ब‍िहार के इस कुआं में हो रहा कमाल, अचानक भर गया पानी...ग्रामीण हुए हैरान 

ब‍िहार के इस कुआं में हो रहा कमाल, अचानक भर गया पानी...ग्रामीण हुए हैरान 

आश्चर्य की बात यह है कि जिस इलाके में चापाकल का जल स्तर 80 फीट नीचे पहुंच गया है, ऐसे में 20 से 25 फीट गहरे कुएं में अचानक पानी कैसे आ गया. ग्रामीणों की माने तो यह कुआं करीब 70 साल पुराना है. पिछले कुछ वर्षों से यह पूरी तरह से सूखा पड़ा था. पानी उबलता हुआ द‍िख रहा है लेक‍िन है ठंडा.  

सूखा कुआं में अचानक उबलता हुआ पानी देख गांव के लोग हुए हैरानसूखा कुआं में अचानक उबलता हुआ पानी देख गांव के लोग हुए हैरान
निभाश मोदी
  • Bihar,
  • Sep 18, 2023,
  • Updated Sep 18, 2023, 5:46 PM IST

बिहार के भागलपुर जिले में कुदरत का हैरतंगेज कारनामा देखने को मिला है. दरअसल, मुख्यालय से 30 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार में एक ऐसा कुआं मौजूद है, जिसके पानी को देखने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंच रहे हैं. धान के खेतों के बीच एक ऐसा कुआं है जो पिछले दो दशकों से सूखा पड़ा था और अब अचानक उसमें पानी आ गया है. पानी भी लगातार उबल रहा है जो लोगों को अचंभित कर रहा है. ताजुब की बात है कि उबलता हुआ यह पानी गर्म होने की जगह बिल्कुल ठंडा है. गांव के एक युवक ने सीढ़ी के सहारे कुएं में उतरकर देखा तो पानी से ऊपर की और दबाव बन रहा था. धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी.   

आश्चर्य की बात यह है कि जिस इलाके में चापाकल का जल स्तर 80 फीट नीचे पहुंच गया है, ऐसे में 20 से 25 फीट गहरे कुएं में अचानक पानी कैसे आ गया. ग्रामीणों की माने तो यह कुआं करीब 70 साल पुराना है. पिछले कुछ वर्षों से यह पूरी तरह से सूखा पड़ा था. एक डॉक्टर ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी टीडीएस जांच की, जांच में यह पानी बिल्कुल पीने योग्य पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसे पीना शुरू कर दिया. लोग कुएं पर लगातार स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- Tomato Price: क‍िसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, खेत से मंडी तक ले जाने का खर्च तक न‍िकालना मुश्क‍िल

ज‍िला प्रशासन को भेजनी चाह‍िए टीम 

फिलहाल हरचंडी गांव में मौजूद यह कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि इस उबलते हुए पानी के रहस्य को जानने के लिए जिला प्रशासन को विशेषज्ञों की टीम यहां भेजनी चाहिए. गांव के नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कुआं कई साल से सूखा था. एक महीना पहले कुआं में अचानक पानी आया फिर सूख गया. फिर जो पानी आया वह उबलता हुआ द‍िखाई दे रहा है, लेकिन गर्म नहीं बल्क‍ि ठंडा है. लोग इस पानी को लेकर कई तरह के अंधव‍िश्वास भी फैलाने की कोश‍िश कर रहे हैं. 
 

लोगों को नहीं हो रहा व‍िश्वास 

गांव के नंद किशोर प्रसाद सिंह ने बताया वो कहीं से आ रहे थे. कुआं से पानी की आवाज आ रही थी. जब कुआं में झांक कर देखा तो पानी खौल रहा था. गांव में बताया तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था. फिर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटी और लोगों ने कुआं में खौलता हुआ पानी देखा. ग्रामीण अभिषेक चंद्रवंशी ने बताया गांव के कुछ लोगों ने इस पानी को घर ले जाकर टीडीएस नापा. पानी बिल्कुल पीने लायक था. खास बात यह है क‍ि जब पानी बाहर आता है तो वह काफी ठंडा पानी रहता है. लेक‍िन द‍िखता खौलता हुआ है. कुआं पहले सूखा था इसल‍िए लोग अचंभ‍ित हैं. क‍ि इतना पानी कैसे आया.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान योजना के तहत हुआ 5.72 करोड़ रुपये का घोटाला, रिकवरी नोटिस जारी

MORE NEWS

Read more!