सोफे पर बैठकर वह कुछ भी कह रहे हैं जो बकवास है...सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया 

सोफे पर बैठकर वह कुछ भी कह रहे हैं जो बकवास है...सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सैम पित्रोदा के बयान से उपजे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है कि उन्हें खुशी है कि सैम पित्रोदा दोबारा कुछ 'विवादित'  और अप्रिय कहने से पहले ही रिटायर हो गए. वाड्रा का मानना ​​है कि पित्रोदा की टिप्पणियां खबरों में बने रहने की उनकी इच्छा से वजह से आती हैं. इससे पहले कांग्रेस ने भी पित्रोदा के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उससे किनारा कर लिया था. 

पित्रोदा के इस्‍तीफे से खुश वाड्रा
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 09, 2024,
  • Updated May 09, 2024, 9:06 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सैम पित्रोदा के बयान से उपजे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है कि उन्हें खुशी है कि सैम पित्रोदा दोबारा कुछ 'विवादित'  और अप्रिय कहने से पहले ही रिटायर हो गए. पित्रोदा ने भारत की आबादी पर नस्लवादी टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वाड्रा का मानना ​​है कि पित्रोदा की टिप्पणियां खबरों में बने रहने की उनकी इच्छा से वजह से आती हैं. इससे पहले कांग्रेस ने भी पित्रोदा के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उससे किनारा कर लिया था. 

खबरों में बने रहने की चाहत 

वाड्रा ने कहा, 'क्या होता है जब कोई रिटायर होता है और वह दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठा होता है तो वह बीते दिनों को याद करता है. वह चाहता है कि उसका नाम भी खबरों में बना रहे. लेकिन हर समय खबरों में बने रहना तभी संभव है जब उन्हें यहां आकर जमीनी स्‍तर पर लोगों से बात करनी होगी, उनके मुद्दों को समझना होगा और मौजूदा सरकार की खामियों को सामने लाना होगा.' 

यह भी पढ़ें-रायबरेली में इस बार बीजेपी या कांग्रेस, किसका पलड़ा है भारी

वाड्रा ने आगे कहा, 'लेकिन अगर आप अपने सोफे पर बैठे हैं और कुछ भी बात कर रहे हैं तो यह सब बकवास है. इसलिए मुझे खुशी है कि वह रिटायर हो गए हैं. उनका बयान कितना गलत था, इस बारे में बात करने के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें लिखा है. आप एक प्‍वाइंट पर कुछ बातें कह रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी की सोच नहीं है. आप फिर कुछ अनहोनी कर रहे हैं. इससे पहले कि वह ऐसा कुछ कहे, बेहतर होगा कि उन्‍हें रिटायर कर दिया जाए. यही सही फैसला होगा.' 

एक बार फिर विवादों में पित्रोदा 

पित्रोदा ने भारत की विविधता के बारे में बोलते हुए कहा था, 'पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं. हम विभिन्न भाषाओं, विभिन्न धर्मों, विभिन्न रीति-रिवाजों, विभिन्न भोजन का सम्मान करते हैं.'  

यह भी पढ़ें-'अबकी बार 400 पार...' बीजेपी के इस नारे के पीछे हैं ये 3 अहम वजहें    

कुछ ही दिनों में पित्रोदा का यह दूसरा विवाद है. इससे पहले उन्होंने अमेरिका के विरासत कर का उदाहरण देकर विवाद खड़ा कर दिया था. इसके तहत किसी की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा सरकार को देना पड़ता है. उसका केवल एक हिस्सा अपने बच्चों या परिवार के लिए छोड़ना पड़ता है. 

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा, 'भारत की विविधता को दर्शाने के लिए सैम पित्रोदा की तरफ से एक पॉडकास्ट में जो कुछ कहा गया, वह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. कांग्रेस पार्टी इन टिप्‍पणियों से खुद को पूरी तरह से अलग करती है.' इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को स्वीकार कर लिया. 

 

MORE NEWS

Read more!