Agriculture News: बिहार में हड़ताल कर रहे विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों पर कार्रवाई, नहीं लौटने पर सेवा समाप्‍त

क‍िसान तक Sep 3, 2025, Updated Sep 3, 2025, 9:47 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 3, 2025, 9:45 PM (एक दिन पहले)

बिहार में विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, काम पर नहीं लौटने पर सेवा समाप्‍त

Posted by :- Prateek

हड़ताल से लौटे 3295 कर्मी बहाल, काम पर लौटकर कर रहे सेवा
शेष सभी हड़ताल पर रहे कर्मियों की संविदा सेवा समाप्त
भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने लिया सख्त निर्णय
सभी पद रिक्त घोषित, नए सिरे से चयन हेतु विज्ञापन इसी महीने के अंत तक जारी होगा
निर्वाचन घोषणा से पहले सभी औपचारिकताएँ पूरी करने की तैयारी
विभाग ने पहले 30 अगस्त और फिर 3 सितंबर तक दिया था काम पर लौटने का अंतिम मौका
निर्धारित समयसीमा तक 3295 कर्मियों ने ही ज्वाइन किया, शेष की सेवा समाप्त कर दी गई

Sep 3, 2025, 9:21 PM (एक दिन पहले)

सरकार कल से 25 रुपये प्रति किलो बेचेगी प्‍याज, कृषि भवन में होगा बिक्री का शुभारंभ

Posted by :- Prateek

सरकार कल से 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर प्याज बेचेगी. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी कल कृषि भवन में प्याज की बिक्री का शुभारंभ करेंगे. प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा. नाफेड, राष्ट्रीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एनएफसीसी) और अन्य सहकारी एजेंसियां ​​रियायती दर पर प्याज बेचने वाले वाहन चलाएंगी.

Sep 3, 2025, 7:05 PM (एक दिन पहले)

दिल्‍ली में बाढ़ के पानी से कालिंदी कुंजी इलाके में फसल बर्बाद

Posted by :- Prateek

राजधानी दिल्ली में बाढ़ का पानी लगातार निचले इलाकों में घुस रहा है, जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. इस कड़ी में दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना किनारे सैकड़ों बीघे में खेती की फसल डूब गई है. यहां खेती करने वाले किसानों ने बताया कि हमारे फसल बाढ़ के पानी से डूबने के कारण खराब हुई है. अब हम लोग यहां से अपना सामान लेकर बाहर निकल रहे हैं. यहां पर सारी सिगजनल सब्जियां रोपी गई थी, जो अब खत्म हो गई है. बता दें दिल्ली सोना का जलस्तर काफी बढ़ गया है, क्योंकि हरियाणा के हथिनीकुंड से पानी छोड़ा जा रहा है. (इनपुट- आशुतोष कुमार)

Sep 3, 2025, 6:46 PM (एक दिन पहले)

4 सितंबर से अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान

Posted by :- Prateek

ईटानगर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार से अरुणाचल प्रदेश के मध्य और पश्चिमी जिलों में भारी से लेकर व्यापक वर्षा होने का अनुमान लगाया है. ईटानगर स्थित‍ मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी जिलावार पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार से बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जिसमें पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम पारे, निचले सुबनसिरी, निचले सियांग, सियांग, लोहित, चांगलांग, लोंगडिंग और तिराप में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है और पापुम पारे, पश्चिमी कामेंग, निचले सुबनसिरी, पूर्वी कामेंग, कामले और कुरुंग कुमे सहित कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. (पीटीआई)

Sep 3, 2025, 6:28 PM (एक दिन पहले)

पंजाब दौरे से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान- लोगों को संकट से उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Posted by :- Prateek

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मैं कल पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा हूं. मैं अपने किसान भाइयों-बहनों और लोगों से कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए है. राज्य सरकार के साथ मिलकर वह लोगों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएगी. मैं खुद पंजाब जाकर वहां के हालात देखूंगा. मैं लोगों और किसानों से चर्चा करूंगा. आज भी मैंने वहां के मुख्यमंत्री से बात की, पंजाब के राज्यपाल से बात की, कृषि मंत्री से बात की. हमारे केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू जी से भी हमारी चर्चा हुई है. हम यहां से भी चर्चा कर रहे हैं. हम लोगों को इस संकट से उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे..."

 

Sep 3, 2025, 6:18 PM (एक दिन पहले)

हथिनीकुंड बैराज से पानी छूटने पर मथुरा में यमुना का जलस्‍तर बढ़ा, निचले इलाकों के घरों में घुसा पानी

Posted by :- Prateek

हथिनी कुंड बैराज से यमुना में छोड़े गए पानी का असर अब मथुरा के वृंदावन में भी व्यापक रूप में दिखाई देने लगा है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वृंदावन के परिक्रमा मार्ग सहित कई इलाकों में यमुना का जल प्रवेश कर गया है. यमुना किनारे रहने वाले निचले इलाकों के घरों में पानी प्रवेश कर जाने से हड़कंप मचा हुआ है, यह नजारा है वृंदावन केे परिक्रमा और बिहारी जी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते का है जहां पर सड़क पर 2 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है और श्रद्धालुओं को इस पानी में से परिक्रमा देने के लिए वह बिहारी जी के दर्शन करने के लिए जाना पड़ रहा है.  वृंदावन में प्रमुख मार्ग में यमुना का पानी आ जाने के कारण अपने लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर निकल रहे हैं.

Sep 3, 2025, 5:57 PM (एक दिन पहले)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह गुरुवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे, बाढ़-फसल नुकसान का लेंगे जायजा

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे

अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे निरीक्षण

किसानों से मुलाकात कर नुकसान और राहत कार्यों पर करेंगे चर्चा

बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री

किसानों से सीधे संवाद और फसल नुकसान का आकलन करेंगे शिवराज सिंह

सुबह 10:30 बजे अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलेंगे

दोपहर 12 बजे गुरदासपुर के धर्मकोट रंधावा गांव में बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे

दोपहर 1.30 बजे गुरदासपुर के बेहरामपुर गांव में किसानों से चर्चा करेंगे शिवराज सिंह

दोपहर 3:15 बजे कपूरथला के बेगोवाल गांव में किसानों से मिलेंगे शिवराज सिंह

शाम 5:30 बजे अमृतसर के होटल दारा रॉयल में पत्रकारों को संबोधित करेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री

शाम 6:50 बजे अमृतसर में राज्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे शिवराज सिंह

Sep 3, 2025, 5:50 PM (एक दिन पहले)

यूपी में चीनी मिल मालिक के बेटे समेत 5 पर केस दर्ज, किसानों के 30 करोड़ न चुकाने का आरोप

Posted by :- Prateek

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गन्ना किसानों का 30 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान न करने के आरोप में पुलिस ने यदु शुगर मिल के पांच अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन अधिकारियों में पूर्व सांसद डी.पी. यादव के बेटे और इसके निदेशक कुणाल यादव भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. बिसौली गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कुणाल यादव, प्रबंध निदेशक सूरज यादव, नामित सुरेश चंद्र जौहरी, इकाई प्रमुख डी.पी. सिंह और वरिष्ठ महाप्रबंधक ब्रजेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सिंह ने कहा, "मिल ने 11 नवंबर, 2024 को पेराई शुरू की और किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का 95.18 करोड़ रुपये का बकाया वसूला गया. भुगतान 14 दिनों के भीतर किया जाना था, लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद 30.91 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है." (पीटीआई)

Sep 3, 2025, 5:15 PM (एक दिन पहले)

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, लोगों को निकालने का काम जारी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर 1 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर 207 मीटर तक पहुँच गया, जिससे निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 7,500 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है. निकाले गए लोगों को 25 स्थानों पर राहत शिविरों में ठहराया गया है. एक अधिकारी ने कहा, "पांच जिलों - पूर्व, उत्तर, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और मध्य - से 7,500 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है. उन्हें 25 स्थानों पर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, जिनमें तंबू, स्कूल आदि शामिल हैं." (पीटीआई)

Sep 3, 2025, 4:55 PM (एक दिन पहले)

JDS नेता ने कर्नाटक में 'बाढ़ से हुए नुकसान' का उठाया मुद्दा, किसानों का कर्ज माफ करने की मांग

Posted by :- Prateek

बेंगलुरु: जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से राज्य भर में भारी बारिश और बाढ़ से हुई "व्यापक फसल क्षति" के बाद किसानों के कर्ज माफ करने का आग्रह किया. यह आरोप लगाते हुए कि "किसी भी मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं किया है", उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों और पूर्व नेताओं सहित जेडीएस की एक टीम अगले सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगी और किसानों की चिंताओं के समाधान हेतु मांगों के साथ सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी. जेडीएस युवा विंग के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी ने दावा किया, "राज्य भर में भारी बारिश हुई है और इससे किसान परेशान हैं. कित्तूर, कर्नाटक, कल्याण कर्नाटक और हासन, चिक्कमगलुरु और शिवमोग्गा जैसे स्थानों में लगभग 34 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जिससे फसलें नष्ट हो गई हैं." (पीटीआई)

Sep 3, 2025, 3:53 PM (एक दिन पहले)

पटियाला जिले में किसानों का भारी नुकसान, बाढ़ में लाखों की फसल डूबी

Posted by :- Bajpai

पंजाब के पटियाला में घग्घर नदी से सटे कुछ गांव बाढ़ के पानी के प्रकोप का सामना कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा खराब हालात निचले इलाकों के हैं. चमारू गांव के किसान मोहिंदर सिंह को असली नुकसान जीरी (चावल के खेतों) को हुआ है. उनका कहना है कि उनकी 35 एकड़ जमीन पानी में डूब गई है. नुकसान बहुत ज्‍यादा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि प्रशासन की कमी रही है. पटियाला जिले के लछरू कलां गांव के पंचायत सचिव गुलजार सिंह चौहान का कहना है कि प्रशासन जमीनी स्तर पर आकलन कर रहा है और विभिन्न जिलों में कर्मचारी तैनात हैं. लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है. कुछ लोग मुआवजा चाहते हैं. अगर सरकार मुआवजा देने पर विचार कर रही है तो यह अच्छा होगा.

Sep 3, 2025, 3:01 PM (एक दिन पहले)

HAU ने उन्नत किस्मों का बीज किसानों तक पहुंचाने के लिए किया समझौता

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) द्वारा विकसित उन्नत किस्मों का बीज अधिक से अधिक किसानों तक पहुंच सके इसके लिए विश्वविद्यालय ने निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ समझौते की प्रक्रिया शुरू की है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा ईजाद की गई हाइब्रिड बाजरा की उन्नत किस्में एचएचबी 299  और एचएचबी 67 संशोधित-2 को किसानों तक पहुंचाने के लिए करनूल (आंध्र प्रदेश) की श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सीड्स कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि हकृवि के वैज्ञानिक लगातार विभिन्न फसलों की नई और उन्नत किस्मों के विकास पर काम कर रहे हैं. इन किस्मों ने न केवल हरियाणा बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका कहना है कि किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार दिलाना विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है और इसी दिशा में लगातार शोध और प्रयास किए जा रहे हैं. प्रो. काम्बोज ने जानकारी दी कि पिछले चार वर्षों में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 50 से अधिक उन्नत किस्में विकसित की हैं, जो किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही हैं. विश्वविद्यालय का मानना है कि इन समझौतों से तकनीक और बीज का तेजी से प्रसार होगा और बड़ी संख्या में किसान आधुनिक किस्मों का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे. 

Sep 3, 2025, 2:38 PM (एक दिन पहले)

किसानों का 30 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया न चुकाने का मामला दर्ज

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गन्ना किसानों का 30 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान न करने के आरोप में पुलिस ने यदु शुगर मिल के निदेशक और पूर्व सांसद डी. पी. यादव के बेटे कुणाल यादव समेत मिल के पांच अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.बिसौली गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कुणाल यादव, प्रबंध निदेशक सूरज यादव, नामित सुरेश चंद्र जौहरी, इकाई प्रमुख डी. पी. सिंह और वरिष्ठ महाप्रबंधक ब्रजेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सिंह ने कहा, "मिल ने 11 नवंबर, 2024 को पेराई शुरू की और किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का 95.18 करोड़ रुपये का बकाया वसूला गया. भुगतान 14 दिनों के भीतर किया जाना था, लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद 30.91 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है."

Sep 3, 2025, 2:14 PM (एक दिन पहले)

पहाड़ों पर बारिश से बढ़ा गंगा का भी जलस्तर, खतरे के निशान से कुछ ही कम

Posted by :- Recha

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा का लेवल भी चढ़ गया है. गंगा का जल स्तर आज 293.35 मीटर तक पहुंच गया , जो वार्निंग लेवल से केवल 35 सेंटीमीटर ऊपर है. रात में यह लेवल 293.65 मीटर तक गया था, गंगा का वार्निंग लेवल 293 मीटर और डेंजर लेवल 294 मीटर है. गंगा के लेवल में बदलाव होने के चलते सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन सतर्क बना हुआ है और लगातार गंगा के जल स्तर पर निगाह रखी जा रही है. सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर रहकर जल स्तर पर निगाह रख रहे हैं और गंगा का जलस्तर बढ़ने पर इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे रहे हैं.

Sep 3, 2025, 1:50 PM (एक दिन पहले)

माता वैष्णो देवी जम्मू में सबसे ज्यादा बारिश, तीर्थयात्रा स्थगित

Posted by :- Recha

अधिकारियों ने कहा कि त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार को नौवें दिन भी स्थगित रही क्योंकि आधार शिविर कटरा में पिछले 24 घंटों के दौरान 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई - जो जम्मू क्षेत्र में सबसे अधिक है. मंदिर की यात्रा 26 अगस्त को स्थगित कर दी गई थी, कुछ घंटे पहले बारिश के कारण हुए एक बड़े भूस्खलन ने अर्धकुंवारी के पास पुराने मार्ग को प्रभावित किया और 34 तीर्थयात्रियों की जान ले ली और 20 अन्य घायल हो गए. हालांकि तीर्थयात्रा स्थगित है, मंदिर स्वयं खुला है और इसके पुजारी दैनिक प्रार्थना और अनुष्ठान कर रहे हैं. यात्रा रद्द होने के साथ, कटरा पहुंचे कुछ तीर्थयात्री 'दर्शनी ड्योढ़ी' (मंदिर के रास्ते में मुख्य प्रवेश द्वार) पर पूजा कर रहे हैं.

Sep 3, 2025, 1:01 PM (एक दिन पहले)

मैदान से पहाड़ तक कुदरत का कहर, पढ़ें 5 ब्रेकिंग खबरें

Posted by :- Bajpai

मैदान से पहाड़ तक कुदरत का कहर..उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में बाढ़ का अलर्ट..कुल्लू-चंबा-मंडी में लैंडस्लाइड..6 मौत..पंजाब आपदा प्रभावित राज्य
दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश का अलर्ट-यमुना खतरे के निशान के पार..एनडीआरएफ की 4 टीम तैनात-नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद
पीएम पर अपशब्दों को लेकर घमासान के बीच दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक..बिहार में सीट शेयरिंग पर अमित शाह का पार्टी नेताओं से मंथन..कल बीजेपी का बिहार बंद
जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, आज से जीएसटी काउंसिल की दो दिनों की बैठक, 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब खत्म करने पर विचार
बीजिंग में चीन का शक्ति प्रदर्शन...विक्ट्री डे परेड के बहाने दुनिया के सामने परमाणु हथियारों की नुमाइश..पुतिन, किम जोंग समेत 26 देशों के शीर्ष नेता मौजूूद (आजतक ब्यूरो)

Sep 3, 2025, 12:40 PM (एक दिन पहले)

कल पंजाब के बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों का दौरा करेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी गुरुवार को पंजाब का दौरा करेंगे. इस दौरान वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों और आमजन से मुलाकात करेंगे. शिवराज सिंह ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी. 

Sep 3, 2025, 12:12 PM (एक दिन पहले)

पंजाब और हरियाणा में फिर भारी बारिश, चंडीगढ़ में लगातार गिर रहा पानी

Posted by :- Bajpai

बाढ़ प्रभावित पंजाब और पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश का एक नया दौर शुरू हो गया है, जहाँ उफनती नदियों ने बड़े भूभाग को जलमग्न कर दिया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दोनों राज्यों के कई स्थानों पर बारिश हुई. पंजाब के अन्य स्थानों में, अमृतसर में 27.6 मिमी, लुधियाना में 29.8 मिमी, पटियाला में 9.2 मिमी, पठानकोट में 41.2 मिमी, गुरदासपुर में 94.7 मिमी और मोहाली में 55.5 मिमी बारिश हुई. हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान अंबाला में 105.6 मिमी, हिसार में 11.5 मिमी, करनाल में 27.8 मिमी, नारनौल में 21 मिमी, रोहतक में 10 मिमी, सिरसा में 12 मिमी, फरीदाबाद में 5 मिमी और पंचकूला में 57.5 मिमी बारिश हुई. इस दौरान चंडीगढ़ में 63.6 मिमी बारिश हुई. 

Sep 3, 2025, 11:50 AM (एक दिन पहले)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए के हमले में गई 6 साल के बच्‍चे की जान

Posted by :- Bajpai

पुलिस ने बुधवार को बताया कि छह साल के एक बच्‍चे की मौत उसके घर के ही करीब तेंदुए के हमले में हो गई है. मंडावली थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात रामदास वाली गांव में हुई जब कनिष्क नाम का लड़का रात करीब 8 बजे पास की एक दुकान पर गया था. पास के खेतों से निकलकर तेंदुए ने उस पर हमला किया लेकिन स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर भाग गया. कनिष्क को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Sep 3, 2025, 11:40 AM (एक दिन पहले)

लखीमपुर खीरी की 11 थारू आदिवासी महिलाओं को मिली सरकारी नौकरी

Posted by :- Bajpai

लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के बीचो-बीच बसे चंदन चौकी सहित सुरमा गांव की करीब 11 थारू जनजाति की महिलाओं को आईसीडीएस विभाग में मुख्य सेविका के पद पर नौकरी मिली है. इन म‍हिलाओं को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र लखनऊ के लोग भवन में सौंपा है.दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के बीचो-बीच बसे सुरमा गांव को जाने के लिए ना तो कोई पक्की सड़क है ना ही कोई अच्छा रास्ता. बरसात के मौसम में तो 2 किलोमीटर से ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर ही गांव को जाना होता है. इसके अलावा गांव में ना ही इंटरनेट है ना ही लाइट इसके बावजूद गांव की थारू जनजाति की महिलाओं ने किताबें पढ़कर ही सरकारी नौकरियां पाई हैं.