खेत के घर में रह रहे बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या, 80 ग्राम सोना भी लूट ले गए हत्यारे

खेत के घर में रह रहे बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या, 80 ग्राम सोना भी लूट ले गए हत्यारे

तमिलनाडु के इरोड जिले के सिवगिरी के पास वेलंगट्टु वलासु गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति की नृशंस हत्या ने लोगों को हैरान कर दिया है. 75 वर्षीय रामासामी और उनकी पत्नी बक्कियम्माल खेत में बने अपने घर में अकेले रह रहे थे. बीते दो दिन से बेटे का संपर्क नहीं हो पाने पर जब पड़ोसियों ने उनके घर जाकर देखा तो वहां का सीन देखकर हैरान रह गए.

farmer couple murderfarmer couple murder
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली ,
  • May 02, 2025,
  • Updated May 02, 2025, 2:43 PM IST

    तमिलनाडु के इरोड जिले के सिवगिरी के पास वेलंगट्टु वलासु गांव में एक बुजुर्ग दंपति की नृशंस हत्या ने लोगों को हैरान कर दिया है. 75 वर्षीय रामासामी और उनकी पत्नी बक्कियम्माल खेत में बने अपने घर में अकेले रह रहे थे. बीते दो दिन से बेटे का संपर्क नहीं हो पाने पर जब पड़ोसियों ने उनके घर जाकर देखा तो वहां का सीन देखकर हैरान रह गए. रामासामी का शव घर के अंदर मिला, जबकि बक्कियम्माल की लाश घर के बाहर पड़ी हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    80 ग्राम सोने के गहने गायब

    पुलिस अधीक्षक सुजाता ने बताया कि, “ADSP के नेतृत्व में 8 स्पेशल टीमें बनाई गई हैं, जो घटनास्थल की जांच कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अब तक कि जांच में 80 ग्राम सोने के गहने गायब मिले हैं. घटनास्थल से से सुरागों की जांच की जा रही है.”

    विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

    इस दोहरे हत्याकांड पर विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडापडी के. पलानीस्वामी ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 2022 से अब तक पांच हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकार इन्हें इक्का-दुक्का घटनाएं बताकर टाल देती है.”

    पलानीस्वामी ने कहा, “मैं स्टालिन मॉडल डीएमके सरकार की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने तमिलनाडु की जनता को डर के साए में जीने पर मजबूर कर दिया है. लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, लोग यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”

    पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे दिखावे की दुनिया से बाहर निकलें और राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम करें.

    गांव में पसरा मातम

    इस हत्या की खबर के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि बुजुर्ग दंपति काफी शांत स्वभाव के थे और उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अब पुलिस को इस मामले में ठोस सबूत का इंतजार है.(प्रमोद माधव की रिपोर्ट)

    MORE NEWS

    Read more!