Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Dec 11, 2025, Updated Dec 11, 2025, 7:50 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Dec 11, 2025, 7:25 PM (एक दिन पहले)

इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल एनवायरनमेंट फ्रेंडली है, किसानों को फायदा पहुंचा रहा है: गडकरी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल से किसानों को बहुत फायदा हुआ है और इससे 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का फॉरेन एक्सचेंज बचा है, गुरुवार को लोकसभा को बताया गया. इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल के इस्तेमाल पर चिंताओं के बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बड़े पैमाने पर टेस्टिंग के बाद, उन कारों में कोई बुरा असर नहीं पाया गया है, जिनमें इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल का इस्तेमाल होता है. उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, "E-20 पेट्रोल (इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल) का इस्तेमाल एक अच्छा ट्रेंड है. यह एक ग्रीन बदलाव है. यह कम प्रदूषित है और फॉरेन एक्सचेंज भी बचाता है." (पीटीआई)

Dec 11, 2025, 6:48 PM (एक दिन पहले)

नौणी विश्वविद्यालय 15 दिसंबर से आयोजित करेगा पौधों की वार्षिक बिक्री

Posted by :- Prateek

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी 15 दिसंबर से किसानों के लिए फलों के पौधों की रोपण सामग्री की वार्षिक बिक्री शुरू करेगा. यह बिक्री नौणी के मुख्य परिसर में विश्वविद्यालय की नर्सरियों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय के अनुसंधान स्टेशनों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर  आयोजित की जाएगी. इस वर्ष, विश्वविद्यालय और अन्य स्टेशनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध पौधों की कुल संख्या 1.80 लाख से अधिक है. 

Dec 11, 2025, 6:40 PM (एक दिन पहले)

PMSGY के तहत रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में लखनऊ UP में टॉप पर

Posted by :- Prateek

लखनऊ: एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम (PMSGY) के तहत रूफटॉप सोलर अपनाने में लखनऊ उत्तर प्रदेश में टॉप परफॉर्मर के तौर पर उभरा है, जिसने 62,271 इंस्टॉलेशन पूरे किए हैं. इस कामयाबी से राज्य को तीन लाख इंस्टॉलेशन का माइलस्टोन पार करने में मदद मिली है, जो योगी आदित्यनाथ सरकार की फोकस्ड मॉनिटरिंग और लोगों पर केंद्रित पॉलिसी को दिखाता है, ऐसा कहा गया. अधिकारियों के मुताबिक, जिला प्रशासन, UPNEDA और डिस्कॉम टीमों की मिली-जुली कोशिशों से लखनऊ 62,271 इंस्टॉलेशन के साथ सबसे आगे रहा. (पीटीआई)

Dec 11, 2025, 6:21 PM (एक दिन पहले)

नए सौदों से कॉटनसीड ऑयल केक फ्यूचर्स में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: ज्‍यादा डिमांड के बीच सटोरियों के नए सौदे करने से गुरुवार को फ्यूचर्स ट्रेड में कॉटनसीड ऑयल केक की कीमतें 7 रुपये बढ़कर 2,971 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए कॉटनसीड ऑयल केक 7 रुपये या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 2,971 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जिसमें 20,230 लॉट के ओपन इंटरेस्ट थे. मार्केटर्स ने कहा कि जानवरों के चारे की बढ़ती डिमांड के बीच पार्टिसिपेंट्स द्वारा अपने सौदे बढ़ाने से कॉटनसीड ऑयल केक की कीमतों पर असर पड़ा. (PTI)

Dec 11, 2025, 5:57 PM (एक दिन पहले)

महाराष्ट्र विधानसभा: फसल खरीद के मुद्दों पर विपक्ष ने वॉकआउट किया

Posted by :- Prateek

नागपुर: विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा से वॉकआउट किया, यह दावा करते हुए कि कपास और सोयाबीन खरीद पर मार्केटिंग मंत्री जयकुमार रावल का जवाब संतोषजनक नहीं था. (पीटीआई)

Dec 11, 2025, 5:55 PM (एक दिन पहले)

शिवसेना यूबीटी नेता दानवे ने फडणवीस को 'कंजूस' कहा, CM रिलीफ फंड से किसानों को मिली 'कम' मदद पर दिया बयान

Posted by :- Prateek

छत्रपति संभाजीनगर: शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से किसानों को दी गई मदद पर देवेंद्र फडणवीस को "कंजूस मुख्यमंत्री" कहा, लेकिन CMO ने कहा कि वह गलत जानकारी पर भरोसा कर रहे थे. एक्टिविस्ट वैभव कोकट को सूचना के अधिकार कानून के तहत मिले जवाब का हवाला देते हुए, दानवे ने X पर एक पोस्ट में कहा कि अक्टूबर में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड को 106,57,96,331 रुपये मिले, लेकिन उसी दौरान भारी बारिश से भारी नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए सिर्फ 75,000 रुपये खर्च किए गए. (पीटीआई)

Dec 11, 2025, 5:51 PM (एक दिन पहले)

फसल खरीद संबंधी मसले पर विपक्ष ने किया वॉकआउट, महाराष्‍ट्र में हुआ जमकर हंगामा

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने गुरुवार को यह कहकर वॉकआउट कर दिया कि कपास और सोयाबीन की खरीद पर मंत्री जयकुमार रावल का जवाब संतोषजनक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संतोष दानवे ने प्रश्नकाल के दौरान फसल खरीद का मुद्दा उठाया. पूर्व मंत्री और भाजपा सदस्य बबनराव लोणीकर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक प्रकाश सोलंके सहित सत्तापक्ष के कई विधायकों ने सरकार द्वारा खोले केंद्रों के माध्यम से की जा रही खरीद की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया. मंत्री रावल ने सदन को सूचित किया कि पिछले वर्ष की तुलना में सरकार ने खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है और खरीद मूल्य में भी इजाफा किया है. हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई केंद्र चालू नहीं हैं या संचालन संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि सरकार ‘महज एक सेवा प्रदान कर रही है’ और किसानों को वास्तविक लाभ पहुंचाने वाले कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि कई केंद्रों पर व्यापारियों को फायदा हो रहा है, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में कपास और सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बेचे जा रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अधिक समय की मांग की. 

 

Dec 11, 2025, 5:00 PM (एक दिन पहले)

MP के रातापानी रिजर्व में शिकार का पीछा कर रहे बाघ की मौत, ट्रेन की चपेट में आकर कुछ दूर तक घिसटाया

Posted by :- Prateek

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रातापानी टाइगर रिजर्व में शिकार का पीछा कर रहे एक बाघ की ट्रेन की चपेट में आने और उसके इंजन से कुछ दूर तक घसीटे जाने के बाद मौत हो गई, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. (पीटीआई)

Dec 11, 2025, 4:58 PM (एक दिन पहले)

स्पॉट डिमांड से ग्वार सीड की वायदा कीमतों में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: स्पॉट मार्केट में मज़बूत ट्रेंड के बीच सट्टेबाजों के अपनी पोजीशन बढ़ाने से गुरुवार को फ्यूचर्स ट्रेड में ग्वार सीड की कीमतें 56 रुपये बढ़कर 4,965 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए ग्वार सीड कॉन्ट्रैक्ट 56 रुपये या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 4,965 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जिसमें 58,930 लॉट के ओपन इंटरेस्ट थे. मार्केट के जानकारों के अनुसार, सट्टेबाजों के दांव बढ़ाने, स्पॉट मार्केट में मजबूत ट्रेंड और उगाने वाले इलाकों से कम सप्लाई के कारण ग्वार सीड की कीमतों में तेजी आई. (PTI)

Dec 11, 2025, 3:47 PM (एक दिन पहले)

संसद में आंध्र प्रदेश के सांसद ने उठाया कपास किसानों का मसला

Posted by :- Bajpai

टीडीपी के सांसद कृष्ण देवरयालू ने आंध्र प्रदेश में कपास किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया. आंध्र प्रदेश भारत के टॉप पांच कपास उत्पादक राज्यों में से एक है, जो सालाना लगभग 20 लाख गांठ का योगदान देता है. 2025-26 खरीफ सीजन के लिए, कपास की खेती 5.39 लाख हेक्टेयर में फैली हुई है, जिसका अनुमानित उत्पादन 8 लाख मीट्रिक टन है - यह हमारे किसानों की प्रतिबद्धता और इस महत्वपूर्ण व्यावसायिक फसल के लिए सरकारी समर्थन का प्रमाण है. अब इसे अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. विनाशकारी मोंथा चक्रवात ने 1.08 लाख एकड़ में कपास की फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन खराब फसल बर्बाद हो गई है. उन्‍होंने कहा कि तटीय कपास उगाने वाले जिले - NTR, गुंटूर और पालनाडु - बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Dec 11, 2025, 3:35 PM (एक दिन पहले)

ट्रेन की चपेट में आने से बाघ की दर्दनाक मौत, 25 फिट तक ट्रेन से घिसटा

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रतपानी बाघ अभ्यारण्य में एक बाघ अपने शिकार का पीछा करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया और इंजन के साथ कुछ दूर तक घिसटता चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को जिला मुख्यालय से 95 किलोमीटर दूर स्थित टाइगर रिजर्व के ओबैदुल्लागंज रेंज के अंतर्गत बुधनी और मिदघाट के बीच हुई. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह इस क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर बाघ की दूसरी और पिछले एक साल में रतपानी अभ्यारण्य में पांचवीं मौत है. अधिकारी ने कहा कि बुधनी-मिदघाट रेलवे ट्रैक वन्यजीवों के लिए खतरा बना हुआ है. डिविजन फॉरेस्‍ट ऑफिसर हेमंत रायकवार ने रतपानी वाइल्‍ड लाइफ के अधीक्षक मयंक राज के हवाले से बताया कि एक विशेष ट्रेन (नंबर 01410) की चपेट में आने के बाद बाघ ट्रेन के इंजन में फंस गया और 25 फीट तक घिसटता चला गया.उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बाघ अपने शिकार को पकड़ने की कोशिश करते समय ट्रेन की चपेट में आया था घटना के बाद, बाघ काफी देर तक जोर-जोर से दहाड़ता रहा, जिसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी. अधिकारी ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. 
 

Dec 11, 2025, 2:41 PM (एक दिन पहले)

डेयरी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न का झांसा देकर किसानों से ठगे करोड़ों, ED का बड़ा एक्‍शन

Posted by :- Bajpai

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) पुणे के बारामती में छापेमारी करने की जानकारी सामने आ रही है. डेयरी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न देने का वादा करके 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. ED ने आज पुणे, मुंबई और बारामती इलाकों में छापेमारी की है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बारामती के एक शख्‍स ने डेयरी सेक्टर मे निवेश कर ने पर अच्छा मुनाफा देने का वादा करके पुणे और मुंबई के दूध और डेयरी किसानों से 10 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इसमें पता चला है कि मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों से भी पैसे ठगे गए हैं. इस मामले में ED ने जलोची गांव में आनंद लोखंडे और विद्या सतीश लोखंडे के घर पर छापेमारी की है. शुरुआती जांच से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दंपति आनंद लोखंडे, सतिश लोखंडे और विद्या लोखंडे ने पुणे, मुंबई और बारामती के कई छोटे-बड़े बिजनेसमैन से डेयरी सेक्टर में इन्वेस्ट करने के लिए कहा था. इसमें उन्होंने उन्हें ज्यादा रिटर्न का लालच दिया था. लेकिन असल में कोई बिजनेस किए बिना, उन्होंने लाखों रुपये इकट्ठा किए और कुल मिलाकर लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की.फ्रॉड की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू की और बाद में पता चला कि इस मामले में कुछ मंत्रालयों के कुछ बड़े अधिकारियों के साथ भी धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में शिकायत बारामती डेयरी प्राइवेट लिमिटेड ने दर्ज कराई थी. विद्या और सतीश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. ED ने उनके गांव के घर पर छापा मारा है.ED द्वारा जब्त किए गए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के डॉक्यूमेंट्स और जानकारी आगे की जांच के लिए अहम होंगे, और इस फ्रॉड केस में कुछ और लोगों के शामिल होने की. 

Dec 11, 2025, 1:13 PM (एक दिन पहले)

कश्मीर में कई जग‍हों पर तापमान में गिरावट, कई जगह पारा माइनस में

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कश्मीर में ठंड भरी रात रही, घाटी के अधिकांश हिस्सों में पारा गिर गया और कई इलाकों में हल्की धुंध छाई रही. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार रात का तापमान पिछली रात के मुकाबले एक डिग्री गिरकर माइनस 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि यह तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री कम था. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के मुकाबले 1.6 डिग्री कम था. उत्तरी कश्मीर के कुपवारा में पारा माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप पहलगाम में तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के मुकाबले एक डिग्री कम था. गुलमर्ग में तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियन शहर जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां दोनों जगहों पर तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि 12 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि 13 से 15 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में घाटी के कई स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. 

Dec 11, 2025, 12:50 PM (एक दिन पहले)

Ethanol फैक्‍ट्री विरोध प्रदर्शन में हनुमानगढ़ पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठी खेड़ा में लगने वाली एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध प्रदर्शन में गांववालों ने फैक्ट्री की दीवारों को तोड़ दिया. यहां पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए और सात लोगों को गिरफ्तार भी किया.अगले दिन जाकर पुलिस स्थिति पर काबू पा सकी. आईजी से लेकर एसपी, डीएसपी तक सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. टिब्बी थाना में एक पुलिस की मीटिंग बुलाई गई है और उसमें फैसला लिया जाएगा कि आगे क्‍या करना है. 
 

Dec 11, 2025, 12:45 PM (एक दिन पहले)

खीमपुर-खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Posted by :- Bajpai

किसान आंदोलन के दौरान 2021 ने हुई लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने गृह नगर लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 25 दिसंबर से एक जनवरी 2026 तक आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी है. आशीष मिश्रा ऊर्फ मोनू ने अपनी बेटी की परीक्षा का हवाला देकर लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर रिहाई की शर्तों के मुताबिक आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है. पिछली सुनवाई के दौरान इस मामले में पीड़ितों की ओर से कोर्ट में शिकायत की गई थी कि आशीष मिश्रा सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई ज़मानत शर्तो का उल्लंघन कर रहा है. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर उसने लखीमपुर खीरी में पब्लिक रैली की है. कोर्ट ने इस पर आशीष मिश्रा के खिलाफ जांच का आदेश दिया था.

Dec 11, 2025, 11:36 AM (एक दिन पहले)

बांस की खेती से कैसे मालामाल हुआ एक किसान

Posted by :- Bajpai

बागपत के अनुतोष ने अपनी मल्टीनेशनल कंपनी की बढ़िया सैलरी छोड़कर क्यों शुरू की बांस की खेती? क्या है बांस की खेती का भविष्य? कैसे बांस की खेती से मालामाल हो सकते हैं किसान? हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा इस पॉडकास्ट में और साथ ही आप देखेंगे एक शानदार बैंबू फार्म जहां होना ही अपने आप में आपको एक अलग फीलिंग देगा. बैंबू की हिस्ट्री, ज्योग्रफी और केमिस्ट्री से लेकर पूरा मैथ आप इस पॉडकास्ट में जान पाएंगे. 

 

Dec 11, 2025, 10:56 AM (एक दिन पहले)

विकास में रुकावट डालने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडे, Ethanol फैक्‍ट्री विरोध पर बोले राजस्‍थान के मंत्री

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध पर कहा, 'समस्या इथेनॉल फैक्ट्री से नहीं है. इसके लग जाने के बाद, गंगानगर और हनुमानगढ़ में कच्चा माल खूब पैदा होगा. किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिलेंगे, और सीधे रोजगार के मौके बनेंगे. विपक्षी पार्टियां किसी भी हालत में तेजी से विकास नहीं चाहतीं. विकास में रुकावट डालने के लिए वे ऐसे हथकंडे अपना रही हैं. 



 

Dec 11, 2025, 10:11 AM (एक दिन पहले)

Ethanol Plant के खिलाफ किसानों का विरोध, हिंसक हुआ प्रदर्शन,14 गाड़ियां जलीं

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में बुधवार को एक एथेनॉल प्लांट के निर्माण के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पें हुईं. यह आंदोलन हिंसक हो गया और भीड़ ने कम से कम 14 गाड़ियों को आग लगा दी, जिसमें एक JCB मशीन भी शामिल थी और पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गई. कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, जो मिट्टी के प्रदूषण को लेकर किसानों की चिंताओं का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, इस झड़प में घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फैक्ट्री से स्थानीय खेती को नुकसान होगा.  

Dec 11, 2025, 9:43 AM (एक दिन पहले)

दिल्ली में AQI में हल्‍का सुधार, 288 के साथ 'गंभीर' से आया 'खराब' कैटेगरी में

Posted by :- Bajpai

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 288 के AQI रीडिंग के साथ 'खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई. CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. IMD ने गुरुवार को मुख्य तौर पर आसमान साफ ​​रहने और शुक्रवार और शनिवार को हल्की से मध्यम धुंध रहने का अनुमान लगाया है. मौसम के मोर्चे पर, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1.0 डिग्री कम है, और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने बताया कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत थी. 

Dec 11, 2025, 9:41 AM (एक दिन पहले)

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की 10 फ्लाइट्स कैंसिल

Posted by :- Bajpai

देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेपीएनआई) पर बुधवार को स्थिति थोड़ी ‘सामान्य’ हुई और प्रभावित यात्रियों की सभी चिंताओं का करीब समाधान कर दिया गया. यह जानकारी बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को पटना से आने और जाने वाली कुल 10 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि क्या ये सभी रद्द उड़ानें इंडिगो की ही थीं. इंडिगो ने बुधवार को दिल्ली और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाईअड्डों पर करीब 220 उड़ानें रद्द की हैं, जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने दावा किया था कि एयरलाइन का ऑपरेशन सामान्य हो रहा है. द्विवेदी ने कहा, 'कुछ व्यवधान जरूर हुए, लेकिन पटना में कुल मिलाकर स्थिति अब सामान्य है. हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. उन्हें कोई संदेह नहीं है और वे संतुष्ट हैं.'

Dec 11, 2025, 8:21 AM (2 दिन पहले)

पौड़ी के गजल्ड गांव में, मासूमों को निशाना बनाने वाला नरभक्षी तेंदुआ ढेर

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के गजल्ड गांव में आतंक का पर्याय रहे एक नरभक्षी तेंदुए को बुधवार रात वन विभाग ने ढेर कर दिया. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित और सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की मार गिराया. क्षेत्र में हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद, वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकारियों के समन्वित प्रयास से यह कार्रवाई की गई. सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा और जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अभिमन्यु सिंह ने बताया कि नरभक्षी तेंदुए को रात करीब नौ बजे मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि मारे गए तेंदुए का डीएनए नमूना लेकर परीक्षण किया जाएगा जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह वही नरभक्षी तेंदुआ है. दो दिसंबर को गजल्ड गांव में तेंदुए ने चार वर्षीय बच्चे पर झपट्टा मार कर उसे तब घायल कर दिया था जब वह अपनी मां और एक अन्य महिला के साथ आंगनबाड़ी से लौट रहा था. उसके दो दिन बाद चार दिसंबर की सुबह तेंदुए ने मंदिर से लौट रहे 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल पर हमला कर दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश था जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव (वन) आरके सुधांशु के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों के एक दल ने मौके पर जाकर नौटियाल के परिजनों और ग्रामीणों से भेंटकर उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया था. 

Dec 11, 2025, 7:57 AM (2 दिन पहले)

हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने को सरकार प्रतिबद्ध : UP CM योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने और सम्मानजनक आश्रय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए जहां रैन बसेरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है, वहीं तहसीलों और नगर निकायों को जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार देर शाम/रात गोरखपुर महानगर में दो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए.  

Dec 11, 2025, 7:42 AM (2 दिन पहले)

सिंगरौली में पेड़ों की कटाई, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Bajpai

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कांग्रेस ने बुधवार को बड़े पैमाने पर जारी पेड़ों की कटाई, जमीन अधिग्रहण, प्रदूषण और आदिवासी विस्थापन के मुद्दों पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि क्षेत्र को ‘कुशल विकास’ का नाम देकर आदिवासियों को अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.हालांकि, जिला कलेक्टर गौरव बैनल ने दावा किया कि कांग्रेस की ओर से इस मामले में 'भ्रामक' जानकारी प्रस्तुत की जा रही है जबकि इस परियोजना के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई हैं और अनुमति विधिवत तरीके से हासिल की गई हैं.कांग्रेस का आरोप है कि सिंगरौली जिले के जंगलों में छह लाख पेड़ों की कटाई की जा रही है और यह तीन कोयला खदानों को अदाणी समूह को देने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस ने पिछले दिनों इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते हुए यह आरोप भी लगाया था कि अदाणी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए जिले के आठ गांवों को अधिसूचित क्षेत्र से बाहर तक कर दिया गया है.इसके बाद कांग्रेस ने एक तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया था, जो बुधवार को सिंगरौली पहुंचा लेकिन प्रशासन ने इसमें शामिल नेताओं को जंगल के अंदर जाने से पहले ही रोक दिया. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि उन्हें पीड़ितों से मिलने एवं तथ्य जानने तक की अनुमति नहीं दी गई, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है. पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य नेता भी इस समिति में शामिल थें