आचार्य नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच और कृषि विभाग बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को पीएम किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को राजस्थान के सीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करने संबंधी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसे कई किसानों ने देखा. इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रज्ञा त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद बहराइच रहीं. प्रज्ञा त्रिपाठी ने पीएम किसान सम्मेलन में उपस्थित सभी किसानों को वहां आने की लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार की मनसा यही है कि सभी योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुंचे जिससे आप लोग अपना जीवन समृद्ध बनाएं.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधा टेकरीवाल अध्यक्ष, नगर पालिका बहराइच थीं, उन्होंने किसान को बताया कि आप लोग सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें और आधुनिक खेती करके अधिक से अधिक लाभ कमाएं. कार्यक्रम में उर्मिला शुक्ला जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ बहराइच भी उपस्थित रहीं. इसके अलावा डॉ. केएम सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच ने अतिथियों को प्राकृतिक खेती, पराली प्रबंधन, निकरा परियोजना और क्रॉप कैफेटेरिया में लगे विभिन्न प्रकार की किस्मों के बारे में विस्तार से बताया. वहीं डा. सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि कि 14 वीं किस्त से उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 20 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
कार्यक्रम में डॉ. टीपी शाही, उप कृषि निदेशक, बहराइच, ने बताया कि जिले के करीब 14 हजार से अधिक किसान अपात्र मिले है. इनमें मृतक, आयकर दाता, कुछ पति पत्नी दोनों शामिल हैं. जिले में 14 वीं किस्त से लाभान्वित किसानों की संख्या करीब 5 लाख से अधिक है. डा. शाही ने बताया कि आज 2000 रुपये किसानों के खाते में पीएम मोदी के द्वारा हस्तांतरण कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan: PM Modi ने जारी की पीएम किसान की 14वीं किस्त, किसानों के खाते में आए 17 हजार करोड़ रुपये
गौतम सिंह, उप आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी. डॉ. महेंद्र सिंह प्रभारी अधिकारी फसल अनुसंधान बहराइच ने खरीफ सीजन में लगने वाली फसलों में खाद प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा वैज्ञानिक डा. पीके सिंह ने विभिन्न फसलों के बारे में लगने वाली रोगों और उसके रोकथाम के बारे में बताया. डॉ. अरुण कुमार राजभर ने किसान उत्पादक संगठन के गठन और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी.
डॉ. पीके सिंह ने सब्जियों की नर्सरी उत्पादन तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया, डॉ.नन्दन सिंह ने प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी, डॉ. नीरज सिंह ने फार्म मशीनरी के बारे में विस्तार से बताया और सुनील कुमार ने श्री अन्न (मोटे अनाज) के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आईसीटी सुनहरा कल के अधिकारी नरेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे. सभी अतिथियों के द्वारा पाम के पौधों का पौधारोपण भी किया गया. मंच संचालन डॉ. पीके सिंह ने किया और केंद्र के समस्त कर्मचारी अनिल पांडेय, राजीव कुमार, संजय पाण्डेय, कुशाग्र सिंह, चंद्र प्रकाश, सिराज और बागेश्वरी भी उपस्थित थे. पीएम किसान सम्मेलन में 250 से अधिक महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया.