मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
कर्नाटक के कलबुर्गी में किसान समर्थक संगठनों ने बंद की अपील की है. किसान नेता दयानंद पाटिल ने कहा, 'आज 'कलबुर्गी बंद' है. हमारी तीन मुख्य मांगें हैं- कर्ज माफी, एनडीआरएफ के तहत मुआवजा और किसानों को प्रति एकड़ 25,000 रुपये का मुआवजा.इसलिए आज पूरा कलबुर्गी बंद है. बारिश के कारण बड़ा नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करने को तैयार नहीं हैं.'
श्रावस्ती में आयोजित किसान हुंकार महा पंचायत में हजारों किसान खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जोरदार भाषण देते हुए देश में चल रहे हालात पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आवाज उठाना अब अपराध बन गया है, और पत्रकारों व सोशल मीडिया पर सवाल उठाने वालों के अकाउंट बंद किए जा रहे हैं. टिकैत ने यह भी सवाल किया कि क्या देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है. राकेश टिकैत ने विपक्ष की कमजोरी और डर को तानाशाह सरकार के जन्म का कारण बताया. उन्होंने कहा कि डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाही को मजबूत करता है. किसानों के हितों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय है बड़े उद्योगपतियों और तानाशाहों के दबदबे के खिलाफ डटकर मुकाबला करने का. किसानों से अपील करते हुए टिकैत ने कहा कि अब वक्त है एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का. उन्होंने कहा कि जब व्यापारी के पास डीएपी (खाद) है और किसान के खेत में नहीं, तब किसानों को मिलकर संघर्ष करना होगा. राकेश टिकैत ने यह भी जोर दिया कि विचार से उत्पन्न क्रांति ही दुनिया में परिवर्तन लाती है और बदलाव की हवा का रुख अब बदल रहा है.
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया-अदालत ने निर्देश दिया कि लालू यादव के खिलाफ एक लोक सेवक द्वारा आपराधिक कदाचार और धोखाधड़ी की आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय किए जाएं, जबकि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी और धोखाधड़ी की साजिश रचने के आरोप लगाए जाएंगे.
सोयाबीन मूल्य समर्थन योजना लागू करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए हजारों किसानों ने उज्जैन में एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों का कहना है कि भावांतर योजना के तहत किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है. बाजार में सोयाबीन की कीमतें कम हैं और ऐसे में राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत मुहैया कराई है.
मेरठ के दिल्ली रोड स्थित एक कार के शोरूम पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने धरना दिया. आरोप था कि एक शख्स ने शादी में अपनी बहन को देने के लिए कार बुक कराई थी और और उसके पैसे भी जमा कराए थे. लेकिन शोरूम के द्वारा कार किसी और को बेच दी गई और उस को दूसरी कार का दूसरा मॉडल देने के लिए 50000 एक्स्ट्रा मांगे गए. इससे नाराज होकर किसानों ने शोरूम के बाहर धरने पर बैठ गए।
पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को मौसम विभाग से बहु-संकट निर्णय सहायता प्रणाली को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एआई-संचालित तंत्रों को शामिल करने का अनुरोध किया ताकि आपदाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए स्पष्ट और व्यावहारिक पूर्वानुमान लगाए जा सकें. सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और आंतरिक रूप से विकसित वेब-जीआईएस-आधारित बहु-संकट पूर्व चेतावनी निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) के कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने 'मौसमग्राम' - हर हर मौसम, हर घर मौसम - की भी समीक्षा की - जो एक नागरिक-केंद्रित मंच है जो ग्राम स्तर तक अति-स्थानीय, स्थान-विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान प्रदान करता है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह प्रणाली अगले 36 घंटों के लिए हर घंटे, अगले पांच दिनों के लिए हर तीन घंटे और अधिकतम 10 दिनों के लिए हर छह घंटे का पूर्वानुमान प्रदान करती है. आईएमडी अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए, सिंह ने मौसमग्राम में एआई-ऑपरेटेड सिस्टम को शामिल करने का सुझाव दिया ताकि इसे और भी अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल और आसान बनाया जा सके.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को तमिलनाडु के 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है और राज्य के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश के लिए तैयार रहने को कहा है. IMD के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि कुछ इलाकों, खासकर पहाड़ी और आंतरिक क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, कोयंबटूर और तिरुप्पुर सहित कई जिलों - खासकर पहाड़ी इलाकों - के साथ-साथ नीलगिरी, इरोड, सलेम और नमक्कल में दिन के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, थेनी, मदुरै, डिंडीगुल, विरुधुनगर और धर्मपुरी ज़िलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच, चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. शहर और उसके उपनगरों में शाम या रात के समय कभी-कभार गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि चेन्नई में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है.
उत्तराखंड में रात में तापमान में गिरावट हो रही है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बताया गया है कि रविवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही चटख धूप खिलने से उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल गया और सर्दी का अहसास होने लगा. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तटीय आंध्र प्रदेश, माहे, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम एजेंसी ने अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच, IMD के अनुसार, अगले सात दिनों के दौरान केरल और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ तेज़ बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में शुरुआती बर्फबारी ने अच्छे शीतकालीन पर्यटन सीजन की उम्मीदें जगा दी हैं और उम्मीद की जा रही है कि और बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. राज्य का पर्यटन उद्योग मई से ही कम पर्यटकों की संख्या से जूझ रहा है जो मानसून के दौरान और भी कम हो गई. अब, ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से उम्मीद जगी है कि आने वाले महीनों में और बर्फबारी से बड़ी संख्या में पर्यटक यहांआएंगे.
सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को शाम 4 बजे तक 164 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 0 से 50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51 से 100 के बीच का AQI 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच का AQI 'मध्यम', 201 से 300 के बीच का AQI 'खराब', 301 से 400 के बीच का AQI 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच का AQI 'गंभीर' माना जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 1.4 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.