उत्तर भारत में सर्दियों की पूरी तरह शुरुआत हो चुकी है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ मौसम बदल गया है. इसी के साथ किसानों ने रबी फसलों की बुआई तेज कर दी है. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताते हुए किसानों को सावधान रहने की सलाह दी है. उधर दक्षिण भारत, खासकर कर्नाटक और तमिलनाडु में लगातार बारिश हो रही है. देशभर में जहां रबी की बुआई चल रही है, वहीं खरीफ फसलों की खरीद भी जारी है. इस लाइव अपडेट में हम आपको मौसम की ताज़ा जानकारी, खेती पर उसके असर, किसानों से जुड़े सरकारी योजनाओं और देशभर की महत्वपूर्ण खबरों की पल-पल की जानकारी देते रहेंगे. दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो आज AQI 500 पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली का औसत AQI 386 था, जो गंभीर श्रेणी में था, लेकिन रविवार सुबह यह बिगड़कर 551 हो गया. इसकी मुख्य वजह PM2.5 का स्तर 351 और PM10 का स्तर 466 तक पहुँच जाना था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, वजीरपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार और रोहिणी जैसे इलाकों में भी AQI 400 से ऊपर है.
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कांफेड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंडियों का दौरा करने के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण धान खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. उन्होंने बताया कि भले ही 2024 में सरकारी धान खरीद 53 लाख 98 हजार मैट्रिक टन रही थी, लेकिन इस साल लगभग 14 लाख 74 हजार एकड़ फसल बारिश और बाढ़ की वजह से खराब होने के बावजूद भी धान की सरकारी खरीद 62 लाख 7 हजार मैट्रिक टन तक पहुँच गई. बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया कि सरकारी खरीद एजेंसियों के कुछ अधिकारी और उनके संरक्षण में बाहरी राज्यों से सस्ते दामों पर धान खरीदकर हरियाणा सरकार को महंगे एमएसपी में बेचने का घोटाला कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस घोटाले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए और भ्रष्ट अधिकारियों से रकम की वसूली के साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
महाराष्ट्र के जालना जिले से एक चिंताजनक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भोकरदन तहसील के पिंपलगांव रेणुकाई गांव के किसान भगवान गावंडे ने अपनी नौ वर्षों की मेहनत से उगाई गई 1400 सीताफल के पेड़ों वाली बाग को जेसीबी से नष्ट कर दिया. लगातार प्राकृतिक आपदाओं, कीट प्रकोप और बाजार में गिरती कीमतों के चलते आर्थिक दबाव में आए गावंडे ने यह कठोर कदम उठाया. इस घटना ने न केवल स्थानीय ग्रामीणों को झकझोर दिया है, बल्कि यह किसानों को उत्पादन लागत के मुकाबले कम दाम, प्राकृतिक अनिश्चितताओं और कृषि बीमा से जुड़ी समस्याओं जैसी गंभीर चुनौतियों की ओर भी ध्यान आकर्षित करती है.
हिंगोली जिले के कथोड़ा गाव के आज दोपहर के दौरान एक घर में भीषण आग लगी. इस आग में किसान वसंत राठोड के घर रखे पांच लाख कि कॅश, जरुरी कागजात, सोयाबीन, खाने पिने का सामान, कपडे सब जलकर खांक हुआ है..
जिस वक्त घर जल रहा था उस समय किसान राठोड अपने परिवार के साथ खेत में जुताई का काम कर रहे थे. ज़ब घर से बड़े पैमाने पर धुंवा बाहर आने लगा तब आसपास के लोगों ने किसान वसंत राठोड को घटना कि जानकारी दी. घटना सामने आने के स्थानीय लोगों ने मिलकर आग तो बुज़ाई मगर तक तक किसान वसंत राठोड के घर में रखी कॅश, जरुरी कागजात, सोयाबीन कि फसल, कपडे और साल भर खाने पिने का सामान सब जलकर खांक हूँवा है..
औरैया में किसानों ने धान की कटाई के बाद खेतों में पराली जला दी, जिससे प्रदूषण फैल रहा है. सरकार किसानों को पराली को गोशालाओं में भेजने और उसके बदले गोबर खाद लेने की सुविधा दे रही है, लेकिन किसान अपनी पुरानी आदत नहीं छोड़ रहे हैं. बिधूना-सहार रोड पर बिना सूचना (एसएमएस) के हार्वेस्टिंग मशीनों से धान काटा जा रहा था. तभी अपर जिला अधिकारी अविनाश चंद्र वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने खेतों में पराली जलाने और मशीनों के बिना अनुमति चलाने का निरीक्षण किया. अपर जिला अधिकारी ने तहसीलदार और कर्मचारियों के साथ मिलकर मशीनों को रोकने का प्रयास किया. दोनों मशीन चालक भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोककर पुलिस के हवाले किया. साथ ही, पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ भी कार्यवाही के आदेश दिए गए. सार में, प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार अब यात्रियों के लिए खुले हैं: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)
Source: ANI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छाई हुई है. यह वीडियो धौला कुआँ का है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 338 है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है.
उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप तेज़ हो गया है. दिल्ली में सुबह कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का असर अब सुबह और देर शाम साफ़ दिखाई दे रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज, 15 नवंबर को पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और अंडमान द्वीप समूह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.