उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, सदन में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें किसानों के कई मुद्दे पर बात हो रही है, इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
गुवाहाटी(असम): गुवाहाटी शहर में घना कोहरा छाया हुआ है
आज सुबह गाज़ीपुर मंडी इलाके के आस-पास स्मॉग की एक परत छाई हुई है. CPCB के मुताबिक इलाके के आस-पास AQI 366 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
उत्तर प्रदेश में आठ तारीख से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. लोगों को ठंड से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 6 और 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तरी ओडिशा में शीतलहर जारी रह सकती है. 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.