उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
आज से 12 दिसम्बर तक मध्य पूर्वी और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.अगले दो दिन पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उतरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनेगी. आज भी आंशिक रूप से दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय धुंध छाई रहने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री ।सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जिससे ठंड का आभास बढ़ेगा.
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की जून 2025 की 'ग्रोइंग रिटेल डिजिटल पेमेंट्स (द वैल्यू ऑफ़ इंटरऑपरेबिलिटी)' रिपोर्ट में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को ट्रांजैक्शन वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल फास्ट-पेमेंट सिस्टम (FPS) माना गया है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, ACI वर्ल्डवाइड की 'प्राइम टाइम फॉर रियल-टाइम' 2024 रिपोर्ट के अनुसार, UPI का ग्लोबल रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में लगभग 49 फीसदी हिस्सा है.UPI सहित डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपनाने में छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए, सरकार, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा समय-समय पर कई पहल की गई हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को खजुराहो में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की, जबकि उसी दौरान किसानों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन और चक्का जाम किया. किसानों के गुस्से और समीक्षा बैठक को देखते हुए प्रशासन को कुछ थानों में भी खाद के लिए टोकन वितरण की व्यवस्था करनी पड़ी. मुख्यमंत्री यादव ने बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, मध्यम एवं लघु उद्योग, राजस्व, औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार और नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जब यह बैठक कर रहे थे तब वहां से कुछ ही दूरी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन और चक्का जाम किया. किसानों के समूहों ने बमीठा थाना क्षेत्र, हरपालपुर थाना क्षेत्र और बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र सहित कुछ अन्य इलाकों में खाद को लेकर प्रदर्शन किया.