उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
बीड: सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को बीड में कपास, सोयाबीन और अरहर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में काफी बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले कलेक्ट्रेट तक मार्च करने वाले प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, जिसमें कपास और अरहर के लिए 12,000 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल MSP शामिल है, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. उन्होंने कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खरीद पर लगी पाबंदियों को हटाने, तय कीमतों से कम कीमत पर फसल खरीदने वाली मार्केट कमेटियों और व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और संकट में फसल बेचने से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की. (पीटीआई)
रीवा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रासायनिक खाद को कई बीमारियों की जड़ बताया और प्राकृतिक खेती पर ज़ोर देते हुए कहा कि इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ती है, बल्कि पानी की भी बचत होती है और लोगों की सेहत भी अच्छी रहती है. यहां आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सरकार एक "पूरी व्यवस्था" विकसित कर रही है - मिट्टी और लैब टेस्टिंग से लेकर सर्टिफिकेशन और पैकेजिंग तक - ताकि देश के किसानों की कृषि उपज बेहतर तरीके से वैश्विक स्तर तक पहुंच सके, क्योंकि दुनिया में प्राकृतिक खेती का बहुत बड़ा बाज़ार है. उन्होंने कहा, "आज कई बीमारियों की जड़ रासायनिक खाद है. प्राकृतिक खेती एक ऐसा तरीका है जो किसानों की आय कम नहीं करता, बल्कि उनकी उपज को शुद्ध बनाता है." (पीटीआई)
नई दिल्ली: केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बुधवार को कृषि और बागवानी पर उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में भाग लिया. यह बैठक सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने नई दिल्ली में बुलाई थी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, अरुणाचल प्रदेश के कृषि मंत्री गेब्रियल डी. वांग्सू, सिक्किम के कृषि मंत्री पूरन कुमार गुरुंग, MDoNER के सचिव, और MDoNER और राज्य सरकारों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
HLTF ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र में वैल्यू चेन और मार्केट लिंकेज में प्रमुख कमियों को दूर करने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया. चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि क्षेत्र की अंतर्निहित शक्तियों का लाभ उठाकर कृषि-बागवानी पारिस्थितिकी तंत्र को कैसे मजबूत किया जाए, जिसमें विशेषज्ञता, गुणवत्ता और NER से कृषि-बागवानी उत्पादों की अद्वितीय बिक्री प्रस्ताव के रूप में अलग पहचान बनाने की क्षमता शामिल है. (एएनआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, जो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों को मनाने के लिए समर्पित एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और कॉम्प्लेक्स है. यह उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री की 101वीं जयंती के मौके पर हुआ_ मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, '25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी.' उन्होंने कहा कि आज लखनऊ की यह भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. इसकी विस्तार से चर्चा करने से पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं. भारत में भी करोड़ों ईसाई परिवार क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं। यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाए.' उन्होंंने कहा कि आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है. बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-शताब्दी के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण हुआ है. इस दौरान हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे और उन्होंने पुष्प अर्पित करके प्रेरणा स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहींीं.
बीजेपी नेता जेठाभाई अहीर ने गुजरात विधानसभा में उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वे वर्तमान में NAFED के चेयरमैन हैं. जेठाभाई अहीर सहकारी क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. उन्होंने अपने एक पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन NAFED के चेयरमैन पद पर बन हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे. आयोजन में करीब ढ़ाई लाख लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. पीएम यहां पर लगी तीन विभूतियों अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे.
पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड पड़ रही है, जिसमें फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई रही जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पठानकोट में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पड़ोसी राज्य हरियाणा में, अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, जबकि हिसार में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. करनाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमशः 6.8, 6 और 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली से कुछ ही दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर भी बढ़ते प्रदूषण से परेशान है. इसी के विरोध में मंगलवार को जनपद के जट मुझेड़ा गांव में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने गांववालों के साथ एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया.
गुरुवार सुबह दिल्ली को बढ़े हुए प्रदूषण के स्तर से थोड़ी राहत मिली, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' कैटेगरी में 220 दर्ज किया गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, राजधानी के 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों में हवा की क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई. आनंद विहार में AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में 308 दर्ज किया गया, जबकि बाकी स्टेशन 'मध्यम' रेंज में थे. CPCB के क्लासिफिकेशन के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. बुधवार को भी राजधानी में 24 घंटे का औसत AQI 'खराब' कैटेगरी में था. CPCB के डेटा से पता चला कि यह मंगलवार की तुलना में काफी सुधार था, जब शाम 4 बजे AQI 'गंभीर' कैटेगरी में 412 तक खराब हो गया था. हालांकि, यह राहत कम समय के लिए रहने की उम्मीद है, आने वाले दिनों में हवा की क्वालिटी फिर से खराब होने की संभावना है. CPCB ने कहा कि अनुकूल मौसम की स्थिति, खासकर 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की सतह की हवा की गति ने राजधानी में हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद की. मौसम के मोर्चे पर, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, और सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत रही. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और मध्यम हवा का पूर्वानुमान है.
तमिलनाडु के 3.6 लाख किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजे के तौर पर 290 करोड़ रुपये मिलेंगे.राज्य के कृषि मंत्री एमआरके पनीरसेल्वम ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने 2024 में नॉर्थ ईस्ट मॉनसून और बेमौसम बारिश, साथ ही जनवरी 2025 में तेज हवाओं के कारण अपनी खड़ी फसलें खोने वाले किसानों को इनपुट सब्सिडी राहत सहायता के रूप में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 289.63 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस सिलसिले में 23 दिसंबर को एक सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है.
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत पारस्परिक रूप से लाभकारी और संतुलित ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में है. क्वात्रा ने कहा, ‘व्यापार एवं शुल्क के मुद्दे पर... हम जल्द से जल्द पारस्परिक रूप से लाभकारी और संतुलित व्यापार समझौता करने की उम्मीद में संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (यूएसआर) के साथ लगातार संपर्क में हैं.' उन्होंने कहा, ‘इस पूरे साल हमारा यही निरंतर प्रयास रहा है. फरवरी की शुरुआत में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ही संबंधों की नींव रखी गई थी. हमने कई क्षेत्रों में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और ठोस परिणाम पर सहमति व्यक्त की.अंतरिक्ष भी उनमें से एक है.'
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंंती पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है, 'जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ओजस्वी व प्रखर वक्ता, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया. एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा. राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सदैव हम सबको निष्ठापूर्वक कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. श्रद्धेय अटल जी के चरणों में बारंबार प्रणाम!'
उच्चतम न्यायालय की तरफ से ऋषिकेश स्थित 2,866 एकड़ सरकारी फॉरेस्ट लैंड को लीज पर दिए जाने के प्रकरण में दिए गए आदेश के अनुपालन में उत्तराखंड सरकार ने एक जांच समिति गठित कर दी है. राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बताया कि ऋषिकेश की पशुलोक सेवा समिति को वन विभाग द्वारा पूर्व में दी गई लीज की जमीन के प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने सरकार को अगले साल पांच जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे. उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए आदेश के अनुपालन में मुख्य वन संरक्षक, गढ़वाल मंडल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. बर्धन ने बताया कि यह समिति प्रमाणिक तथ्यों के आधार पर शासन को रिपोर्ट देगी जिसे उच्चतम न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने गत 22 दिसंबर को पारित आदेश में उत्तराखंड के मुख्य सचिव और प्रमुख वन संरक्षक को प्रकरण में सत्यपरक जांच कराने के आदेश दिए थे. न्यायालय ने अगले आदेशों तक वर्णित सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश भी दिए थे.
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कृषि और बागवानी पर उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में हिस्सा लिया. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा बुलाई गई इस बैठक में क्षेत्र की अंदरूनी ताकतों का इस्तेमाल करके कृषि-बागवानी इकोसिस्टम को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया. इसमें विशेषज्ञता, गुणवत्ता और कृषि-बागवानी उत्पादों की अनोखी पहचान बनाने की क्षमता पर जोर दिया गया.चर्चा में इस बात की पुष्टि हुई कि क्लस्टर-आधारित रणनीति से मापने योग्य और टिकाऊ नतीजे मिलेंगे, मार्केट लिंकेज मजबूत होंगे, वैल्यू चेन में कमियों को कम किया जा सकेगा और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए लंबे समय तक आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित होगी. बैठक के दौरान एक स्पष्ट रोडमैप बनाने के महत्व पर भी चर्चा की गई, जो शुरुआती उपायों से लेकर पूरी वैल्यू चेन इंटीग्रेशन तक आगे बढ़ेगा.
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम, 2025 की परिकल्पना भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक परिवर्तनकारी कानून के रूप में की गई है, जिसमें निरंतर रोजगार पैदा करने और समृद्ध गांव बनाने की क्षमता है. चौहान ने विकसित भारत-गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) अधिनियम, 2025 पर विचार-विमर्श करने के लिए स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की. एक आधिकारिक बयान में, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि इस बातचीत में देशभर के 622 जिलों के अंतर्गत 4,912 ब्लॉक के 2,55,407 गांवों के 35,29,049 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. मंत्रालय ने कहा कि बातचीत का उद्देश्य सदस्यों को वीबी-जी राम जी अधिनियम, 2025 के तहत किए गए प्रावधानों के बारे में सूचित करना और समुदाय के परिप्रेक्ष्य को समझना है.
पीएम नरेंद्र मोदी आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होंगें. वह यहां पर दोपहर करीब 2:30 बजे, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस मौके पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने भी एक ट्वीट करके इस कार्यक्रम की जानकारी दी है.