Agriculture News: किसान नेता ने शिवसेना यूबीटी छोड़ी, MNS के साथ संभावित गठबंधन का विरोध किया

क‍िसान तक Nov 3, 2025, Updated Nov 3, 2025, 7:00 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Nov 3, 2025, 6:58 PM (10 घंटे पहले)

किसान नेता ने शिवसेना (यूबीटी) छोड़ी, मनसे के साथ संभावित गठबंधन का विरोध किया

Posted by :- Prateek

नागपुर: किसान कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच संभावित गठबंधन का विरोध करते हुए शिवसेना (यूबीटी) से इस्तीफा दे दिया है. तिवारी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि मनसे हिंदी भाषी लोगों, अन्य भाषाई अल्पसंख्यकों और मुस्लिम नागरिकों के खिलाफ है, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि वे "महा विकास अघाड़ी और विपक्षी भारतीय गुट" की मुख्य रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. (पीटीआई)

Nov 3, 2025, 6:57 PM (10 घंटे पहले)

तेलंगाना में जल्द शुरू होगी सोयाबीन की खरीद, मार्कफेड बनाएगा खरीद केंद्र

Posted by :- Prateek

तेलंगाना के आदिलाबाद में इस साल किसानों की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है. फसल कटाई पूरी हो चुकी है और किसान बेसब्री से सोयाबीन की खरीद का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ने आखिरकार कुछ अच्छी खबर दी है. महीनों की चुप्पी के बाद, सरकारी एजेंसी मार्कफेड ने अब सोयाबीन की खरीद शुरू करने के लिए कदम बढ़ाया है. आदिलाबाद जिले में, आदिलाबाद मार्केट यार्ड के साथ-साथ बेला, तामसी, जैनाद, इचोडा, बोथ, इंदरवेली, उतूर, नारनूर और नेरादिगोंडा में खरीद केंद्र बनाने के आदेश जारी किए गए हैं.

Nov 3, 2025, 6:27 PM (11 घंटे पहले)

नौणी विश्वविद्यालय में कर्मचारी खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

Posted by :- Prateek

नौणी, सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आज विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में द्वितीय कर्मचारी खेल, खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया, जो विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. इस वर्ष विभिन्न अनुसंधान केंद्रों, कृषि विज्ञान केंद्रों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों से मिलकर पाँच टीमें भाग ले रही हैं. इनमें मुख्य परिसर से औद्यानिकी महाविद्यालय, महाविद्यालय वानिकी, नेरी और थुनाग महाविद्यालयों की टीमें एवं प्रशासनिक ब्लॉक की टीम शामिल हैं.

Nov 3, 2025, 5:54 PM (11 घंटे पहले)

अंडमान-निकोबार में चक्रवात का अलर्ट, समुद्र में न जाने की सलाह

Posted by :- Prateek

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के कारण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए ‘साइक्लोन अलर्ट’ जारी किया है. यह सिस्टम 4 नवंबर से तेज हो सकता है. समुद्र में तेज़ हवाएं और ऊंची लहरों की आशंका को देखते हुए मछुआरों, नाव चालकों और पर्यटकों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Nov 3, 2025, 5:31 PM (12 घंटे पहले)

फडणवीस सरकार 30 जून तक कर्ज माफी का फैसला सुनाकर 'किसानों का मजाक उड़ा रही है': उद्धव

Posted by :- Prateek

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अगले साल 30 जून से पहले कर्ज माफी का फैसला लेने की घोषणा करके बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं. महायुति सरकार को भारी फसल नुकसान से प्रभावित लोगों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए तुरंत कृषि ऋण माफी लागू करनी चाहिए, ठाकरे ने 5 नवंबर से चार दिनों के मराठवाड़ा दौरे की घोषणा करते हुए कहा. इस क्षेत्र में सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारी बारिश हुई थी, जिससे कई हज़ार हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गईं. (पीटीआई)

Nov 3, 2025, 5:12 PM (12 घंटे पहले)

बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय में पशु जैव विविधता संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Posted by :- Prateek

बीकानेर: राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस के अवसर पर हल्दीराम गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, सूरसागर, बीकानेर में सोमवार को जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र की प्रभारी डॉ. रजनी अरोड़ा ने इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य जैव विविधता एवं बायोस्फीयर रिजर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरोड़ा ने बताया कि यह दिन प्राकृतिक विरासत और जैव विविधता की रक्षा करने तथा मानव और पर्यावरण के बीच स्वस्थ संबंध बनाने के लिए यूनेस्को के ’मैन एंड द बायोस्फीयर कार्यक्रम’ की उपलब्धियों को दर्शाता है.

इस दौरान डॉ. नरसी गुर्जर ने जैव विविधता के संरक्षण के बारे में जानकारी दी. डॉ. स्नेहा चौधरी ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से छात्राओं को जैव विविधता से अवगत करवाया. कार्यक्रम के दौरान पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र, राजुवास बीकानेर द्वारा गोडावण संरक्षण की पंपलेट वितरित की गईं. कार्यक्रम में 28 छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के प्रधानाध्यापक परमेश्वर स्वामी, केशव यादव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.

Nov 3, 2025, 4:49 PM (12 घंटे पहले)

खाद की किल्लत और फसल बर्बादी से कराह रहा यूपी का किसान: AAP नेता विनय पटेल

Posted by :- Prateek

आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान आज खाद की किल्लत और फसल बर्बादी की दोहरी मार झेल रहा है. चार महीने से किसान खाद के लिए घंटों लाइनों में खड़े हैं, कई जगह किसानों की मौत तक हो रही है. अब जब गेहूं की बुवाई शुरू हो गई है, तब भी हालात नहीं सुधरे. उन्होंने कहा कि बारिश और आंधी से पूर्वांचल व बुंदेलखंड में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. झांसी, हमीरपुर और महोबा से किसानों की आत्महत्या की खबरें आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, विनय पटेल ने कहा कि “किसान अब फसल नहीं, अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़ रहा है,” उन्होंने मांग की कि सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे, जैसा कि पंजाब सरकार दे रही है.
 

Nov 3, 2025, 4:37 PM (13 घंटे पहले)

"अजित पवार के बयान का कोई महत्व नहीं": बच्चू कडू ने उप मुख्यमंत्री की आलोचना की

Posted by :- Prateek

अमरावती (महाराष्ट्र): किसानों के कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच मतभेद होने का दावा किया. कडू ने किसानों से "वित्तीय अनुशासन" बनाए रखने के अजित पवार के आह्वान की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस की तुलना में उनकी टिप्पणी का कोई "महत्व" नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2026 तक कर्ज माफी की घोषणा की है, लेकिन बेहतर होगा कि इसे समय सीमा से पहले लागू कर दिया जाए. (एएनआई)

Nov 3, 2025, 4:07 PM (13 घंटे पहले)

ग्रेटर नोएडा में किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज 

Posted by :- Bajpai

ग्रेटर नोएडा में किसानों का ऑथोरिटी के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है. धरना दे रहे किसानों ने सोमवार को यहां पर महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत में कई किसान संगठन पहुंचे. किसानों ने ऑथोरिटी के अधिकारियों संग बात न बनने पर प्रदर्शन तेज किया. किसानों के ऑथोरिटी के दफ्तर के घुसने की कोशिश की. किसानों को पुलिस रोकने का कर रही प्रयास. पुलिस और किसानों में नोंकझोंक देखने को मिली. अपनी मांगों को लेकर किसान कई दिनों से ऑथोरिटी के बाहर धरने पर बैठे है. 
 

Nov 3, 2025, 3:56 PM (13 घंटे पहले)

HAU में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 4 नवंबर से

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU)में हरियाणा ओलम्पिक संघ द्वारा 27वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 4 से 6 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. गिरी सेंटर स्थित शहीद मदनलाल ढींगरा मल्टीपर्पज हॉल में होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज करेंगे. यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के निदेशक एवं प्रशिक्षक संजय मलिक ने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 700 प्रतिभागी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता (लडके-लड़कियां) एवं  ग्रीको रोमन (लडक़े) में सभी भार वर्गों में रोचक मुकाबले होंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेंगे. 

Nov 3, 2025, 3:11 PM (14 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में खाद वितरण केंद्र पर हंगामा, पत्थरबाजी भी

Posted by :- Recha

मध्य प्रदेश में सोमवार को अशोकनगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में DAP खाद के टोकन बांटने के दौरान अफरा-तफरी मच गई. भीड़ में एक किसान के बेहोश होने के बाद हालात बेकाबू हो गए, जिससे गुस्साए किसानों ने ऑफिस पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. जैसे ही यह खबर फैली कि एक किसान बेहोश हो गया है, इंतजार कर रही भीड़ में गुस्सा भड़क गया. गुस्साए किसानों ने ऑफिस के गेट और खिड़कियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और लातें मारीं, जिससे काफी नुकसान हुआ. तोड़फोड़ का एक वीडियो भी सामने आया है. बेहोश किसान को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Nov 3, 2025, 2:50 PM (14 घंटे पहले)

1 रु., 3 रु., 5 रु का क्लेम मिलना किसानों के साथ मजाक-कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानों की शिकायतों पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त रुख में नजर आए. दिल्ली लौटते ही उन्होंने इस मामले पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें महाराष्ट्र के किसानों को वर्चुअली जोड़ा गया और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना गया. मंत्री ने कहा कि किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और फसल बीमा क्लेम में आ रही विसंगतियों की पूरी जांच कराई जाएगी. उन्होंने अफसरों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 1 रुपये, 3 रुपये या 5 रुपये के क्लेम देना किसानों के साथ मजाक है, जिसकी गहन पड़ताल की जाएगी. शिवराज सिंह ने फसल बीमा कंपनियों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को उनका क्लेम जल्द और एक साथ मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि फसलों की क्षति का आंकलन सटीक प्रणाली से किया जाना चाहिए ताकि किसी को अन्याय न हो. केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को भी चेताया कि अपना हिस्सा देने में देरी न करें, क्योंकि इससे केंद्र की छवि पर गलत असर पड़ता है. 

Nov 3, 2025, 2:17 PM (15 घंटे पहले)

आंध्र प्रदेश के चक्रवात मोंथा प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश के एग्रीकल्चर डायरेक्टर मनाजिर जीलानी समून ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि साइक्लोन मोंथा से फसलों को हुए नुकसान की गिनती आखिरी स्टेज पर पहुंच गई है. यह 1,24,416 हेक्टेयर में पूरा हो गया है, जो शुरुआती अनुमान का 90 परसेंट है. जल्द ही 19 जिलों में सोशल ऑडिट शुरू हो जाएंगे. साइक्लोन का असर कोनासीमा, काकीनाडा, कृष्णा और पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में बहुत ज्यादा था.

Nov 3, 2025, 1:33 PM (16 घंटे पहले)

गुजरात कांग्रेस ने किसानों को 100 परसेंट मुआवजा देने की मांग की

Posted by :- Bajpai

द्वारका के भावनद तालुका में 37 साल के किसान के सुसाइड के बाद, गुजरात कांग्रेस ने बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान के लिए किसानों को 100 परसेंट मुआवजा देने की मांग उठाई है. ध्यान दें कि गुजरात कांग्रेस राज्य में किसान रैली कर रही है ताकि बेमौसम बारिश से सोयाबीन, मूंगफली जैसी फसलों को हुए नुकसान और खेती से जुड़ी चिंताओं को समझा जा सके. 

Nov 3, 2025, 1:22 PM (16 घंटे पहले)

बेलगावी में गन्ना किसानों की स्टेट हाईवे पर हड़ताल जारी, दाम बढ़ाने की है मांग

Posted by :- Bajpai

कर्नाटक के बेलगावी में निप्पानी-मुधोल स्टेट हाईवे पर गुरलापुर क्रॉस पर गन्ने के किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को चौथे दिन भी जारी रही, जिसे लोगों का भारी समर्थन मिला. हजारों किसान गन्ने की सही कीमत 3,500 रुपये प्रति टन देने की मांग कर रहे हैं.

Nov 3, 2025, 1:05 PM (16 घंटे पहले)

अब अजीत पवार ने भी बोला- कर्जमाफी पर फैसला 30 जून तक, पूरा करेंगे अपना चुनावी वादा

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि राज्य सरकार 30 जून, 2026 तक प्रस्तावित कृषि लोन माफी पर आखिरी फैसला लेगी. बारामती में छत्रपति शुगर कोऑपरेटिव फैक्टरी द्वारा आयोजित एक इवेंट में बोलते हुए, पवार ने कहा कि सरकार ने अपने मैनिफेस्टो के वादे का सम्मान किया है, लेकिन साथ ही कहा कि ऐसी माफी बार-बार नहीं दोहराई जाएगी. पवार ने किसानों के बीच वित्तीय अनुशासन की जरूरत पर जोर दिया है. 

Nov 3, 2025, 12:33 PM (17 घंटे पहले)

ओडिशा में बढ़ेगा आलू का रकबा, सभी जिलों में बीजों की सप्लाई शुरू

Posted by :- Bajpai

ओडिशा सरकार ने 2025 के रबी फसल सीजन के दौरान आलू की खेती का रकबा 2024 के 12,374 हेक्टेयर से बढ़ाकर 21,750 हेक्टेयर करने की योजना बनाई है. कृषि विभाग ने किसानों को आपूर्ति के लिए ओडिशा राज्य बीज निगम से 3.26 लाख क्विंटल प्रमाणित आलू के बीज का ऑर्डर दिया है. प्रति हेक्टेयर कम से कम 15 क्विंटल आलू के बीज की जरूरत होगी. निगम ने 30 अक्टूबर से सभी जिलों में आलू के बीज भेजना शुरू कर दिया है.

Nov 3, 2025, 12:01 PM (17 घंटे पहले)

नासिक में फार्मर रजिस्ट्री का काम तेज, सरकार ने चलाया खास अभियान

Posted by :- Bajpai

नासिक जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने स्थानीय अधिकारियों से किसानों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है, जिसके लिए पूरे जिले में एक खास अभियान चलाया गया है. नासिक जिले में 7.8 लाख किसानों में से कम से कम 6.1 लाख (78%) किसानों को एग्रीस्टैक प्रोग्राम के तहत डिजिटल रूप से एनरोल किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत, हर किसान को एक यूनिक नंबर दिया जाता है और किसान की सभी जमीनें एक साथ जोड़ दी जाती हैं.

 

Nov 3, 2025, 11:00 AM (18 घंटे पहले)

किसानों ने सरकारी टीम का किया घेराव, पराली मैनेजमेंट को लेकर है नाराजगी

Posted by :- Bajpai

भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के बैनर तले किसानों ने रविवार को संगरूर के लड्डी गांव में धान के पराली मैनेजमेंट पर चर्चा करने आई सरकारी टीम का घेराव किया. किसानों ने कहा कि अगर वे पराली नहीं भी जलाते हैं, तो भी सरकार समय पर गांठों की खरीद सुनिश्चित करने की परवाह नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर वे पराली को मिट्टी में मिला देते हैं, तो अगली फसल को पिंक बोरर कीट से खतरा हो सकता है.

Nov 3, 2025, 10:45 AM (18 घंटे पहले)

गन्ना किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, 3500 रुपये/टन रेट करने की मांग

Posted by :- Bajpai

कर्नाटक के बेलगावी में गन्ना किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों का कहना है कि जब तक गन्ना के रेट 3500 रुपये टन नहीं किए जाते तब तक वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. हालांकि किसानों को मनाने की कवायद लगातार जारी है. इसी सिलसिले में बेलगावी में सीनियर अधिकारियों ने किसानों से गन्ने की अधिक कीमत की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म करने की अपील की है.

Nov 3, 2025, 10:28 AM (19 घंटे पहले)

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस आने से पहले ही दिल्ली में पारा गिरा 

Posted by :- Bajpai

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में दिल्ली में सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. दिल्ली के आया नगर में सुबह आठ बजे न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया था. राजधानी में हवाएं चल रही हैं और इनकी रफ्तार कम है लेकिन उसकी वजह से सर्दी का अहसास हो रहा है.एक नवंबर को सुबह 8 बजे न्यूनतम तापमान 19.5 दर्ज किया गया जबकि दो नवंबर को सुबह आठ बजे तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया था.  

Nov 3, 2025, 10:22 AM (19 घंटे पहले)

महाराष्‍ट्र के जालना में किसान ने 400 सीताफल के पेड़ों पर चलवाई जेसीबी

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के जालना जिले में एक किसान ने अपनी सात साल की मेहनत से तैयार की गई सीताफल की बाग पर खुद ही जेसीबी चलवा दी. बताया जा रहा है कि खेती से लगातार हो रहे नुकसान और बाजार में गिरती कीमतों से परेशान किसान ने यह कदम उठाया है. नलविहिरा गांव के किसान शंकर भिकाजी गाडेकर ने करीब सात साल पहले अपने खेत में 400 सीताफल के पेड़ लगाए थे. शुरूआती कुछ सालों में उत्पादन ठीकठाक रहा, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मौसम की मार, कीटों का प्रकोप और लगातार गिरती बाजार कीमतों ने उनकी उम्मीदें तोड़ दीं. शंकर गाडेकर बताते हैं कि पिछले कुछ सालों से फसल पर कीड़ों का हमला बढ़ गया था. दवाई और देखभाल में जितना खर्च होता था, उतनी आमदनी भी नहीं होती थी. ऊपर से मंडी में सीताफल के दाम इतने गिर गए कि लागत भी निकलना मुश्किल हो गया.
 

Nov 3, 2025, 9:42 AM (20 घंटे पहले)

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने दी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहला विश्व कप जीतने पर बधाई  

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारी बेटियां चैंपियन हैं. उन्होंने न सिर्फ केवल मैच जीता है, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता है.' उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि भारत की बेटियों के सपने आसमान से भी ऊंचे हैं. चौहान ने पोस्ट किया, 'बेटियों ने पूरे देश को खुशी और गर्व का पल दिया है। देश के लिए गौरव का क्षण.' 

Nov 3, 2025, 9:04 AM (20 घंटे पहले)

दिल्ली वायु प्रदूषण: कोई राहत नहीं, AQI 324 पर 'बेहद खराब' श्रेणी में 

Posted by :- Bajpai

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 'बहुत खराब' बनी हुई है और 4 नवंबर तक ऐसा ही रहने की संभावना है. सफर-इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 324 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली धीमी हवाओं – हवा की गति 8 किमी प्रति घंटे से कम हो गई थी – ने शहर में प्रदूषकों के फैलाव को कम कर दिया. इस बीच, दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है.सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह अधिकांश स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से अधिक था, जबकि कई स्टेशनों पर यह 350 से ऊपर दर्ज किया गया। 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

Nov 3, 2025, 8:14 AM (21 घंटे पहले)

इफको आज मना रहा अपना 58वां स्‍थापना दिवस

Posted by :- Bajpai

इफको आज यानी तीन नवंबर को अपना 58वां स्‍थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर इसके मैनेजिंग डायरेक्‍टर कीर्तिकुमार जे पटेल ने एक बधाई संदेश जारी किया. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, 'आज इफ़को के स्थापना दिवस पर आप सभी को विशेष तौर पर सभी किसानों, सहकारी बंधुओं और संपूर्ण इफ़को परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं. मित्रों इफको ने हमेशा भारतीय किसान और कृषि जगत की सेवा में खुद को समर्पित किया है, और अब नये युग की नैनो तकनीकी उत्पादों के साथ, हम कृषि के क्षेत्र में एक नया मोड़ लाये हैं. इफको नैनो उत्पादों के माध्यम से, अधिक पोषण, उच्चतम गुणवत्ता और बेहतर पैदावार के लिए एक कदम और आगे बढ़ चुके है. हमारी सहकारी संस्थाओं का यह विशाल नेटवर्क न केवल किसानों को सशक्त बनाता है, बल्कि हर कृषि उत्पादक को विश्वसनीयता, विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है. हमारे साथ जुड़ें, भविष्य की कृषि में भागीदार बनें, और इफको के साथ खेती को स्मार्ट, सुरक्षित और सशक्त बनाएं. सभी को इफको स्थापना दिवस की एक बार फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं. जय सहकार. 

Nov 3, 2025, 8:03 AM (21 घंटे पहले)

गुजरात के कुछ हिस्‍सों में आज हल्‍की से मध्‍यम बारिश का अनुमान

Posted by :- Bajpai

गुजरात में इस समय अभी भी बारिश का माहौल है. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. सोमवार को भी राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को राज्य में हल्की बारिश होगी. अनुमान के अनुसार, आज बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर में हल्की बारिश होगी. इसके अलावा वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ और दीव में छिटपुट बारिश होगी. 

Nov 3, 2025, 7:55 AM (21 घंटे पहले)

दिल्ली में वायु गुणवत्ता और खराब हुई, 4 नवंबर तक ऐसे ही रहेंगे हालात

Posted by :- Bajpai

धीमी हवाओं के कारण रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हो गई जिससे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 पर पहुंच गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है. तीन निगरानी केंद्रों में 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया जो "गंभीर" श्रेणी में आता है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार है. इस स्तर पर ये प्रदूषक सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकते हैं, विशेषकर फेफड़ों या हृदय रोग से पीड़ित लोगों, बच्चों और बुजुर्गों में.  सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, समग्र एक्यूआई एक दिन पहले 303 दर्ज किया गया था और यह तेजी से बढ़ा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पड़ोसी शहरों - गाजियाबाद (351), गुरुग्राम (357), नोएडा (348) और ग्रेटर नोएडा (340) में भी वायु गुणवत्ता "बेहद खराब" दर्ज की गई. वहीं, फरीदाबाद में 215 का एक्यूआई दर्ज किया गया जो "खराब" श्रेणी में आता है. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के अनुसार, शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो गई, जिससे प्रदूषकों का फैलाव कम हो गया. एक्यूईडब्ल्यूएस ने कहा कि वायु गुणवत्ता चार नवंबर तक "बहुत खराब" श्रेणी में रहने की आशंका है. 

Nov 3, 2025, 7:53 AM (21 घंटे पहले)

मई से सितंबर के दौरान अमेरिका को निर्यात में 37.5 प्रतिशत की कमी

Posted by :- Bajpai

इस साल मई से सितंबर के दौरान अमेरिका को भारत का निर्यात 37.5 प्रतिशत घट गया और मई में 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर से सितंबर में 5.5 अरब डॉलर रह गया। ‘थिंक टैंक’ जीटीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी. जीटीआरआई ने कहा कि इस अवधि के दौरान दवाओं, स्मार्टफोन, धातु और ऑटो कल-पुर्जों के निर्यात में गिरावट आई है. दवा उत्पादों का निर्यात मई के 74.56 करोड़ अमेरिकी डॉलर से 15.7 प्रतिशत घटकर सितंबर में 62.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर रह गया.सभी देशों के लिए एक समान शुल्क का सामना कर रहे औद्योगिक धातुओं और ऑटो कल-पुर्जे का निर्यात 16.7 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 0.6 अरब अमेरिकी डॉलर से 0.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया.जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि एल्युमीनियम के निर्यात में 37 प्रतिशत, तांबे में 25 प्रतिशत और लौह-इस्पात में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं पर समान शुल्क के साथ, यह गिरावट संभवतः प्रतिस्पर्धात्मकता में कमी के बजाय अमेरिका की कमजोर औद्योगिक गतिविधि को दर्शाती है.अमेरिका ने 27 अगस्त से विभिन्न भारतीय उत्पादों पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है. 

Nov 3, 2025, 7:41 AM (एक दिन पहले)

ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण सोमवार से राजस्थान में होगी बारिश 

Posted by :- Bajpai

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 3 नवंबर से राजस्थान में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसमें कहा गया है कि जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा डिवीज़न में 3 और 4 नवंबर को बारिश होने की उम्मीद है, जबकि बीकानेर डिवीज़न के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. 5 नवंबर से, पूरे राजस्थान में एक हफ्ते तक मौसम ज्‍यादातर सूखा रहेगा. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि उत्तरी हवाओं के असर से राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है. रविवार सुबह खत्म हुए पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में मौसम ज्‍यादातर सूखा रहा, चित्तौड़गढ़ में सिर्फ 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, ऐसा कहा गया. बाड़मेर राज्य में सबसे गर्म जगह रही, जहां अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा और नागौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.