चुनाव से ठीक पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में कितना है रेट

चुनाव से ठीक पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में कितना है रेट

दिवाली से पहले पहली नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाकर झटका दिया था. 1 नवंबर 2023 को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 103 रुपये महंगी हो गई थी.

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडरसस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 17, 2023,
  • Updated Nov 17, 2023, 11:26 AM IST

शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान चल रहे हैं. इससे ठीक एक दिन पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए हैं. इसलिए जानकार सिलेंडर के घटे इस दाम को चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं. सिलेंडर का दाम घटना लोगों के लिए त्योहार का तौहफा जरूर है, लेकिन हाल के महीनों में गैस के दामों से बहुत परेशान हैं. ध्यान रहे कि अभी कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती की गई है. इससे पहले सरकार ने उज्ज्वला गैस के लाभार्थी और आम लोगों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर बड़ी राहत दी थी.

दिवाली के बाद अब देश भर में छठ पूजा की धूम हर तरफ फैली हुई है. छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. छठ पूजा मुख्य रूप से चार दिवसीय पूजा है. जो आज से शुरू हो चुकी है. इस बीच अब गैस सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे हैं. तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 57.50 रुपये सस्ती हो गई है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. लेकिन कई मौकों पर देखा गया है कि महीने के बीच में भी इसकी कीमतें कम हो जाती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 नवंबर 2023 को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755.50 रुपये हो गई है.

चार राज्यों में 19 किलो वाले सिलेंडर के नए रेट

दिल्ली 1833 रुपये 1755.50 रुपये
कोलकाता 1943 रुपये 1885.50 रुपये
मुंबई 1785.50 रुपये 1728.00 रुपये
चेन्नई 1999.50 रुपये 1942.00 रुपये

ये भी पढ़ें: Rabi crop: रबी फसलों को उकठा, गलन और झुलसा रोगों से बचाने के लिए करें ये उपाय, जानें क्या है तकनीक?

दिवाली से पहले की गैस सिलेंडर कीमत

1 नवंबर 2023 को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 103 रुपये महंगी हो गई थी. इसके बाद 19 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 103 रुपये महंगा हो गया था. हालांकि, 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर

एक तरफ जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. 30 अगस्त को सरकार ने आम लोगों के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी थी. आपको बता दें कि इसके बाद भी, इन लाभार्थियों को 100 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया गया. फिलहाल आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में उपलब्ध है.

MORE NEWS

Read more!