Flour Rate in Pakistan: आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान के लिए फिलहाल हालात कहीं से भी सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं. यहां पर हालत इतनी खराब है कि भारत में जो चीजें 50 रुपये तक में मिल जा रही हैं, पाकिस्तान के लोगों को उसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. महंगाई का आलम यह है कि यहां के लोगों की थाली से रोटी गायब हो रही है. लोग रोटी के लिए भारी कीमत चुकाने को मजबूर हैं. ऐसे में वहां के लोगों के लिए जीवन बसर करना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची में रहने वाले लोग दुनिया में 'सबसे महंगा' आटा खरीद रहे हैं.
दरअसल, कराची में 20 किलो आटे के बोरी की कीमत 3200 रुपये है. यानी लोगों को 1 किलो आटा खरीदने के लिए 160 रुपये देना पड़ रहा है. जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा है. यहां सरकारी सब्सिडी वाले आटे के लिए भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची में आटे की कीमत इस्लामाबाद और पंजाब की कीमत से अधिक है. कराची में आटे की 20 किलो की बोरी की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे कीमतें बढ़कर 3,200 रुपये हो गई हैं. इस बीच, हैदराबाद में 20 किलो की बोरी में 140 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 3,040 रुपये में बिका. वहीं, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट और खुजदार में 20 किलो बोरी की कीमतों में क्रमश: 106 रुपये, 133 रुपये, 200 रुपये और 300 रुपये बढ़ाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- PM kisan: अमेठी में मुर्दे भी ले रहे हैं पीएम सम्मान निधि का लाभ, जांच में मिले 1067 मृतक लाभार्थी
वहीं, बहावलपुर, मुल्तान, सुक्कुर और क्वेटा में आटे के 20 किलोग्राम बोरी की कीमतों में क्रमशः 146 रुपये, 93 रुपये, 120 रुपये और 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हाल केवल आटा का नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल चीन का भी है. यहां के स्थानीय बाजार में चीनी 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक मार्केट में चीनी की कीमत 137 रुपये प्रति किलो पहुंच गई, यह अभी तक 132 रुपये किलो थी. वहीं, 13 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों- जैसे कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में खुदरा स्तर पर चीनी की कीमतें 150 रुपये तक हो गईं हैं.