MP: प्रचंड लहर के बावजूद शिवराज के यह 12 मंत्री हार गए चुनाव

MP: प्रचंड लहर के बावजूद शिवराज के यह 12 मंत्री हार गए चुनाव

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राज्य के चुनावी मुकाबले में बीजेपी ने कांग्रेस को 3-1 से हरा दिया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी पट्टी के बड़े राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद तेलंगाना में जीत हासिल कर देश के दक्षिणी हिस्से में अपनी लोकप्रियता साबित की है. इन चारों राज्यों के नतीजों का राजनीतिक पंडित अपने-अपने तरीके से विश्लेषण कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं MP में हार-जीत का आंकड़ा.

MP Election ResultMP Election Result
रवीश पाल सिंह
  • Bhopal,
  • Dec 04, 2023,
  • Updated Dec 04, 2023, 3:20 PM IST

रविवार को आए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की जो बताता है कि हिंदी बेल्ट के इस प्रमुख राज्य में बीजेपी की प्रचंड लहर थी. लेकिन इतनी प्रचंड लहर में भी एमपी सरकार के कई मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए. रविवार को आए नतीजों में मध्यप्रदेश सरकार के 31 मंत्रियों में से 12 मंत्री चुनाव हार गए, जिनमे सबसे बड़ा नाम नरोत्तम मिश्रा का है.

दतिया सीट से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 7742 वोटों से हार गए. भारती से पहले कांग्रेस ने यहां अवधेश नायक को टिकट दिया था. जिसे बाद में बदलकर भारती को ही टिकट दिया गया और नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया.

इन सीटों पर जीत-हार का आंकड़ा

परसवाड़ा सीट से मंत्री रामकिशोर कावरे कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत से 25948 वोट से चुनाव हार गए. हरदा सीट से कृषि मंत्री कमल पटेल कांग्रेस के आरके दोगने से 870 वोट से हार गए.

अटेर से सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से 20,228 वोट से हार गए.
ग्वालियर ग्रामीण सीट से मंत्री भारत सिंह कुशवाह कांग्रेस प्रत्याशी साहेब सिंह गुर्जर 3282 वोट से चुनाव हार गए.

बालाघाट सीट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन कांग्रेस की अनुभा मुंजारे से 29,195 वोट से चुनाव हार गए. आपको बता दें कि इस सीट पर बीजेपी ने पहले गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया था लेकिन नामांकन से ठीक पहले मौसम की तबियत खराब होने पर गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन जमा किया था. 

ये भी पढ़ें: Mizoram Assembly Results: इंदिरा गांधी के पूर्व सुरक्षा प्रमुख लालदुहोमा मिजोरम के सीएम बनेंगे! ZPM ने बहुमत का आंकड़ा पार किया 

बमोरी सीट से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल से 14,796 वोट से हार गए. अमरपाटन सीट से मंत्री रामखेलावन पटेल कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र कुमार सिंह से 5890 वोट से हार गए. बदनावर सीट से मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कांग्रेस के भंवर सिंह शेखावत से 2976 वोट से हार गए.

पोहरी सीट से मंत्री सुरेश धाकड़ कांग्रेस के कैलाश कुशवाह से 49,000 से भी ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए. बड़वानी सीट से पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल कांग्रेस के राजन मण्डलोई से 11000 से ज्यादा मतों से हार गए. 

खरगापुर सीट से मंत्री राहुल सिंह लोधी कांग्रेस की चंदा सिंह गौर से 8 हज़ार से ज्यादा मतों से चुनाव हार गए. राहुल लोधी एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं.

MORE NEWS

Read more!