भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. 30 दिसंबर से 02 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर 29 तारीख की रात से 31 तारीख की सुबह तक और कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कि 30 दिसंबर दिन शनिवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
पुणे: NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "केंद्र सरकार की योजना किसानों के खिलाफ है. प्याज के किसानों को जो पैसा मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है. आज एक रुपए किलो में प्याज बिक रहा है. किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है. किसान विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ आज हम मोर्चा निकाल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर पर चाय पी.
1. किरोड़ीलाल मीणा
2. गजेंद्र सिंह खींवसर
3. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
4. बाबूलाल खराड़ी, डूंगरपुर बांसवाड़ा
5. मदन दिलावर
6. जोगाराम पटेल
7. सुरेश सिंह रावत
8. अविनाश नाथूराम गहलोत, जैतारण
9. जोराराम कुमावत, सुमेरपुर
10. हेमंत मीणा
11. कन्हैया लाल चौधरी, मालपुरा टोंक
12. सुमित गोदारा, लूणकरणसर
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
1. संजय शर्मा, अलवर
2. गौतम कुमार दक
3. झाबर सिंह खर्रा, नीम का थाना
4. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
5. हीरा लाल नागर
6. ओटाराम देवासी
7. डॉ मंजू बागमार, जायल
8. श्री विजय सिंह चौधरी, नांवा
अयोध्या एयरपोर्ट का शुभारंभ होने के बाद दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना रवाना हो गई है. यह विमान सवा घंटे में दिल्ली से अयोध्या पहुंचा देगी. यात्रियों में उत्साह का माहौल देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम की उद्घाटन उड़ान के दौरान लोगों ने 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद कहा कि आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था. आजदी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है.
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि हमने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ललन सिंह को हटा दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने जेडीयू पार्टी से 12-13 विधायकों को तोड़ लिया था और उन्होंने हाथ मिलाकर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की तैयारी कर ली थी.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लेकिन नीतीश कुमार को इसकी भनक लग गई, इसलिए उन्होंने पहले ही इसकी योजना बना ली और ललन सिंह को समय रहते हटा दिया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को हटाना खेल की शुरुआत है...अभी बहुत कुछ बाकी है...उनके पास पहले से ही सारे अधिकार थे लेकिन एक बार फिर उन्होंने सारे अधिकार अपने हाथ में ले लिए हैं. नीतीश कुमार को गलतफहमी है कि भारतीय गठबंधन उन्हें संयोजक या पीएम के लिए पार्टी का चेहरा बनाएगा. हमारे दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद हैं.
हाल के विधानसभा चुनावों में जिस शब्द की गूंज सबसे अधिक सुनाई दी, वह है मोदी की गारंटी. खास बात ये कि इस शब्द को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़ा. पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान जहां-जहां रैलियों में गए, उन्होंने मोदी की गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया. लोगों ने भी मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया और हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों में प्रचंड जीत दिलाई. अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. लेकिन अब भी मोदी की गारंटी शब्द की गूंज कम नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी अपने हर प्रोग्राम और रैलियों में इस शब्द का प्रमुखता से इस्तेमाल करती है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि यह मोदी की गांरटी शब्द क्या है. इसके बारे में खुद प्रधानमंत्री ने बताया है, वह भी इंडिया टुडे को दिए एक खास इंटरव्यू में.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: PM Modi Interview: पीएम मोदी के ही शब्दों में जानिए क्या है 'मोदी की गारंटी' के मायने
- पीएम सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे.
- सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
- सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
- सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए दोपहर 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे.
- दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे.
- दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. फिर 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को राम नगरी अयोध्या में रहेंगे. उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है. सुबह 10.45 बजे वो विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर वहां से अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे. वहां सुबह 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके बाद 11.50 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 12.15 बजे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण कर उसका उद्घाटन करेंगे. दोपहर एक बजे एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जनसभा स्थल पर अयोध्या की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम के बाद 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.15 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली वापस आ जाएंगे. कुल मिलाकर आज लगभग 3.30 घंटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रहेंगे.