पीएम किसान योजना (Pm Kisan Yojana) की 14वीं किस्त के बाद अब किसानों की नजर 15वीं किस्त पर अटकी हुई है. ऐसे में रिपोर्टों से पता चला है कि पीएम किसान की 15वीं किस्त दिवाली से पहले जारी हो सकती है. 8 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त मिलने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह राशि 12 नवंबर को वितरित की जा सकती है. हालांकि सरकार की ओर से इसको लेकर अभी किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जुलाई में जारी की गई थी.
वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को eKYC अपडेट कराना अनिवार्य है, नहीं तो वो योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी मदद करने की एक पहल है. पीएम मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इस केंद्रीय योजना की शुरुआत की. योजना के हिस्से के रूप में, सभी छोटे और सीमांत किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान की 15वीं किस्त लेने के लिए ये काम है जरूरी, तुरंत पूरा करें ये चार स्टेप्स