किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) सरकार द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है, जिसकी मदद से किसान कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं. यह किसानों को जरूरत के समय पर्याप्त लोन प्रदान करता है. ताकि किसानों को किसी से मांगने या किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े. इसके अलावा खेती के खर्चों को मैनेज करने के अलावा यह किसी भी स्थिति में भी काम आ सकता है. यह कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जा सकता है.
ऐसे में अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए किसी भी बैंक में आवेदन (KCC Apply Online) कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ सकती है. आइए जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी.
भारत में किसानों की अहम भूमिका है इसलिए कई बार फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है. जिसके लिए भारत सरकार ने इन किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की ताकि किसानों को अतिरिक्त ऋण दिया जा सके. यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा शुरू की गई थी. आपको बता दें कि इस योजना में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ बचत खाता भी दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान की 15वीं किस्त लेने के लिए ये काम है जरूरी, तुरंत पूरा करें ये चार स्टेप्स
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है. उसके पास खेत के दस्तावेज होना जरूरी है. इसके साथ ही किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान भी आवेदन कर सकते हैं. इन लोगों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन सकता है.