Agriculture News: अरुणाचल में मिथुनों में एफएमडी का प्रकोप, सूअरों में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि

क‍िसान तक Noida | Oct 22, 2025, 8:06 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Oct 22, 2025, 7:06 PM (21 घंटे पहले)

अरुणाचल के पश्चिमी सियांग में मिथुनों में एफएमडी का प्रकोप

Posted by :- Ravi Singh

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के कम्बा सर्कल में मिथुनों में खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) और सूअरों में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का प्रकोप सामने आया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एफएमडी के कारण कुल 18 मिथुनों (बोस फॉन्टालिस) की मौत हो गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मिथुनों, सूअरों, मवेशियों और भेड़ों सहित सभी खुर वाले जानवरों के मांस के परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए आलो-कम्बा-मेचुका रोड पर आलो और कम्बा सर्कल के बीच की सीमा पर स्थित वाक गांव में एक क्वारंटाइन गेट बनाया है.

Oct 22, 2025, 6:36 PM (21 घंटे पहले)

तमिलनाडु में हर दिन किसानों से धान की पर्याप्त खरीद-कृषि मंत्री

Posted by :- Ravi Singh

तमिनलाडु के कृषि मंत्री एम आर के पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देशों के अनुसार किसानों से प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में धान की खरीद सुनिश्चित किया जा रहा है.

उन्होंने विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी पर सरकार की धान खरीद प्रक्रिया के बारे में "गलत जानकारी फैलाने" का आरोप लगाया.

सचिवालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से प्रतिदिन लगभग 1,000 बोरी धान खरीद रही है, जबकि पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के दौरान यह संख्या 600 बोरी थी.

Oct 22, 2025, 6:10 PM (एक दिन पहले)

आईएमडी ने केरल के 10 ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Posted by :- Prateek

तिरुवनंतपुरम (केरल): भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को केरल के पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पहले इडुक्की, पलक्कड़ और मलप्पुरम ज़िलों को रेड अलर्ट पर रखा था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया और उन्हें ऑरेंज अलर्ट पर रख दिया. कासरगोड, कन्नूर, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें आज कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण, जिला अधिकारियों ने बुधवार को इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और पथानामथिट्टा में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है. उच्च पर्वतीय क्षेत्र इडुक्की में रात्रि यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. (एएनआई)

Oct 22, 2025, 5:37 PM (एक दिन पहले)

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने में 60% की कमी आई

Posted by :- Prateek

रविंदर खैवाल, प्रोफेसर, पर्यावरण स्वास्थ्य, पीजीआई ने दिवाली और पराली प्रदूषण पर जानकारी दी.

उन्‍होंने कहा, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने में 60% की कमी आई है. पाकिस्तान से आने वाली पराली की आग यहां वायु प्रदूषण में योगदान दे रही है.

इस सीज़न में, जो देर से पाकिस्तान में हुआ - पराली जलाने के 3472 मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां प्रदूषण बढ़ा है.

पंजाब में इस सीज़न में 474 और हरियाणा में 281 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्षों की तुलना में 90% की कमी है.

दिवाली और पराली के बाद पंजाब में AQI खराब से बहुत खराब था, लेकिन चंडीगढ़ में यह 135 है, जो कहीं बेहतर है - हवा के प्रवाह ने प्रदूषण को कम कर दिया है, यही कारण है कि हम आसमान में प्रदूषण नहीं देख पा रहे हैं. (इनपुट- अमन भारद्वाज)
 

Oct 22, 2025, 4:59 PM (एक दिन पहले)

विश्व आर्थिक मंच और भारत सरकार ने SME और कृषि के लिए AI प्लेबुक लॉन्च की

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने भारत सरकार के सहयोग से बुधवार को लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) और कृषि के लिए AI प्लेबुक के साथ-साथ देश में ज़िम्मेदार AI अपनाने में तेज़ी लाने के लिए एक AI सैंडबॉक्स श्वेत पत्र भी लॉन्च किया. WEF ने कहा कि पेशेवर सेवा भागीदार BCG X के सहयोग से विकसित ये प्रकाशन भारत में AI का ज़िम्मेदारीपूर्वक, समावेशी और बड़े पैमाने पर उपयोग करने के लिए कार्रवाई योग्य ढाँचे, क्षेत्रीय रोडमैप और पारिस्थितिकी तंत्र मॉडल प्रदान करते हैं. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 4:31 PM (एक दिन पहले)

पटाखे फोड़े जाने के बावजूद इस साल दिवाली पर प्रदूषण कम रहा: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि इस साल दिवाली की रात शहर में वायु प्रदूषण पिछले साल की तुलना में कम रहा. उनका यह बयान निगरानी केंद्रों द्वारा दी गई जानकारी के एक दिन बाद आया है जिसमें बताया गया था कि दिवाली पर दिल्ली का वायु प्रदूषण चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जहां पार्टिकुलेट मैटर 2.5 का स्तर 675 तक पहुंच गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गुरुवार को पंजाब के एक मंत्री से मिलकर राज्य सरकार को पराली जलाने को लेकर दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराएंगी, जो सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है.

Oct 22, 2025, 3:30 PM (एक दिन पहले)

पंजाब में पिछले साल के मुकाबले 72 प्रतिशत कम हुई पराली जलाने की घटनाएं

Posted by :- Prateek

पटियाला: आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में इस साल 15 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की 415 घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,510 घटनाओं से कम हैं यानी इसमें 72 प्रतिशत के लगभग गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में इस अवधि के दौरान पराली जलाने की 1,764 घटनाएं दर्ज की गईं. राज्य में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक भारी बारिश के कारण धान की कटाई में देरी के कारण यह भारी गिरावट आई है. पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान के कारण भी कुछ स्थानों पर फसल की कटाई में देरी हुई है. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 3:06 PM (एक दिन पहले)

दिल्ली में यमुना किनारे 17 मॉडल छठ घाट बनेंगे, श्रद्धालुओं पर दर्ज केस वापस होंगे: मुख्यमंत्री

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार दिल्ली भर में यमुना किनारे 17 आदर्श छठ घाट विकसित करेगी और नदी के किनारे छठ मनाने वाले श्रद्धालुओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेगी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में छठ पूजा दिवाली की तरह ही धूमधाम से मनाई जाए. सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय त्योहार छठ पूजा इस वर्ष 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 2:25 PM (एक दिन पहले)

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों पर निम्न दबाव के क्षेत्र की तीव्र होकर अवदाब में बदलने की संभावना

Posted by :- Prateek

अमरावती: मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तरी श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ गया है और 22 अक्टूबर को इसके तीव्र होकर अवदाब में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि यह मौसम प्रणाली बुधवार सुबह 5.30 बजे तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित थी. मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए, अगले 12 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में अवदाब में बदलने की संभावना है." (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 2:00 PM (एक दिन पहले)

दिल्ली भर में 1,500 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष छठ पूजा समारोह शहर भर के लगभग 1,500 घाटों पर आयोजित किया जाएगा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों में से एक को पूरा करता है. उन्होंने कहा, "श्रीमती रेखा गुप्ता की सरकार ने भाजपा के एक और चुनावी वादे को पूरा किया है - यमुना तट सहित दिल्ली भर के 1,500 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा." (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 1:28 PM (एक दिन पहले)

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्‍ली के पर्यावरण पर किया कटाक्ष, कहा- पंजाब के किसानों को दोष देना गलत

Posted by :- Prateek

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने पराली जलाने की राजनीति और अमित मालवीय के ट्वीट पर कटाक्ष किया. मनजिंदर सिरसा का बयान चौंकाने वाला है. सिरसा को इस सब की कोई जानकारी नहीं है. उन्हें न तो कोई वैज्ञानिक ज्ञान है और न ही समस्या की बुनियादी समझ. हम सभी जानते हैं कि पंजाब में पराली जलाने के आंकड़ों में भारी कमी आई है, तो हमें कैसे दोषी ठहराया जा सकता है. पंजाब के किसानों ने हाल ही में भारी बाढ़ का सामना किया है और वे खाद्यान्न उत्पादन में भी योगदान देते हैं. पंजाब के किसानों को दोष देना गलत है.

दिल्ली सरकार ने बदलाव का वादा किया था, लेकिन अब उसके पास कोई दूरदर्शिता नहीं है. इसलिए मुझे लगता है कि दिल्ली सरकार को दूरदर्शिता दिखानी चाहिए. वाहन यातायात एक मुख्य मुद्दा है. यह प्रदूषण एक राष्ट्रीय आपातकाल है और मैं जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री से पंजाब को दोष देने के बजाय एक समग्र समाधान की मांग करता हूं. किसानों को दोष देने से कोई फायदा नहीं होगा, उन्हें कोई समाधान दीजिए. पाकिस्तान में पराली जलाने के मामले लगभग बीस गुना बढ़ गए हैं और इसका असर हमारे देश पर भी पड़ रहा है. लेकिन हमारा देश उनसे प्रदूषण पर बात नहीं कर रहा, बल्कि क्रिकेट खेल रहा है.

Oct 22, 2025, 1:07 PM (एक दिन पहले)

तमिलनाडु में भारी बारिश, मेट्टूर बांध पूरी क्षमता पर, स्कूल-कॉलेज बंद

Posted by :- Prateek

चेन्नई: तमिलनाडु में लगातार बारिश जारी रही जिससे जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा और चेन्नई में रात भर हुई बारिश के कारण पेड़ों की टहनियाँ गिर गईं. राज्य का सबसे बड़ा जलाशय, मेट्टूर बांध, अपने पूर्ण जलाशय स्तर (FRL) पर पहुंच गया. भारी बारिश के कारण कई जिलों के प्रशासन को बुधवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी। चेन्नई में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के अलावा, तटीय ज़िलों में भी भारी बारिश हुई. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 12:55 PM (एक दिन पहले)

'किसानों की मंदी की हकीकत से भाग रहे हैं पीएम', कांग्रेस ने एमएसपी से कम दाम का मुद्दा उठाया

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी अर्थव्यवस्था पर तेजी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे किसानों के सामने मौजूद "मंदी की हकीकत" से भाग रहे हैं, जिन्हें एमएसपी से कम दाम मिल रहे हैं. कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने दावा किया कि मक्का, सोयाबीन और मूंग जैसी विभिन्न फसलों के बाजार मूल्य वर्तमान में उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी अर्थव्यवस्था पर तेजी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे देश भर के किसानों के सामने मौजूद मंदी की हकीकत से भाग रहे हैं." (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 12:19 PM (एक दिन पहले)

पंजाब में दिवाली पर पराली जलाने की घटनाओं में 90 प्रतिशत गिरावट, फिर भी बढ़ा प्रदूषण

Posted by :- Prateek

पंजाब में दिवाली के दिन और उससे अगले दिन पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट के बावजूद पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा.

दीवाली के दिन पराली जलाने के केवल 45 केस सामने आए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 90 प्रतिशत कम है. वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर को दीवाली वाले दिन राज्य में पराली जलाने के एक ही दिन में 484 केस आए थे.

दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को पंजाब में पराली जलाने के 62 नए मामले सामने आए.

पंजाब में इस सीजन में अब तक पराली जलाने के 415 मामले सामने आए हैं जोकि पिछले साल की तुलना में करीब 85% कम है.

सबसे ज्यादा मामले तरनतारन जिले में सामने आए हैं जहां अब तक पराली जलाने के 136 मामले सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी और अमृतसर में ये आंकड़ा अब तक इस सीजन में 120 का है. (इनपुट- कमलजीत)

Oct 22, 2025, 11:37 AM (एक दिन पहले)

दिल्‍ली के मंत्री का पराली पर बयान, अब किसान नेता ने दी प्रतिक्रि‍या

Posted by :- Prateek

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के पराली को आग लगाने वाले बयान बठिंडा के किसान नेता ने प्रतिक्रिया दी है. बीकेयू सिद्धपुर के किसान नेता राम सिंह ने  कहा कि सिरसा ने पंजाब में भी राजनीति की है , उन्हें किसानों पर राजनीति करने की बजाय किसानों के साथ खड़े होना चाहिए, लेकिन सिरसा की यह बात कही ना कही सच है कि तरनतारण जिले में उपचुनाव है. इसलिए वहां पराली को खुलेआम जलाई जा रही है. पंजाब सरकार तो किसानों पर पराली जलाने को लेकर मुकदमे दर्ज कर रही है, किसान पंजाब सरकार और प्रशासन को कहना चाहते हैं या तो प्रति एकड़ के हिसाब से 5000 रुपये मुआवजा राशि दीजिए नहीं तो इसी तरह आग लगती रहेगी चाहे किसानों को जेलो में बंद क्यों ना कर दो. (इनपुट- कुणाल बंसल)

Oct 22, 2025, 10:54 AM (एक दिन पहले)

रेवाड़ी के बावल में पशुचारे में लगी भीषण आग, कई घंटों की मशक्‍कत के बाद पाया गया काबू

Posted by :- Prateek

रेवाड़ी में बावल के गांव नांगल ऊगरा के समीप एक खेत मे ढाई सौ एकड़ में सूखी कड़वी (पशु चारा) इकट्ठी की हुई थी. उस में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यह कड़वी गांव शाहपुर निवासी किसान खुशीराम की थी. आग इतनी भीषण थी कि चारों ओर धुआं फैल गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. घटना की जानकारी मिलते 112 इमरजेंसी सेवा सक्रिय हुई और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. बावल सहित रेवाड़ी से 5 से 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों के सहयोग और दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. (इनपुट- इसरारुद्दीन चिश्‍ती)

Oct 22, 2025, 10:35 AM (एक दिन पहले)

BKU चढ़ूनी का हरियाणा में 'धान घोटाले' को लेकर ओपन लेटर, नहीं मिल रहा MSP

Posted by :- Prateek

BKU चढ़ूनी ने हरियाणा में धान खरीदी को लेकर एक ओपन लेटर जारी किया है. इसमें पीएम से लेकर सीएम, नेता प्रतिपक्ष, सभी दलाें के नेताओं और अफसरों का ध्‍यान आकर्षित किया गया है. किसान संगठन ने पत्र में लिखा- ये खुला पत्र हम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष, व सभी विपक्षी दलों के नेता, सभी डीसी साहिबान, सभी डीएफएससी साहिबान, सभी एसपी साहिबान, सभी मंडी अधिकारी, सभी संबंधित मंत्री साहिबान, सभी विभाग अध्यक्ष महोदय सभी खरीद एजंसियों को लिखते हुए ध्‍यान दिलाना चाहते हैं कि हरियाणा में बहुत बड़ा धान घोटाला चल रहा है.

हरियाणा में सारी धान ख़रीद एमएसपी पर ख़रीदी दिखाई जाती है, जबकि किसानों को कई सौ रुपये प्रति क्विंटल कम दिए जाते हैं. ख़रीद एजेंसी मंडी से नदारद होती है और पूरी ख़रीद राईस मिलरो के रहमों करम पर होती है. अधिकारियों और राइस मिलरों ने मिलकर ऐसी व्यवस्था खड़ी कर दी है कि एक दुकान पर एक ही राईस मिलर ख़रीद कर सके और आढ़ती और किसान एक को ही देने पर विवश हो जाए. आज क़रीब एमएसपी से तीन सौ रुपये कम पर धान बिक रही है, ये पैसा राईस मिलर और एजेंसी किसान से नकद वसूल कर एमएसपी पर ख़रीद दिखा देते हैं और दुखद ये है कि राइस मिलर,अधिकारी और नेता सब मिलकर ये सब कर रहे हैं.

Oct 22, 2025, 10:15 AM (एक दिन पहले)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, हवा 'बेहद खराब'

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत थी. IMD ने सुबह के समय हल्की धुंध और दिन के बाकी समय आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 9:34 AM (एक दिन पहले)

दिल्ली की दिवाली की रौनक इस साल अनोखी रही, प्रदूषण की चिंताओं पर सरकार गंभीर: सीएम गुप्ता

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि इस साल दिल्ली में दिवाली की "चमक और दमक" अनोखी थी, साथ ही उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को लेकर गंभीर है. उन्होंने पर्यावरण संबंधी चिंताओं के साथ परंपरा को संतुलित करते हुए हरित पटाखों के "सीमित उपयोग" की अनुमति देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद किया, जबकि विपक्षी दल आप ने दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. दिल्लीवासियों की सुबह मंगलवार को आसमान में छाई घनी धुंध के साथ हुई, दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता 'रेड ज़ोन' में पहुँच गई, क्योंकि कल रात कई लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दो घंटे की सीमा से ज़्यादा पटाखे फोड़कर दिवाली मनाई. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 9:10 AM (एक दिन पहले)

ठाणे में कपास के गोदाम में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Posted by :- Prateek

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में बुधवार सुबह एक कपास के गोदाम में भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 9:00 AM (एक दिन पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को उनके 61वें जन्मदिन पर बधाई दी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और भारत की आंतरिक सुरक्षा को मज़बूत करने के उनके प्रयासों की सराहना की. मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई. जनसेवा के प्रति उनके समर्पण और मेहनती स्वभाव के लिए उन्हें व्यापक रूप से सराहा जाता है." प्रधानमंत्री ने कहा, "उन्होंने भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मज़बूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं कि प्रत्येक भारतीय सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जिए। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 8:32 AM (एक दिन पहले)

2024 की तुलना में इस साल दिवाली पर उत्तराखंड के AQI में उल्लेखनीय सुधार हुआ

Posted by :- Prateek

देहरादून: इस साल दिवाली के दौरान उत्तराखंड में वायु गुणवत्ता में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय सुधार हुआ, और अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' या 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा. 20 अक्टूबर को दिवाली पर देहरादून में AQI 128 (मध्यम) दर्ज किया गया, जबकि 2024 में यह 269 (खराब) था. इसी प्रकार, काशीपुर में AQI 168 (मध्यम) और ऋषिकेश में 54 (संतोषजनक) रहा, जबकि पिछले साल यह क्रमशः 269 (खराब) और 175 (मध्यम) था. इसी तरह, इस साल टिहरी में AQI 66 (संतोषजनक) और रुड़की (190), हल्द्वानी (198) और नैनीताल (111) में मध्यम रहा. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 8:17 AM (एक दिन पहले)

महाराष्ट्र सरकार ने फसल नुकसान से राहत के लिए 648 करोड़ रुपये मंजूर किए

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत वितरण के लिए 648.15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने मंगलवार को घोषणा की कि विशेष उपाय के तौर पर राहत की सीमा भी दो हेक्टेयर से बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दी गई है.

Oct 22, 2025, 7:55 AM (एक दिन पहले)

दिल्ली में दिवाली के बाद एयर क्‍वालिटी पिछले 4 सालों में सबसे खराब रही, सरकार ने पंजाब सरकार को ठहराया जिम्‍मेदार

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता पिछले चार सालों में सबसे खराब दर्ज की गई. पिछली रात प्रदूषण का स्तर तेज़ी से बढ़ा और PM2.5 की सांद्रता 675 तक पहुंच गई. बीजेपी सरकार ने इसके लिए पटाखों के बजाय आप शासित पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली घने धूसर धुंध में लिपटी रही और दिवाली के एक दिन बाद इसकी वायु गुणवत्ता "रेड ज़ोन" में पहुंच गई. दिवाली के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दो घंटे (रात 8 बजे से 10 बजे तक) की समय सीमा से कहीं ज़्यादा पटाखे फोड़े गए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिवाली (सोमवार) को शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 345 पर "बहुत खराब" श्रेणी में था, जबकि 2024 में यह 330, 2023 में 218, 2022 में 312 और 2021 में 382 होगा. (पीटीआई)

Oct 22, 2025, 7:32 AM (एक दिन पहले)

तमिलनाडु और केरल में आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Prateek

दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दो गहरे निम्न दबाव क्षेत्र बने हुए हैं. इसके प्रभाव से 21 से 24 अक्टूबर 2025 के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेमी) की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में 22 अक्टूबर को अति भारी वर्षा (21 सेमी या उससे अधिक) होने का अनुमान है.