Agriculture News: 16 और 17 जनवरी को केरल में रहेंगे पीएम मोदी, गुरुवयूर मंदिर भी जाएंगे

क‍िसान तक Delhi | Jan 15, 2024, 7:01 PM IST

Agriculture News Live, Cold Wave, Weather Today, today weather in my area, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Corona Update, Covid-19, Coronavirus in india, corona cases, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news, Ram Mandir Pran Pratishtha, Ram Mandir News

उत्तर भारत को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. 16 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव के कारण पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बन सकती है. उत्तरी पंजाब और बिहार में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है.स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बन सकती है,उत्तरी पंजाब और बिहार में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि 15 जनवरी दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.

Jan 15, 2024, 6:59 PM (2 वर्ष पहले)

16 और 17 जनवरी को केरल में रहेंगे पीएम मोदी, गुरुवयूर मंदिर भी जाएंगे

Posted by :- Ravi Singh

पीएम मोदी का शेड्यूल- (16 और 17 जनवरी को केरल में)

16 जनवरी शाम - प्रधानमंत्री नौसेना हवाईअड्डे पर उतरेंगे.

शाम का रोड शो - महाराजा कॉलेज ग्राउंड से हॉस्पिटल रोड होते हुए गेस्ट हाउस तक.

17 जनवरी सुबह - गुरुवयूर मंदिर - अभिनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी - त्रिशूर - 6 - 8.45 AM.

17 जनवरी - त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर दर्शन.

कोच्चि - कोचीन शिपयार्ड - परियोजनाओं का उद्घाटन - सुबह 10.30 बजे.

सुबह 11 बजे - मरीन ड्राइव, कोच्चि- शक्तिकेंद्र प्रभारी सार्वजनिक बैठक.

Jan 15, 2024, 6:32 PM (2 वर्ष पहले)

अगले 03 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा

Posted by :- Ravi Singh

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि अगले 03 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा और उसके बाद सामान्य घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 02 दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 03 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

Jan 15, 2024, 6:13 PM (2 वर्ष पहले)

देश में सोमवार को कोविड के 272 नए मामले सामने आए, कोई मौत नहीं

Posted by :- Ravi Singh

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड के 272 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,990 हो गई है.

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोई मौत नहीं हुई है.

5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक नए प्रकार के वेरिएंट उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद उनमें वृद्धि शुरू हो गई.

Jan 15, 2024, 5:57 PM (2 वर्ष पहले)

पूरे बंगाल में बुधवार को हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

मौसम विभाग ने बुधवार से कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पुरुलिया के पश्चिमी जिले में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, जहां सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के मैदानी इलाकों में पुरुलिया सबसे ठंडा रहा और कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पूरे पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.

मौसम कार्यालय ने बुधवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि राज्य के उत्तरी भाग के अधिकांश जिलों में इस अवधि के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मध्यम से घने कोहरे के कारण सोमवार की सुबह दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई.

मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह मध्यम से घने कोहरे का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21 डिग्री और 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Jan 15, 2024, 5:54 PM (2 वर्ष पहले)

सीतापुर में चीनी मिल का फॉर्मेंटर फटने से बड़ा हादसा, 3 की मौत

Posted by :- Ravi Singh

सीतापुर में चीनी मिल का फॉर्मेंटर फटने से हुआ बड़ा हादसा.

हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर, कुछ हुए घायल.

एसएचओ से फोन पर हुई बातचीत के मुताबिक़ फॉर्मेंटर के बाहर पड़े हैं 3 शव.

डिस्टलरी का ग्रेन टैंक फटने से हुआ है हादसा.

गेहूं और धान को सड़ा कर यहां बनाया जाता है अल्कोहल.

चीनी मिल ने सभी गेटों को मिल प्रबंधन ने किया लॉक, मची अफरातफरी.

रामकोट थाना क्षेत्र की जवाहर चीनी मिल में हुआ हादसा.(अरविंद मोहन का इनपुट)

Jan 15, 2024, 5:31 PM (2 वर्ष पहले)

अमरोहा में सरसों पर माहू कीटों का प्रकोप, तापमान में गिरावट से बढ़ी समस्या

Posted by :- Ravi Singh

यूपी के अमरोहा में कई दिनों से तापमान में गिरावट होने की वजह से सरसों की फसल में माहू कीट का प्रकोप दिखाई देने लगा है. इसमें यह कीट पौधे की पत्ती और तने के रस को चूस कर नुकसान पहुंचा रहा है. फिलहाल कृषि विभाग ने इस कीट को डायग्नोस करते हुए बचाव के लिए किसानों को उपचार की सलाह दी है. तापमान में गिरावट का असर देश दुनिया ही नहीं फसलों पर भी दिखाई पड़ रहा है. फिलहाल सरसों की फसल पर मौसम की मार के चलते माहू कीट का प्रकोप दिखाई देने लगा है. यह कीट छोटे पौधों से लेकर वयस्क पौधों की पत्ती और तने से रस चूसते हैं जिससे पौधे की बढ़वार रुक जाती है और फलियां और बीज का विकास भी प्रभावित होता है. इसके चलते फसल में 25 से 40 फ़ीसदी तक हानि होने की संभावना रहती है.

Jan 15, 2024, 5:27 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी में 15 से 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकता है गन्ने का मूल्य

Posted by :- Ravi Singh

यूपी की योगी सरकार दे सकती है किसानों को बड़ी खुशखबरी.
15 से 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकता है गन्ना का मूल्य.
इस हफ्ते सरकार कर सकती है ऐलान.

मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने दी जानकारी.

 

Jan 15, 2024, 5:20 PM (2 वर्ष पहले)

संभल में परेशान किसानों ने स्कूल में छुट्टा पशुओं को किया बंद

Posted by :- Ravi Singh

यूपी के संभल जिले के पवासा ब्लॉक दो अलग-अलग गांव में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को सरकारी स्कूलों के अंदर ही बंद कर दिया. जहां एक स्कूल में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम से पहले ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को बंद करके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो प्रशासनिक अफसरों ने आनन-फानन में गांव में ग्रामीणों को समझाकर पशुओं को बाहर निकलवाया. वही रविवार को पवासा ब्लॉक के ही दूसरे गांव में भी ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया, लेकिन इसी के साथ गांव के कई बिजली के खंबों पर भी आवारा पशु बांधे गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर शिकायत की तो सचिव ने ही आवारा पशुओं को स्कूल में बंद करने की सलाह दी थी.

Jan 15, 2024, 5:08 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की हवा अभी भी बदतर है, AQI का स्तर 447 पर पहुंचा

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली की हवा अभी भी बदतर है. 14 जनवरी को, AQI का स्तर 447 पर पहुंच गया - जो कि 'गंभीर' के रूप में वर्गीकृत एक गंभीर उच्च स्तर है. 2024 की शुरुआत अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 जैसी ही है जिसमें प्रदूषण की समस्या अधिक देखी गई.

 

Jan 15, 2024, 4:51 PM (2 वर्ष पहले)

पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 3 लागू, वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ीं

Posted by :- Ravi Singh

पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू होने से एक बार फिर वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पूरे दिल्ली एनसीआर में बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल इंजन वाहनों को एक बार फिर प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके चलते साइबर सिटी गुरुग्राम में भी इन वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अगर कोई वाहन सड़कों पर रनिंग कंडीशन में नजर आता है तो उस वाहन का चालान नो एंट्री नियम के तहत गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कर रही है. हालांकि वाहन चालकों की अगर बात करें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि जो गाड़ियां लोन पर हैं, अगर उन गाड़ियों को नहीं चलाएंगे और उससे कमाई नहीं होगी तो फिर लोन का पैसा कैसे भरेंगे.

Jan 15, 2024, 4:26 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका में 10 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार, ट्रॉलर भी किया जब्त

Posted by :- Ravi Singh

श्रीलंका ने अपने जल क्षेत्र में कथित रूप से अवैध शिकार करने के आरोप में 10 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि श्रीलंकाई नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में कथित तौर पर अवैध शिकार करने के आरोप में 10 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनके ट्रॉलर को जब्त कर लिया है. भारत के 12 मछुआरों को इसी तरह के आरोप में पकड़े जाने के दो दिन बाद सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया. श्रीलंका नौसेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मछुआरों को रविवार को जाफना के प्वाइंट पेड्रो के उत्तर में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके ट्रॉलर को जब्त कर लिया गया. इसमें कहा गया है कि पकड़े गए दस मछुआरों को कांकेसंतुरई बंदरगाह ले जाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए मैलाडी मत्स्य निरीक्षक को सौंप दिया जाएगा.

Jan 15, 2024, 4:10 PM (2 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के लिए फंड जारी करेगा केंद्र

Posted by :- Pawan kumar

डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतर-मंत्रालयी समिति द्वारा 21 जनवरी को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपे जाने के तुरंत बाद दिसंबर 2023 में बाढ़ से प्रभावित तमिलनाडु को एनडीआरएफ फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. तमिलनाडु के सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले और राष्ट्रीय राजधानी में शाह से उनके आवास पर मुलाकात करने वाले बालू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र तुरंत फंड जारी करेगा. प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भयंकर बारिश से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से पैसा खर्च किया.

Jan 15, 2024, 3:54 PM (2 वर्ष पहले)

आजतक की खबर का बड़ा असर, इंडिगो के विमान में हाथापाई पर सिंधिया का बयान

Posted by :- Pawan kumar
  • मायावती का बड़ा चुनावी दांव, कांग्रेस-समाजवादी पार्टी से तालमेल से सीधा इनकार, बीजेपी की टिप्पणी-2024 में तीनों का सूर्यास्त
  • मकर संक्रांति पर अमित शाह की पतंगबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ दावा-कोई नहीं टक्कर में. जेपी नड्डा की पेटिंग में संदेश-तीसरी बार...मोदी सरकार
  • अयोध्या पर अपने-अपने सियासी दांव, यूपी कांग्रेस के नेताओं का अयोध्या कूच, सरयू में स्नान और पूजन, दिल्ली में आप कराएगी सुंदरकांड पाठ
  • पटना में मकर संक्रांति पर नीतीश-लालू की मुलाकात, दही-चूड़ा भोज पर सियासी चर्चा, गठबंधन में टूट की अटकलों पर बोले तेजस्वी-सब बेकार की बात
  • आजतक की खबर का बड़ा असर, इंडिगो के विमान में हाथापाई पर सिंधिया का बयान-डीजीसीए जारी करेगा निर्देश..मुसाफिरों की असुविधा का रखा जाएगा खयाल (आज तक ब्यूरो)
Jan 15, 2024, 3:48 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति पर पुंगनूर नस्ल की गाय को खाना खिलाया

Posted by :- Pawan kumar

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति पर पुंगनूर नस्ल की गाय को खाना खिलाया. आंध्र प्रदेश की यह नस्ल दुनिया की सबसे छोटी मवेशियों की नस्लों में से एक है, लेकिन अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है. यह आंध्र प्रदेश में इसी नाम के एक गांव की मूल निवासी है.

Jan 15, 2024, 3:14 PM (2 वर्ष पहले)

15 घंटे की देरी से चल रही ट्रेनें

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन  में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया.राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 15-15 घंटे की देरी से चल रही है.नई दिल्ली सियालदह राजधानी, नई दिल्ली पटना राजधानी और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी जहां 15-15 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस,महाबोधि एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनें 6 घंटे से 15 घंटे की देरी से चल रही है और इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.अजमेर सियालदह एक्सप्रेस का वेट कर रहे हैं पैसेंजर ने बताया कि उनकी ट्रेन सात घंटे की देरी से चल रही है. 

Jan 15, 2024, 2:46 PM (2 वर्ष पहले)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन की निधन

Posted by :- Pawan kumar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राजेश्वरीबेन शाह के निधन के बाद अमित शाह ने गुजरात में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. राजेश्वरीबेन की उम्र 60 के आसपास थी. पदाधिकारी ने कहा कि वह कुछ समय से ठीक नहीं थीं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने सोमवार तड़के अंतिम सांस ली.

Jan 15, 2024, 2:06 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप बांटने की तैयारी

Posted by :- Pawan kumar

यूपी सरकार किसानों को अब PM कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप बांटने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुसुम योजना के अंतर्गत किसान 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि कृषि विभाग ने 'पहले आओ पहले पाओ' के सिस्टम से देने की तैयारी शुरू कर दी है. योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का यूपी सरकार की कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है.

Jan 15, 2024, 1:54 PM (2 वर्ष पहले)

जयपुर का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Posted by :- Pawan kumar

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर चली और सीकर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा, जबकि अलवर, पिलानी, सीकर, चूरू शीतलहर की चपेट में रहे। अधिकारी ने बताया कि श्री गंगानगर में अत्यधिक शीत लहर दर्ज की गई.पिलानी में 2.5 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 2.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, अलवर और करौली में 4 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 4.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री सेल्सियस और धौलपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार सुबह जयपुर का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jan 15, 2024, 1:28 PM (2 वर्ष पहले)

घने कोहरे से गंगासागर में फेरी सर्विस पर असर

Posted by :- Pawan kumar

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जनपद हापुड़ के फूलों की खुशबू महकेगी. यूपी के जनपद हापुड़ के फूल दुनियां भर में मशहूर हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जनपद हापुड के सिंभावली के रहने वाले किसान तेग सिंह प्रधान को अलग-अलग वैरायटियों के करीब 10 टन फूलों का ऑर्डर मिला है. राम मंदिर में फूल देने का ऑर्डर मिलने से उत्साहित और खुश  किसान तेग सिंह का कहना है कि 500 वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा है.  भगवान राम अपने घर में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें फूलों का इतना बड़ा ऑर्डर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

Jan 15, 2024, 12:51 PM (2 वर्ष पहले)

दिसंबर में बढ़ी थोक मुद्रास्फीति

Posted by :- Pawan kumar

दिसंबर 2023 में थोक मूल्य मुद्रास्फीति 0.26 प्रतिशत से बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई.

Jan 15, 2024, 12:50 PM (2 वर्ष पहले)

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण बढ़ी ठिठुरन

Posted by :- Pawan kumar

पहाड़ों पर अधिक बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शहर का तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया शिमला और नैनीताल जैसे मौसम का मिजाज इन दोनों बरेली में देखने को मिल रहा है। कोहरा अधिक होने की बजह से विजीबिल्टी दस मीटर से भी कम है। जिस बजह से लोगों को गाडी चलाने अधिक परेशानी हो रही हैं।
घना कोहरा होने की वजह से लोगों को दिन में ही गाड़ियों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और शीत लहर के चलते शिक्षा विभाग ने भी 16 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

Jan 15, 2024, 12:32 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

Posted by :- Pawan kumar
  • यूपी में बढ़ते कोहरे और ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा 8वीं तक 16 जनवरी तक बढ़ाई गई छुट्टी
  • बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम का बयान,कहा- नौकरी की जगह पर फूल, अक्षत और राख बांट रही है BJP
  • तेजप्रताप यादव का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अजीबेगरीब बयान , बोले मेरे सपने में आकर राम जी ने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे
  • यूपी, छत्तीसगढ़ के बाद अब 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में भी रहेगा ड्राई डे
  • आज से यूपी में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कैंपेन शुरु करेगी बीजेपी, मुस्लिमों वोटरों को लुभाने के लिए कैंपेन (आज तक ब्यूरो)
Jan 15, 2024, 12:13 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में खराब मौसम के कई कई विमानों के उड़ान में हुई देरी

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 12:03 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस की मशाल जुलूस यात्रा में झुलसा युवक

Posted by :- Pawan kumar

UP महराजगंज कांग्रेस न्याय की मशाल यात्रा में बड़ा हादसा,करतब दिखाने के दौरान आग की चपेट में आया कार्यकर्ता,धु-धु कर जलने लगा. कांग्रेस की मशाल जुलूस यात्रा में युवक झुलस गया.  ज्वलनशील पदार्थ मुंह में लेकर फूंक मारते ही आग लग गई. इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने युवक के मुहं में लगी आग को बुझाया. लोगों की सुझबूझ और समझदारी से हादसा टल गया. यह मामला कोतवाली क्षेत्र के नगर चौराहा स्थित सक्सेना चौक का है.

Jan 15, 2024, 11:42 AM (2 वर्ष पहले)

राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर

Posted by :- Pawan kumar

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं . 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जनपद हापुड़ के फूलों की खुशबू महकेगी. यूपी के जनपद हापुड़ के फूल दुनियां भर में मशहूर हैं. जनपद हापुड के सिंभावली के रहने वाले किसान तेग सिंह प्रधान को अलग-अलग वैरायटियों के करीब 10 टन फूलों का ऑर्डर मिला है. किसान का कहना है कि 500 वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा है. और भगवान राम अपने घर में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें यह ऑर्डर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

Jan 15, 2024, 11:30 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोहरे के कारण 10 उड़ाने डायवर्ट

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली हवाईअड्डा: घने कोहरे के कारण परिचालन बाधित होने से 10 उड़ानें डायवर्ट की गईं, लगभग 100 उड़ानें विलंबित हुईं. 15 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Jan 15, 2024, 11:15 AM (2 वर्ष पहले)

माउंट आबू में जमीं बर्फ की पलती परत

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 11:02 AM (2 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में मनाया जा रहा पोंगल

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 10:51 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi ने देश के लोगों को पोंगल और माघ बिहू की शुभकामनाएं दीं

Posted by :- Ravi Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मकर संक्रांति और देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से मनाए जाने वाले फसल उत्सव के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.

एक्स पर अपने पोस्ट में, मोदी ने कहा कि मकर संक्रांति का शुभ अवसर ध्यान और दान से जुड़ा है क्योंकि उन्होंने सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.

उन्होंने लोगों को पोंगल और माघ बिहू की शुभकामनाएं भी दीं.

Jan 15, 2024, 10:26 AM (2 वर्ष पहले)

फ़्लाइट मे देरी से तंग यात्री ने पायलट को मुक्का मारा

Posted by :- Pawan kumar

Indigo की फ़्लाइट मे देरी से तंग यात्री ने पायलट को मुक्का मारा. धुंध की वजह से फ़्लाइट लेट हो रही थी लेकिन यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. आईजीआई पुलिस को शिकायत मिली.  इस मामले में FIR दर्ज हो रही है

Jan 15, 2024, 9:56 AM (2 वर्ष पहले)

भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, मणिपुर से शुरू हुई है यात्रा

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 9:12 AM (2 वर्ष पहले)

फ्लाइट्स में हो रही देरी के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली: कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हुई. एएनआई के अनुसार एक यात्री कार्तिक तायल ने बताया कि "हमारी फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है. हम कोलकाता जा रहे हैं. कोहरा और खराब मौसम के कारण देरी हो रही है.
 

Jan 15, 2024, 9:00 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली एयरपोर्ट में यात्री ने पायलट को मारा मुक्का, जांच शुरू

Posted by :- Pawan kumar

विमानन सुरक्षा एजेंसी ने उस वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है जिसमें दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6ई-2175) कोहरे के कारण विलंबित होने पर एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट कल दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है: सरकारी सूत्र

Jan 15, 2024, 8:41 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोहरे का असर, दिल्ली एयपोर्ट ऑथोरिटी ने जारी किया सलाह

Posted by :- Pawan kumar

ठंड और शीतलहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है. विमानों के उड़ान शेड्यूल पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. इसके देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ से हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सलाह जारी किया गया है. सलाह में कहा गया है कि जो भी यात्रा करना चाहते हैं वो घर से निकलने से पहले एक बार फ्लाइट्स की शेड्यूल चेक करें, या फिर एयरलाइंस से संपर्क करें. एक्स पर किए गए एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. यात्रियों से अनुरोध है कि वो अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी हासिल करें. साथ ही कहा गया है कि यात्रियों को हो रही असुविधा के कारण वो गहरा खेद व्यक्त करते हैं. 

Jan 15, 2024, 8:10 AM (2 वर्ष पहले)

मशहूर शायर मुन्नवर राणा का निधन

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 7:49 AM (2 वर्ष पहले)

घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 7:47 AM (2 वर्ष पहले)

आगरा में छाया घना कोहरा

Posted by :- Pawan kumar
Jan 15, 2024, 7:47 AM (2 वर्ष पहले)

कोहरे और ठंड के कारण देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Posted by :- Pawan kumar