PM मोदी करेंगे महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कैंपस का शिलान्यास- कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

PM मोदी करेंगे महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कैंपस का शिलान्यास- कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

हरियाणा के करनाल में बने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नाम का प्रपोजल खुद उन्होंने दी थी.

महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालयमहाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 29, 2024,
  • Updated Nov 29, 2024, 8:32 AM IST

हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि 9 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास करेंगे. कृषि मंत्री गुरुवार को करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनके साथ इंद्री के विधायक और चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

'हरियाणा में खेती क्षेत्र में बहुत अवसर है'

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में सबसे उपजाऊ जमीन भारत की है. यही वजह है कि आज भारत और हरियाणा के किसान अच्छी पैदावार ले रहे हैं. कृषि क्षेत्र मजबूत और बड़ा है. तभी कृषि को उत्तम माना गया है. कोरोना काल में सब काम बंद हो गया था लेकिन मात्र कृषि क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र था, जो चल रहा था. हम जब तक खेती-किसानी को पहले स्थान पर नहीं रखेंगे, तब तक बेरोजगारी दूर नहीं हो सकती. हमारी खेती पहले स्थान पर रहे, इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए. हरियाणा में खेती के क्षेत्र में बहुत अवसर है.

ये भी पढ़ें:- क्लाइमेट चेंज से जुड़ी चुनौत‍ियों का समाधान कर सकता है भारतीय सहकारिता मॉडल, कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस में 'मंथन'

'मोटे अनाज को देना चाहिए बढ़ावा'

कृषि मंत्री ने कहा कि हमें मोटे अनाज को बढ़ावा देना चाहिए. यह अनाज हमारे लिए गेहूं से ज्यादा फायदेमंद है. गेहूं और धान की परंपरागत खेती करने से किसानों को मुनाफा नहीं हो रहा है, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का अधिक दोहन हो रहा है. इसी के चलते देश-प्रदेश में पानी की गंभीर समस्या दिखाई देने लगी है. इसके अलावा गेहूं और धान की खेती से मानव गंभीर बीमारियों की चपेट में आने लगा है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाजों की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहे है, ताकि लोग मोटे अनाजों से बने खाद्यान्नों का प्रयोग करें.

कृषि मंत्री ने दी यूनिवर्सिटी के नाम का प्रपोजल

उन्होंने कहा कि बागवानी विश्वविद्यालय का नाम वीर शिरोणमि महाराणा प्रताप कैसे पड़ा, इस बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नाम का प्रपोजल खुद उन्होंने दी थी. जिस पर बागवानी विश्वविद्यालय का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप रखा गया क्योंकि महाराणा प्रताप प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे, उनका नाम देश में ही नहीं बल्कि विश्वभर में बड़े आदर के साथ लिया जाता है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एमएचयू देश ही नहीं पूरे विश्व में मॉडल यूनिवर्सिटी बनकर उभरे. इसके लिए हर संभव सहायता हरियाणा सरकार एमएचयू को प्रदान करेगी. इस अवसर पर एमएचयू कुलपति डॉ सुरेश मल्होत्रा ने एमएचयू की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

MORE NEWS

Read more!