गुजरात के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान 
Posted by :-  Bajpai 
गुजरात में इस समय अभी भी बारिश का माहौल है. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. सोमवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को राज्य में हल्की बारिश होगी. अनुमान के अनुसार, आज बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर में हल्की बारिश होगी. इसके अलावा वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ और दीव में छिटपुट बारिश होगी.