Agriculture News Live Updates: केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने किया हरियाणा का दौरा

क‍िसान तक Sep 13, 2025, Updated Sep 13, 2025, 1:34 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 13, 2025, 1:33 PM (5 घंटे में)

वी सोमन्ना ने हरियाणा के परिवारों को दिया मदद का भरोसा

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने शुक्रवार को यहां यमुना नदी के कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने लापरा, टापू कमालपुर और उनकोड़ी गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए नदी के तटबंधों को मजबूत करने का निर्देश दिया. सोमन्ना ने किसानों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार हाल ही में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए विशेष मुआवजा देगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सोमन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया है और केंद्र और राज्य सरकारें राहत और पुनर्वास प्रयासों में तेजी लाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों और स्कूलों की मरम्मत और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से सहायता प्रदान करना शामिल है.  

Sep 13, 2025, 12:48 PM (5 घंटे में)

मध्‍य प्रदेश में खाद, बीज संकट, कांग्रेस ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

Posted by :- Bajpai

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने राज्‍य में बीज और खाद  के संकट पर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी, आप फोटो, रील्स, वीडियो, मीडिया, हेडलाइन के लिए नामांकित से काम कर रहे हैं! हो गया है आपको ये अधिकार/जरूरी लग सकता है. लेकिन, मुझे लगता है कि किसानों की मदद के लिए सर्वेक्षण, खाद, बीज, बीमा, समिति, सही समय पर निर्णय और सरकारी खजाना जरूरी है. कृपया ध्यान दें!' 

Sep 13, 2025, 12:27 PM (4 घंटे में)

हिमाचल के एक गांव में बादल फटा, खेती की जमीन बहा ले गया मलबा

Posted by :- Prateek

शिमला: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में शनिवार तड़के बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए और खेत क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बादल फटने की घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नम्होल क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई. कश्मीर सिंह नामक एक ग्रामीण ने बताया कि मलबा लेकर बहता पानी कृषि भूमि पर बिखर गया. मलबे के साथ बहता पानी कृषि भूमि को बहा ले गया. (पीटीआई)

Sep 13, 2025, 12:09 PM (4 घंटे में)

हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे सात केंद्रीय राज्य मंत्री

Posted by :- Prateek

शिमला: भाजपा की राज्य इकाई ने शुक्रवार को बताया कि सात केंद्रीय राज्य मंत्री हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और जमीनी हालात का आकलन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर; बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर; सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा; जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके; शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार; स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव प्रतापराव गणपत राव और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद दौरा करेंगे. (पीटीआई)

Sep 13, 2025, 11:50 AM (4 घंटे में)

किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

Posted by :- Sandeep kumar

किसान आंदोलन पर टिप्पणी: कंगना रनौत ने मानहानि मामले को रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट की याचिका वापस ली

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अपनी वह याचिका वापस ले ली, जिसमें 2020-21 के किसान आंदोलन के संबंध में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को रद्द करने से हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती दी गई थी.

यह मामला न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया.

पीठ द्वारा याचिका पर विचार करने में अनिच्छा दिखाने के बाद, रनौत के वकील ने इसे वापस ले लिया.

Sep 13, 2025, 11:19 AM (3 घंटे में)

मध्‍य प्रदेश में बड़ा हादसा, सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचे थे, जहां उन्होंने हॉट एयर बैलून एक्टिविटी में हिस्सा लिया. इसी दौरान अचानक बैलून में आग लग गई. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हालात को संभाल लिया. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

Sep 13, 2025, 11:06 AM (3 घंटे में)

केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के साहनेवाल में की बाढ़ की स्थिति की समीक्षा 

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने शुक्रवार को साहनेवाल निर्वाचन क्षेत्र के ससराली गांव का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति और प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. उन्होंने ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से उनके खेतों और घरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए 2.5 किलोमीटर से अधिक लंबे अस्थायी तटबंधों का निरीक्षण किया. पंजाब बीजेपी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल उन पार्टी नेताओं में शामिल थे जो केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री के साथ थे. इस दौरे के दौरान, बलियावाल ने मंत्री को तबाही की गंभीरता से अवगत कराया. पार्टी के एक बयान के अनुसार, उन्होंने मंत्री को बताया कि सतलुज नदी ने लगभग 450 एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि को नष्ट कर दिया है और इस क्षेत्र में 'अवैध खनन' को इतने बड़े पैमाने पर विनाश का प्राथमिक कारण बताया. बयान में कहा गया है कि मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों और किसानों से बातचीत की और उन्हें केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. 

Sep 13, 2025, 10:47 AM (3 घंटे में)

जितेंद्र सिंह ने J&K में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, पीड़‍ित किसानों से की बातचीत

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर से लगे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने पुनर्वास के लिए सरकार की पूरी मदद का आश्वासन भी दिया. सिंह ने कठुआ के पहाड़पुर गांव और कठुआ व सांबा में रामगढ़, तंवर और कामोर स्थित सीमा चौकियों का दौरा किया. एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की, फसल और संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया और जिला प्रशासन को शीघ्र मुआवजे के लिए नुकसान का आकलन करने में तेजी लाने का निर्देश दिया.सरकारी प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए, सिंह ने कहा कि सीमावर्ती निवासियों की सहायता के लिए 50 लाख रुपये मूल्य की नैनो-टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड सिस्‍टम तैनात किया है. 

Sep 13, 2025, 10:27 AM (2 घंटे में)

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बादल फटा, भारी तबाही की आशंका

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है और यहां के बिलासपुर जिले में बादल फटने से तबाही हुई है. शुक्रवार की देर रात जिले के नयनादेवी में बादल फटने की घटना हुई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बादल फटने के बाद मलबे की चपेट में नम्होल में 10 से ज्‍यादा गाड़ियां दब गईं जबकि कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. अचानक आई इस आपदा से स्थानीय लोग दहशत में हैं. कई किसानों की जमीन बह जाने की खबर है जिससे उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं. स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है और 13 और 14 सितंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. 
 

Sep 13, 2025, 10:10 AM (2 घंटे में)

सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री

Posted by :- Bajpai

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की शुक्रवार रात अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाली नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध से उपजे देशव्यापी आंदोलन के बाद केपी शर्मा ओली सरकार को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद कई दिनों से चल रही राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने आज शाम 73 वर्षीय कार्की को पद की शपथ दिलाई. तीन दिन पहले ही ओली ने हिमालयी राष्ट्र में दशकों में देखी गई सबसे भीषण अशांति के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कहा कि अंतरिम प्रधानमंत्री कार्की के नेतृत्व वाली नई कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का अधिकार है. नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुए. 

Sep 13, 2025, 9:38 AM (एक घंटा में)

तमिलनाडु सरकार ने काजू बोर्ड का गठन किया, कुड्डालोर में होगा हेडक्‍वार्टर

Posted by :- Bajpai

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि उत्पादकों और श्रमिकों के कल्याण की रक्षा और काजू उत्पादन को बढ़ाने के लिए कुड्डालोर में मुख्यालय के साथ एक काजू बोर्ड का गठन किया गया है जिससे राज्य से निर्यात में और वृद्धि होगी. काजू राज्य में एक प्रमुख बागान फसल है. इस वर्ष 43,460 मीट्रिक टन काजू का उत्पादन हुआ है. सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु भारत में काजू उत्पादन में पांचवें स्थान पर है और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. राज्य में 2.09 लाख एकड़ में फसल उगाई जाती है. राज्य के कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम के अनुसार, बोर्ड के गठन के कदम से खेती में रोजगार के अवसर पैदा करने और मूल्य संवर्धन और क्षेत्र को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 12 सितंबर को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि 2025-26 के कृषि बजट में की गई घोषणा के अनुसार 10 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ बोर्ड का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बोर्ड के अध्यक्ष होंगे, जिसमें 12 सदस्य होंगे, जिनमें तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, तमिलनाडु खाद्य प्रसंस्करण और कृषि निर्यात संवर्धन निगम, बागवानी और कृषि विभागों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रमुख काजू उत्पादक जिलों के दो किसान शामिल होंगे. अफ्रीकी देशों से आयात पर निर्भरता कम करने और आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करने के लिए बोर्ड के माध्यम से कदम उठाए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि किसानों को उच्च उपज वाली किस्में उपलब्ध कराने के अलावा, उन्हें कीट प्रबंधन, कटाई के बाद की तकनीक, प्रसंस्करण सहायता, निर्यात सुविधा और कल्याण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा. 

Sep 13, 2025, 9:02 AM (एक घंटा में)

एआई कृषि से किसानों की स्थिति होगी बेहतर-गडकरी

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना ​​है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएगी और किसानों की स्थिति सुधारने में मदद करेगी. गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'बारामती स्थित कृषि विज्ञान केंद्र जरूर जाएं और वहां अपनाए जा रहे नवीन तरीकों को देखें. एआई निश्चित रूप से किसानों की मदद करेगा. मेरा मानना ​​है कि एआई कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएगा.' इथेनॉल उत्पादन के बारे में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि देश में 350-400 कारखाने इथेनॉल का उत्पादन करते हैं और किसानों को इससे काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा, 'मक्के से बने इथेनॉल से किसानों ने 45,000 करोड़ रुपये कमाए हैं. पहले मक्के का भाव 1,200 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 2,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. मक्के का कृषि रकबा तीन गुना हो गया है. जो लोग इसका विरोध करना चाहते हैं, मैं उनकी परवाह नहीं करूंगा. मेरा रास्ता साफ है.' 
 

Sep 13, 2025, 8:24 AM (14 मिनट में)

बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दाब क्षेत्र, ओडिशा में और बारिश की संभावना 

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार सुबह बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दाब क्षेत्र बनने से ओडिशा में फिर से बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, 'उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से लगे पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में, सुबह 8.30 बजे उसी क्षेत्र में एक निम्न दाब क्षेत्र बना है.' आईएमडी ने कहा कि यह प्रणाली अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने ओडिशा के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. एजेंसी ने शनिवार सुबह 8.30 बजे तक मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में बहुत भारी से भारी बारिश और गंजम, गजपति, रायगढ़, नबरंगपुर, बालासोर, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 
 

Sep 13, 2025, 7:21 AM (एक घंटा पहले)

हिमाचल में अगले 24  घंटे में कुछ हिस्सों में भारी बारिश! 

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में राज्य के चार जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम से मंडी में 61.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद कांगड़ा में 53.7 मिमी, सुंदरनगर में 52.6 मिमी, धर्मशाला में 25.8 मिमी, कसौली में 17.2 मिमी और बिलासपुर में 10.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य में अटारी-लेह मार्ग (नेशनल हाइवे 3), औट-सैंज मार्ग (नेशनल हाइवे 305) और अमृतसर-भोटा मार्ग (नेशनल हाइवे 503ए) समेत कुल 503 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है. 503 सड़कों में से, सबसे ज्‍यादा 206 सड़कें कुल्लू में, जबकि 156 सड़कें मंडी जिले में बंद हैं. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि स्थिति में सुधार हो रहा है और राज्य में बंद सड़कों की संख्या पिछले हफ़्ते के 1,000 से घटकर लगभग 500 रह गई है. 
 

Sep 13, 2025, 7:13 AM (एक घंटा पहले)

रबी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर बैठक, कृषि मंत्री ने लिया जायजा

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आगामी रबी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. इसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने एवं किसानों की आय वृद्धि पर केंद्रित विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. 

Sep 13, 2025, 7:08 AM (एक घंटा पहले)

दिल्ली में शनिवार को बादली, बूंदाबांदी की आशंका संभावना

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1.3 डिग्री कम है. सुबह उमस का स्‍तर 74 प्रतिशत रही और शाम को घटकर 54 प्रतिशत रह गई. पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई.शनिवार के लिए, मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 108 रहा. AQI "मध्यम" श्रेणी में आता है.