Agriculture News Live Updates: Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Dec 8, 2025, Updated Dec 8, 2025, 7:17 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Dec 8, 2025, 6:41 PM (2 दिन पहले)

CM हेमंत सोरेन ने लिया किसानों के हित में बड़ा फैसला, धान खरीद पर मिलेगा बोनस

Posted by :- Sandeep kumar

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट के बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद ने मुहर लगा दी है. किसानों को कैबिनेट ने एक बड़ा उपहार दिया है. इसके तहत हेमंत सोरेन कैबिनेट ने एक बार फिर राज्य के किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है.अब किसानों से धान अधिप्राप्ति के एवज में 48 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. 
अब किसानों को प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थम मूल्य 2450 रुपए दिए जाएंगे. इसमें 81 रुपए बोनस भी शामिल है. कैबिनेट में 2025-26 से किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए राज्य धान अधिप्राप्ति योजना को मंजूरी दी है.
इसके तहत किसानों को 48 घंटे के अंदर एक मुश्त भुगतान किया जाएगा. विशेष परिस्थिति में एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही अब टू जी की जगह फोर जी पोश मशीन लगाई जाएगी.

Dec 8, 2025, 5:43 PM (2 दिन पहले)

पंजाब, हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी

Posted by :- Bajpai

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है और एक वर्ष के भीतर प्राथमिकियों की संख्या 6,469 से घटकर 2,193 रह गई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से प्राप्त आरटीआई आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है. सीएक्यूएम से सूचना के अधिकार (आरटीआई) एक्‍ट के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरे क्षेत्र में खेतों में आग लगने की घटनाओं की कुल संख्या 2024 में 12,750 से घटकर 2025 में 6,080 रह गई. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं सीधे तौर पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं जो हर सर्दियों में गंभीर वायु प्रदूषण का सामना करती है. हालांकि, हाल के कई शोध अध्ययनों से पता चलता है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के पीछे पराली जलाना अब मुख्य कारण नहीं रह गया है, क्योंकि पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से कमी आई है. आरटीआई के जवाब के अनुसार, 2024 में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के आरोप में किसानों के खिलाफ 6,469 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 2025 में यह संख्या तेजी से घटकर 2,193 रह गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष पंजाब में पराली जलाने के 5,802 मामले और हरियाणा में 667 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस वर्ष यह संख्या घटकर पंजाब में 1,963 और हरियाणा में 230 रह गई. 

Dec 8, 2025, 4:45 PM (2 दिन पहले)

मार्केट इंटरवेंशन स्कीम से किसानों को मिलेगा सही दाम-Agribusiness Summit में बोले शिवराज

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि सरकार ने मार्केट इंटरवेंशन स्कीम के तहत यह पक्का करने का प्रावधान किया है कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले. नई दिल्ली में एग्रीबिजनेस समिट 2025 को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बागवानी फसलों के लिए,अगर कीमत एक तय सीमा से नीचे गिरती है तो सरकार मॉडल रेट और बिक्री मूल्य के बीच का अंतर सीधे किसान के खाते में जमा करेगी. चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि किसान विज्ञान के सबसे बड़े जानकार हैं. उन्होंने किसानों के लिए अच्छी क्वालिटी के और सही इनपुट की भी बात कही. 

Dec 8, 2025, 3:33 PM (2 दिन पहले)

PM Kusum की रफ्तार हुई सुस्‍त, संसद में बताया गया समाधान

Posted by :- Bajpai

एक संसदीय समिति ने रिन्‍यूबल एनर्जी मिनिस्‍ट्री की तरफ से चलाई जा रही सौर योजनाओं की धीमी प्रगति से जुड़े मुद्दों की पहचान और समाधान के लिए राज्यों और विकासकर्ताओं के बीच करीबी समन्वय पर जोर दिया है. संसदीय समिति ने सोमवार को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की चार कार्यान्वयन एजेंसियों (एसईसीआई, एनएचपीसी, एसजेवीएन और एनटीपीसी लिमिटेड) की तरफ से जारी बोलियों में 30 जून, 2025 तक लगभग 44 गीगावाट के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. ऊर्जा पर गठित स्थायी समिति की रिपोर्ट कहती है कि अधिकांश योजनाओं/ कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजी: एमबीवाई), पीएम-कुसुम और सोलर पार्कों के विकास से संबंधित योजना की प्रगति धीमी रही है. मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य 2026-27 तक एक करोड़ घरों में छतों पर सोलर यूनिट्स लगाना है. हालांकि, समिति ने मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर बताया कि जून 2025 तक लगभग 16 लाख छतों पर सोलर यूनिट्स लगाई गई हैं. 

Dec 8, 2025, 1:35 PM (2 दिन पहले)

जब भी मौका मिले, वंदे मातरम जरूर गाएं-कृषि मंत्री शिवराज सिंह

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से अपील की और कहा, 'मित्रों, जिस धरती ने हमें जन्म दिया, जिस जल-अन्न ने हमें जीवन दिया, उस भारत मां की वंदना में आखिर आपत्ति कैसी..? इसलिए, मेरा आपसे आग्रह है- जब भी अवसर मिले, वंदे मातरम् अवश्य गाएं'.

Dec 8, 2025, 1:11 PM (2 दिन पहले)

महाराष्‍ट्र के परभणी में 6.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के परभणी जिले में शीतलहर का प्रकोप रहा और सोमवार को यहां तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां एक मौसम विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी. परभणी स्थित वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञानी डॉ. कैलाश दखोरे ने बताया कि यहां अगले दो दिनों तक मौसम की यही स्थिति बने रहने की संभावना है. परभणी मध्य महाराष्ट्र में स्थित है और यहां इस समय सामान्य तौर पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि रविवार को यह आठ डिग्री सेल्सियस था. उन्होंने कहा, '‘शीतलहर का प्रकोप है और आसमान भी साफ है, इसलिए तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यह स्थिति अगले 48 घंटों तक बनी रह सकती है। इस महीने के अंत तक या जनवरी के पहले सप्ताह तक तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.' 

Dec 8, 2025, 12:00 PM (2 दिन पहले)

तीन दिन के राजकोट दौरे पर अरविंद केजरीवाल, किसानों से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Sandeep kumar

अरविंद केजरीवाल ने राजकोट एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बयान दिया कि तीन दिनों के लिए गुजरात की यात्रा पर आया हूं, गुजरात की हालत बहुत बदतर होती जा रही है. भाजपा को भी पता है कि गुजरात की हालत बिगड़ती जा रही है, इसी कारण मंत्रिमंडल बदला गया है. वहीं, गलत तरीके से किसानों को जेल में भेजा गया है और किसान आत्महत्या कर रहे है. गुजरात में शराब और ड्रग्स का चलन बहुत बढ़ गया है. साथ ही केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तीस साल से गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन से गुजरात में सरकार चल रही है. 

Dec 8, 2025, 11:30 AM (2 दिन पहले)

गुजरात में महसुस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात: गिर सोमनाथ जिले मे लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
 

Dec 8, 2025, 11:00 AM (2 दिन पहले)

दिल्ली के AQI में कोई सुधार नहीं, सोमवार को भी रहा 300 से ऊपर

Posted by :- Bajpai

राष्‍ट्रीय राजधानी में नई दिल्‍ली सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 27 केंद्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि 11 केंद्रों में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में था.सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कोहरे का पूर्वानुमान जताया है.दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है तथा सुबह सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई. अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

Dec 8, 2025, 10:06 AM (2 दिन पहले)

हरियाणा की मंडियों में धान–बाजरा खरीद में बड़ा घोटाला, शुरू हुई कार्रवाई

Posted by :- Bajpai

रियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (HSAMB) ने 2025 खरीफ खरीद सीजन के दौरान मिली गड़बड़ियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है. करनाल, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और यमुनानगर जिलों के 39 मार्केट कमेटी सेक्रेटरी (SMC) को गंभीर आरोपों में चार्जशीट किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कई मार्केट में अलग-अलग IP एड्रेस से गेट पास जारी किए गए थे, जिससे गड़बड़ियों का शक बढ़ गया. 

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें. 

Dec 8, 2025, 9:54 AM (2 दिन पहले)

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ, संसद में आज 10 घंटे तक होगी चर्चा

Posted by :- Bajpai

आज लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर एक खास चर्चा शुरू होगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में इस बहस की शुरुआत करेंगे. इस चर्चा के लिए दस घंटे का समय दिया गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पूरे दिन की चर्चा दोपहर 12 बजे शुरू होगी. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह तय किया गया था कि 8 दिसंबर को वंदे मातरम पर चर्चा होगी और 9 दिसंबर को चुनावी सुधारों पर बहस होगी.

Dec 8, 2025, 8:43 AM (2 दिन पहले)

'50 लाख बच्चों ने 5वीं तक सेब भी नहीं देखा होगा', MP में धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा सवाल

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ऐसा बयान दिया जिसने एमपी के बच्चों के पोषण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चों को बुनियादी पोषण तक नहीं मिलता. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहे हैं कि राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ विद्यार्थियों में से करीब 50 लाख बच्चों ने पांचवीं क्लास तक सेब तक नहीं देखा. उन्होंने कहा कि कई बच्चे बाजार में सेब जरूर देखते होंगे, लेकिन उन्हें इसे खाने का मौका नहीं मिलता. अंजीर जैसे फल तो उनकी जिंदगी में शायद दसवीं के बाद भी न आएं. मंत्री ने कहा कि कई बच्चों को तब भी दूध नहीं मिलता जब उन्हें उसकी जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि यह सोचने का विषय है कि बच्चों को उनकी बढ़ती उम्र में जरूरी पोषण कौन देगा और समाज इस दिशा में क्या योगदान दे सकता है. उन्होंने इसके बाद मंच पर मौजूद BJP विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बड़े-बड़े भंडारे कराते रहते हैं, लेकिन इस बार भंडारे की जगह अपनी विधानसभा के बच्चों को हफ्ते में एक बार एक पीस अंजीर, दो काजू और एक बेसन का लड्डू दें.  

Dec 8, 2025, 8:00 AM (2 दिन पहले)

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में पहलगाम रिसॉर्ट, जम्मू -कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम रिसॉर्ट वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करता है.अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में 3.2 डिग्री ज्‍यादा है. घाटी का प्रवेशद्वार माने जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने छह और सात दिसंबर को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने, लेकिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है, जबकि आठ दिसंबर को उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 

Dec 8, 2025, 7:48 AM (2 दिन पहले)

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, गर्माया धान खरीद का मसला

Posted by :- Bajpai

झारखंड में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धान खरीद शुरू नहीं होने और छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने और जैसे मुद्दे उठाएगी. यह फैसला बीजेपी के विधायक दल की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने की. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ और 11 दिसंबर को खत्‍म होगा, जिसमें कुल पांच वर्किंगडे शामिल हैं. बीजेपी के चीफ व्हिप नवीन जायसवाल ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने राज्य के 'ज्वलंत मुद्दों' पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उन्होंने मीटिंग के बाद कहा, 'जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. सरकार ने किसानों से धान की खरीद शुरू नहीं की है. किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वो अपना धान बिचौलियों को कम कीमत में बेचें.'