पंजाब में किसान आंदोलन से 69 ट्रेनें रद्द, 97 गाड़ियों के बदले गए रूट, चेक करें डिटेल्स

पंजाब में किसान आंदोलन से 69 ट्रेनें रद्द, 97 गाड़ियों के बदले गए रूट, चेक करें डिटेल्स

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. किसान आंदोलन के चलते शंभू रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ने हरियाणा में अंबाला डिवीजन के अंबाला कैंट जंक्शन-सनेहवाल खंड पर शंभू स्टेशन पर 178 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किया है. उत्तर रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शंभू स्टेशन पर चल रहे किसानों के विरोध के कारण 69 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 97 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • May 01, 2024,
  • Updated May 01, 2024, 12:31 PM IST

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिसके बाद मंगलवार यानी 30 अप्रैल को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म यात्रियों से भरे नजर आए. हालात ऐसे हो गए कि इस भीषण गर्मी में दोपहर के समय चंडीगढ़ स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. पूछताछ कक्ष से लेकर आरक्षण काउंटर तक यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही.

13वें दिन भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित

आपको बता दें किसान आंदोलन के चलते 13वें दिन भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है. सोमवार को भी रेलवे ने 69 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया. जबकि 107 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया. 12 ट्रेनों को बीच में ही रद्द कर दोबारा चलाया गया.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. किसान आंदोलन के चलते शंभू रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ने हरियाणा में अंबाला डिवीजन के अंबाला कैंट जंक्शन-सनेहवाल खंड पर शंभू स्टेशन पर 178 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किया है. उत्तर रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शंभू स्टेशन पर चल रहे किसानों के विरोध के कारण 69 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 97 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

ये भी पढ़ें: क्‍या जेल में बंद खालिस्‍तानी नेता अमृतपाल वाकई लड़ सकता है चुनाव, क्‍या कहते हैं नियम? 

सोमवार तक 953 ट्रेनें रद्द- अंबाला मंडल रेल प्रबंधक

अंबाला मंडल रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि सोमवार तक 953 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. इस दौरान 187 ट्रेनों को बीच में रद्द कर दोबारा चलाया गया है जबकि 955 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया है. इसके चलते अब तक 2095 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा 221 मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. इस हिसाब से अब तक 2316 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

सरकार और किसानों की बात-चीत अब भी जारी

हरियाणा और पंजाब सरकार किसानों से बात कर रही है, लेकिन अभी भी किसान अंबाला-लुधियाना रेल सेक्शन के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों के रद्द होने और बदले रूट पर चलने के कारण पार्सल पर कुछ असर पड़ा है, लेकिन इन्हें भी जल्द ही निपटाने की योजना तैयार की गई है.

फिलहाल ट्रेनों के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि चंडीगढ़-साहनेवाल रेलवे सेक्शन सिंगल है और इस पर रेलवे ट्रैक की सीमा जितनी ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है.

MORE NEWS

Read more!