Agriculture News: बंगाल में अगले दो दिनों तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना: IMD

क‍िसान तक Nov 1, 2025, Updated Nov 1, 2025, 7:24 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Nov 1, 2025, 6:59 PM (4 घंटे पहले)

बंगाल में अगले दो दिनों तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना: IMD

Posted by :- Prateek

कोलकाता: आईएमडी ने कहा कि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में शनिवार को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले दिन इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है. इसके बाद पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना है. (पीटीआई)

Nov 1, 2025, 6:51 PM (5 घंटे पहले)

केरल में धान खरीदी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, सरकार ने दिया मदद का आश्वासन

Posted by :- Prateek

पलक्कड़ (केरल): भाजपा के नेतृत्व में किसानों के एक वर्ग ने शनिवार को उत्तरी केरल के पलक्कड़ ज़िले में काले कपड़े से मुंह बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार और मिल मालिकों द्वारा धान की खरीद न किए जाने का आरोप लगाया. बाद में, राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद ने कहा कि मिल मालिकों के रुख के कारण धान खरीद में उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए, खाद्य आपूर्ति विभाग की सप्लाई कंपनी किसानों से धान की कटाई के बाद प्राप्त चावल की वसूली के लिए कदम उठाएगी. मंत्री ने बताया कि कृषि और खाद्य आपूर्ति विभागों की एक तत्काल बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. (पीटीआई)

Nov 1, 2025, 5:55 PM (6 घंटे पहले)

लातूर जिले में खेत से 8 फुट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया

Posted by :- Prateek

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में खेत में घुस आए 8 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ लिया गया, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, अहमदपुर तालुका के केंद्रेवाड़ी, ढालेगांव और अंधोर गांवों के किसानों ने पास की एक नदी से भटके एक मगरमच्छ को देखकर विभाग को सूचित किया था. एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की एक टीम ने दो दिनों तक खोजबीन की और आखिरकार शुक्रवार रात केंद्रेवाड़ी से लगभग 100 किलोग्राम वजनी इस विशाल सरीसृप को पकड़ लिया. (पीटीआई)

Nov 1, 2025, 4:51 PM (7 घंटे पहले)

हरियाणा द‍िवस पर मह‍िलाओं को तोहफा, खाते में आए लाडो लक्ष्‍मी योजना के 2100 रुपये जारी

Posted by :- Prateek

हरियाणा दिवस पर राज्‍य की महिलाओं को सैनी सरकार ने तोहफा देते हुए प्रदेश महि‍लाओं के खाते में लाडो लक्ष्‍मी योजना के तहत खाते में 2100-2100 रुपये की राश‍ि ट्रांसफर की है.

Nov 1, 2025, 4:45 PM (7 घंटे पहले)

आढ़ती काट रहे किसानों पैसे, मुकदमे दर्ज करे सरकार- गुणी प्रकाश

Posted by :- Prateek

एमएसपी कमेटी के सदस्य गुणी प्रकाश ने आढ़ति‍यो पर गुंंडागर्दी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के खाते में सरकार ने MSP धान के 2389, 2369 रुपये प्रति क्विंटल की राशि भेज दी है. अब आढ़ती जबरन 100 से लेकर 1000 रुपये काट रहे हैं. उन्‍होंने सरकार से मांग की कि पुलिस इस धोखाधड़ी के लिए मुकदमे दर्ज करे.

Nov 1, 2025, 3:49 PM (8 घंटे पहले)

झारखंड में बेमौसमी बारिश, धान और हरी सब्जियों को नुकसान

Posted by :- Bajpai

झारखंड में पिछले चार दिनों से बेमौसमी बारिश जारी है. इस बारिश की वजह से धान और सब्जी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रांची के आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से कृषि कार्य प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण खेतों में पकने की अवस्था में खड़े धान की बालियों को नुकसान पहुंचा है. लगातार पानी जमा होने से धान सड़ने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है. वहीं लहसुन, पालक आलू, मक्का, मडुआ सहित कई हरी सब्जियों की खेती पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान की आशंका गहरा गई है. किसानों ने सरकार एवं कृषि विभाग से निरीक्षण कर उचित मुआवजा एवं तकनीकी सलाह उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके और आगामी खेती कार्य प्रभावित न हो.

Nov 1, 2025, 2:52 PM (9 घंटे पहले)

झारखंड सरकार करेगी साइक्लोन ‘मोंथा’ से हुए फसल नुकसान का आकलन 

Posted by :- Bajpai

झारखंड सरकार ने शुक्रवार को अधिकारियों को राज्य में साइक्लोन ‘मोंथा’ से हुए फसल नुकसान का आकलन करने और 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. एक अधिकारी ने कहा कि इस हफ़्ते साइक्लोन के कारण बेमौसम बारिश से खरीफ फसलों और सब्जियों पर बुरा असर पड़ा है.उन्होंने कहा कि गढ़वा, पलामू, रांची, पाकुड़, दुमका, हज़ारीबाग और राज्य के दूसरे ज़िलों से फसल नुकसान की खबर मिली है. अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी संबंधित ज़िला अधिकारियों से इंश्योर्ड किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के प्रोसेस के बारे में जागरूक करने का भी आग्रह किया है. 

Nov 1, 2025, 2:04 PM (9 घंटे पहले)

यूपी के बुंदेलखंड में बारिश से हाहाकार, खेतों में खड़ी फसल तबाही की ओर

Posted by :- Bajpai

यूपी के बुंदेलखंड में लगातार बेमौसम बारिश से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, आलम यह है कि एक तरफ खेत मे खड़ी पकी फसल बर्बाद होने की कगार पर है तो वही दूसरी तरफ बुआई के लिए देरी हो रही है. किसानों का कहना है कि धान और अरहर के खेतों में पानी भर गया है, तेज हवाओं के चलते खड़ी फसल खेतो में पानी मे गिर गई है. 

Nov 1, 2025, 1:04 PM (10 घंटे पहले)

बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, फसलों को हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

गोंडा जिले में तीन दिन से हो रही बारिश से किसानों के फसल खेत में भीग गए है खेतों में मक्का और कटे धान की फसलों के भीग जाने से किसानों को काफी नुकसान हो गया है. यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो किसानों की कमर टूट जाएगी उनकी खेतों में लगाई गई. भरती के भी निकलने की उम्मीद खत्म हो जाएगी खेतों में पानी भर जाने से कीचड़ हो गया है, जिससे सरसों,चना मटर जैसे बोई जाने वाली फसल भी प्रभावित होंगी जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह की माने तो फसलों के नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है सर्वे के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.  

Nov 1, 2025, 12:39 PM (11 घंटे पहले)

पंजाब में लगातार पराली जलाने के मामलों में इजाफा

Posted by :- Bajpai

पंजाब में पराली जलाने के मामलों में पंजाब सरकार के लगातार सख्ती के दावों के बावजूद लगातार पराली जलाने की बढ़ रही घटनाओं पर CAQM (Centre for Air Quality Management) का कड़ा रुख. .CAQM ने पंजाब सरकार को दिया निर्देश. पराली जलाने वाले किसानों पर लगाया जा रहा जुर्माना तीन गुना कर दिया जाए. पराली जलाने के मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने और जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज करने की कार्यवाही में भी मामलों को बढ़ाने और सख्ती करने के निर्देश.चंडीगढ़ में शुक्रवार को हुई रेवेन्यू मीटिंग के दौरान पंजाब में एनफोर्समेंट टीमों के बढ़ाने के भी दिये गये निर्देश.पंजाब में लगातार पराली जलाने के मामलों में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को पंजाब में इस सीजन में पराली जलाने के रिकॉर्ड 224 मामले दर्ज किए गए. पंजाब में इस सीजन में पराली जलाने के अब तक 1642 केस दर्ज किये जा चुके हैं. पिछले 6 दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने के 1021 मामले सामने आ चुके हैं. पराली जलाने पर अब तक 430 एफआईआर दर्ज की गई है. 

Nov 1, 2025, 11:16 AM (12 घंटे पहले)

जूनागढ़ में बारिश से मछुआरे परेशान, 3 नवंबर तक समुद्र में जाने से किया गया मना

Posted by :- Sandeep kumar

जूनागढ़ – मांगरोल क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और बारिश का माहौल बन गया है, जिससे समुद्री किसानों (मछुआरों) में चिंता का माहौल है.

इस सीज़न में अब तक सात बार 3 नंबर के सिग्नल लगाए जा चुके हैं, जिसके चलते मछुआरों को सात-सात बार समुद्र से वापस लौटना पड़ा है.

हर बार के ट्रिप में करीब डेढ़ लाख रुपए का डीज़ल और मजदूरी का खर्च होता है. इस तरह एक ही ट्रिप में लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है. सात-सात बार समुद्र से लौटने के कारण अब मछुआरे लाखों के कर्ज में डूब गए हैं.

फिलहाल मांगरोल बंदरगाह पर फिर से 3 नंबर का सिग्नल लगा हुआ है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.
 

Nov 1, 2025, 10:57 AM (13 घंटे पहले)

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्‍यों को दी स्थापना दिवस पर बधाई  

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये राज्य जन कल्याण, स्वच्छता और समृद्धि की ओर अग्रसर हैं. 1 नवंबर को अलग-अलग संदेशों में शाह ने राज्यों की समृद्धि और गौरव की भी कामना की. छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें नक्सलवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, जो आदिवासी संस्कृति और कला से समृद्ध छत्तीसगढ़ के विकास और कल्याण में बाधा है. उन्होंने कहा, 'नक्सलवाद राज्य और देश में अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है.31 मार्च, 2026 तक, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारें लाल आतंक का पूरी तरह से सफाया कर देंगी और छत्तीसगढ़ में विकास के एक नए युग की शुरुआत करेंगी.' हरियाणा के लोगों को अपने संदेश में, शाह ने कहा कि यह राज्य अपने वीर सैनिकों और मेहनती किसानों के लिए जाना जाता है और इसने सुशासन और जन कल्याण में नए मानक स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा, 'अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और आतिथ्य के लिए विख्यात हरियाणा की प्रगति और उन्नति की यह यात्रा सदैव निर्बाध रूप से जारी रहे. हरियाणा के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई.' गृह मंत्री ने मध्य प्रदेश के लोगों को कहा कि यह राज्य सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण है, प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त है और आज यह जन कल्याण, स्वच्छता और समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर है. उन्होंने कहा, 'मैं ईश्वर से राज्यवासियों की निरंतर प्रगति की प्रार्थना करता हूं.'   

Nov 1, 2025, 10:07 AM (13 घंटे पहले)

गुजरात के जूनागढ़ – मांगरोल क्षेत्र में बारिश का माहौल, फिर से दी गई मछुआरों को चेतावनी

Posted by :- Bajpai

गुजरात के जूनागढ़ – मांगरोल क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और बारिश का माहौल बन गया है, जिससे समुद्री किसानों (मछुआरों) में चिंता का माहौल है. इस सीजन में अब तक सात बार 3 नंबर के सिग्नल लगाए जा चुके हैं, जिसके चलते मछुआरों को सात-सात बार समुद्र से वापस लौटना पड़ा है. हर बार के ट्रिप में करीब डेढ़ लाख रुपए का डीज़ल और मजदूरी का खर्च होता है। इस तरह एक ही ट्रिप में लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। सात-सात बार समुद्र से लौटने के कारण अब मछुआरे लाखों के कर्ज में डूब गए हैं. फिलहाल मांगरोल बंदरगाह पर फिर से 3 नंबर का सिग्नल लगा हुआ है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.

 

Nov 1, 2025, 9:37 AM (14 घंटे पहले)

दिल्ली का एक्यूआई लगातार 'खराब' श्रेणी में

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता शनिवार सुबह 'खराब' श्रेणी में रही क्योंकि सुबह 8 बजे दर्ज किया गया समग्र AQI 245 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई निगरानी स्टेशनों पर दर्ज AQI 'खराब' था, जबकि कुछ स्टेशनों ने 'मध्यम' और 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता भी दर्ज की. आनंद विहार में AQI 298, अलीपुर 258, अशोक विहार 287, बुराड़ी क्रॉसिंग 264, चांदनी चौक 299, द्वारका सेक्टर -8 260, आईटीओ 275, जहांगीरपुरी 300, मंदिर मार्ग 204, मुंडका 259, नजफगढ़ 214, नरेला 283, ओखला फेज -2 248, पटपड़गंज 274, पंजाबी बाग 265, आरके पुरम 298, रोहिणी 281 और सिरीफोर्ट 295 - सभी को सुबह 8 बजे तक 'खराब' श्रेणी में रखा गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में विभिन्न क्षेत्रों में मामूली बदलाव दिखा, आया नगर में 182 का 'मध्यम' वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया, जबकि IGI हवाई अड्डे (T3) ने 188 का AQI और DTU ने 181 का AQI दर्ज किया. 

Nov 1, 2025, 8:49 AM (15 घंटे पहले)

बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका

Posted by :- Bajpai

बिहार में खराब मौसम के बीच कई स्टार कैंपेनर और अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग चुनाव वाले विधानसभा इलाकों में चुनावी रैलियां कीं. खराब मौसम की वजह से कई नेताओं को अपनी रैलियां टालनी पड़ीं. लगातार बारिश की वजह से कई सीनियर नेताओं ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के सपोर्ट में रोड शो किए.  राज्‍य में साइक्‍लोन मोंथा की वजह से मौसम खराब बना हुआ है. स्‍काईमेट के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बे-मौसम बारिश और गरज-चमक देखने को मिली. आने वाले दो दिनों में बारिश का असर पूर्वांचल क्षेत्र में ज्‍यादा रहेगा. अगले 24 घंटों में राज्‍य में भारी बारिश की आशंका है. इसमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा जिला प्रभावित जिलों में शामिल हैं. 
 

Nov 1, 2025, 8:15 AM (15 घंटे पहले)

गुजरात, यूपी, झारखंड, मध्‍य प्रदेश और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (IMD) ने आज सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. अंडमान और निकोबार आइलैंड्स, असम, मेघालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भी दिन में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आगे अनुमान लगाया है कि आज गंगीय पश्चिम बंगाल और गुजरात में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है. 

Nov 1, 2025, 7:58 AM (15 घंटे पहले)

सिक्किम में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट, बारिश का भी अनुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए सिक्किम के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने कल तक अंडमान और निकोबार आइलैंड्स, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, झारखंड और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बिहार, गुजरात और वेस्ट मध्य प्रदेश में भी ऐसे ही हालात रहेंगे. मौसम विभाग ने रविवार तक अंडमान और निकोबार आइलैंड्स, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के कुछ हिस्सों में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है. 

Nov 1, 2025, 7:44 AM (16 घंटे पहले)

दिल्‍ली में दूसरे राज्‍यों से आने वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में आज से यानी 1 नवंबर से राज्‍य के बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI एमिशन स्टैंडर्ड्स का पालन नहीं करने वाले कमर्शियल मालवाहक वाहनों की नेशनल कैपिटल में एंट्री बैन लगा दिया गया है. नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस तैनात है और वह वाहनों को आगे बढ़ने से रोक रही है. प्रदूषण के चलते यह कदम उठाया गया है. 
 

Nov 1, 2025, 7:31 AM (16 घंटे पहले)

झारखंड के 13 जिलों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए 'येलो' (सावधान रहें) अलर्ट जारी किया गया है, उनमें चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं. IMD बुलेटिन के अनुसार, इन जिलों में 1 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी. IMD बुलेटिन में कहा गया है, 'मध्य छत्तीसगढ़ और आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव वाला क्षेत्र (साइक्लोनिक तूफ़ान 'मोंथा' का बचा हुआ हिस्सा) पिछले छह घंटों में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और सुबह 8:30 बजे उत्तर-पूर्व झारखंड और आस-पास के इलाकों में था. इसके अगले 12 घंटों में बिहार में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और कमज़ोर होकर कम दबाव वाले इलाके में बदलने की संभावना है.' पिछले 24 घंटों में, राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन कुछ जगहों पर बहुत ज़्यादा बारिश भी हुई है। धनबाद में सबसे ज़्यादा 119.6 एमएम बारिश हुई. सरायकेला में सबसे ज़्यादा तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लातेहार में सबसे कम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा; इसके बाद, अगले चार दिनों में, न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा, ऐसा कहा गया.