट्स को लिस्टिंग के लिए सात दिन की समय सीमा दी थी. यह समय सीमा बीती रात 12 बजे समाप्त हो गई. इसलिए आज यह निर्णय लिया गया.
सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्स एप, यूट्यूब, गुगल, मैसेंजर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निष्क्रिय करने के लिए नेपाल टेलीकॉम को पत्र भेज दिया गया है.
नेपाल में अब तक सिर्फ टिकटक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवाया है. (इनपुट- पंकज दास)