एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि और 18 और 19 फरवरी को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसी तरह 14 और 15 फरवरी को ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कि 14 फरवरी दिन बुधवार को देश के सभी हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय और मोहिउद्दीननगर के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. रेलवे ने इन दो स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के संसदीय क्षेत्र के दो स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है. इसी क्रम में दलसिंहसराय स्टेशन पर बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव होने के बाद हरी झंडी दिखाकर केन्द्री गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने ट्रेन को गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना किया. नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रेलमंत्री ने दलसिंहसराय स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया है. इस दौरान नित्यानंद राय की जुबान फिसल गई उन्होंने गोंदिया एक्सप्रेस से दलसिंहसराय के यात्रियों को फायदा पहुंचने की बात कहते हुए गोंदिया एक्सप्रेस से दिल्ली जाने में आसानी होगी कह दी जबकि यह ट्रेन बरौनी से गोंदिया तक जाती है.इसपे बगल में खड़े एक शख्स ने बताया तब गृह राज्यमंत्री ने सुधार की. वही दूसरी तरफ मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर सहरसा-आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नं. प्रायोगिक तौर पर 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का दलसिंहसराय स्टेशन पर और 15279/15280 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. 14.02.2024 से ट्रेन नं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 10.37 बजे दलसिंहसराय स्टेशन पहुंचेगी और 10.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार दिनांक 16.02.2024 से ट्रेन नं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दलसिंहसराय स्टेशन पर 07.02 बजे पहुंचेगी और 07.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन नं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 15.18 बजे मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 15.20 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार दिनांक 16.02.2024 से ट्रेन नं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 14.24 बजे मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 14.26 बजे प्रस्थान करेगी.
इनपुट: जहांगीर आलम
चित्रकूट इंटर कॉलेज में हो रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. मैदान में लगी आतिशबाजी में उस समय विस्फोट हो गया, जब वहां कुछ लड़के टहल रहे थे, लड़कों का पैर तार में फंसने से शार्ट सर्किट हुआ. जिससे आतिशबाजी के एक पैनल में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतनी तेज था की वहां टहल रहे तीन लड़के करीब 40 से 50 फुट ऊपर उछल गए और बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में जा गिरे.
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक दशक में हम दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। इसी अवधि में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 26 गुना बढ़ गई, हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी हो गई और हमने इस संबंध में अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को समय सीमा से पहले ही पार कर लिया..."
यूपी के बांदा में बेमौसम बारिश फिर ओले गिरने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है, किसानों का कहना है कि सरसो, चना, मसूर और गेहूं की एक दम चौपट हो गयी है, बारिश के साथ तेज हवाओं से फसल खेतो में गिर गयी हैं. जिस पर बांदा की DM दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों को तत्काल प्रभाव से मौके पर जाकर निरीक्षण कर जांच और नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. ज्यादातर ओला चित्रकूट जिले से सटे गांवों यानी कालिंजर थाना क्षेत्र में दर्जनों गांवों में सैकड़ो एकड़ में बोई फसलों के नुकसान हुआ है. राजस्व और कृषि विभाग के अफसर गांव गांव जाकर किसानों से बात कर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. (बांदा से सिद्धार्थ का इनपुट)
एक राष्ट्रीय महासचिव जो भी बोलता है वह निजी बयान कह दिया जाता है और एक राष्ट्रीय महासचिव हैं जो यह कहते हैं कि मौर्य का यह निजी बयान है, उनका बयान पार्टी का बयान हो जाता है.
आखिर यह भेदभाव क्यों अखिलेश यादव जानते हैं कि मेरा इशारा किस ओर है, उन्हें सारी चीजों की जानकारी मैंने दी है.
जो सनातन का अर्थ समझते हैं वह मेरे लिए ऐसी बातें नहीं कर सकते.
मैंने इस्तीफा देने से पहले ही अखिलेश यादव को सारी परिस्थितियों से अवगत करा दिया था.
शालिग्राम पूजा के चंद घंटे बाद इस्तीफा पर बोले, पूजा पाठ निजी मसला है, मुझे पार्टी द्वारा नहीं बताया गया था कि पूजा पाठ है पार्टी ऑफिस में, मुझे जानकारी नहीं थी.
अगर लखनऊ में होते तो सम्मिलित होते पर बोले कि मैं जहां था वहां था जानकारी नहीं थी एक पत्रकार के माध्यम से मुझे ऊंचाहार में जानकारी मिली, सूचना अगर बाद में हो भी जाती है तो भी नहीं आ सकता था.
टुच्चे विधायकों की बातों पर नहीं बोलना, हमे कोई ऐतराज नहीं। राम गोविंद चौधरी के स्वामी के हक में पत्र लिखने पर बोले वह पुराने समाजवादी हैं, मानना ना मानना अखिलेश पर निर्भर करता है.
पल्लवी पटेल के बयान पर बोले मेरी अभी पल्लवी से वार्ता नही हुई है, मुलाकात होती रहती है तो मुझे जानकारी नहीं है.
बीजेपी के मकड़जाल से निकालने का प्रयास किया, पाखंड से. राज्य सभा के नामों पर ऐतराज नहीं है. मेरे इस्तीफे से इसका कोई लेना देना नही है.
बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे. आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.
गाल में 24 घंटे से ज्यादा समय तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद ईडी ने कारोबारी विश्वजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें राशन वितरण घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है.ईडी मंगलवार सुबह से ही प्रभावशाली कारोबारी विश्वजीत दास के कोलकाता के साल्ट लेक स्थित आवास पर पहुंची और छापेमारी की. शुरुआत में विश्वजीत दास घर पर नहीं थे. ईडी के अधिकारियों ने विश्वजीत दास से फोन पर संपर्क किया और वह रात में पहुंचे. फिर ईडी के अधिकारियों ने तलाशी के साथ-साथ उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी.
मराठा समुदाय के लिए कुनबी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सेगेसोयरे अध्यादेश को तुरंत कानून में बदलने की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटील पिछले पांच दिनोसो भूक हड़ताल पे बैठे हैं। उन्हें सपोर्ट करने हेतु आज पूरे राज्य में मराठा समुदाय ने बंद का आव्हान किया मगर इस बंद में बीड जिले में जुला असर देखने मिला हैं. कुछ घटनाएं न होने के कारण बीड में बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त रखा गया है.
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए चार नामों की घोषणा की है. सोनिया गांधी राजस्थान से, बिहार से अखिलेश प्रसाद, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे उम्मीदवार होंगे. उधर बीजू जनता दल ने राज्यसभा चुनाव में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का समर्थन करने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "अंधेरे में रहकर कोई फायदा नहीं है, अंधेरे में आगे नहीं जाया जा सकता। कांग्रेस पार्टी में अब पूरी तरह अंधेरा है... PM मोदी ने पूरे देश में विकास का उजाला किया है, इसीलिए बहुत सारे लोग NDA में शामिल हो रहे हैं.