उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रस्तावित बीज विधेयक के खिलाफ मंगलवार को मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. राकेश टिकैत ने इस दौरान कहां की सरकार किसानों को कानून के दायरे में लाने के लिए बीज विधेयक ला रही है जो कि किसान विरोधी है. राकेश टिकैत ने विधेयक के पांच खतरों को भी गिनाया. उनका कहना था कि इस विधेयक के बाद
खराब बीज पर कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, महंगे बीजों की कोई सीमा नहीं होगी, कंपनियों को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, किसानों को सजा होगी, राज्य सरकारों के हाथ बंध जाएंगे और विदेशी कंपनियों को खुली छूट होगी. राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान प्रतिनिधि 11 तारीख को संसद में प्रस्तावित होने वाले सरकार के इस बीज विधेयक पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं और वो यह देखना चाहता है कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है. अगर सरकार इसे लागू करने की कोशिश करती है तो दिल्ली में जल्द किसान संगठनों की एक बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी और इस विधेयक का पूरे देश में विरोध किया जाएगा.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार हुआ और शहर में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शहर का एक्यूआई मंगलवार सुबह 291 रहा जो सोमवार सुबह 318 था. सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इस बीच, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री अधिक है और सुबह सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है. दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि देश में दो करोड़ से ज्यादा महिला सेल्फ-हेल्प ग्रुप (SHG) कार्यकर्ता 'लखपति दीदी' बन गई हैं. केंद्र सरकार इस संख्या को तीन करोड़ तक बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. चौहान मंगलवार को यहां खत्म हुए सरस आजीविका फूड फेस्टिवल में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा, 'हमारे देश में दो करोड़ से ज़्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं और हमारा लक्ष्य इस संख्या को तीन करोड़ तक बढ़ाना है.' उन्होंने इस फूड फेस्टिवल को महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया.चौहान ने कहा कि भाषाओं, पहनावे और खान-पान की विविधता के बावजूद, भारत एक देश के रूप में एकजुट है, और यह फूड फेस्टिवल उसी सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है. मंत्री ने फूड फेस्टिवल में कई तरह के पकवानों का स्वाद भी चखा. यह 11-दिवसीय फूड फेस्टिवल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज और कुटुंब श्री के सहयोग से आयोजित किया गया था. देश भर के सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स ने 62 स्टॉल लगाए थे, जिनमें अलग-अलग राज्यों के पकवान पेश किए गए थे.लखपति दीदी वे महिला SHG कार्यकर्ता हैं जिनकी सालाना घरेलू आय 1 लाख रुपये से ज़्यादा हो गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को ट्रेनिंग, वित्तीय सहायता और दूसरी योजनाओं के साथ तालमेल बिठाकर अलग-अलग तरह की आजीविका और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देकर सशक्त बनाना है.
सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ मिलकर एक फायदेमंद ट्रेड एग्रीमेंट के लिए गहन बातचीत समेत कई तरह की रणनीतियों के जरिये अपने निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए काम कर रही है. वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि उम्मीद है कि इन उपायों से भारत के व्यापार संबंधों में मजबूती बढ़ेगी. उन्होंने कहा, 'सरकार अमेरिका के टैरिफ उपायों के भारतीय निर्यात पर असर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए एक बहुआयामी रणनीति अपनाई जा रही है. इसमें अमेरिका की सरकार के साथ मिलकर एक परस्पर फायदेमंद भारत-अमेरिका द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट, आरबीआई के व्यापार राहत उपायों के माध्यम से तत्काल राहत, निर्यात के लिए क्रेडिट गारंटी योजना शामिल हैं.' उन्होंने कहा कि सरकार यूरोपियन यूनियन, पेरू, चिली, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ मिलकर परस्पर लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी बातचीत कर रही है.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, मंगलवार को रूपनगर दोनों पड़ोसी राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.यहां मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अन्य स्थानों में, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि लुधियाना और पटियाला में क्रमशः न्यूनतम तापमान 9.2 और 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में क्रमशः न्यूनतम तापमान 5.6, 5.8, 3.8 और 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी 8.6 डिग्री सेल्सियस पर ठंड का मौसम रहा. हरियाणा में, अंबाला में 10.9 डिग्री सेल्सियस पर ठंड का मौसम रहा, जबकि हिसार का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस था. करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में क्रमशः न्यूनतम तापमान 9.3, 5.8, 9.4, 7 और 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.