Agriculture News Live Updates: बलिया में पुलिस के साथ एनकाउंटर] पशु तस्कर गिरफ्तार

क‍िसान तक Dec 4, 2025, Updated Dec 4, 2025, 9:34 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Dec 4, 2025, 9:34 AM (5 घंटे में)

बलिया में पुलिस के साथ एनकाउंटर] पशु तस्कर गिरफ्तार

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गोवंश तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ बलिया जिले के सिकंदरपुर इलाके में बुधवार देर रात हुई. मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सिकंदरपुर पुलिस बुधवार रात खरीद गांव से नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक युवक को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. भागते समय उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वह गिर पड़ा. एएसपी के अनुसार, खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी बृजेश के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.अधिकारी ने बताया कि तीन दिसंबर की सुबह बृजेश अपने साथियों के साथ ट्रक में गोवंश को लादकर वध के लिए बिहार ले जा रहा था. उस समय पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बृजेश मौके से फरार हो गया था. बीती रात वह पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया. 

Dec 4, 2025, 8:41 AM (4 घंटे में)

भारत में 2.14 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंचा भारतनेट

Posted by :- Bajpai

भारत में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और स्थापित 5जी बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (बीटीएस) की संख्या 31 अक्टूबर तक बढ़कर 5.08 लाख हो गई है. देश में तेजी से बढ़ते 5जी नेटवर्क से भारत का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होता है. लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह तेज विस्तार डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में देश की निरंतर प्रगति को दर्शाता है. देश में भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है, जिसका उद्देश्य गांवों तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाना है. भारतनेट परियोजना के तहत अक्टूबर 2025 तक 2.14 लाख ग्राम पंचायत सर्विस रेडी हो गई हैं और इनमें 13.66 लाख फाइब-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शनंस उपलब्ध कराए जा चुके हैं. सरकार ने कहा कि ये डेवलपमेंट दूरदराज के इलाकों में ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन और डिजिटल भुगतान जैसी सेवाओं को सुलभ बनाकर शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल अंतर को पाटने में मदद कर रहा है. डिजिटल अंतर को और कम करने के लिए, केंद्र सरकार डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) का उपयोग करके कई पहलों का संचालन कर रही है. 

Dec 4, 2025, 8:05 AM (3 घंटे में)

अब OTP के जरिये से होगी तत्काल टिकट की बुकिंग, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

Posted by :- Bajpai

रेलवे ने बुकिंग के समय यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत अब तत्काल टिकट की बुकिंग फिजिकल रिजर्वेशन काउंटर्स पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) वेरिफिकेशन के माध्यम से होगी. रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस सिस्टम को 17 नवंबर से पायलट आधार पर शुरू कर दिया गया है. शुरुआत में ट्रेनों की संख्या सीमित थी, लेकिन अब इसे 52 ट्रेनों तक बढ़ा दिया गया है. आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से इसे बाकी की ट्रेनों में लागू किया जाएगा.नई प्रक्रिया के तहत, फिजिकल रिजर्वेशन काउंटर्स पर तत्काल टिकट की बुकिंग करते समय यात्रियों को ओटीपी प्राप्त होगा और इसके बाद ही टिकट की बुकिंग हो पाएगी. यह ओटीपी, उस मोबाइल नंबर पर आएगा, जो यात्री ने रिजर्वेशन फॉर्म में दिया होगा. मंत्रालय ने कहा कि तत्काल टिकट तब ही जारी की जाएगी, जब ओटीपी वेरिफाई हो जाएगा। इससे अधिक मांग वाली तत्काल टिकट की हेराफेरी पर रोक लगाई जा सकती है. अधिकारियों के मुताबिक, इस कदम के जरिए रेलवे की कोशिश तत्काल टिकट को सही यात्रियों तक पहुंचाने की है. यह नया कदम इस साल टिकटिंग इकोसिस्टम में किए गए बड़े बदलाव का हिस्सा है. जुलाई में, रेलवे ने ऑटोमेटेड या फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन शुरू किया था. इसके बाद, 1 अक्टूबर से आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बुकिंग विंडो खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान सिर्फ आधार से ऑथेंटिकेटेड यूजर्स को ही रिजर्व्ड जनरल टिकट बुक करने की इजाजत दी गई. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के इन कदमों से पारदर्शिता में इजाफा होगा, यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी और खराब तत्वों की ओर से आने वाले परेशानी में कमी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि इन सुधारों का मकसद आम यात्रियों को पीक डिमांड के दौरान टिकट पाने का बेहतर मौका देना है.

Dec 4, 2025, 7:45 AM (3 घंटे में)

बिहार में छह लोगों पर हमला करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

Posted by :- Bajpai

बिहार के रोहतास जिले में छह लोगों पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने बुधवार को पकड़ लिया. अधिकारियों ने बताया तेंदुआ कैमूर पहाड़ियों से कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में घुस आया था. सासाराम वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) स्टालिन फिदल कुमार ने बताया, 'एक दल ने कई घंटों तक अभियान चलाया और आखिरकार एक निर्माणाधीन मकान से तेंदुए को पकड़ लिया.' डीएफओ ने बताया कि तेंदुए को सासाराम वन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम उसे चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी.उन्होंने कहा कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. कुमार ने बताया, 'बचाव अभियान के दौरान चार कर्मियों को चोटें आईं, लेकिन सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.'

Dec 4, 2025, 7:36 AM (3 घंटे में)

दिल्ली में रिकॉर्ड हुआ दिसंबर का सबसे ठंडा दिन

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में इस साल दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन बुधवार को रहा, जब अधिकतम तापमान गिरकर 23.7 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो इस मौसम के नॉर्मल से 1.6 डिग्री कम था. इस मौसम का दूसरा सबसे कमन्यूनतम तापमान नवंबर में 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग (IMD) के डेटा के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में सबसे कम मैक्सिमम टेम्परेचर 14.6 डिग्री सेल्सियस था. IMD के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल से 3.1 डिग्री कम है. गुरुवार को हल्के कोहरे का अनुमान लगाया गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक के बाद एक 23 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने गुरुवार को सुबह के समय आसमान साफ ​​रहने और हल्का कोहरा रहने और कुछ जगहों पर कोल्ड वेव की स्थिति का अनुमान लगाया है. सुबह के समय मुख्य रूप से सरफेस विंड पश्चिम से चलने की संभावना है, जिसकी स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.