मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
सीमावर्ती जैसलमेर जिले में मंगलवार को नकली खाद के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है. कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर बाड़मेर रोड स्थित उदय नगर में एक मकान में चल रही नकली डीएपी (DAP) खाद बनाने की मिनी फैक्ट्री पर छापा मारा है. टीम ने मौके से नकली डीएपी से भरे 88 बैग जब्त किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है. कार्रवाई में इफ्को (IFFCO) और भारत डीएपी ब्रांड के 744 खाली बैग शामिल हैं. इसके अलावा, मौके से खाद की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली दो मशीनें भी जब्त की गई हैं. यह फैक्ट्री मकान के अंदर गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी.
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपी कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए. पुलिस ने मौके से सभी जब्त माल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक में विपक्षी भाजपा ने बुधवार को गन्ना किसानों के आंदोलन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया और सरकार से गन्ना किसानों की उपज का मूल्य 3,500 रुपये प्रति टन तय करने की मांग की. वरिष्ठ भाजपा नेता और विपक्ष के नेता आर अशोक ने राहुल गांधी से पूछा, 'कर्नाटक के किसानों के लिए किसान न्याय कहां है?' और उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर 'किसान विरोधी' होने का आरोप लगाया. विभिन्न किसान संगठनों, विपक्षी भाजपा, छात्रों और अन्य लोगों ने बेलगावी, बागलकोट, हावेरी जैसे उत्तरी कर्नाटक के कई जिलों में फैले किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, जो मंगलवार को बेलगावी में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ शामिल हुए, ने रात भर चले आंदोलन में हिस्सा लिया. किसान नेताओं ने विजयेंद्र को बधाई दी, जिनका बुधवार को जन्मदिन है. अशोक ने पूछा, 'अगर राहुल गांधी का दिल सचमुच किसानों के लिए धड़कता है, तो वह तब चुप क्यों हैं जब कर्नाटक के गन्ना किसान लगातार छह दिनों से राजमार्ग अवरुद्ध करने पर मजबूर हैं?' 26 चीनी मिलें बंद हो गईं. सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए. बाजार, स्कूल और व्यवसाय बंद हो गए. किसान सरकार से बात करने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस आलाकमान बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त है.' उन्होंनेमुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर कुर्सी बचाने और उसे हासिल करने में व्यस्त होने का आरोप लगाया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश कारखाना (संशोधन) अधिनियम राज्य में लागू हो गया है. इससे औद्योगिक विकास में तेजी, उत्पादन क्षमता में वृद्धि और रोजगार के अवसरों में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा. मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि नए प्रावधानों के तहत, राज्य सरकार को कारखानों में अधिकतम दैनिक कार्य घंटों को 12 घंटे तक बढ़ाने का अधिकार है, बशर्ते कि कुल साप्ताहिक कार्य घंटे 48 घंटे से अधिक न हों. यह अधिनियम श्रमिकों को उनकी लिखित सहमति के अधीन, बिना किसी अंतराल के छह घंटे तक लगातार काम करने की भी अनुमति देता है. इसके अलावा असाधारण कार्यभार के मामलों में, राज्य सरकार अब ओवरटाइम कार्य की तिमाही सीमा को 75 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे कर सकती है. प्रमुख सचिव (श्रम) अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह संशोधन उत्तर प्रदेश को औद्योगिक विकास में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा और 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में राज्य की प्रगति को मजबूत करेगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. पूर्वोत्तर भारत में नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, अंडमान सागर, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, म्यांमार तटों और उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है. राज्य में मंगलवार को अधिकांश इलाकों में मौसम साफ बना रहा. जबकि शिमला, कुल्लू मनाली और लाहौल स्पीति में दोपहर बाद से आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे. मंगलवार को रोहतांग दर्रा और लाहौल घाटी की ऊंचाई वाली चोटियों में ताजा हिमपात भी देखने को मिला. इसके बाद लाहौल घाटी में एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आज भी मौसम खराब होने को लेकर कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में मंगलवार को सात सालों में सबसे साफ हवा दर्ज की गई. पर्यावरण विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 291 रहा, जो 2024 के 381 और 2023 के 415 से काफी बेहतर है. AQI में लगातार गिरावट सर्दियों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव की पुष्टि करती है – यह वह समय होता है जब आमतौर पर जहरीला धुआं छाया रहता है. पिछली बार शहर में इसी तारीख के आसपास ऐसी ही वायु गुणवत्ता 2018 में दर्ज की गई थी. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये ताजा आंकड़े राजधानी में साल भर चलने वाले प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों के प्रभाव को दर्शाते हैं. सिरसा ने कहा, 'दिल्ली के AQI में यह निरंतर सुधार बताता है कि शहर की व्यापक और साल भर चलने वाली प्रदूषण नियंत्रण योजना के नतीजे सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार दिल्ली की हवा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है.'
यह पत्र उत्तर प्रदेश के महानिरीक्षक निबंधन, लखनऊ द्वारा जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल हेतु प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित 'ग्रामीण क्लाउड सर्वर' को 'नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC)' पर शिफ्ट किया जाएगा. इस प्रक्रिया के दौरान 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक सर्वर बंद रहेगा, जिससे ऑनलाइन लेखपाल रजिस्ट्रेशन और बाकी आवेदन संबंधी कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेंगे. पत्र में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन तिथियों के दौरान आवश्यक कार्यों की पूर्ति पहले ही सुनिश्चित कर लें और इस अवधि में विभागीय गतिविधियों को सुव्यवस्थित रखें.
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में शुष्क मौसम की स्थिति की भविष्यवाणी की है क्योंकि उत्तरी हवाओं के प्रभाव के कारण 5 नवंबर से पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, अधिकारियों ने मंगलवार को कहा. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक सर्कुलेशन सिस्ट के तौर पर उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है, जबकि एक अन्य परिसंचरण तंत्र वर्तमान में हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है. विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. टोंक जिले के देवली में सबसे अधिक 55 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि जोधपुर और बीकानेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है.